धनंजय दातार भारतीयों को स्वदेश भेजेगे & उत्तराखण्ड आने के लिए 1,98,584 प्रवासियों का पंजीकरण & Top UK News 12 May 20

12 May 20# High Light# Uttrakhand News # Himalayauk Newsportal Bureau #धनंजय दातार यूएई से भारतीयों को स्‍वदेश भेजने में मदद करेंगे # हाईकोर्ट ने स्कूलों के मनमाने रुख पर रोक लगाई है.# मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में हैं# अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर शुभकामनायें #आफ लाईन माध्यम से पास निर्गत किये जाने हेतु अधिकारियों के वाट्टसएप्प नम्बर जारी # दिनांक 12 मई 2020 कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 62 सैम्पल जाचं हेतु भेज गये तथा 38 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटिव प्राप्त #पहली यात्री ट्रेन 12 सौ प्रवासी उत्तराखड वासियों को लेकर पूर्ण से चलकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुची #चमोली समाचार बाहरी प्रदेशों से आए 709 प्रवासी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। #    चमोली समाचार चमोली में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुॅचाने का सिलसिला जारी#

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं पद्मश्री डॉ. ए. एन पुरोहित की पत्नी श्रीमती मालती पुरोहित के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

धनंजय दातार यूएई से भारतीयों को स्‍वदेश भेजने में मदद करेंगे- हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल सम्‍पादक को मेल भेज कर अवगत कराया-  pankaj1042.kumar@gmail.com

12 देहरादून। मई 2020 – वर्तमान कोविड 19 महामारी के चलते संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत लौटने की प्रतीक्षा कर रहे हजारों फंसे हुए भारतीयों के लिए आशाजनक खबर है। इन दोनों देशों के बीच हवाई यातायात फिर से शुरू कर दिया गया है और भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ नामों के पंजीकरण और टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अल आदिल ट्रेडिंग के प्रेसिडेन्ट और प्रबंध निदेशक डॉ. धनंजय दातार, भारत वापस आनेवाले जरूरतमंद यात्रियों के हवाई टिकट और कोविड परीक्षण शुल्क में अपना सहयोग दे रहे हैं।

डॉ. दातार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा किया गया स्वदेश वापसी का प्रयास महामारी के कारण फंसे लोगों की मदद करने के लिए की गई सबसे बड़ी पहल है। इसे सबसे बड़ी आपातकालीन निकासी में से एक के रूप में देखा जा सकता है और यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने भाइयों की इस संकट में मदद करें।

ऐसे कई लोग हैं जो हवाई यात्रा का किराया और कोविड परीक्षण शुल्क देने की स्थिति में नहीं हैं। डॉ. दातार ने कहा मैं समझता हूँ कि कई लोग जो अपनी नौकरी खो चुके हैं, उनके पास आवश्यक पैसा नहीं है। मैं स्वीकृत निकायों के साथ समन्वय करूंगा, ताकि जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके। इसके संबंध में सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। मैंने भारतीय कांसुलेट जनरल श्री विपुल से बात की और भारतीयों के लिए टिकट प्रायोजित करना चाहा। मैं अपना छोटा सा प्रयास कर रहा हूँ और मुझे उम्मीद है कि मेरी पहल का फायदा होगा। मैं अपने सभी नागरिकों से भी अनुरोध करता हूँ कि वे अपना प्रयास करें, ताकि हम इस संकट को जल्द से जल्द दूर कर सकें।

डॉ. धनंजय दातार के नेतृत्व में अल आदिल ट्रेडिंग समूह ने संयुक्त अरब अमीरात में 9000 से अधिक भारतीय उत्पादों को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज इस समूह के खाड़ी देशों में 2 आधुनिक मसाला कारखाने, 2 आटा मिलें और एक आयात-निर्यात कंपनी में फैले 43 विशाल सुपर स्टोर्स की श्रृंखला शामिल है। यूएई के शासकों ने धनंजय को व्यापार क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए एक प्रतिष्ठित पुरस्कार और मसाला किंग उपाधि से सम्मानित किया है।

समूह अपने स्वयं के ब्रांड पीकॉक के तहत रेडीमेड आटा, मसाले, अचार, जैम, नमकीन और इंस्टेंट जैसी श्रेणियों के भीतर 700 से अधिक उत्पादों का उत्पादन करता है। उनके समूह की भारतीय शाखा, मसाला किंग एक्सपोर्ट्स (इंडिया) प्रा. लिमिटेड मुंबई से सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। अल आदिल ग्रुप सक्रिय विस्तार के चरण में है और अन्य खाड़ी देशों में अपने आउटलेट बढ़ा रहा है। इसने अमेरिका, कनाडा, केन्या, स्विट्जरलैंड, इटली, इरेट्रिया, कुवैत, ओमान, बहरीन, सऊदी अरब और यूएई में विशेष व्यापार मार्ग स्थापित किए हैं।

अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें। विनीत कुमार मो0 9997888088

हाईकोर्ट ने स्कूलों के मनमाने रुख पर रोक लगाई है.

नैनीताल. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Pandemic Coronavirus) के संक्रमण से बचाव के चलते देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) है. इसलिए स्कूल, कॉलेज सभी बंद हैं. ऐसे में अभिभावकों को फीस के नाम पर परेशान न किया जाये इसे लेकर सरकार के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद शैक्षणिक संस्थान अभिभावकों को इस दौरान भी फीस जमा करने के लिए परेशान कर रहे हैं. राज्य में फीस के नाम पर चल रही लूट पर उत्तराखंड हाई कोर्ट (Uttarakhand High Court) ने सख्त रुख अपनाया है.

मंगलवार को हाईकोर्ट की खंडपीठ ने मैसेज, ई-मेल, फोन से अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव डालने पर रोक लगा दी है साथ ही हाईकोर्ट ने सभी ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाए जाने का निर्देश देते हुए कहा है कि अभिभावकों की शिकायत पर नोडल अधिकारी तत्काल ऐसे स्कूलों के खिलाफ  नियम के अनुसार सख्त कार्रवाई करें. कोर्ट ने ये भी साफ कर दिया कि ट्यूशन फीस सिर्फ ऑनलाइन शिक्षा लेने वाले छात्रों से ही ली जा सकती है.

दरअसल राज्य में प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई का बहाना बनाकर अभिभावकों पर फीस के लिये दबाव डाल रहे थे इसके बाद राज्य सरकार ने सख्ती बरती तो स्कूल ट्यूशन फीस के नाम पर ज्यादा चार्ज करने के लिये लगातार मैसेज कर रहे थे. स्कूलों की मनमानी के खिलाफ देहरादून के कुंवर जपेन्द्र सिंह व आकाश यादव ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करते हुए कहा कि राज्य में स्कूल बंद हैं. बावजूद इसके स्कूल छात्रों पर फीस जमा करने का दबाव डाल रहे हैं. याचिका में कहा गया कि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर UKG/LKG समेत कक्षा 5 तक के छात्रों से भी ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर फीस ली जा रही है. जबकि उनको ऑनलाइन क्लास नहीं दी जा रही हैं. इस याचिका में फीस माफ करने की मांग की गई है.

राज्य सरकार ने 25 मार्च को आदेश जारी कर कहा था कि स्कूल फीस के लिये अभिभावकों व छात्रों पर दबाव नहीं डालेंगे. हालांकि जो लोग फीस देना चाहते हैं यानि सक्षम हैं वो फीस दे सकते हैं. इसके बाद राज्य सरकार ने 22 अप्रैल को अपने ही आदेश में संसोधन कर सचिव शिक्षा ने आदेश जारी किया उसमें भी कहा कि जो दे सकता है वो फीस जमा कर सकते हैं लेकिन किसी पर दबाव नहीं डाल सकते हैं और किसी भी छात्र का नाम नहीं काटा जाएगा. लेकिन इस आदेश के बाद भी स्कूलों की मनमानी जारी रही और अभिभावकों को लगातार मैसेज व ई-मेल के जरिये फीस देने का दबाव स्कूल डाल रहे हैं. इस जनहित याचिका पर निर्णय देते हुए हाईकोर्ट ने स्कूलों के मनमाने रुख पर रोक लगाई है.

उत्तराखण्ड आने के लिए 1,98,584 प्रवासियों का पंजीकरण

देहरादून 12 मई, 2020 (सू.ब्यूरो)   अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड आने के लिए 1,98,584 प्रवासियों ने पंजीकरण करा चुके हैं। दिनांक 11 मई तक विभिन्न राज्यों से 51,394 लोग उत्तराखण्ड आ चुके हैं। सचिव श्री शैलेश बगोली ने प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें हरियाणा से 13799, उत्तर प्रदेश से 11957, दिल्ली से 9452, चंडीगढ़ से 7163, राजस्थान से 2981, पंजाब से 2438, गुजरात से 1060 और अन्य राज्यों से 1032 प्रवासी शामिल हैं।  

सचिव श्री शैलेश बगोली ने बताया कि अन्य राज्यों को जाने के लिए 29975 लोगों ने पंजीकरण कराया है, इनमें से 11 मई तक 9970 लोग जा चुके हैं। उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से दूसरे जनपदों को आने व जाने वाले व्यक्तियों की संख्या 52621 है।

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा रेलवे को 1 करोड़ रूपए एडवांस में जमा किए जा चुके हैं। सूरत से काठगोदाम और पुणे से हरिद्वार ट्रेन आ चुकी है। इसके अलावा सूरत से हरिद्वार स्पेशल रेल आज देर रात्रि तक पहुंचने की सम्भावना है। बैंगलोर से हरिद्वार स्पेशल रेल 1200 यात्रियों को लेकर 13 मई की देर रात्रि तक पहंुचेगी। गुजरात, तेलंगाना आदि राज्यों से फंसे हुए व्यक्तियों को रेल से लाने की प्रक्रिया गतिमान है। उत्तराखण्ड सरकार, रेलवे और संबंधित राज्य सरकारों के सम्पर्क में है।

मीडिया द्वारा पूछे जाने पर सचिव श्री बगोली ने बताया कि बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं, परंतु बाद में आने के इच्छुक नहीं होते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वालों से पहले पूछा जाता है, उसी के अनुसार प्लान किया जाता है। चलने से पूर्व सभी यात्रियों की स्क्रिनिंग की जाती है, पहुंचने के बाद भी दुबारा स्क्रीनिंग की जाती है। भारत सरकार की गाईडलाईन के अनुसार सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जाती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में हैं

देहरादून 12 मई, 2020 (सू.ब्यूरो)      मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में हैं। राज्य में कोविड पर नियंत्रण हेतु डॉक्टरों को प्रत्येक जिले में प्रशिक्षित किया गया है। 3 महीनों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा भी उपलब्ध है।

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से  राज्य को और पीपीई किट, एन -95 मास्क एवं वेंटिलेटर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस भी बहुत अच्छा कार्य कर रही है। बाहर से आने वाले सभी लोगों को क्वारांटाइन किया जा रहा है। प्रत्येक जनपद में सर्वे टीम एक्टिव हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव की डबलिंग रेट को भी काफी नियंत्रित किया गया है। प्रदेश में डबलिंग रेट 45 दिन है। उत्तराखंड में पूरी टीम उत्साह एवं सतर्कता से कार्य कर रही है। राज्य में कोरोना के 68 पॉजिटिव केस थे जिसमें से 46 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ओवरऑल उत्तराखंड की स्थिति काफी अच्छी है। देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर एवं नैनीताल में और सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को जल्द ही पीपीई किट ,वेंटिलेटर, एन 95 मास्क एवं अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

     इस अवसर पर उन्होंने हरिद्वार की सीएमओ डॉ सरोज नैथानी से भी कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, स्वास्थ्य सचिव श्री नितेश झा, अपर सचिव डॉक्टर पंकज पांडेय, निदेशक एनएचएम श्री युगल किशोर पंत, डीजी स्वास्थ्य श्रीमती अमिता उप्रेती आदि उपस्थित थे।

अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर शुभकामनायें

देहरादून 12 मई, 2020 (सू.ब्यूरो)   मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सकों के साथ हमारे नर्सिंगकर्मी कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों की रक्षा में जी-जान से जुटे हैं। कोरोना योद्धा के रूप में मानवता के सच्चे रक्षक है।
       मुख्यमंत्री ने उपचारिका और सिस्टर के पदनाम भारत सरकार के समान क्रमशः नर्सिंग अधिकारी एवं वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी किए जाने की घोषणा की है।  

आफ लाईन माध्यम से पास निर्गत किये जाने हेतु अधिकारियों के वाट्टसएप्प नम्बर जारी

देहरादून दिनांक 12 मई 2020 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जो व्यक्ति आनलाईन माध्यम से  पास हेतु आवेदन करने में तकनीकि रूप से अक्षम हैं, ऐसे व्यक्तियों को आफ लाईन माध्यम से पास निर्गत किये जाने हेतु अधिकारियों के वाट्टसएप्प नम्बर जारी किये गये हैं। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अनुरोध किया कि जो व्यक्ति आनलाईन माध्यम से पास हेतु आवेदन कर सकते वे आनलाईन माध्यम से ही आवेदन करें जिससे कम समय में ई-पास निर्गत करने की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकेगी। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अनावश्यक बाजारों, सार्वजनिक स्थानों में आने से बचने तथा स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने कहा हम सभी को वर्तमान समय की परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए खरीदारी एवं विभिन्न दैनिक क्रियाक्लपों में अनिवार्य रूप से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने दायित्वों के निर्वहन करने की आवश्यकता है, ताकि स्वयं भी संक्रमण से सुरक्षित रहें तथा अन्य को भी संक्रमित होने से बचायें।  
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज देहरादून में निरीक्षण कर राज्य के अन्य जनपदों को भेजे जाने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों एवं राज्यों को भेजे जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच, थर्मल स्के्रनिंग कराने एवं अनिवार्य रूप से सामाजिक दूरी के मानकों हेतु और अधिक चिन्ह लगाने तथा यात्रियों की सुविधा हेतु और अधिक संख्या में सामियाना व टैन्ट लगाने के निर्देश दिये  इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रियों को वितरित किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता एंव रसोई की स्वच्छता का निरीक्षण किया।
जनपद देहरादून से स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजे गये। जनपद देहरादून में विभिन्न थानों में पंजीकृत टिहरी गढवाल निवासी 290 व्यक्तियों को हेतु 13 बसों के माध्यम से उनके जनपद भेजा गया। जनपद अन्तर्गत बनाये गये राहत शिविरों ठहरे हुए 150 व्यक्तियों को उनके सम्बन्धित जनपदों  में भेजा गया, जिसमें हल्द्वानी के 21 व्यक्ति, टिहरी गढवाल के 60 व्यक्ति, उत्तरकाशी के 25 व्यक्ति व पौड़ी गढवाल के 26 व्यक्ति, रूद्रप्रयाग के 18 व्यक्तियों को  उनके जनपद भेजा गया। इसी प्रकार बाह्य राज्यों से आये कुल 96 व्यक्तियों जिनमें गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश से आये टिहरी निवासी 35 व्यक्तियों, जनपद  श्रीनगर पौड़ी गढवाल के 10, चमोली के 02, रूद्रप्रयाग के 8, व्यक्तियों उनके जनपदों भेजा गया तथा देहरादून से अल्मोड़ा 26 व्यक्तियों को भेज गया इसी प्रकार पौंटा साहिब हिमाचल से आये हुए 15 व्यक्तियों का हल्द्वानी भेजा गया। आज देहरादून से 234 व्यक्तियों को उनके गृह राज्य राजस्थान भेजा गया।  
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 63 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे  117.35 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में शिक्षा विभाग के 54 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 819 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 9140 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 4991 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। मोबाईल एटीएम वैन आजाद कालोनी एवं चमन विहार में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही।
कोविड-19 के संक्रमण के  दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 93 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 87, भोजन हेतु 1, राशन हेतु 3,  कृषि से सम्बन्धित 2 काॅल प्राप्त हुई। दून हैप्पी मील्स में श्रीमती कंचन सिंह बंगारी, निकट सिनर्जी हास्पिटल देहरादून  द्वारा 100 भोजन के पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये गये।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाॅक डाउन अवधि में विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा निरन्तर निराश्रित एवं निर्धन परिवारों/ व्यक्तियों हेतु भोजन के पैकेट एवं राशन उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति, झण्डा बाजार, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, सर्राफा मण्डल, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट एवं गाईड, सीता रसोई-बालाजी सेवा समिति द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 3219 व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, वरिष्ठ नागरिक 1, थाना पटेलनगर में 1070, पटेलनगर चैकी में 600, आराघर चैकी में 300, धारा चैकी में 650, इन्दिरानगर चैकी में 200, नगर निगम में 150, कचहरी में 84, घंटाघर में 40,पत्थरीबाग में 4, कौलागढ में 4,  अजबपुर में 86, ट्रांस्पोर्टनगर में 20, आईटी पार्क में 10  व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 1957 निराश्रित पशुओं जिसमें 1453 श्वान, 452 गौवंश एवं 52 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1605 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, कोतवाली दून में 100, थाना कैन्ट में 50, थाना प्रेमनगर में 200, थाना रायपुर में 240, थाना पटेलनगर में 275,  थाना राजपुर में 240, थाना नेहरू कालोनी में 300, थाना डालनवाला में 200 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।  
जनपद के देहरादून क्षेत्र में 08 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 43 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 20 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 118.42 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित बीस बीघा, शिवा एन्कलेव ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिला पूर्ति विभाग द्वारा आजाद कालोनी में 35 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आजाद कालोनी में 978, तथा बीस बीघा ऋषिकेश में 481 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आजाद कालोनी में 145 ली0, चमन विहार कालोनी में 50 ली, बीस बीघा ऋषिकेश में 55 ली0,  शिवा एन्कलेव में 45 एवं आवास विकास कालोनी ऋषिकेश में 40 कुल 335 ली0 दूध विक्रय किया गया।

लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
समर्पण सोसायटी, फाॅर हेल्थ रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट देहरादून
डाॅ0 गीता खन्ना, एम.डी पेडियट्रीक्स,
लाॅक डाउन अवधि में  जिला प्रशासन को राशन, खाद्य सामग्री, सेनेट्री नेपकिन, सेनिटाइजर, मास्क आदि  सामग्री उपलब्ध कराकर सहयोग कर रहे हैं।

कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)  
श्रीमती साफिया नूर,
आशा कार्यकर्ती, आजादनगर कालोनी देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में आजाद नगर कालोनी (कन्टेंमेंट जोन) में सामुदायिक निगरानी का कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं।

दिनांक 12 मई 2020 कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 62 सैम्पल जाचं हेतु भेज गये तथा 38 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटिव प्राप्त

देहरादून दिनांक 12 मई 2020 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 62 सैम्पल जाचं हेतु भेज गये तथा 38 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटिव प्राप्त हुई है। जनपद में कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 35 हो गयी है, जिनमें 26 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 8 व्यक्ति उपचाररत् हैं। कन्टेंटमेंट जोन आजाद नगर कालोनी के अन्तर्गत 14 टीमों द्वारा 116 व्यक्तियों की दूरभाष के माध्यम से सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। आज जनपद में विकासखण्डवार 1943 आंगनबाड़ी कार्यकतियों द्वारा 31140 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 2 श्रमिकों जिन्हे ए.एन.एम सेन्टर धर्मावाला में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी। इसी प्रकार जनपद अन्तर्गत बनाये गये 6 राहत शिविरों में ठहराये गये लगभग 90 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कांउसिलिंग की गयी। आज 56 एन-95 मास्क, 710 ट्रिपल लेयर मास्क, 20 पीपीई किट, 163 वीटीएम वायल,  1000 सर्जिकल गलब्स, 600 एग्सामिनेशन गलब्स, 66 सेनिटाइजर वितरित किये गये।

पहली यात्री ट्रेन 12 सौ प्रवासी उत्तराखड वासियों को लेकर पूर्ण से चलकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुची

हरिद्वार। जिला प्रषासन, रेलवे के सामुहिक सफल प्रयासों से आज 12 मई को लाकडाउन अवधि के दौरान पहली यात्री ट्रेन लगभग 12 सौ प्रवासी उत्तराखड वासियों को लेकर पूर्ण से चलकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुॅची। टेªन के हरिद्वार पहुंचने पर झबरेडा विधायक श्री देशराज कर्णवाल, जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी श्री कुष्ण कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीमती सरोज नैथानी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री जगदीश लाल, एसडीएम श्रीमती कुसुम चैहान, एसपी सिटी श्रीमती कमलेश उपाध्याय सहित समस्त स्टेशन प्रबंधन ने प्रवासियों का तालियां व नारे लगाकार जोरदार स्वागत किया गया।

स्टेषन की साज सज्जा भी की गयी। स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों  अधिकारियों की उपस्थिति में हरिद्वार वासियों की स्क्रीनिंग की तथा शेष जनपदों के लोगों को जानकाराी संकलित कर भारत सरकार के मानक प्रचालन प्रकिया के तहत उत्तरखण्ड के विभिन्न जनपदों के लिए उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 42 बसों से इनके मूल गंतव्य स्थलों को रवाना किया गया। जो यात्री दूरस्थ जिलों को जाने वाले हैं उन्हे आज हरिद्वार में रोका जायेगा तथा कल सुबह रावाना किया जायेगा। आज रात्रि सूरत से भी एक टेªन लगभग 1400 प्रवासियों को लेकर हरिद्वार स्टेशन पहुंचेगी जिनके लिए भी सभी प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा कर लिया गया है।

इन सभी यात्रियों को सुरक्षित ढंग से इनके गंतत्वयों तक पहुचाने का पूर्ण दायित्व जिला प्रशासन द्वारा निभाया जायेगा। हरिद्वार पहंुचे यात्रियों को स्टेशन पहुचने पर जलपान भी कराया गया। अन्य जिलों को जाने वाले यात्रियों की बसों में यात्रा मार्ग के भोजन पेयजल आदि भी बस में रखकर रवाना किया गया। इन यात्रियों ने सकुशल राज्य वापसी पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और इन सभी सुविधाओं के लिए धन्यवाद दिया।

बाहरी प्रदेशों से आए 709 प्रवासी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है

 जनपद चमोली। कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 709 प्रवासी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। जिला प्रशासन ने इन प्रवासियों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, जोशीमठ भराडीसैंण, पीपलकोटी आदि स्थानों पर फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारेन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा ग्रीन जोन से आने वाले 3574 लोगों को होम क्वारेन्टीन किया गया है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने सोमवार को 57 गांवों में घर-घर जाकर 354 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 

कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत चमोली जनपद से भेजे गए सभी 33 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए आज तक 7419 लोगों से संपर्क किया गया है। 

जिले में लाॅकडाउन का पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 24 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 2, सीआरपीसी के तहत 49, डीएम एक्ट के तहत 36, पुलिस एक्ट के तहत 166 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 386 चालान और 66 वाहनों को सीज किया गया है।


जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 2034.56 कुन्तल, चावल 2946.95 कुन्तल, मसूर दाल 352.78 कुन्तल, चना दाल 417.81 कुन्तल, चीनी 102.92 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 2353.82 कुन्तल व दाल 360.98 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 4075 गैस सिलेण्डर है।
लाॅकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला अस्पताल के माध्यम से जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने में मदद की जा रही है। कोरोना संकट की इस घडी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन निरन्तर मदद कर रहा है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 6107 ड्राई राशन किट तथा 4730 लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया गया।

चमोली समाचार

चमोली 12 मई,2020 (सू0वि0)  जिले में होम क्वारेन्टीन किए गए सभी लोग नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए निर्धारित अवधि तक होम क्वारेन्टीन रहना सुनिश्चित करे। ऐसा न करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि ग्रीन जोन से आने वाले प्रवासियों को होम क्वारेन्टीन में रहने की छूट प्रदान की गई है। होम क्वारेन्टीन लोगों पर नियमित निगरानी के लिए टीमें गठित है और इन टीमों के माध्यम से प्रतिदिन जानकारियां प्राप्त की जा रही है।

कतिपय क्षेत्रों से होम क्वारेन्टीन किए गए कुछ लोगों द्वारा ग्राम प्रधान, सिटी एवं ब्लाक रिसपोंस टीमों के साथ सहयोग न करने एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायतें मिल रही है, जो कि अनुचित है। उन्होंने होम क्वारेन्टीन किए गए सभी लोगों से नियमों का पूरी तरह से अनुपालन करने तथा जानकारी मांगे जाने पर जिला प्रशासन की टीमों के साथ पूरा सहयोग करने को कहा है। बताया कि होम क्वारेन्टीन नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम अन्तर्गत सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।  

    चमोली समाचार चमोली में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुॅचाने का सिलसिला जारी

चमोली 12 मई,2020 (सू0वि0)  कोरोन संकट के बीच लाकडाउन के कारण जनपद चमोली में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुॅचाने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने यूपी सहारनपुर के 155 मजदूरों को उनके गतंब्य को भेजा गया। इसमें जोशीमठ से 69, चमोली से 54, गैरसैंण से 15 तथा कर्णप्रयाग से 17 प्रवासी मजदूर शामिल है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वयं सहारनपुर डीएम से बात करके इन मजदूरों को सुरक्षित घर पहुॅचाने की व्यवस्था की गई।

इन मजदूरों को 5 बसों से चमोली से हरिद्वार तक पहुॅचाने की व्यवस्था यहाॅ के जिला प्रशासन की ओर से की गई। जबकि हरिद्वार से उनके गंतब्य स्थल तक पहुॅचाने हेतु सहारनपुर डीएम की ओर से व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई। ताकि मजदूरों को अपने गतंब्य तक पहुॅचने में किसी तरह की परेशानी न हो। मजदूरों की रवानगी से पहले मेडिकल जाॅच भी कराई गई। विकट परिस्थितियों में जिला प्रशासन से मिली मदद पर प्रवासी मजदूर बेहद प्रसन्न दिखे। मजदूरों नेे जिला प्रशासन की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

लाकडाउन के कारण अभी तक चमोली जिला प्रशासन की ओर से 348 से अधिक प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुचाने की व्यवस्था कराई गई। विगत 1 मई को यूपी के 21 प्रवासी मजदूरों, 7 मई को राजस्थान और हरियाणा के 20 मजदूरों, 8 मई को पंजाब व जम्बू कश्मीर के 84 मजदूरों, 9 मई को यूपी के 3 मजदूरों, 10 मई को जम्बू कश्मीर के 19 मजदूरों, 11 मई को जम्बू कश्मीर के 46 मजदूरों तथा 12 मई को यूपी के 155 प्रवासी मजदूरों को बसों से उनके गतंब्य को भेजा जा चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *