उत्तराखण्ड कैबिनेट ने 14 निर्णयों लिये & Top UK News 21 May 20
21 May 20: # High Light Uttrakhand News : Himalayauk Newsportal Bureau #उत्तराखण्ड कैबिनेट ने 14 निर्णयों लिये # 3 लाख 72 हजार की धनराशि का चेक सौंपा#25 मई के लिए देहरादून का जौली ग्रांट तैयार # उत्तराखंड सूचना आयोेग में आडियो/वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई होगी #55 कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित #लॉकडाउन के दौरान, आकाश डिजिटल की सेवाओं का प्रतिदिन उपयोग करने वाले एक्टिव यूजर्स की संख्या में चार गुना वृद्धि # जनपद चमोली। 20 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत #सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पोस्ट करने वाले व्यक्तियों खिलाफ सख्त कार्यवाही # होम क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को घर से उठाकर इन्टीटयूशनल क्वारेंटाइन # हरिद्वार अमित दत्त भट्ट हरिद्वार का जिला अध्यक्ष # हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी : रेप के आरोपों का सामना कर रहे शांतिकुंज आश्रम (Shantikunj Ashram) के प्रमुख और पंडित श्रीराम शर्मा के दामाद डॉ. प्रणव पांड्या (Dr. Pranav Pandya) ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी. #Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com
उत्तराखण्ड कैबिनेट ने 14 निर्णयों लिये
देहरादून,। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इसमें कई फैसले लिए गए। कैबिनेट के 14 निर्णयों की जानकारी शासकीय प्रवक्ता व काबीना मंत्री मदन कौशिक ने दी।
कोविड-19 से संबंधित बार्डर पर क्वारंटाइन किए जाने संबंधी उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में होने वाले व्यवस्थागत, संस्थागत समस्या की जानकारी उच्च न्यायालय को दी जाएगी। 15वें राज्य वित्त आयोग के अनुदान धनराशि का निकायों में वितरण दरों में परिवर्तन किया गया है। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत में 35:30:35 को बदल कर क्रमशः 75:10:15 किया जाएगा। कुल 852 करोड़ रुपये की धनराशि में से 575 करोड़ रुपये पंचायती राज एवं 278 करोड़ शहरी निकाय को दिया जाएगा।
#उत्तराखंड जोत चकबंदी नियमावली 2020 को मंजूरी दी गयी # इसके अंतर्गत नाम, परिभाषा, नोटिस भेजना, अधिसूचना जारी करना, इत्यादि को स्पष्ट किया गया है # पेयजल संस्थान के प्रबंध निदेशक पद की चयन प्रक्रिया में वार्षिक प्रविष्टि के लिए समयसीमा 08 वर्ष की जगह 05 वर्ष की गई # मदिरा दुकानों के बंद रहने की अवधि में फुटकर अनुज्ञापी के पिछले वित्त वर्ष मार्च माह में 10 दिन के नुकसान 34 करोड़ एवं एक अप्रैल से तीन मई के बीच 195 करोड़ रुपये का भार सरकार वहन # मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना लागू की गयी # इसके अंतर्गत केंद्र सरकार के बीच फंड के गैप की भरपाई राज्य सरकार करेगी # बीज क्रय के लिए अन्य निगमों के अतिरिक्त कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर, टिहरी भरसार विश्वविद्यालय एवं आइसीएआर के लिए अनुमति # राज्य वन्यजीव अवैध शिकार अपराध रोकथाम के लिए 14 पदों का सृजन # यह पद विभागीय पद होगा # स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों के लिए बिना अवकाश 5 वर्ष की अनुपस्थिति पर सेवा समाप्त की जाएगी।
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में लोक सेवा आयोग के माध्यम से सूचना अधिकारी के पद पर हिन्दी विषय की अनिवार्यता समाप्त
सार्वजनिक वाहन व्यवसायियों के परमिट नवीनीकरण की फीस के छूट के अन्तर्गत 14 करोड़ 23 लाख की भरपाइ्र सरकार द्वारा की जाएगी। एवं रोड टैक्स में 03 माह की छूट के पश्चात 63 करोड़ 28 लाख रुपये की भरपाई राज्य सरकार करेगी। सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा अभियान के एकीकरण के बाद समग्र शिक्षा अभियान चलेगा। जहां पहले कुल 2677 पद थे। अब पदों की संख्या 1959 हो जाएगी। पर्यटन विभाग के अन्तर्गत होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा को संरक्षण देने के लिए पानी पर लिए जाने वाले बिल जल मूल्य कर वृद्धि को 15 प्रतिशत को 09 प्रतिशत लिया जाएगा। इससे एक करोड़ 87 लाख का व्यय भार राज्य सरकार पर होगा। श्रम सुधार के अन्तर्गत उद्योगों की ओर से श्रमिकों को दिया जाने वाला मार्च माह का बोनस जो नवम्बर 2020 में देना था, अब इसे 31 मार्च 2021 तक दिया जा सकता है। जो उद्योग फायदे में होंगे उन्हें 8.33 प्रतिशत बोनस देना होगा। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के लिए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह एवं मदन कौशिक की समिति बनायी गयी।
पर्यटन औद्योगिक ईकाइयों में कार्यरत् आटो रिक्शा चालक इत्यादि को एकमुश्त एक हजार रुपये खाते में दी जाएगी। इससे 25 करोड़ का अधिभार राज्य सरकार पर पड़ेगा। वहीं, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना, दीनदयाल होम-स्टे योजना में अप्रैल से जून तक ऋण ब्याज पर छूट दी गयी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहमति की अवधि को एक वर्ष का विस्तार दिया गया जिस पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आबकारी होटल, रेस्टोरेंट बार शुल्क में 03 माह की छूट दी गयी। नवीनीकरण, पंजीकरण शुल्क में 01 वर्ष की छूट दी गयी।
कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून ने 3 लाख 72 हजार की धनराशि का चेक सौंपा
देहरादून 21 मई, 2020 (सू.ब्यूरो) गरुवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून के अध्यक्ष श्री कमल रजवार ने परिषद के अन्य सदस्यों के साथ भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को कोविड-19 के दृष्टिगत 3 लाख 72 हजार की धनराशि का चेक सौंपा। इस धनराशि में मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 2 लाख 21 हजार तथा पीएम केयर फंड के लिए दी गई 1 लाख 51 हजार की धनराशि शामिल है। मुख्यमंत्री ने कुर्मांचल परिषद के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों में प्रदेशवासियों द्वारा यथासंभव सहयोग दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हम इस वैश्विक महामारी को रोकने में अवश्य सफल होंगे।
परिषद के अध्यक्ष श्री कमल रजवार ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि परिषद के सदस्यों द्वारा इस विकट परिस्थिति में जरूरतमंदों को खाद्यान्न व मास्क आदि का वितरण के साथ ही प्रवासियों के घर वापसी में भी सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुर्मांचल समाज का हर सदस्य इस समस्या के समाधान में सहयोगी की भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर महासचिव श्री चंद्रशेखर जोशी, पूर्व महासचिव श्री गोविंद बल्लभ पांडे एवं शाखा सचिव डॉ अनिल कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थें।
हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी रेप के आरोपों का सामना कर रहे शांतिकुंज आश्रम (Shantikunj Ashram) के प्रमुख और पंडित श्रीराम शर्मा के दामाद डॉ. प्रणव पांड्या (Dr. Pranav Pandya) ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी.
रेप के आरोपों का सामना कर रहे शांतिकुंज आश्रम (Shantikunj Ashram) के प्रमुख और पंडित श्रीराम शर्मा के दामाद डॉ. प्रणव पांड्या (Dr. Pranav Pandya) और उनकी पत्नी को नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. वहीं कोर्ट ने उनसे जांच में सहयोग करने का आदेश भी दिया है. बताया जा रहा है कि अब अगली सुनवाई 12 जून को होगी. बता दें कि प्रणव की ओर से नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गयी थी.
पांड्या पर छत्तीसगढ़ की एक लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली एक लड़की ने ये आरोप लगाया है. इस मामले में दिल्ली के विवेक विहार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में पांड्या की पत्नी को भी नामजद किया गया. दिल्ली पुलिस ने मामला हरिद्वार पुलिस को भेजा है. फिलहाल शांतिकुंज के अलावा डॉ. पांड्या के पास देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान के निदेशक तथा अखण्ड ज्योति पत्रिका के सम्पादक की जिम्मेदारी भी है. डॉ. प्रणव पांड्या को 1998 में ज्ञान भारती सम्मान, 1999 में हिन्दू ऑफ दि ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा, उन्हें अमेरिका के विश्वविख्यात अंतरिक्ष संस्थान ‘नासा’ द्वारा वैज्ञानिक अध्यात्मवाद के प्रचार-प्रसार के लिए भी सम्मानित किया गया था
गौरतलब है कि शांतिकुंज की स्थापना पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने हरिद्वार में की थी। ‘युगतीर्थ’ कहे जाने वाले इस आश्रम में व्यक्ति-निर्माण, परिवार-निर्माण एवं समाज निर्माण की अनेक प्रभावशाली गतिविधियाँ नियमित रूप से चलती रहती हैं। यहाँ यज्ञशाला, गायत्री माता का मन्दिर, अखण्ड दीप, देवात्मा हिमालय मन्दिर, ज्ञान मंदिर (साहित्य विक्रय केन्द्र), ऋषियों के मन्दिर, हरीतिमा देवालय, देव संस्कृति दिग्दर्शन प्रदर्शनी, अस्पताल एवं चिकित्सा-केन्द्र आदि मुख्य स्थापनाएँ हैं। यहाँ वैज्ञानिक अध्यात्म पर अनुसंधान होता है तथा तरह-तरह के शिविर संचालित किए जाते हैं।
25 मई के लिए देहरादून का जौली ग्रांट तैयार
ऋषिकेश. केन्द्र सरकार लॉकडाउन के चौथे चरण में देश भर में आवागमन की सुविधाओं में ढील दे रही है. सड़क के बाद अब आसमान में उड़ान भरने की रोक हटने जा रही है नागरिक उड्डयन मंत्री ने डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए हरी झंडी दिखा दी है. 25 मई से देश भर में घरेलू उड़ानों के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. उत्तराखंड में साल भर एजुकेशन, धार्मिक यात्रा और योग आध्यात्म जैसे उद्देश्यों के साथ बड़ी संख्या में देश विदेश से पर्यटक आते हैं. चार धाम यात्रा सहित हेमकुंड साहिब की यात्रा और एडवेंचर टूरिज्म के लिए भी विश्व भर का पर्यटक उत्तराखंड का रूप करता है. ऐसे में देहरादून का जौली ग्रांट एयरपोर्ट इन सभी पर्यटकों के लिए एयर कनेक्टिविटी का सबसे महत्वपूर्ण साधन है. देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर भी सैनिटाइजेशन, क्राउड कंट्रोल, सोशल डिस्टेंसिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है. जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम का कहना है कि उत्तराखंड घरेलू उड़ान के लिए पूरी तरह से तैयार है और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एयरपोर्ट पर सभी गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है. गौतम बताते हैं कि नई परिस्थितियों से निपटने के लिए सीआईएसएफ के जवानों और एयरपोर्ट कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरु की जा सकें.
इस बार फ्लाइट में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. यात्रा के दौरान कॉंटेक्टलेस जर्नी का उद्देश्य लेकर यात्रा की जाएगी ताकि कोई भी पैसेंजर फेस टू फेस न हो सके और कोराना संक्रमण को रोका जा सके. उत्तराखंड का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर्यटन प्रदेश के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है. यहां से हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, जेएंडके, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, पिथौरागढ़, पंतनगर के लिए एयर कनेक्टिविटी उपलब्ध है.
उत्तराखंड सूचना आयोेग में आडियो/वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई होगी
Himalayauk Newsportal Bureau उत्तराखंड सूचना आयोेग में आडियो/वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई # उत्तराखंड सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त से सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन द्वारा की गयी शिकायत के बाद आदेश जारी
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा देश में लाॅकडाउन घोषित किये जाने के फलस्वरूण उत्तराखंड सूचना आयोेग में दिनांक 23-03-2020 से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त द्वितीय अपीलों/शिकायतों की सुनवाई नहीं की जा रही है। मा0 आयोग के द्वारा प्राप्त द्वितीय अपीलों/शिकायतों की सुनवाई दिनांक 22-05-2020 से आडियो/वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से किये जाने का निर्णय लिया गया हैै। सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने सूचना आयोग के इस निर्णय का स्वागत किया हैै।
गत 14 मई 2020 को 2005 से ही सूचना अधिकार कानून लागू कराने के लिये संघर्षरत सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोेकेट) ने उत्तराखंड कोरोना काल मेें मोबाइल, इंटरनैैट के माध्यम से सूचना का अधिकार लागू करने की मांग की थी जैैसे कि केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारियों के मामले में केन्द्रीय सूचना आयोेग नेे निर्देश दिये हैै। इस सम्बन्ध में ई-मेल व व्हाट्स एप्प से मुख्य सूचना आयुक्त को शिकायत व सुझाव भेेजे गये थे। इसके उपरान्त उत्तराखण्ड सूचना आयोग ने आदेश जारी करके इसका विवरण आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।
आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार आॅडियो/वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनवाई हेतु अपीलकर्ता/शिकायतकर्ता को अपना मो0 न0, ईमेल आयोग को डाक द्वारा या आयोग की ईमेल पर उपलब्ध कराया जाना आवश्यकहोगा। अपीलकर्ता/शिकायतकर्ता चाहें तो अपना लिखित अभिकथन भी डाक/दूरभाष/ईमेल से आयोेग को प्रेेषित कर सकते हैं। यदि अपीलकर्ता/शिकायतकर्ता अपने लिखित अभिकथन के आधार पर द्वितीय अपील/शिकायत की सुनवाई हेतु सहमत हैं, तो वे अपना सहमति पत्र आयोग को डाक/ईमेल/फेक्स केे द्वारा प्रेषित कर सकते हैं।
कोविड-19 केे संक्रमण के दृष्टिगत द्वितीय अपील/शिकायत की सुनवाई आॅडियो/वीडियो के माध्यम से सुचारू रूप से की जा सकें इस हेतु उत्तराखंड राज्य के समस्त लोक प्राधिकारियों से भी विभाग में नामित लोक सूचना अधिकारियों/विभागीय अपीलीय अधिकारियोें की अद्यतन सूची जिसमें लोक सूचना अधिकारी व विभागीय अपीलीय अधिकारी का नाम, पदनाम, पत्राचार का पता के साथ-साथ संपर्क हेतु दूरभाषा /मो0न0 तथा ईमेल आई0डी0 का विवरण भी आवश्यक रूप से आयोग को ईमेल के माध्यम से प्र्रेषित किया जाना अपेक्षित है।
55 कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
देहरादून 21 मई: देहरादून के डाकरा में 55 कोरोना योद्धाओं को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होनें कहा कि इन सभी कोरोना योद्धाओं द्वारा महामारी के समय आम जनमानस को भोजन उपलब्ध कराने का काम किया है। विधायक गणेश जोशी ने कहा कि लाकडाउन की अवधि के दौरान भाजपा कार्यकर्ता लगातार जनसेवा के कार्यो में लगा रहा। उन्होनें पशुओं को चारा एवं पानी देने वाले कार्यकर्ता की भी सराहना की।
कोरोना वारियर्स के तौर पर सम्मानित होने वालो में विष्णु गुप्ता, कृष्ण कुमार, मनोज खण्डेलवाल, उदय खत्री, बंसत उपाध्याय, टीडी भूटिया, विश्वनाथ योगी, विशाल सावन, शिव कुमार सावन, विपिन जोशी, संजीव विनोदिया, मनोज क्षेत्री, अर्जुन बसौर, सत्यम गुप्ता, पंचपाल, रेखा थापा, बेला गुप्ता, गुरमीत, नीरज थापा, तुलसी, शिव कुमार गुप्ता, हरनाम सिंह, मोहन दास, प्रदीप क्षेत्री, मनीष गुप्ता, शंकर गुप्ता, विनय गुप्ता, राहुल, मंयक अग्रवाल, राकेश गुप्ता, नितेश गुप्ता, नरेश गुप्ता, देवेन्द्र पाल सिंह, राजकुमार भट्ट, नवीन कुमार, मनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार, श्याम गुप्ता, विपिन नेगी, उत्तम, नरेश कनौजिया, निर्मल मल्ल, मधु खत्री, प्रभा शाह, रेखा थापा, मेघा भट्ट, मीनाक्षी खण्डेलवाल, शंकिता प्रधान, दुर्गा कश्यप, ममता खत्री, निर्मला भट्ट, दीपा, नीतू बिष्ट, कमला थापा मुख्य रहे।
इस अवसर पर इस भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु गुप्ता, महामंत्री राहुल रावत आदि उपस्थित रहे।
DEHRADUN’, कांग्रेस नेत्री एवं उत्तराखण्ड़ कामगार महासंघ की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने केन्द्र सरकार द्वारा श्रम कानून में कोरोना कोविड़-19 की आड़ में श्रम कानून में किये गये मजदूर/कामगार विरोधी परिवर्तन के विरोध में अपने कार्यालय 3 कचहरी रोड़, देहरादून में कल दिनांक 22 मई 2020, दिन में 12 से 01 बजे आप्राहन तक थाली बजाकर कामगार विरोधी कानून का विरोध प्रकट करेंगी
लॉकडाउन के दौरान, आकाश डिजिटल की सेवाओं का प्रतिदिन उपयोग करने वाले एक्टिव यूजर्स की संख्या में चार गुना वृद्धि
देहरादून, 21 मई, 020 – कोविड-19 की वजह से हुए लॉकडाउन ने भारत में एडटेक क्षेत्र के विकास को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन दिया है। आकाश डिजिटल- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देश के अग्रणी संस्थान, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड का ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिसने पिछले साल की तुलना में अपने एक्टिव यूजर्स की संख्या में चार गुना वृद्धि दर्ज की है। आकाश लाइव क्लासेस के यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी इसका स्पष्ट उदाहरण है, और यह संख्या अप्रैल 2 019 में 6,800 से तीन गुना बढ़कर अप्रैल 2020 में 18,000 हो गई है।
वास्तव में, लॉकडाउन से पहले की तुलना में नामांकन में बड़े पैमाने पर वृद्धि हुई है, और मार्च 2020, यानी लॉकडाउन से पहले की अवधि की तुलना में अप्रैल 2020 में दैनिक नामांकन में तीन गुना वृद्धि हुई है। छात्रों की संख्या के मामले में भी अभूतपूर्व वृद्धि नजर आई है, और आकाश आई-ट्यूटर ऐप का प्रतिदिन उपयोग करने वाले एक्टिव यूजर्स की संख्या मार्च 2019 में 7000 से पांच गुना बढ़कर मार्च 2020 में 34,500 हो गई है। यूजर्स की संख्या मार्च 2019 में 7000 से पांच गुना बढ़कर मार्च 2020 में 34,500 हो गई है। आकाश लाइव क्लासेस के यूजर्स की संख्या भी मार्च 2019 में 6300 से तीन गुना बढ़कर अप्रैल 2020 में लगभग 18000 हो गई है।
इस मौके पर आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (।म्ैस्) के निदेशक एवं सीईओ, श्री आकाश चैधरी ने कहा, ष्।म्ैस् परिवार के लिए श्छात्रों को प्राथमिकताश् देना ही हमेशा से हमारी प्रेरणा का स्रोत रहा है। हमारे एडुटेक प्लेटफॉर्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसे देखकर हमें बेहद खुशी होती है। इसके माध्यम से हम लॉकडाउन अवधि के दौरान और इसके बाद भी घर से पढ़ाई करने वाले सभी छात्रों को सहायता देना जारी रखेंगे। इस तरह, हम एकजुट होकर कोविड-19 वायरस की वजह से शिक्षा जगत पर आई कठिनाइयों को दूर कर सकते हैं।”
आकाश डिजिटल छात्रों को कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है, जिसमें आकाश लाइव, आकाश आई-ट्यूटर और आकाश प्रैक्टेस्ट शामिल है। आकाश लाइव दरअसल ऑनलाइन क्लासेज के जरिए आकाश के सबसे बेहतरीन अध्यापकों को छात्रों से जोड़ता है, जहां किसी भी विषय पर छात्रों के संदेह को तुरंत दूर किया जाता है। यह उन सभी छात्रों के लिए आदर्श है, जिनके घर के आस- पास कोई विश्वसनीय कोचिंग समाधान उपलब्ध नहीं है। आकाश आई-ट्यूटर के जरिए छात्र आकाश के बेहद अनुभवी अध्यापकों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो लेक्चर्स को देखकर अपनी रफ्तार से पढ़ाई कर सकते हैं और सीख सकते हैं। इस तरह छात्र अपनी सीखने की गति के अनुरूप सभी विषयों के कॉन्सेप्ट को और मजबूत बना सकते हैं। आकाश प्रैक्टेस्ट छात्रों को खुद का मूल्यांकन करने का अवसर उपलब्ध कराता है, जहां वे अपने कोचिंग सेंटर के बाहर के छात्रों के साथ स्वयं को प्रतिस्पर्धा की कसौटी पर परख सकते हैं।
लॉकडाउन के बाद से यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी- – आकाश आई-ट्यूटर ऐप पर डीएयू (दैनिक एक्टिव यूजर्स) की संख्या में 5 गुना बढ़ोतरी हुई है (मार्च 2020 में 7के से बढ़कर अप्रैल 2020 में 34.5के हो गया) – मार्च 2020 (लॉकडाउन से पहले) की तुलना में, अप्रैल 2020 में दैनिक नामांकन में 3 गुना वृद्धि हुई है
– आकाश लाइव क्लासेस के यूजर्स में 3 गुना वृद्धि हुई है (अप्रैल 2019 में 6.8ा से बढ़कर अप्रैल 2020 में लगभग 18ा हो गया)
आकाश डिजिटल जेईई, एनईईटी के साथ-साथ बोर्ड एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले 8वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को उत्कृष्ट गुणवत्तायुक्त कोचिंग उपलब्ध कराता है, जिसका लाभ वे अपने घर पर रहकर उठा सकते हैं। यह एडु-टेक प्लेटफॉर्म छात्रों के लिए लाइव ऑनलाइन क्लासेस, रिकॉर्ड किए गए वीडियो लेक्चर्स तथा ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट के माध्यम से आकाश इंस्टीट्यूट की अकादमिक विरासत और अनुशासन को आपके घर तक लाता है। यह ऐसे सभी छात्रों को सशक्त बनाता है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने की इच्छा रखते हैं लेकिन आसपास ऐसे संस्थान नहीं होने की वजह से या आर्थिक कारणों से इससे वंचित रह जाते हैं।
आकाश डिजिटल की खास पेशकश में शामिल हैं। उच्च गुणवत्तायुक्त तथा अच्छी तरह से शोध के बाद तैयार की गई अध्ययन सामग्री – आकाश के बेहद अनुभवी अध्यापकों के लेक्चर्सऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट के जरिए नियमित मूल्यांकन कक्षा के दौरान और इसके बाद छात्रों के संदेह को तुरंत दूर करने की व्यवस्था
जनपद चमोली। 20 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत
जनपद चमोली। जिले से भेजे गए 20 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत मिली है। अब तक जिले से 91 सैंपल जाच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 90 की रिपोर्ट नेगेटिव तथा एक रिपोर्ट पाजेटिव आई। कोरोना पाजेटिव मरीज का कोविड हेल्थ सेंटर गोपेश्वर में ईलाज चल रहा है और मरीज का स्वास्थ्य सामान्य है। गुरूवार को 12 अन्य मरीजों के सैंपल कोरोना जाच के लिए भेजे गए है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 604 प्रवासी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। जिला प्रशासन ने इन प्रवासियों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, जोशीमठ भराडीसैंण, पीपलकोटी इत्यादि स्थानों पर फेसलिटी क्वारंन्टाइन किया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 8776 लोगों को होम क्वारंन्टीन किया गया है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने बुधवार को 67 गांवों में घर-घर जाकर 574 क्वारेंटीन व्यक्तियों का मेडिकल चैकअप किया गया।