राजस्थान विधानसभा; प्रचंड बहुमत के साथ सरकार आ रही है; चाहे जिसके पक्ष में मतदान हो रहा है, राजस्थान में 3 बजे तक 55.63 फीसदी वोटिंग

DT 25 Nov 2023;# राजस्थान में बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है.#3 दिसंबर को पता चल जाएगा # कांग्रेस-बीजेपी के जीत के अपने-अपने दावे हैं. # राजस्थान विधानसभा की 200 सीटें हैं लेकिन 199 सीटों पर मतदान हो रहा है. करणपुर सीट से विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण वहां चुनाव स्थगित किया गया है. #भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के अनुसार दोपहर 3 बजे तक राजस्थान में 55.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.# राजस्थान चुनाव में जारी वोटिंग के बीच सचिन पायलट ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, यहां पर मेरी कई हफ्तों से भागदौड़ जारी है इसलिए वोटिंग खत्म होने के बाद सबसे पहले सोने का काम करुंगा. # राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मैंने पूरा राज्य घूमा है, इस बार हम हर जगह गये हैं, हमने माहौल देखा है, बीजेपी की सरकार 10 सालों से सत्ता में है और लोग इससे ऊब भी जाते हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि लोग घर से बाहर निकलें और वोट डालें. # बांसवाड़ा जिले में अब तक 5 विधान सभा में 59.76 प्रतिशत  मतदान हुआ है. यहां बूथ पर दोपहर में एक बार फिर मतदाताओं को लम्बी कतार दिखाई दीं. # राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट पर वोट डालने के बाद कहा कि पूरा मामला अंडर करंट चल रहा है. हमने जो गारंटी दी थी जो कानून बनाए थी, जो स्कीमें थी उस पर मुहर लगेगी. इस पर सवाल पूछे जाने पर कि वसुंधरा राजे ने वोट डालने से पहले पूजा की तो उन्होंने कहा, पूजा पाठ तो सभी करते हैं लेकिन जो माहौल है उसके आधार पर कह सकता हूं कि सरकार हमारी बनेगी # अपने पिता सीएम अशोक गहलोत के साथ वोट डालने पहुंचे उनके बेटे वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा आ रही है. यहां पर रिवाज बदल जाएगा, इसलिए ही बीजेपी घबराई हुई है. उन्होंने लाल डायरी का जिक्र कर कहा कि यह सभी मनगढ़ंत बाते हैं. उन्होंने कहा, राजस्थान की हर सीट पर कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ा जा रहा है. बीजेपी को लग गया है कि उनके हाथ से राजस्थान निकल गया है # राजस्थान में देखने वाली बात होगी कि इस बार सत्ता बदलेगी या कांग्रेस अपनी सत्ता कायम रखेगी Logon www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Daily Newspaper)

राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. 1993 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से हर पांच साल में यहां सरकार बदलने का रिवाज रहा है. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी की सरकारें ही बनती रही हैं. इसलिए बीजेपी नेता उम्मीद लगाए हैं कि इस बार भी यह रिवाज जारी रहा तो सत्ता की बागडोर बीजेपी के हाथ आएगी. वहीं, कांग्रेस को उम्मीद है कि करीब तीन दशक से चला आ रहा यह रिवाज इस बार बदलेगा.

बीजेपी ने राज्य की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 2018 की तरह अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के लिए एक सीट छोड़ी है. आरएलडी के मौजूदा विधायक सुभाष गर्ग भरतपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में बोचीवाल भवन के पास पथराव की खबर है.

 भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि कांग्रेस के स्टार कैंपेनर राहुल गांधी ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स (ट्विटर) का इस्तेमाल किया है. साथ ही बीजेपी ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वो एक्स (ट्विटर) को राहुल गांधी का अकाउंट तुरंत सस्पेंड करने और आपत्तिजनक कंटेंट को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दें. बीजेपी ने अपने पत्र में चुनाव आयोग से यह भी अपील की है कि वो कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करें और इस बाबत मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान को निर्देश जारी करें.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना की है. पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि किसी भी व्यक्ति को खासकर अगर वह राजनीतिक क्षेत्र में है, तो उसे ऐसी भाषा का उपयोग करना चाहिए. नए वोटर्स देख रहे हैं कि उनके नेता क्या कर रहे हैं.”

बीजेपी ने अपने शिकायत पत्र में राहुल गांधी के ट्वीट का भी स्क्रीनशॉट साझा किया है. राहुल गांधी ने ये ट्वीट 25 नवंबर की सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर किया था. इस ट्वीट में उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की चुनावी गारंटियों के बारे में बताया था. बीजेपी का आरोप है कि मतदान के 48 घंटे पहले आचार संहिता के तहत साइलेंस जोन लिमिट शुरू हो जाती है और कोई इस तरह प्रचार नहीं कर सकता है. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ने ये ट्वीट करते हुए पीपुल्स एक्ट 1951 की धारा 126 का उल्लंघन किया है. बीजेपी ने अपने पत्र में बताया है कि इस तरह के उल्लंघन में दो साल की जेल और जुर्माने दोनों का प्रावधान है.

बीजेपी ने पत्र में लिखा है कि वो (राहुल गांधी) कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं. इस तरह के उल्लंघन के लिए चुनाव आयोग को उनके खिलाफ जल्द और सख्त कदम उठाना चाहिए. मालूम हो कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी 25 नवंबर को वोटिंग की जा रही है. वोटिंग के दो दिन पहले यानी 23 नवंबर से ही राज्य में चुनाव प्रचार पर रोक लग गई थी. हालांकि राहुल गांधी ने वोटिंग वाले दिन ही सुबह-सुबह ट्वीट किया, जिसे बाद में हटा लिया गया था. 

राजस्थान में बीजेपी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद सी.पी. जोशी ने कहा, “ये लोकतंत्र का महापर्व है इसलिए सभी मतदाता को अपना मत का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि आपका एक मत सत्य, न्याय और सद्भाव का प्रतीक होता है, सुशासन का प्रतीक होता है. राजस्थान की जनता चल पड़ी है बीजेपी और पीएम मोदी के साथ जिससे स्पष्ट लग रहा है कि बीजेपी आएगी और कांग्रेस जाएगी.” 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, राजस्थान इस बार मुफ्त इलाज चुनेगा, राजस्थान इस बार सस्ता गैस सिलेंडर चुनेगा, राजस्थान ब्याज मुक्त कृषि कर्ज चुनेगा, राजस्थान अंग्रेज़ी शिक्षा चुनेगा, राजस्थान   OPS चुनेगा, राजस्थान जाति जनगणना चुनेगा.  उन्होंने कहा, हर व्यक्ति को बड़ी संख्या में जा कर अपने मताधिकार इस्तेमाल करना चाहिए. जनता को हितकारी और गारंटी वाली सरकार चुननी चाहिए. 

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रति बहुत ही उत्साह है. लोग खुशी से वोट कर रहे हैं. कांग्रेस ने जिस तरह का काम किया है और पार्टी ने जो गारंटी दी है, उससे भारी उत्साह है. कोविड के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गये प्रबंधन से लोगों में सरकार के प्रति सकारात्मक सोच बनी हुई है. कांग्रेस सरकार बहुत अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी.” 

बीजेपी सांसद दिया कुमारी ने राजस्थान विधानसभा में वोट डालने के बाद कहा, मैंने आज लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा और राजस्थान की प्रगति के लिए मतदान किया. आप भी इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें. 

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमने विधानसभा में राइट टू हेल्थ का अधिकार पास किया है. हमने इस अधिकार में लोगों को 50 लाख रुपये तक का बीमा दिया है. ज्यादातर लोगों को 50 लाख के बीमा की जरूरत नहीं होती है, लेकिन सबको सुरक्षा मिल गई. कैंसर जैसी कई बीमारियों में हमने लोगों को ये अधिकार दे दिया है जिससे कि वह अपना इलाज आराम से करा सकें.  ऐसी योजना देश में तो छोड़िये पूरी दुनिया में कहीं नहीं है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कहा, ‘राजस्थान का मतदाता इस बार कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार है क्योंकि किसानों का कर्जा माफी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था के मुद्दों पर राजस्थान में एक प्रखर लोक जागरण हुआ है और वही कांग्रेस की हार का कारण बनेगा.

टोंक जिले में दोपहर 3 बजे तक 57.29 प्रतिशत मतदान. टोंक में 56.83 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, मालपुरा 59.07 प्रतिशत,निवाई 54.32 प्रतिशत और देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 58.9 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

राजस्थान की पूर्व सीएम और दिग्गज बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने शनिवार (25 नवंबर 2023) को वोट डाला. वह झालावाड़ जिले से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं, वोट डालने से पहले वह हनुमान मंदिर गईं थी और वहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की थी.  वोट डालने के बाद राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा, “मेरा आग्रह सभी मतदाताओं से है, विशेषकर नए मतदाताओं को कहूंगी कि जोरदार तरीके से वोट डालें, कमल खिलाएं और देश के लिए एक बड़ा कदम उठाएं.” 

Logon www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Daily Newspaper) Yr. Contribution: Ac Name: Himalaya Gaurav Uttrakhand Bank : State Bank of India, CA; 30023706551 ifs code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *