डीएम की पहल – DRDO के सहयोग हल्द्वानी में 500 बेड का अस्पताल & एक कॉल-जीवा आयुर्वेद के डॉ0 करेंगे समाधान & Top UK News 29 April 2021
29 April 2021: Himalayauk Bureau # जिलाधिकारी की पहल – डीआरडीओ के सहयोग से बनेगा हल्द्वानी में 500 बेड का अस्पताल # बस एक कॉल और जीवा आयुर्वेद के डॉक्टर करेंगे आपकी समस्याओं का समाधान # छोटे व्यापारियों की आर्थिक मदद पर विचार करेगी सरकार- पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा# कोरोना महामारी ऊपर से चार धाम यात्रा स्थगित, स्थानीय लोगों के लिए घोर संकट # राज्यपाल ने सैन्य अस्पतालों की तैयारियों के बारे में सैन्य अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की # 18-44 वर्ष तक के नागरिकों का टीकारण एक मई से प्रारम्भ – जिलाधिकारी # वैष्णवी संप्रदाय के संतों ने जताया मुख्यमंत्री जी का आभार # # जनपद चमोली में गुरूवार को कोरोना के 125 नए मामले # #
Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
जिलाधिकारी की पहल – डीआरडीओ के सहयोग से बनेगा हल्द्वानी में 500 बेड का अस्पताल
हल्द्वानी 29 अप्रैल 2021 (सूचना) Himalayauk Newsportal – कोविड के लगातार बढ़ रहे मरीजो को देखते हुए कुमाऊॅ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में स्थित राजकीय मेडिकल काॅलेज में 500 बेड का एक और अस्पताल बनाया जायेगा। यह अस्पताल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सहयोग से बनेगा। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने इस अस्पताल को बनाये जाने के लिए डीआरडीओ के अधिकारियों से कुछ दिन पहले वार्ता की थी। मेडिकल काॅलेज परिसर में बनने वाले इस अस्पताल से काफी रहात मिलेगी और कुमाऊॅ भर से आने वाले कोरोना मरीजों को तत्परता से इलाज मिलेगा।
बृहस्पतिवार को कर्नल त्यागी के नेतृत्व में डीआरडीओ की तीन सदस्यों की टीम के अधिकारियों द्वारा राजकीय मेडिकल काॅलेज में अस्पताल बनाये जाने सम्भावनाएं तलाशी तथा मेडिकल काॅलेज के अधिकारियों तथा प्रशासन के अधिकारियों के साथ काॅलेज परिसर का भ्रमण कर अस्पताल बनाये जाने के सम्बन्ध में गहनता से विचार विमर्श भी किया। जनकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि मेडिकल काॅलेज परिसर के बड़े मैदान में 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जायेगा जिसमें 100 बेड आॅक्सीजन युक्त होगे तथा 125 आईसीयू बेड भी बनाये जायेगे।
उन्होने बताया कि बनाने वाले इस अस्पताल में डाॅक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ की तैनाती प्रदेश सरकार द्वारा की जायेगी। अस्पताल के स्ट्रेक्चर आदि का निर्माण डीआरडीओ करेगा जबकि इस अस्पताल के निर्माण लोनिवि सहयोग करेगा, बिजली एंव पेयजल लाईनों के निर्माण में विद्युत, जलसंस्थान तथा पेयजल निगम सहयोग करेगा। श्री भण्डारी ने बताया फैब्रीकेटेड अस्पताल के निर्माण पर लगभग दस से पंद्रह करोड़ रूपये खर्च होने की सम्भवाना है। उन्होने बताया कि डीआरडीओ सदस्यों द्वारा निरीक्षण की रिर्पोट शासन को सौपी जायेगी। शासन से सहमति मिलने के उपरान्त तेजी से इस अस्पताल का निर्माण प्रारम्भ कर दी जायेगा।
निरीक्षण के उपरान्त सदस्यों द्वारा अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में चर्चा की। इस अवसर पर डभ्आरडीओ के चीफ कन्ट्रेक्शन इंजीनियर गगन बाधवा, मुख्य अभियंता लोनिवि दीपक यादव, प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ.सीपी भैसोडा, उपजिलाधिकारी विवेक राय, सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना, अधिशासी अभियंता जल निगम आशोक कुमार कटारिया,सुधीर कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चैधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत बीएस बिष्ट तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
महामारी के खिलाफ लड़ना हुआ आसान, बस एक कॉल और जीवा आयुर्वेद के डॉक्टर करेंगे आपकी समस्याओं का समाधान — इम्यूनिटी हेल्पलाइन नंबर है 7042 404040। इम्यूनिटी हेल्पलाइन नंबर सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक
देहरादून, 29 अप्रैल, 2021 Himalayauk Newsportal जीवा आयुर्वेद ने एक नया हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है ताकि इस मौजूदा चिकित्सा संकट के दौरान, लोग आसानी से आयुर्वेदिक डॉक्टरों से बात कर सकें । अब आप बस कॉल के जरिए आयुर्वेदिक डॉक्टरों से इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीकों के बारे में जान सकते हैं। हमारा इम्यूनिटी हेल्पलाइन नंबर है 7042 404040। इम्यूनिटी हेल्पलाइन नंबर सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चालू रहता है।
इस हेल्पलाइन के माध्यम से आयुर्वेद के विशेषज्ञ इम्यूनिटी से संबंधित आपकी शंकाओं को दूर करेंगे। साथ ही आपको बताएंगे कि आयुर्वेद कैसे लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद कर सकता है। डॉक्टर आहार और जीवन शैली में बदलाव के साथ-साथ उचित ट्रीटमेंट प्लान के बारे में बताएंगे और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट लेने की सलाह देंगे।
कोरोनावायरस महामारी से जुड़ी सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि इसकी सही जानकारी न होने से पीड़ितों और लोगों के मन में कई तरह की चिंताएं और सवाल उत्पन्न होते हैं और सही जानकारी उन तक नहीं पहुंच पाती। यह हेल्पलाइन इन चिंताओं को दूर करने में मदद करेगी और विशेष रूप से इम्यूनिटी बढ़ाने के संबंध में विशेषज्ञों की सलाह प्रदान करेगी। महामारी ने हमें इम्यूनिटी के महत्व को समझाया है और यह बताया है कि कैसे मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यूनिटी सिस्टम) वाले लोग कोरोनोवायरस संक्रमण का बेहतर तरीके से सामना कर सकते हैं।
जीवा आयुर्वेद के निदेशक डॉ. प्रताप चैहान ने कहा, “जीवा आयुर्वेद ने इम्यूनिटी को बढ़ाने वाले तरीकों और साधनों पर सलाह लेने के बारे कई अनुरोध प्राप्त करने के बाद इस इम्यूनिटी हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है । देखा गया है कि आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले काढ़ा और क्वाथ से कई लोगों को परेशानी हुई है , इसलिए यह हेल्पलाइन सेवा यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक व्यक्ति को उसके स्वयं के शरीर की प्रकृति, स्थिति, आयु और माहौल के हिसाब से इम्यूनिटी बढ़ाने की सलाह मिले।
कोविड से ठीक होने वाले लोगों के लिए इम्यूनिटी को फिर से दुरुस्त करना, कमजोरी दूर करना और श्वसन प्रणाली को मजबूत करना एक बड़ी चुनौती बन गई है। कुछ मामलों में, संक्रमण से ठीक होने के बाद भी हफ्तों और महीनों तक लोगों को इससे होने वाले दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ता है डॉक्टरों की विशेष सलाह से लोगों को पुनः स्वस्थ होने और श्वसन प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। ”
छोटे व्यापारियों की आर्थिक मदद पर विचार करेगी सरकार- पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा
देहरादून Himalayauk Newsportal । कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि धामों के कपाट निर्धारित समय पर ही खुलेंगे और तीर्थ पुरोहित मंदिरों में नियमित रूप से पूजा अर्चना करेंगे। चारधाम यात्रा प्रदेश के लाखों लोगों के रोजगार और आजीविका का साधन हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही भविष्य में चारधाम यात्रा पर विचार किया जायेगा।
अधिकारियों संग गुरुवार को वर्चुअल बैठक करते हुए पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर को निर्देश देते हुए कहा कि जिलाधिकारियों से इनपुट प्राप्त कर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए जाए और सरकार की ओर से जारी होने वाली कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाये। पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर ने कहा कि इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर इनपुट तैयार कर लिया जाएगा। साथ ही मंत्री श्री महाराज ने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने जिले में कोरोना की बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कार्य करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवस्थानम बोर्ड/आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने कहा कि चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गयी है। लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र चारधाम यात्रा को लेकर गहन मंथन के बाद यह फैसला लिया गया है। किन्तु चारों धामों के कपाट निर्धारित तिथि पर ही खुलेंगे। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार चारधाम यात्रा पर विचार करने के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की जायेगी।
बैठक में अपर सचिव पर्यटन जुगल किशोर पंत, बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, डीआईजी गढ़वाल रेंज निरू गर्ग, जिलाधिकारी चमोली श्रीमती स्वाती भदोरिया, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री मनुज गोयल, जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री मयूर दिक्षित, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री मणिकान्त मिश्र, पुलिस अधीक्षक चमोली श्री जशवन्त सिंह चैहान, पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री नवनीत, पर्यटन अपर निदेशक विवेक चैहान, अपर निदेशक पूनम चंद, उपनिदेशक योगेन्द्र सिंह गंगवार, रिसर्च ऑफिसर एसएस सामंत वर्चुवल रूप से उपस्थित रहे।
वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारियों ने कहा कि चारधाम यात्रा स्थगित होने से छोटे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। ऐसे में सरकार की ओर से छोटे व्यापारियों की मदद की जानी चाहिए। जिस पर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता कर सकारात्मक विचार किया जाएगा।
बैठक में पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार भविष्य में चारधाम यात्रा के विचार पर जिला प्रशासन की ओर से की जाने वाली तैयारियों की भी जानकारी ली। जिस पर जिलाधिकारियों ने कहा कि भविष्य में चारधाम यात्रा के विचार पर सोशल डिस्टेंस, मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग के साथ टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। सुरक्षित ढंग से यात्रा को संचालित करने के लिए सरकार की ओर से जारी होने वाली गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। मंत्री श्री महाराज ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी 108 एम्बुलेंस में 24 घंटें ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिलों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आईसीयू बेड और दवाईयां पर्याप्त मात्रा में होना सुनिश्चित करें।
कोरोना महामारी ऊपर से चार धाम यात्रा स्थगित, स्थानीय लोगों के लिए घोर संकट
देहरादून, 29 अप्रैल 2021- Himalayauk Newsportal उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के प्रदेश संयोजक श्री मोहन ढौंडियाल ने कहा है कि चार धाम यात्रा स्थगित करने का फैसला सरकार का है परंतु सरकार को इस यात्रा को स्थगित करने से पहले यह सोचना चाहिए था कि स्थानीय लोग और स्थानीय व्यवसाय जिसमें होटल, ढाबा, घोड़े-खच्चर चलाने वाले गरीब लोग इसी चार धाम यात्रा से अपनी आजीविका चलाते हैं। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अगर चार धाम यात्रा स्थगित कर दी जाएगी तो उनके रोजी-रोटी का क्या होगा। सरकार को यह निर्णय लेने से पहले यह सोचना चाहिए था कि उन तमाम गरीब और व्यवसाय करने वाले बंधु जो हमारे चार धाम यात्रा पर पूर्ण रूप से अपनी आर्थिकी के लिए निर्भर करते हैं वह कैसे अपना जीवन यापन करेंगे। मेरा सरकार से अनुरोध है कि इन तमाम स्थानीय लोगों एवं स्थानीय व्यवसायियों के लिए कुछ ना कुछ आर्थिक पैकेज की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे इनको आर्थिक रूप से थोड़ी मदद दी जा सके और इनके जीवन को सुलह बनाया जा सके। ताकि वे सभी लोग अपने घर परिवार के लिए खाने पीने की व्यवस्था कर सके एवं महामारी के संकट को धीरज के साथ सामना कर सके।
वहीं उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के केदारनाथ विधानसभा संयोजक श्री उमेश नौटियाल ने कहा कि सरकार अगर चाहे तो अभी से आंशिक रूप से यात्रा को सुचारू चलने की इजाजत दे सकती है ताकि उत्तराखंड के जो श्रद्धालु अपने चार धाम यात्रा के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं उन्हें कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ-साथ नेगेटिव रिपोर्ट लेकर यात्रा की इजाजत दी जा सकती हैं। हमारे क्षेत्र में स्थानीय लोगों का यह एकमात्र रोजगार है जो चार धाम यात्रा के रूप में हर वर्ष कुछ महीनों के लिए मिलता है। प्रदेश सरकार को इस विषय में गंभीरता से सोचना चाहिए एवं जो लोग इस चार धाम यात्रा में अपना रोजगार करते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं उन सभी को कुछ ना कुछ आर्थिक मदद दी जा सके। अन्यथा यात्रा को आंशिक रूप से चलने दी जाए ताकि जो भी यात्री चार धाम यात्रा के दर्शन के लिए आएंगे उनसे कुछ ना कुछ रोजगार के साधन भी उपलब्ध होगा और स्थानीय लोग कम से कम इस महामारी के संकट में दो पैसे का कारोबार कर अपना घर परिवार चलाएंगे।
राज्यपाल ने सैन्य अस्पतालों की तैयारियों के बारे में सैन्य अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की
राजभवन देहरादून 29 अप्रैल, 2021 Himalayauk Newsportal राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार को कोविड-19 के उपचार हेतु राज्य में सैन्य अस्पतालों की तैयारियों के बारे में सैन्य अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी प्राप्त की।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि कोविड-19 से रोकथाम तथा जागरूकता अभियान में भूतपूर्व सैन्य चिकित्सकों तथा सैन्य कर्मियों की मदद ली जाए। कोविड-19 से बचाव तथा रोकथाम में सभी को मिलजुल कर कार्य करना है। इसके लिए एक प्रभावी कार्य योजना शीघ्र बननी चाहिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जीओसी सब एरिया ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के पांचों सैन्य अस्पताल देहरादून, रुड़की, रानीखेत, पिथौरागढ़ तथा लैंसडाउन कोविड-19 के उपचार हेतु उपलब्ध है। सैन्य अस्पताल देहरादून में 246 कोविड बेड जिनमें 50 ऑक्सीजन बेड है तथा सैन्य अस्पताल रुड़की में 126 कोविड बेड जिनमें 50 ऑक्सीजन बेड हैं। सैन्य अस्पताल देहरादून में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की कार्यवाही गतिमान है। सैन्य अस्पताल देहरादून एवं रुड़की में प्रत्येक दिन आरटीपीसीआर टेस्ट तथा रैपिड टेस्ट कराए जा रहे हैं।
निदेशक, सैनिक कल्याण ने बताया कि लगभग 300 भूतपूर्व सैनिक कोविड-19 के संकटकाल में अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हैं। आवश्यकतानुसार पुलिस की सहायता तथा अस्पतालों में सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण में इनकी सेवाएं ली जा सकती हैं।
प्रबंध निदेशक, उपनल ने जानकारी दी कि राज्य के दोनों मंडलों से लगभग 298 लोगों की वैकेंसी प्राप्त हुई है। जिनमें 105 स्टाफ नर्स तथा 40 वार्ड बॉय की सेवाओं की आवश्यकता बताई गई है। उपनल द्वारा करोना काल में अभी तक 270 लोग सेवायोजित किए जा चुके हैं।
कमांडेंट,सैन्य अस्पताल देहरादून ने जानकारी दी कि अस्पताल द्वारा टेलीफोन पर भी चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध कराई जा रही है।
18-44 वर्ष तक के नागरिकों का टीकारण एक मई से प्रारम्भ – जिलाधिकारी
हल्द्वानी 29 अप्रैल 2021 (सूचना) Presents by Himalayauk Newsportal – जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया है कि जनपद के 18-44 वर्ष तक के नागरिकों का टीकारण एक मई से प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि विगत बुधवार से टीकाकरण के लिए आॅन लाईन पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। 18 से 44 आयु वर्ग लोग अपना वैक्सीनेशन के लिए आॅन लाईन पंजीकरण पोर्टल www.cowin.gov.in पर करें। उन्होने स्वास्थ्य महकमें के सभी अधिकरियों से कहा है कि एक मई से शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए प्रचुर मात्रा में निर्धारित वैक्सीन की व्यवस्था शासन स्तर से कर लें इसके साथ ही वैक्सीनेशन केन्द्रों का चयन कर वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करते हुए पैरामेडिकल स्टाॅॅफ की तैनाती भी कर दें।
श्री गर्ब्याल ने जन साधरण से कहा है कि कोरोना टीकाकरण से पूर्व रक्तदान अवश्य करें कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण रक्तकोषों में रक्त की कमी हो सकती है अतः आप सभी से अपील की जाती है कि टीकाकरण से पूर्व रक्तदान अवश्य करें। उन्होने कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगो से कहा है कि स्वस्थ हांेने के 28 दिन बाद अपना प्लाज्मा दान हेतु आपना पंजीकरण नाम,पता, ब्लड ग्रुप, कोविड पाॅजिटिव होने की तिथि, वैक्सीनेशन होने की तिथि, मोबाईल नम्बर के सूचनाएं के साथ कराये। उन्होंने कहा कि संक्रमण एवं महामारी के इस दौर में प्लाज्मा डोनेट अवश्य करें। इस कार्य के लिए जनपद नैनीताल का https://tinyurl.com/plasmaDonorNtl पोर्टल बनाया गया है।
जिले भर के सभी कार्यालय अब विधिवत खुले रहेंगे
हल्द्वानी 29 अप्रैल 2021 (सूचना) – शासन द्वारा जारी नये आदेशों के क्रम में जिले भर के सभी कार्यालय अब विधिवत खुले रहेंगे। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया है कि एक मई तक सरकारी कार्यालय बंद करने के आदेश को निरस्त करते हुए जिले के शासकीय कार्यालयों में समूह क, ख, ग , घ कार्मिकों की उपस्थिति के संबंध में नया आदेश जारी किया गया है।
इसके तहत शासकीय कार्यालयों में समूह क व ख कार्मिकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी तथा समूह ग और घ के कार्मिकों की उपस्थिति को 50 प्रतिशत तक रोटेशन के आधार पर सीमित रखा जाएगा। ऐसी महिला कार्मिक जो गर्भावस्था में हो अथवा जिनके संतान 10 वर्ष से कम उम्र की हो वह 55 वर्ष से अधिक आयु तक गंभीर बीमारी से ग्रसित कार्मिक घर से work-from-home करेंगे। अपरिहार्य परिस्थितियों में ही इनको कार्यालय बुलाया जाएगा। राजकीय शासकीय कार्यालयों में कार्यरत दिव्यांग कार्मिकों को कार्यालय में उपस्थित में छूट रहेगी।
शासकीय कार्यों में आवश्यकता पड़ने पर किसी भी कार्मिक को कार्यालय बुलाया जा सकेगा। जहां तक संभव हो बैठकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही की जाए इसके अतिरिक्त पूर्व में निर्गत कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु शासकीय कार्यालयों में सावधानियों बचाव हेतु दिए गए दिशा-निर्देश यथावत लागू रहेंगे।
वैष्णवी संप्रदाय के संतों ने जताया मुख्यमंत्री जी का आभार
Presents by Himalayauk Newsportal मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी से आज मुख्यमंत्री आवास पर वैष्णव संप्रदाय के संतों ने मुलाकात की। पद्म विभूषण जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी के नेतृत्व में आए संतो ने कुंभ के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बहुत ही कम समय में कुंभ मेले के आयोजन के लिए जो व्यवस्था की गई, वह सराहनीय है और प्रेरणादाई भी। साथ ही उन्होंने मेला क्षेत्र में वैष्णव संप्रदाय के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने संतों का आशीर्वाद लिया और कुंभ मेले के सफल आयोजन में सहयोग के लिए सभी संतो का आभार जताया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कुंभ मेले में संतो ने जिस श्रद्धा, आस्था भाव और सहयोग का परिचय दिया है वह सराहनीय है। कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए संत समाज ने मेले संपन्न करवाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने संतो को भरोसा दिया कि कहा कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
जनपद चमोली में गुरूवार को कोरोना के 125 नए मामले
चमोली 29 अप्रैल,2021 (सू0वि0) Himalayauk Newsportal जनपद चमोली में गुरूवार को कोरोना के 125 नए मामले सामने आए। गुरूवार को थराली से 32, कर्णप्रयाग से 22, नारायणबगड से 18, गोपेश्वर से 16, जोशीमठ व गौचर से 14-14, देवाल से 4, गैरसैंण से 3, पोखरी से 2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 4796 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। जिसमें से 1000 केस एक्टिव हैं।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से भी कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। गुरूवार को 1059 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 113498 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिसमें से 108702 सैंपल नेगेटिव तथा 4796 सैंपल पाॅजिटिव मिले और 1522 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है। गौचर प्रवेश सीमा पर बाहरी प्रदेशों से आने वाले 522 तथा गैरसैंण बैरियर पर 341 व्यक्तियों व्यक्तियों के सैंपल जांच की गई।
कोविड संक्रमण के इलाज के लिए 53 मरीजों कोविड सेंटर में रखा गया है। इसके अलावा 765 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आइसोलेट किए गए सभी मरीजों की मेडिकल टीम द्वारा रेग्यूलर जाॅच की जा रही है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी तैनात है।
गैरसैंण में कुशरानी बिचली, घाट कुरूड में 127 टीए बटालियन गढवाल राइफल कैंप तथा गौचर के भट्टनगर में रेलवे कन्सट्रेक्शन कपंनी डीबीएल परिसर को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर यहाॅ पर पूरी तरह से लाॅकडान लगाया गया है।
जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा गुरूवार तक मास्क न पहनने पर 3288, सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने पर 1404, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 97 सहित कुल 4789 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस के माध्यम से 13391 मास्क का वितरण भी किया गया।
चमोली —मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति समीक्षा
चमोली 29 अप्रैल,2021(सू0वि0) Himalayauk Newsportal
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने लोनिवि के सभी डिविजनों को मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिले के विकास तथा जनता की सुविधा के लिए सड़क निर्माण संबधी जो भी घोषणाएं की गई है। उनको प्राथमिकता पर रखते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सीएम घोषणाओं के नए प्रस्ताव जो शासन को नही भेजे गए है उन पर शीघ्र सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें और जो प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है उनके प्रभावी अनुश्रवण के लिए उच्चाधिकारियों एवं शासन के विभागीय अधिकारियों से संपर्क करें। कहा कि जनहित में की गई सीएम घोषणाओं को धरातल पर उतारना हम सबका नैतिक दायित्व है। जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि जो सड़के विवाद के कारण लंबित है उनके निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिधियों तथा एसडीएम के सहयोग से स्थानीय लोगों से वार्ता कर शीघ्र विवाद को सुलझाए। जो योजनाएं स्वीकृत हो गई है उनकी निविदा की कार्रवाई करते हुए शीघ्र धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे है उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और निर्धारित समय पर निर्माण कार्यो को पूरा करना सुनिश्चित करें। मींग गधेरा मोटर मार्ग पर 14 अप्रैल तक निविदा कार्य पूरा न करने पर जिलाधिकारी नाराजगी जाहिर करते हुए लोनिवि थराली को फटकार लगाई गई। अधिशासी अधियंता थराली ने अवगत कराया कि मींग गधेरा मोटर मार्ग की निविदा 20 अप्रैल करा दी गई है। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी डिविजनों में मुख्यमंत्री घोषणाओं के अन्तर्गत सभी प्रकरणों की गहनता से समीक्षा की और लोनिवि को घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।
बैठक में डीएफओ आशुतोष सिंह, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल, ईई लोनिवि डीएस रावत सहित लोनिवि के कर्णप्रयाग, थराली, गौचर, गैरसैंण एवं अन्य डिविजनों के अधिशासी अभियंता उपस्थित थे।