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार जिले में लाकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। क्वारेंटीन लोगों पर शासकीय कार्मिकों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी फिल्ड से जानकारी जुटा रही है। लाकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 27 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 3, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 62, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 55, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 256 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके अलावा 450 चालान और 87 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाक में गेहूं 2224.47 कुन्तल, चावल 4330.37 कुन्तल, मसूर दाल 359.85 कुन्तल, चना दाल 303.85 कुन्तल, चीनी 124.72 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 1430.41 कुन्तल व दाल 158.92 कुन्तल, एसएफवाई का अतिरिक्त गेहू 2428.48 कुन्तल, चावल 3533.27 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 3357 गैस सिलेण्डर है।
लाकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार कर रहे लोगों को जिला अस्पताल के माध्यम से जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने में मदद की जा रही है। लाकडाउन में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन निरन्तर मदद कर रहा है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 6157 ड्राई राशन किट तथा 5649 लोगों को भोजन खिलाया गया।
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पोस्ट करने वाले व्यक्तियों खिलाफ सख्त कार्यवाही
चमोली 20 मई,2020 (सू0वि0) सोशल मीडिया पर फेक न्यूज प्रसारित करने वालों की अब खैर नही। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पोस्ट करने वाले व्यक्तियों खिलाफ जिला प्रशासन ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा-54 के तहत सख्त कार्यवाही की है। बुधवार को एक वाटसेएप गु्रप में चमोली जनपद के थराली में कोरोना पाॅजेटिव मरीज मिलने की भ्रामक सूचना फैलाने का प्रयास किया गया। जिससे लोगों में भय का माहौल बना है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर व्हट्सेएप गु्रप में झूठी सूचना फैलाने वाले दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी है कि कोई भी व्यक्ति पुख्ता प्रशासनिक जानकारी दिए बगैर कोई भी भ्रामक सूचना न तो पोस्ट करें ना ही शेयर करें। आदेशों के उल्लंघन करने पर कडी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
चमोली होम क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को घर से उठाकर इन्टीटयूशनल क्वारेंटाइन
चमोली 21 मई,2020 (सू0वि0) चमोली जिले में होम क्वारेंटाईन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ गुरूवार को जिला प्रशासन ने ताबडतोड कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिह चैहान के निर्देशों पर होम क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को घर से उठाकर इन्टीटयूशनल क्वारेंटाइन किया गया और इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। ये प्रवासी कुछ दिनों पहले ही अपने घर गांव लौटे थे और आज अपने गांव व पूरे समाज का दुश्मन बने हुए है। जिला प्रशासन ने इनको होम क्वारेंटीन में रहने के सख्त हिदायत थी। बावजूद इसके होम क्वारेंटीन में रहने के बजाय ये लोग बाहर घूमते खेलते पाए गए। जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए इनको घर से उठाकर इन्टीटयूशनल क्वारेंटाइन में डाल दिया है।
गैरसैंण ब्लाक में चैरासैंण गांव के निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह तथा राजेन्द्र सिंह पुत्र आलम सिंह कुछ दिन पहले मोहाली और पंजाब से गांव लौटे थे। होम क्वारेंटीन रहने के बजाय ये दोनों गांव में बच्चों के साथ खेलते पाए गए। पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों को पकड कर भराडीसैंण में फेसलिटी क्वारेंटीन में डाल दिया है। नारायणबगड के डुंग्री गांव निवासी त्रिभुवन सिंह पुत्र आलम सिंह पर स्कूल में होम क्वारेटीन से भागने के जुर्म में एफआईआर दर्ज की गई। इस व्यक्ति को पकड कर फिर से क्वारेंटीन कर दिया गया है। देवाल ब्लाक के ताजपुर गांव में भी एक व्यक्ति मुबई से आने के बाद क्वारेंटाइन में जाने के बजाय सीधे अपने घर चला गया। जिला प्रशासन ने इस व्यक्ति को घर से उठाकर क्वारेंटीन करने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया। पोखरी ब्लाक में भी एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज हुआ। यहाॅ पर प्रवीण सिंह पंवार पुत्र जयेन्द्र सिंह जो पोखरी कस्बे में किराए पर रहता है। कुछ दिनों पहले यह व्यक्ति टिहरी से आया था। होम क्वारेंटीन में रहने के बजाय यह व्यक्ति आटा चक्की चलाते हुए पाया गया। संबधित व्यक्ति के लिखाफ धारा 188 भादवि एवं 51 डीएम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए राबाइका पोखरी में क्वारेंटीन किया गया है।
जिलाधिकारी ने घर लौटे प्रवासियों को सख्त हिदायत दी है कि वे क्वारेंटीन का अनिवार्य रूप से पालन करना सुनिश्चित करें। कोई भी व्यक्ति निर्देशों का उल्लंघन या अवहेलना करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने ग्राम प्रधानों एवं गांव में तैनात सभी शासकीय कार्मिकों को निर्देश दिए है कि कोई भी प्रवासी होम क्वारेंटीन का पालन नही कर रहा है तो इसकी सूचना तत्काल संबधित थाना एवं राजस्व उप निरीक्षकों को देना सुनिश्चित करें।
चमोली में कोविड-19 दस्तक दे चुका है। यहाॅ पर विगत मंगलवार को पहला कोरोना मरीज पाया गया। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। ऐसे में क्वारेंटीन किए गए लोगों पर जिला प्रशासन पहनी नजर रखे हुए है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने घर लौटे प्रवासियों को क्वारेंटीन का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। ग्राम स्तर पर कार्यरत प्रधानों, आशा कार्यकत्रियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं शासकीय कार्मिकों की शिकायतों को गम्भीरता से लिया जा रहा है। क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।
हरिद्वार अमित दत्त भट्ट हरिद्वार का जिला अध्यक्ष
हरिद्वार,21 मई 2020। स्थानीय शिवालिक नगर निवासी अमित दत्त भट्ट पुत्र माहेश्वरी दत्त भट्ट को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश संयोजक बालकृष्ण शास्त्री की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने हरिद्वार का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
प्रदेश कार्यालय में नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने कहा कि अमित भट्ट ब्राह्मण हित, एकता और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करेंगे।
इस मौके पर प्रदेश संयोजक बालकृष्ण शास्त्री ने परिषद के कार्यकर्ताओं को सैनिटाइजर एवं मास्क प्रदान किये। जिला संयोजक प्रदीप शर्मा, गणेश सेमवाल सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अमित भट्ट को शुभकामनायें दी हैं। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा वह जिला कार्यकारिणी गठित करने के साथ पूरी निष्ठा एवं लगन से परिषद के निर्देशानुसार कार्यो को आगे बढ़ाते हुए कार्य करेंगे।
Yr. Contribution Deposit
Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK