कूर्माचल परिषद ने 3.70 लाख रू0 पीएम केयर्स फण्‍ड तथा सीएम रिलीफ फण्‍ड में दिये

21 मई 20 कुर्मांचल परिषद के अध्यक्ष कमल रजवार और महासचिव चंद्रशेखर जोशी तथा जीबी पाण्‍डे, डा0 अनिल मिश्रा ने पीएम केयर्स फण्ड तथा सीएम रिलीफ फण्ड में आर्थिक सहयोग का चेक मुख्य मंत्री उत्तराखंड को सौंपा, यह धनराशि कुर्मांचल परिषद देहरादून की 10 शाखाओं के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इकट्ठा किया गया:

कूर्माचल परिषद देहरादून की दस शाखाओ ने तीन लाख 70 हजाररूपये पीएम केयर्स फण्‍ड तथा सीएम रिलीफ फण्‍ड का चैक मुख्‍यमंत्री उत्‍तराखण्‍ड को सौंपा इसके अलावा

कूर्माचल परिषद देहरादून ने कोरोना महासंकट में वैश्‍विक आपातकाल के इस दौर में राहत सामग्री, राशन किट, भोजन के पैकेट प्रशासन के सहयोग से अलग अलग स्‍थानो में वितरित किये

विषयः- कूर्माचल परिषद द्वारा सीएम रिलीफ फण्ड और पीएम केयर्स फण्ड में कुल मिलाकर तीन लाख 72 हजार का चैक मान. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को उपलब्ध कराया गया।

21 मई को कूर्माचल परिषद देहरादून के अध्यक्ष श्री कमल रजवार के नेतृत्व में मान0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को सीएम रिलीफ फण्ड के लिए रू 2,21,000 (रू0 दो लाख इक्कीस हजार) का चैक सौंपा गया। वही पीएम केयर्स फण्ड में रू 1,51,000 (रू0 एक लाख इक्यावन हजार) का चैक भी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को सौंपा गया।

सीएम रिलीफ फण्ड के लिए रू 2,21,000 (रू0 दो लाख इक्कीस हजार) का चैक श्री कमल रजवार तथा महासचिव चन्‍द्रशेखर जोशी ने मुख्‍यमंत्री को सौपा वही पीएम केयर्स फण्ड में रू 1,51,000 (रू0 एक लाख इक्यावन हजार) का चैक श्री गोविन्‍द बल्‍लभ पाण्‍डे पूर्व महासचिव तथा डा0 अनिल मिश्रा सचिव माजरा शाखा ने मुख्‍यमंत्री को सीएम निवास में सौंपा

कूर्माचल परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस के रोकथाम तथा आमजन को सुरक्षित रखने में अपनी सामाजिक भूमिका का निर्वहन कर कूर्माचल परिषददेहरादून ने आर्थिक धनराषि एकत्रित की है, श्री गोविन्द पाण्डे ने जहां स्वयं आर्थिक सहयोग किया वही गणमान्य जनो से इसमें भरपूर सहयोग भी कराया, वही इसमें माजरा शाखा से श्री महेश पाण्डे, श्री बहादुर सिंह रावत, श्रीमती सरोज पोखरियाल, श्री डीके पाण्डे, संजू तनवाल, श्रीमती पुश्पा अधिकारी, श्रीमती प्रभा बिश्ट ने आर्थिक सहयोग जुटाने में भरपूर योगदान दिया वही कांवली षाखा से श्रीमती दीपा षर्मा तथा उनकी षाखा से अनेक गणमान्य जनो ने सहयोग किया वही धर्मपुर षाखा से श्री जीवन सिंह बिश्ट, श्री प्रदीप पपनै, श्री ललित जोषी व हाथीबडकला शाखा से श्री उत्तम सिंह अधिकारी, विजय बिष्‍ट, प्रेमनगर शाखा से हरि सिंह बिष्‍ट काण्डली से वन्दना बिष्‍ट, तथा गढी षाखा से बबीता षाह लोहनी तथा उनकी कार्यकारिणी, तथा दीपक जोशी, शेखर चन्द्र जोशी, ललित जोशी (सचिवालय), वीरेन्द्र काण्डपाल, प्रेमा तिवारी, दामोदर काण्डपाल, एडवोकेट ललित जोशी, माया शाह, एलएम पाण्डे, उमा कोठारी, ने आर्थिक सहयोग जुटाने में भरपूर सहयोग दिया। इसके अलावा सभी शाखाओ ने असहाय व जरूरतमंद लोगो को राहत सामग्री, राशन कीट, खाने के पैकेट प्रशासन के सहयोग से अपने अपने क्षेत्रो में वितरित किये।

कूर्माचल परिषद के कार्यो को समय समय पर मीडिया की भरपूर सुुुुुुुुर्खिया मिली तथा सर्वत्र सराहना की गई-

कूर्माचल परिषद महासचिव चन्‍द्रशेखर जोशी ने बताया कि कूर्माचल परिषद ने जो चैक मुख्‍यमंत्री उत्‍तराखण्‍ड को सौंपे उनका विवरण इस प्रकार है सीएम रिलीफ फण्ड CM RELIEF FUND में सलंग्नकः चैक का विवरण इस प्रकार है, चैक न0:283282 रकमः रू 2,21,000 (रू0 दो लाख इक्कीस हजार): कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिशद, देहरादून द्वारा पंजाब नैशनल बैंक, शाखाः विधानसभा सभा मार्ग देहरादून द्वारा सीएम रिलीफ फण्ड हेतु

इसके अलावा पीएम केयर्स फण्ड में सलंग्नकः चैक का विवरण इस प्रकार है चैक न0:283281 रकमः रू 1,51,000 (रू0 एक लाख इक्यावन हजार): कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिशद, देहरादून द्वारा पंजाब नैशनल बैंक, शाखाः विधानसभा सभा मार्ग देहरादून द्वारा पीएम केयर्स फण्ड हेतु

कूर्माचल परिषद महासचिव चन्‍द्रशेखर जोशी ने बताया कि वैश्विक आपात काल के समय मे प्रमुख सामाजिक संगठन के नाते कूर्माचल परिशद देहरादून समाज में सहयोग कर रहा है वही ऐसे नाजुक समय में पीएम केयर्स फण्ड में तथा सीएम रिलीफ फण्ड में आर्थिक सहयोग देकर अपने सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन किया है तथा पीएम केयर्स फण्ड तथा सीएम रिलीफ फण्ड उत्तराखण्ड में आर्थिक सहयोग का चैक मान0 मुख्यमंत्री को दिया गया है। इस कार्य को करने में बबीता शाह लोहनी ने सर्वप्रथम अपनी राय रखी थी जिसको परवान चढाने में सभी कूर्माचली सदस्‍यो ने बढ चढ कर योगदान दिया, इसमें कैप्‍टन गंभीर सिंह रावत, डा0 अनिल मिश्रा सरोज पोखरियाल गोविन्‍द बल्‍लभ पाण्‍डे, शेखर चन्‍द्र जोशी, कमल रजवार एड0 ललित जोशी, श्री ललित जोशी सचिवालय, वीरेन्‍द्र काण्‍डपाल, उत्‍तम अधिकारी, विजय बिष्‍ट ने समाज से लगातार अपील कर अच्‍छी खासी धनराशि एकत्रित करने में सफलता पाई,

महासचिव ने बताया कि कूर्माचल परिशद अपनी सामाजिक भूमिका का निर्वहन लम्बे समय से करता आ रहा है। यही कारण है कि आरएसएस प्रमुख श्री मोहन भागवत जी ने अपने देहरादून भ्रमण के समय कूर्माचल परिशद को आमंत्रित कर उनके कार्यो की भूरि भूरि प्रशसा की थी। आज कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कूर्माचल परिषद देहरादून द्वारा एकत्रित किये गये आर्थिक सहयोग कर कूर्माचल परिशद देहरादून द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया गया है।

कूर्माचल परिषद महासचिव चन्‍द्रशेखर जोशी ने बताया कि राशन सामग्री के पैकेट कई परिवारो को भी वितरित हुए

मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चैक सौंपने वाले पदाधिकारियो में कमल रजवार अध्यक्ष, चन्द्रशेखर जोशी महासचिव, डा0 अनिल मिश्र सचिव माजरा शाखा, श्री गोविन्द पाण्डे पूर्व महासचिव मौजूद थे

Presentes by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *