उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही -CM &निःशुल्क टीकाकरण शुरूआत -CM & Top UK News 13 June 21

13 JUNE 2021: Himalayauk Newsportal & Print Media # High Light# कांग्रेस पार्टी की अपूर्णीय क्षतिः प्रीतम सिंह # मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ राजनेता और उत्तराखण्ड में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया# कांग्रेस में शोक की लहर # उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही – मुख्यमंत्री # कोविड की संभावित तीसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए # पूरे राज्य में निःशुल्क टीकाकरण की शुरूआत – मुख्यमंत्री # बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रेनू गोयल _ प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का आरोप # ऑलवेदर रोड (Allweather Road) पर भी सवाल उठ रहे हैं. # बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार मुहैया कराने में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना वरदान # युवा सेना प्रमुख आदित्य साहेब ठाकरे जी का 31 वा जन्मदिवस देहरादून में धूम धाम से मनाया #Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

13 जून 21 कांग्रेस नेता इंदिरा ह्रदयेश ने दिल्ली के उत्तराखंड सदन में आखिरी सांस ली थी। जिसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम नेता वहां इस वक्त मौजूद हैं। इसके अलावा इंदिरा ह्रदयेश के परिवार से भी सभी लोग उत्तराखंड सदन में मौजूद थे।

नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश का असमय आकस्मिक निधन उत्तराखण्ड प्रदेश व कांग्रेस पार्टी की अपूर्णीय क्षतिः प्रीतम सिंह

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ राजनेता और उत्तराखण्ड में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

देहरादून 13 जूनः Himalayauk उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश का असमय आकस्मिक निधन उत्तराखण्ड प्रदेश एवं कांग्रेस पार्टी की अपूर्णीय क्षति है उनके निधन से राजनीति में जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। 

उन्होंने कहा कि शिक्षक राजनीति से लेकर उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड तक का उनका लम्बा राजनैतिक सफर रहा है जिसमें उन्होंने कई उतार-चढाव देखे हैं। उन्होंने कहा कि स्व0 इन्दिरा हृदयेश के रूप में हमने आज अपना एक मार्ग दर्शक खो दिया है। नेता प्रतिपक्ष में पार्टी के विधायकगणों को समय-समय पर उनका मार्ग दर्शन मिलता रहा जिसके कारण विपक्षी दल के रूप में उनके कुशल एवं अनुभवी नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सदन में जनता की आवाज उठाती रही। राज्य में पहली सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने राज्य में ढांचागत विकास की नींव रखने में मदद की जिसके लिए वे सदैव याद की जायेंगी।  

श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि भगवान उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।

Himalayauk मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ राजनेता और उत्तराखण्ड में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा हृदयेश जी ने पिछले चार दशक से यूपी से लेकर उत्तराखंड की राजनीति में बङी भूमिका निभाई। वे एक कुशल प्रशासक, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व संसदीय ज्ञान की जानकार थीं।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि “ स्व० इंदिरा हृदयेश जी से मेरा परिचय दशकों पुराना रहा है। उनसे सदा मुझे बड़ी बहन जैसी आत्मीयता मिली। विधानसभा में जनहित के मुद्दे उठाने में वे सदा अग्रणी रहती थीं। मैं इस कठिन समय में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूँ।“

नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन से कांग्रेस में शोक की लहर

Himalayauk उत्तराखण्ड विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन से कांग्रेस में शोक की लहर है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के निधन को पार्टी व प्रदेश की अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के रूप में अपना एक स्तम्भ खो दिया है उनके असमय निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती है। अपने लम्बे राजनैतिक सफर में उनके द्वारा जनता व प्रदेश की सेवा के लिए वे सदैव याद की जायेंगी।  

प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि डाॅ0 इन्दिरा हदयेश का पार्थिव शरीर आज अपराह्रन 15ः30 बजे नई दिल्ली से गजरौला, मुरादाबाद बाईपास, रामपुर,  बिलासपुर, रूद्रपुर होते हुए उनके निवास स्थान हल्द्वानी पहुंचेगा जहां पर कल दिनंाक 14 जून, 2021 को उनका अंतिम संस्कार होगा।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एकत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी ध्वज को आधा झुकाते हुए एक सप्ताह के शोक की घोषणा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आगामी सभी कार्यक्रम निरस्त करने की घोषणा की गई।

डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के निधन पर शोक प्रकट करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश महामंत्री पी.के.अग्रवाल, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, मथुरादत्त जोशी, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, डाॅ0 प्रतिमा सिह, नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, गरिमा दसौनी, नीरज नेगी, लक्ष्मण नेगी, भरत शर्मा, सुनील बांगा, शेखर कपूर, निखिल कुमार, सुलेमान अली, मोहन काला, दीपक थापा, नरेन्द्र राणा आदि कांग्रेसजन शामिल थे।    

उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही – मुख्यमंत्री

देहरादून 13 जून 2021 (सू.ब्यूरो/ Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री के भागीरथीपुरम स्थित आवास में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद की पर्वतारोही सविता कंसवाल ने भेंट की।

उन्होंने बताया कि आईएमएफ के मैसिफ एक्सपीडिशन के तहत उन्होंने माउंट एवरेस्ट,लोहत्से एवं पुमोरी शिखर का सफल आरोहण किया। इसमें देशभर से 12 पर्वतारोहियों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सविता कंसवाल को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा की उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं। सविता की यह उपलब्धि राज्य के लिए गौरव की बात है।

 देश की दूसरे स्थान की सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी के अंतर्गत वन और दुर्लभ वन्य जीवों की निगेहबानी के लिए पहली बार दो महिला वन दरोगा व महिला वन आरक्षी

चमोली Himalayauk   नंदा देवी पर्वत भारत की दूसरी और विश्व की 23वीं सर्वोच्च चोटी है। चमोली जिले में गौरीगंगा और ऋषि गंगा घाटी के बीच स्थित नंदा देवी पर्वत क्षेत्र 7817 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। विषम भौगोलिक परिस्थिति होने के कारण अभी तक नंदा देवी बायोस्फियर क्षेत्र में वन और वन्य जीवों की सुरक्षा में पुरुष वन दरोगा और वन आरक्षी मुस्तैद रहते थे, लेकिन इस वर्ष से यह जिम्मा महिला वन दरोगा व वन आरक्षी को भी सौंपा गया है।    देश की दूसरे स्थान की सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी के अंतर्गत वन और दुर्लभ वन्य जीवों की निगेहबानी के लिए पहली बार दो महिला वन दरोगा व महिला वन आरक्षी भी शामिल हुई हैं। नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व में अभी तक यहां पुरुष वन दरोगा व वन आरक्षी की ही तैनाती थी जो वन क्षेत्र में लंबी दूरी की गश्त करते थे लेकिन अब महिला वन दरोगा और वन आरक्षी भी वन क्षेत्र में लंबी दूरी की गश्त कर रही हैं। वह यहां न सिर्फ ड्यूटी निभा रही हैं, बल्कि ऊंचे ग्लेशियरों को पार कर दुर्लभ वन्य जीवों व जंगल की जानकारी भी जुटा रही हैं। एक जून को वन विभाग का एक दल लाता खर्क, भेंटा, धरसी और सैनी खर्क गया। दल में मौजूद 12 सदस्यों में पहली बार तीन महिलाएं भी शामिल हुईं, जिनमें वन दरोगा ममता कनवासी, दुर्गा सती और वन आरक्षी रोशनी शामिल थे। रेंज अधिकारी चेतना कांडपाल के निर्देशन में महिला वन दरोगा व वन आरक्षी को लंबी दूरी की गश्त के लिए तैयार किया गया। वन विभाग की टीम के साथ महिला वन अधिकारियों ने लगभग 60 किलोमीटर की पैदल दूरी तय की। इस दौरान उन्होंने ऊंचे ग्लेशियरों और पैदल पगडंडियों को पार किया। नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व के निदेशक/वन संरक्षक अमित कंवर ने बताया कि जून माह के पहले सप्ताह में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की तीन टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में दुर्लभ वन्य जीव, जड़ी-बूटियों की तस्करी, शिकार, अवैध पेड़ों के कटान व अतिक्रमण का निरीक्षण करने के लिए लंबी दूरी की गश्त पर गई थीं। दूसरी टीम के 12 सदस्यों में तीन महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया था। राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में लंबी दूरी की गश्त के लिए महिला अधिकारियों को पहली बार शामिल किया गया था। एक सप्ताह तक उच्च हिमालय क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद ही दल लौटा। 

कोविड की संभावित तीसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए

Nainital ( Himalayauk) उच्च न्यायालय ने सरकार से पूछा है कि कोविड की संभावित तीसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं। यह भी पूछा है कि इससे निपटने के लिए सरकार द्वारा कौन सा रोडमैप तैयार किया गया है। कोर्ट ने इस संबंध में सरकार को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई 23 जून को होगी।  मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में राज्य आंदोलनकारी रवींद्र जुगरान की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें कहा गया है कि चिकित्सा विशेषज्ञों ने कोविड की तीसरी लहर में बच्चों के सर्वाधिक संक्रमित होने की संभावना जताई है। अब तक बच्चों के लिए कोई भी वैक्सीन नहीं बनी है। जो भी बनी है, वह 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए बनी है। ऐसे में नया म्यूटेंट पैदा हो सकता है, जो बच्चों की बड़ी आबादी को चपेट में ले सकता है। याचिकाकर्ता का कहना है कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। सरकारी अस्पतालों में बाल रोग विशेषज्ञ की कमी है। याचिका में सरकार को बच्चों को तीसरी लहर से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के आदेश पारित करने की याचना की गई है। कोर्ट ने मामले में सरकार को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

पूरे राज्य में निःशुल्क टीकाकरण की शुरूआत – मुख्यमंत्री

देहरादून 13 जून 2021 (सू.ब्यूरो/ Himalayauk  मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने गॉधी शताब्दि नेत्र चिकित्सालसय से उत्तराखण्ड में  PVC     टीकाकरण (न्यूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन) का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इस निःशुल्क टीकाकरण की शुरूआत आज से पूरे राज्य में शुरू हो गई है। भारत सरकार द्वारा  PVC     टीकाकरण को अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। यह टीकाकरण अभियान गांव-गांव तक जाकर चलाया जायेगा।  

न्यूमोकोकल निमोनिया और दिमाग के इन्फेक्शन से बचाव के लिए बच्चों को निमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके तीन टीके लगाये जायेंगे।  PVC का पहला टीका बच्चे 06 हफ्ते की उम्र में, दूसरा टीका 14 हफ्ते में व बूस्टर डोज 09 माह में लगाया जायेगा। न्यूमोकोकल बीमारी से 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों को और विशेषकर 02 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अधिक खतरा होता है।

 इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खजानदास, श्री प्रणव कुंवर चैंपिंयन, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति बहुगुणा, सीएमओ देहरादून डॉ. अनूप डिमरी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने इसके उपरान्त दून मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश निर्माण निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सितम्बर तक कार्य पूर्ण किये जाए। कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री खजानदास एवं मेयर श्री सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित थे।

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रेनू गोयल _ प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का आरोप

देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र में  बीते महीने देवेंद्र मित्तल की पत्नी की डेथ हुई जिसके बाद देवेंद्र मित्तल की 6 जून को कोरोना से डेथ हो गई थी. उनके एकलौते बेटे की मौत कुछ साल पहले हो गई थी. प्रॉपर्टी में अन्य वारिस फिलहाल अमेरिका में रहते हैं, जिसका फायदा उठाते हुये रेनू गोयल बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री ने मृतक देवेंद्र मित्तल के घर के ताले तुड़वाकर अपने कुछ समर्थकों के साथ कब्जा किया. साथ ही उनकी अन्य प्रॉपर्टी पर भी कब्जा किया है. खबर ये भी आ रही है कि रेनू गोयल ने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस करोड़ों की प्रॉपर्टी को बेचने का भी प्लान भी तैयार कर लिया था.

ऑलवेदर रोड (Allweather Road) पर भी सवाल उठ रहे हैं.

केन्द्र सरकार के सहयोग से 11 सौ करोड़ की लागत से इस एनएच को ऑलवेदर रोड में तब्दील किया गया था. दावा किया गया था कि अब बॉर्डर जिले को जोड़ने वाला एनएच हर मौसम में खुला रहेगा. लेकिन हो ठीक उल्टा रहा है. जगह-जगह बने डेंजर प्वाइंट यात्रियों की राह तो रोक ही रहे हैं, साथ ही उनकी जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं. पिथौरागढ़ से तवाघाट तक के हाईवे का है. ये हाइवे बॉर्डर रोड आर्गिनाइजेशन के पास है. इस हाइवे में कनालीछीना, बंदरलीमा, लखनपुर, जौलजीबी में हर वक्त लैंडस्लाइड हो रहा है. चीन और नेपाल सीमा को जोड़ने वाला ये इकलौता हाईवे है. बॉर्डर में रहने वालों के साथ ही सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के लिए पिथौरागढ़-तवाघाट हाईवे अहम है. डीएम पिथौरागढ़ आनंद स्वरूप का कहना है कि लैंडस्लाइड जोन में जेसीबी मशीन तैनात की गई है. रोड बंद होने पर तत्काल खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि ऑलवेदर रोड के डेंजर प्वाइंट का भू-गर्भीय सर्वेक्षण किया जा रहा है. इसके बाद ट्रीटमेंट किया जाएगा. चीन और नेपाल से सटे जिले में प्री-मॉनसून बारिश (Pre-Monsoon Rain) ने ही सड़कों की पोल खोल दी है. 

एनएच 125 जगह-जगह से बंद पड़ा है तो वहीं चीन और नेपाल सीमा को जोड़ने वाला हाईवे का भी खस्ताहाल हो गया है. पिथौरागढ़ से टनकपुर (Pithoragarh To Tanakpur) तक 150 किलोमीटर के एनएच में दर्जनों जगह भारी लैंडस्लाइड हुआ है. मीना बाजार, चुपकोट बैंड, भारतोली और स्वाला ये कुछ ऐसे स्पॉटज हैं जहां आए दिन लैंडस्लाइड हो रहे हैं. बीते चार दिनों में ये अहम एनएच 40 घंटे से भी अधिक समय तक बंद रहा है. एनएच के बंद होने से ऑलवेदर रोड (Allweather Road) पर भी सवाल उठ रहे हैं.

बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार मुहैया कराने में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना वरदान

चमोली 13 जून,2021 (सू0वि0/ Himalayauk ) कोरोना काल में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार मुहैया कराने में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना वरदान साबित हो रही है। इस योजना का लाभ लेकर कई बेरोजगार नौजवान न सिर्फ आत्मनिर्भर बने है बल्कि अपना एक सफल उद्यम स्थापित कर ओरों को भी रोजगार देने के काबिल बने है और अपने इलाके में एक मिसाल पेस कर रहे है। कोरोना के इस काल में जब लोग रोजगार के लिए परेशान है और हजारों लोगों की नौकरियां चली गई वही गैरसैंण निवासी मनोज कुमार और गोपेश्वर निवासी राहुल तिवाडी जैसे कुछ लोगों ने अपना उद्यम संचालित कर एक मिसाल पेश कर रहे है। इन सफल उद्यमियों की कहानी इन्ही के जुवानी पेश है।

गैरसैंण निवासी मनोज कुमार बताते है कि पिछले लाॅकडाउन में अपनी नौकरी गवां देने के बाद बेरोजगार होकर जब मैं घर लौटा तो मुझे रोजगार की चिन्ता सताने लगी। समाचार पत्रों, सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक नौकरियां तलाशता रहा। तभी अचानक एक दिन मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी मिली। जिसमें स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए सब्सिडी युक्त ऋण सुविधा दी जा रही थी। बिना समय खोए मैने बेवसाइट पर आॅनलाइन आवेदन किया। फिर एक दिन उद्योग केन्द्र चमोली से मेरे फोन पर उम्मीद की घंटी बजी और मुझे साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। जिलाधिकारी महोदय सहित समिति के सदस्यों ने साक्षात्कार के दौरान मेरे प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी ली। मुझे आॅफसेट प्रिटर्स स्थापना के लिए ऋण स्वीकृत हुआ। मैने फोटोस्टेट मशीन, फोटो प्रिटिंग मशीन, कप्यूटर, लैपटाॅप के माध्यम से विभिन्न सेवाएं देना शुरू किया। जो मेरे लिए काफी फायदेमंद रहा और मेरा व्यवसाय अच्छा चल रहा है। अपनी ऋण की किस्तों को भरने के साथ ही मै अपनी दुकान पर एक अन्य बेरोजगार युवक को भी रोजगार दे रहा हूॅ और आज मैं और मेरा परिवार बेहद खुश हूॅ।

वही दूसरी ओर राहुल तिवाडी बताते है कि अपनी स्नातक की पढाई पूरी करने के बाद लाॅकडाउन के चलते वे नौकरी के लिए बाहर नही जा सके। रोजमर्रे की जरूरतों के लिए खर्चे की समस्या दिनों दिन बढने  लगी। तब मैने अपने घर गांव में ही कुछ छोटा मोटा व्यवसाय करने की सोची। इधर उधर हाथ पैर मारने के बाद मुझे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी मिली और मैने तुरतं इस स्कीम से मसाला उद्यम स्थापित करने हेतु ऋण के लिए आवेदन किया। मुझे एमएसवाई के तहत लघु उद्यम स्थापना हेतु 4 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। जिससे मैने गोपेश्वर में पेट्रोल पम्प के निकट मसाला उद्यम चलाना शुरू किया। मेरा व्यवसाय अच्छा चल रहा है। मैने अपने साथ दो अन्य लड़कों को भी काम दिया है। मै राज्य सरकार, जिला प्रशासन सहित उद्योग विभाग गोपेश्वर और पंजाब नेशनल बैंक का बहुत आभार व्यक्त करता हूॅ।

युवा सेना प्रमुख आदित्य साहेब ठाकरे जी का 31 वा जन्मदिवस देहरादून में धूम धाम से मनाया

देहरादून। आज दिनांक 13/06/2021 को महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण व पर्यटन मंत्री, शिव सेना नेता एंव युवा सेना प्रमुख श्री आदित्य साहेब ठाकरे जी का 31 वा जन्मदिवस  शिवसेना मुख्यालये देहरादून में धूम धाम से मनाया गया। 

शिव सैनिकों ने बच्चों के साथ केक काटकर एंव बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित कर मनाया

कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला प्रमुख अमित कर्णवाल शिवसेना नेता पंकज तायल, मनोज सरीन, रोहित बेदी, वासु परविंदा, निधि गुप्ता, रवि ग्रोवर, हर्षित कुमार, विकास सिंह, रमन हांडा, पुलकित परविंदा, अनिकेत सिंह आदि मौजूद रहे।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *