उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍य समाचार- 5 नवम्‍बर२०१८

देहरादून 05 नवम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/हिमालयायूके )
 बी.आर.ओ. (सीमा सड़क संगठन) द्वारा राज्य की सड़को के निर्माण में नवीन तकनीकी इस्तेमाल के द्वारा पर्यावरणीय हानि को कम से कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही वृक्षारोपण व पर्यावरण सरंक्षण पर विशेष बल दिया जा रहा है। सड़को के निर्माण में अवशेष सामग्री (सड़को के कटान के दौरान होने वाला मलबा आदि) को प्राथमिकता के साथ पुनःप्रयोग किया जा रहा है। बी.आर.ओ. द्वारा सड़को के निर्माण के दौरान पर्यावरणीय मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
भारतमाला परियोजना के तहत राज्य में 18 हजार करोड़ की लागत से चीन की सीमाओं तक कनेक्टिीविटी हेतु मंजूरी मिलने के बाद इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। भारतमाला परियोजना के तहत बैजनाथ-थराली-कर्णप्रयाग मार्ग, अस्कोट-धारचूला-मालपा-लिपुलेख मार्ग, बैजनाथ -बागेश्वर -कपकोट -मुनस्यारी -सेराघाट-जौलजीवी मार्ग, माना-मूसा पानी-माणा पास तथा जोशीमठ-मलारी मार्ग सम्मिलित है। सीमा सड़क संगठन ने राज्य में सड़कों के निर्माण हेतु फाॅरेस्ट किलयरेन्स, भूमि-अधिग्रहण, व सम्बन्धित विषयो हेतु शीघ्रता से अनुमोदन व सकारात्मक सहयोग हेतु सरकार व प्रशासन का आभार प्रकट किया।
सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक ले.जनरल हरपाल सिंह ने राज्य के सीमान्त सड़को के निर्माण से जुड़े विभिन्न बिन्दुओ  पर विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार रोड़ पर सीमा सड़क संगठन के प्रोजेक्ट मुख्यालय हेतु अतिरिक्त 20 एकड़ भूमि की अनुरोध पर गम्भीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने बी.आर.ओ. के भूमि अधिग्रहण, फाॅरेस्ट किलयरेन्स व अन्य मामलों के शीघ्र से शीघ्र निपटान हेतु निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा राज्य के सीमान्त क्षेत्रों व गांवो में रोड कनेक्टिीविटी सामरिक दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील व महत्वपूर्ण है। सेना को भी सीमान्त ग्रामीणों से सामरिक व देश की सुरक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त होती है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा सीमा सड़क संगठन के साथ हर संभव सहयोग की बात कही।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश व बी.आर. ओ. के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
#########
देहरादून 05 नवम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/ हिमालयायूके)
 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को डोईवाला स्थित माजरी ग्रांट में मिलिट्री ईक्यूपमेंट परिवार की द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्थानीय स्तर पर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लघु ईकाई के रूप में विकसित मिलिट्री ईक्यूपमेंट परिवार अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने इस लघु इकाई के संस्थापक विनोद कुमार के सराहनीय प्रयासों पर उन्हें बधाई दी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों की स्थापना से स्थानीय स्तर पर अधिकतम लोगों को रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि छोटे तबके के लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए औद्योगिक कल्चर विकसित होना जरूरी है। 
इस अवसर पर श्री ओ.पी सबरवाल, बी.पी.एस खात, श्री ए.एस. बिष्ट, श्री वाई.बी थापा आदि उपस्थित थे।  ############
 दिल्ली/देहरादून 05 नवम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/ हिमालयायूके)
  नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और जल मार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी व उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज की उपस्थिति में भारत सरकार की कंपनी वेपकोस (Wapcos ) और आस्ट्रिया की कंपनी डोपलमेयर ¼Doppelmayr½ के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
 एमओयू के तहत  देश के विभिन्न राज्यों में यात्री सुरक्षा के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रोपवे प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। साथ ही वेपकोस व डोपलमेयर संयुक्त रूप से केबिल कार की सम्भाव्यता का भी अध्ययन करेंगी।
#####################
देहरादून 05 नवम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/हिमालयायूके)
 अपर मुख्य सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा सोमवार को आंगनबाड़ी केन्द्र, बड़कुली मालसी में राष्ट्रीय पोषण मिशन ‘‘पोषण अभियान‘‘ के अन्तर्गत कुपोषण को दूर करने एवं जनसामान्य में कुपोषण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित कार्यक्रम ‘‘अंधेरे से उजाले की ओर‘‘ का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा लाभार्थियों को टेक होम राशन के अन्तर्गत पोषाहार का वितरण भी किया गया।
श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुपोषण के अंधेरे को सुपोषण के उजाले से दूर करना तथा जन सामान्य को कुपोषण के दूरगामी दुष्प्रभावों के विषय मे जागरूक कर राज्य में कुपोषण को कम करना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन ‘‘पोषण अभियान‘‘ के अन्तर्गत कुपोषण को दूर करने एवं जनसामान्य में कुपोषण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के द्वारा राज्य में दीपावली के शुभ अवसर पर कुपोषण के अंधेरे को दूर करने के लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दीप जलाकर कुपोषण को खत्म करने हेतु कार्यक्रम रखा गया है।
कार्यक्रम में बड़कुली केन्द्र की गर्भवती व धात्री मातायें तथा लाभार्थी बच्चों के द्वारा भी दीपदान कार्यक्रम में भाग लिया गया था कुपोषण को दूर करने की शपथ ली गई।
इस अवसर पर उपनिदेशक/नोडल अधिकारी (एन.एन.एम) श्रीमती सुजाता, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून श्रीमती क्षमा बहुगुणा, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती आशा रानी ध्यानी एवं ग्राम प्रधान मालसी श्रीमती संगीता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व आंगनबाड़ी सहायिका उपस्थित रहीं।
#############
देहरादून, 05 नवम्बर 2018, हिमालयायूके   18 वे राज्य स्थापना समारोह के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप में समयबद्ध रूप से कार्यक्रमों के आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।  उन्होंने बताया कि 8 नवम्बर से 10 नवम्बर तक राजकीय भवनों को  प्रकाशमान करने,  8 एवं 9 नवम्बर को नगर निगम प्रेक्षागृह में सांय 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, 9 नवम्बर को कलेक्टेªट स्थित शहीद स्मारक में प्रातः 8 बजे से शहीदों को श्रद्धांजली के अलावा पुलिस लाइन में प्रात 9ः55 बजे राज्य स्थापना परेड एवं पुलिस बल द्वारा सामुहिक साहसिक करतब के साथ ही परेड ग्राउण्ड में सांय 6ः15 बजे से सरस मेला भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्तिम रोज 10 नवम्बर को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में अपरान्हः 12ः30 बजे उत्तराखण्ड क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
################
हरिद्वार- हिमालयायूके। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(स्था0नि) जानकारी देते हुये बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2018 हेतु निर्वाचन प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। माननीय प्रेक्षक शारदा प्रसन्न सुबुद्धि आईएफएस, सदस्य सचिव उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, देहरादून मो0नं0- 9690111222 नगर निगम हरिद्वार व नगर पालिका शिवालिक नगर, श्री सनातन आइएफएस वन संरक्षक/निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व, देहरादून, मो0नं0-9412030430,नगर पालिक मंगलोर /लक्सर/नगर पंचायत लण्ढौरा/झबरेडा तथा श्री युगल किशोर पंत आइ.ए.एस, अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड शासन मो0नं0-7500650000 नगर पंचायत भगवानपुर और नगर पंचायत पिरान कलियर होगे।
मा0 प्रेक्षक महोदय दिनांक 15.11.2018 को जनपद हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगें। तत्पश्चात दिनांक 16 एवं 17.11.2018 को अपने क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति की जानकारी प्राप्त करेगें, तथा मतदान दिवस को मतदान स्थलों का निरीक्षण करेगें। दिनांक 20.11.2018 को मतगणना प्रक्रिया की निगरानी भी मा0 प्रेक्षक महोदय द्वारा की जायेगी।
हरिद्वार। सामान्य निवार्चन नगर निकाय 2018 की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री ललित नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में समस्त जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट को कलेक्ट्रट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।
जिला पंचायती राज अधिकारी श्री रमेश त्रिपाठी ने सभी मजिस्ट्रेट को पोलिंग पार्टियों को बूथ तक लाने ले जाने की व्यवस्था, सावधानियों की बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट मतदान से पूर्व अपने-अपने बूथों का गहनता से स्थलीय निरीक्षण कर लें। यदि वहां किसी भी प्रकार की व्यवस्था अपूर्ण हो तो सम्बंधित को अवगत कराते हुए व्यवस्थायें पूर्ण करा ली जाये। पीठासीन अधिकारियों से भी निरन्तर समन्वय बनाये रखा जाये।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी आचार संहिता नुपुर वर्मा, एसडीएम संगीता कन्नौजिया,  सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आर.आर. थपलियाल, जिला क्रीडा अधिकारी सुनील डोभाल आदि उपस्थित थे।
##############
देहरादून 05 नवम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/ हिमालयायूके)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि नागरिक विशेषकर युवा वर्ग विकास व सामाजिक  कार्यो हेतु सरकारों पर निर्भरता को कम करने का प्रयास करे, स्वप्रेरणा से सामाजिक दायित्व निभाए। मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं का आह्वाहन किया कि ऐसे प्रयास किए जाए कि  युवाओं की  क्षमता, योग्यता, ज्ञान, स्किल, धन, विशेषज्ञता का उपयोग व्यापक सामाजिक विकास व कल्याण के लिए हो। उन्होंने कहा कि टेक्नोक्रेट व प्रोफेशनल अन्तिम व्यक्ति व अन्तिम गांव  के विकास में अपनी भूमिका तय करे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को आईआरडीटी  आॅडिटोरियम, सर्वे चैक देहरादून में आयोजित मुख्यमंत्री सेवा योजना के तहत ‘‘मेरा सामाजिक दायित्व-स्वर्णिम उत्तराखण्ड’’ में बतौर प्रतिनिधि प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि देश की आजादी के 71 वर्षो के बाद भी हम सरकारों पर पूरी तरह से निर्भर है। यह निर्भरता सोने-चांदी की बैसाखी जैसी है। हमें गम्भीरता से विचार करना होगा कि हम स्वयं समाज, राज्य व देश के लिए क्या कर सकते है। हमारी समाज के प्रति क्या जिम्मेदारी है। हमारी स्किलस व विशेषज्ञता दूरस्थ गांवो के विकास में काम आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों की अपेक्षा हमारे गांवो में सामाजिक उत्तरदायित्व बखूबी निभाया जाता है। ग्रामीण समाज परस्पर सहायता, सहयोग व सौहार्द में विश्वास करता है। उन्हांेने छात्र-छात्राओं का आह्वाहन किया कि समाचार पत्रों का नियमित अध्ययन अवश्य करंे। समाचार पत्रों के नियमित अध्ययन से समाज की समस्याओं की जानकारी के साथ ही  समाज के प्रति संवेदनाएं जागृत होती है तथा समाज के प्रति जुड़ाव बढ़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इससे बच्चों को सामाजिक उत्तरदायित्व का आभास होगा। उन्होंने कहा कि हमारी साक्षरता दर अच्छी है। प्रत्येक वर्ष लगभग ढाई से तीन लाख छात्र-छात्राएं बारहवी की परीक्षा पास करते है। यदि सभी छात्र-छात्राएं एक-एक निरक्षर व्यक्ति को पढ़ाने की जिम्मेदारी ले तो राज्य में सौ प्रतिशत साक्षरता शीघ्र ही प्राप्त की जा सकती है। आज दुनियाभर में सामाजिक कार्यो का महत्व बढ़ गया है। इसके साथ ही बच्चों में उद्यमशीलता व प्रोफेशनलिज्म का विकास करना होगा। युवाओं को मात्र नौकरी की मानसिकता से बाहर निकलना चाहिए व उद्यमशीलता की ओर बढ़ना चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा हमारे युवा टेक्नोक्रेट व प्रोफेशनल राज्य की 670 न्याय पंचायतों को आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। नए टेक्नाके्रट व प्रोफेशनल को हमारे गांव की परम्परागत आर्थिकी, दैनिक उत्पादन कार्यो  व ग्रामीण जीवन का अध्ययन करना चाहिए तथा आधुनिक तकनीक व स्किलस द्वारा ग्रामीणों के जीवन के सुधार के उपायों पर काम करना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य के 95 विकासखण्डों का 95 इन्सटटियूट व 95 औद्योगिक आस्थानों द्वारा विकास किए जाने की योजना पर ठोस कार्ययोजना से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे 25 विकासखण्ड अन्र्तराष्ट्रीय सीमा पर  है। हमे सीमान्त क्षेत्रों के विकास व कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान देना होगा। सीमान्त गांव सामरिक दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील व महत्वपूर्ण है। सेना को भी सीमान्त ग्रामीणों से सामरिक व देश की सुरक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त होती है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के तकनीकी सलाहकार श्री नरेन्द्र सिंह, उत्तराखण्ड ग्रामीण विकास व पलायन आयोग के उपाध्यक्ष श्री एस.एस. नेगी, उत्तराचंल टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री वी. के. सिंह आदि उपस्थित थे।
##############
चमोली 05 नवंबर,2018 (सू0वि0/ हिमालयायूके
18वाॅ राज्य स्थापना दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक में राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले  कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 08, 09 व 10 नवम्बर को जिले के मुख्य राजकीय भवनों को छोटे बल्वों से प्रकाशमान किया जायेगा। गढवाल मण्डल विकास निगम को भी अपने कार्यालय एवं पर्यटक आवास गृहों को प्रकाशमान करने के निर्देश दिये गये। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 9 नवंबर को प्रातः 10ः00 बजे क्लेक्ट्रेट परिसर तथा कुण्डल काॅलोनी स्थित शहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण कर अमर शहीदों को श्रद्धाजंली दी जायेगी। शहीद स्मारकों पर माल्र्यापण की समुचित व्यवस्था के लिए ईओ नगर पालिका तथा जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया। राज्य स्थापना दिवस पर 9 नवंबर को सुबह 9ः30 बजे से बालक वर्ग, अपराह्न 2ः00 बजे से बालिका वर्ग तथा अपराह्न 4ः00 बजे से अधिकारी वर्ग में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिला क्रीडा अधिकारी को बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपेक्षित सहयोग उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर अपने अधिकारिता क्षेत्रान्तर्गत उक्त कार्यक्रमों का हर्षोल्लास के साथ आयोजित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
चमोली 05 नवंबर,2018 (सू0वि0/ हिमालयायूके
अपर मुख्य सचिव, महिला सशक्तिकरण एंव बाल विकास विभाग राधा रतूडी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश दिये कि जनपद स्तर पर जो मजदूर सडक पर काम कर रहे है और वो गरीब है तो उनके बच्चों को समेकित बाल संरक्षण योजना के अन्र्तगत स्पान्शरशिप प्रदान की जाय। भीख मांगने वाले बालकों के सन्दर्भ में कहा गया कि बच्चों के अभिभावकों के साथ काउसिलिंग की जाय ताकि बच्चांे को भीख मागने से रोका जा सके। ड्रग/ध्रूमपान करने वाले बालकों के सन्दर्भ में भी किशोर न्याय अधिनियम की धारा 77 का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये, ताकि बच्चों को इसका शिकार होने से बचाया जा सके।
अपर मुख्य सचिव ने बाल श्रम को रोकने के लिए श्रम विभाग को जिला टास्क फोर्स के माध्यम उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ बच्चों के साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए चाइल्ड लाइन 1098 व पुलिस विभाग एंव अन्य विभागों का आपसी समन्वय करने पर जोर दिया। बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना के लिए बाल विकास विभाग को उचित कार्ययोजना तैयार करते हएु आगंनबाडी केन्द्रो के माध्यम से योजना का प्रचार प्रसार करने को कहा। अपर मुख्य सचिव ने 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर सभी विभागों को जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हसंा दत्त पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में मानसिक रूप से बीमार बच्चों को पढाने के लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से सविंदा पर अध्यापकों को रखा जाता था, लेकिन वर्तमान में बजट उपलब्ध न होने के कारण यह सम्भव नही हो पा रहा है। साथ ही समेकित बाल संरक्षण योजना के अन्र्तगत स्पाॅशरशिप मद के अन्र्तगत संरक्षक के 2000 रू0 के मासिक आय प्रमाण पत्र नही बन पाने से योजना का लाभ देना सम्भव नही हो पा रहा है। इस पर अपर सचिव ने जल्द ही शासन स्तर पर इसे बढाकर 8000 रू0 मासिक का प्रस्ताव लाया जा रहा है, जिससे इस समस्या का समाधान हो जायेगा।
वीसी में मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोली, जिला शिक्षा अधिकारी मा0 आशुतोष भण्डारी, जिला शिक्षा अधिकारी बे0 नरेश कुमार, जिला समाज कल्याण सुरेन्द्र लाल, सीडीपीओ सोएब हुसैन, बाल श्रम अधिकारी आदि उपस्थित थे।
$###################
 दून, 05 नवम्बर 2018, –हिमालयायूके –  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2018 को सम्पन्न कराने हेतु निकायवार मतगणना केन्द्र, स्ट्रांगरूम एवं मतदान पार्टियों की रवानगी के लिए  स्थल/एवं भवन अधिग्रहित किये गये हैं नगर निगम देहरादून  के लिए मतदान पार्टियों की रवानगी  के लिए रेंजर्स कालेज परिसर देहरादून तथा स्ट्रांगरू एवं मतगणना हेतु न्यू बाॅक्सिंग हाॅल महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर को अधिग्रहित किया गया है।  नगर निगम ऋषिकेश के लिए मतदान पार्टी रवानगी, स्ट्रांगरूम, मतगणना केन्द्र हेतु  सामुदायिक केद्र (कम्यूनिटी सेन्टर) आई0डी0पी0एल बीरभद्र ऋषिकेश को अधिग्रहित किया गया है। नगर पालिका परिषद मसूरी के लिए मतदान पार्टी रवानगी हेतु कार्यालय उप जिलाधिकारी कार्यालय मसूरी कचहरी परिसर देहरादून, स्ट्रांगरूम एवं मतगणना केन्द्र हेतु धनानन्द राजकीय इन्टर कालेज मसूरी के परिसर स्थित हाॅल हो अधिग्रहित किया गया है। नगर पालिका परिषद डोईवाला के लिए मतदान पार्टी रवानगी, स्ट्रांगरूम एवं मतगणना हेतु शहीद दुर्गामल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला का विज्ञान भवन अधिग्रहित किया गया है। नगर पालिका परिषद विकासनगर के लिए मतदान पार्टी रवानगी,  स्ट्रांगरूम एवं मतगणना हेतु आशाराम वैदिक इण्टर कालेज बाबूगढ विकासनगर के विद्यालय हाॅल का आधा भाग अधिग्रहित किया गया है। नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर के लिए मतदान पार्टी रवानगी, स्ट्रांगरूम एवं मतगणना हेतु आशाराम वैदिक इन्टर कालेज बाबूगढ विकासनगर के विद्यालय के हाॅल का शेष 1/2 भाग अधिग्रहित किया गया हैं
—0—
देहरादून, 05 नवम्बर 2018,- हिमालयायूके-  जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक जी.एस रावत की अध्यक्षता में स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2018 के लिए तैनात समस्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की पोस्टल बैलेट वितरण एवं प्राप्ति को लेकर बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर पोस्टल बैलेट के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आगामी 12 नवम्बर तक सभी आरओ सम्बन्धित मतदाता को पोस्टल बैलेट उपलब्ध करायेंगे तथा आवेदकों से प्राप्त सभी बैलेट 17 नवम्बर तक स्वीकार कर लिये जायेंगे। बैठक में बताया गया कि रैंजर्स कालेज के माध्यम से सभी आरओ को पोस्टल बैलेट उपलब्ध करा दिये जायेंगे उन्होंने आरओ से कहा कि सम्बन्धित सभी मतदेय स्थलों का रैण्डमली निरीक्षण कर लें तथा अपने से सम्बन्धित जोनल एवं सैक्टर मजिस्टेªटों के साथ आवश्यक बैठक भी कर लें उन्होंने बताया कि सभी मतदान कार्मिकों को सैक्टर मजिस्टेªट के माध्यम से अग्रिम भुगतान किया जाएगा। इस अवसर पर बताया गया कि सभी आरओ को 9 नवम्बर को मतपेटियां भी उपलब्ध करा दी जायेंगी जिसका भलीभांति निरीक्षण कर लिया जाए साथ ही विभिन्न प्रकार की सामग्रीयों मतपत्रों का भी गहनता से निरीक्षण कर लिया जाए। बैठक में बताया गया कि दूसरे चरण का मतदान प्रशिक्षण 9 से 12 नवम्बर तक ओएनजीसी आॅडिटोरियम में किया जाएगा इसके अलावा 13 एवं 14 नवम्बर को मतगणना कार्मिकों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बैठक में नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल ने सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को बताया कि वे पूरी प्लानिंग के साथ निर्वाचन कार्यों को अंजाम दें तथा मास्टर रजिस्टर बनाना न भूलें। उन्होंने बताया कि जिस मतदाता द्वारा प्रपत्र-9 प्रस्तुत किया जायेगा उसे ही पोस्टल बैलेट निर्गत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट प्रत्येेक आरओ को पूर्णांक में उपलब्ध कराये जाएं। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट 50-50 की बण्डलिंग में तैयार किये गये हैं, जिन्हे इसी आधार पर वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डिस्पैच सामग्री के लिए रैंजर्स कालेज में काउन्टर लगाये जायेंगे तथा प्रत्येक काउन्टर से अलग-2 प्रकार की सामग्रीयां उपलब्ध कराई जाएंगी तथा इसी प्रकार संग्रह केन्द्र पर भी निर्वाचन सामग्रीयां वापस प्राप्त की जाएंगी। बैठक में जिला विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट प्रदीप पाण्डेय ने विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीर सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन /रिटर्निंग अधिकारी नगर निगम देहरादून अरविन्द पाण्डेय, रिटर्निंग अधिकारी ऋषिकेश एस.एम सेमवाल, रिटर्निंग अधिकारी डोईवाला कुसुम चैहान, मसूरी मीनाक्षी पटवाल, विकासनगर एवं हरबर्टपुर जितेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष कुमार सहित विभिन्न स्थानीय निकायों से सम्बन्धित रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी उपस्थित थे।
—0—
  05 नवंबर,2018 (सू0वि0/हिमालयायूके 
चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उप निर्वाचन के तहत सोमवार को हुए मतदान में रमवती देवी को जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया। जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर स्वाति एस भदौरिया ने रमवती देवी को अध्यक्ष पद पर चुने जाने का प्रमाण पत्र दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भागीरथी कुंजवाल तथा रमवती देवी चुनाव मैदान में थी।
सोमवार को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 9ः00 बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिला पंचायत सभागार में मतदान शुरू हुआ। निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया को सुबह 9ः00 से 2ः00 बजे तक संपन्न कराया गया। मतदान में जिला पंचायत के सभी 26 सदस्यों ने भाग लिया। अपराह्न 12ः00 बजे तक सभी सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। अपराह्न 3ः00 बजे रिटर्निंग आफिसर की निगरानी में मतगणना का कार्य शुरू हुआ। जिसमें रमवती देवी को 13 मत तथा भागीरथी कुंजवाल को 11 मत मिले, जबकि  2 मत निरस्त किये गये। रिटर्निंग आफिसर स्वाति एस भदौरिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजयी उम्मीदवार रमवती देवी को अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाण पत्र दिया। उप निर्वाचन प्रक्रिया में मुख्य विकास अधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर हसांदत्त पांडे भी मौजूद थे।
###############

द्वितीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद-श्रवण सिंह प्रधान

देहरादून 05 नवम्बर, 2018- हिमालयायूके  वीर गोर्खा कल्याण समिति द्वारा द्वितीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2018 तीन दिवसीय मेला महेन्द्र ग्राउन्ड गढ़ी कैन्ट,देहरादून में रविवार को समापन हो गया।

द्वितीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव के समापन के बाद वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार ने तीन दिवसीय मेले को सफल बनाने वाले मुख्य अतिथियोंअन्तर्राष्ट्रीय नेपाली व स्थानीय कलाकरोंआर्मी बैंड़सरकारी विभागोंआयोजकोंपत्रकार बंधुओं एवं दूनवासियों को धन्यवाद दिया। मेले में लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम पुरस्कार  सिमरन लक्ष्मीपुरद्वितीय पुरस्कार अद्वीक प्रधान विकास नगर व तृतीय पुरस्कार अनीश गुरूंग नया गांव को दिया गया।

सोमवार को वीर गोरखा कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छ अभियान के तहत समस्त महिन्द्रा ग्राउड की सफाई की।  सफाई अभियान के अवसर पर वीर गोर्खा कल्याण समिति अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापाउपाध्यक्ष सूर्य विक्रम सिंह शाही व श्रीमती उर्मिला तामंगमहासचिव विशाल थापाकोषाध्यक्ष टेक बहादुर थापासचिव सुनील खत्रीसहसचिव देविन शाहीसांस्कृतिक सचिव श्रीमती यामू रानाडमर थापासंजय थापाआशुं थापाझगु माया रानारितु रानाशिवंम भण्डारीकर्मिता थापाबबीता गुरूंगसोनाली क्षेत्रीदेवकला दिवानराजन थापानरेश थापाशानू मगरके0 ओम थापा एवं बुद्वेश राईंमौजूद रहे।

########################################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137
##########################################################

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *