बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियो का देदून में जमावडा- प्रदेश अध्यक्ष के लिए मंथन तो नही? & कांग्रेस की रणनीति फाइनल & Top UK News 29 July 21
Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar #High Light# मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट # मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने प्रदेश में सुशासन के दृष्टिगत जनसंवाद एवं जन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए# उत्तराखंड कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन के साथ ही काम भी सौंपे गए #सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैंप का निरीक्षण # कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनता दरबार # जो वनाधिकार लायेगा, वही सरकार बनायेगा। – किशोर उपाध्याय# जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार द्वारा भारतीय खाद्यान निगम (एफसीआई) गोदाम का औचक निरीक्षण # पुस्तक “वेतन भोगियों के लिये आयकर # # # #Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट
देहरादून 29 जुलाई, 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन श्री बी.एल संतोष, प्रदेश पार्टी प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार गौतम एवं सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा ने शिष्टाचार भेंट की।
भाजपा मुख्यालय में बीएल संतोष ने अलग प्रकार की बैठकें ली जिनमेँ सबसे पहले प्रदेश सोशल मीडिया टीम के साथ बैठे तत्पश्चात प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के लिए मंन्त्री व पदाधिकाररियों के बनाए गए पांच समूहों की बैठक ली। इसके बाद सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स प्रदेश की टोली के साथ बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट आदि पदाधिकारी शामिल हुए।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में सोशल मीडिया वॉलिंटियर मीट आयोजित की गई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में अच्छे वातावरण का निर्माण करना है जिससे कि भ्रम फैलाने वाले दल अपने मकसद में विफल हो जाएं।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की खबरे उद्देश्यपरक होनी चाहिए।
सोशल मीडिया के माध्यम से आज की दुनिया में हर एक जागरुक व्यक्ति पत्रकार से लेकर कलाकार का रोल अदा कर रहे हैं। बीएल संतोष ने बताया कि हमें हमेशा सार्थक भाषा का प्रयोग और असुविधा वाली भाषाओं से बचना चाहिए। हमें देश के अच्छे बुद्धिजीवियों के विचारों को सुनना चाहिए और उनका अनुपालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के हर वॉलेंटियर को समय-समय पर अपने व्यवहार और आचरण का आकलन करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएल संतोष के प्रवास के माध्यम से संगठन को मजबूती मिल रही है। राष्ट्र के लिए नए युवाओं का निर्माण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मोर्चे के पदाधिकारियों का काम सरकार के कल्याणकारी योजनाओं और लाभार्थियों को निरंतर उनसे जुड़े रहना है। विभागो में जितने भी रिक्त पद हैं उनको भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और अतिथि शिक्षकों का मानदेय 15000 से 25000 बढ़ाया है।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जो वातावरण विपक्ष के द्वारा युवाओं को छलने के लिए चुनाव से कुछ दिन पहले बनाया जारहा है वो सब इसमें सफल नही होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास कर सकती है और कर रही है। भाजपा सरकार का संदेश अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक सार्थक रूप से पहुंच चुका है। पार्टी मुख्यालय में पांच समूहों की बैठक में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सभी मंत्री मौजूद रहे। प्रचार समिति की बैठक में चुनाव प्रचार से संबंधित विषयों को लेकर चर्चा की गई। वहीं पूर्व में तय रोड मैप पर चर्चा की गई।
उत्तराखंड कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन के साथ ही काम भी सौंपे गए
देहरादून. उत्तराखंड कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन के साथ ही पहले दिन नए अध्यक्ष गणेश गोदियाल की टीम ने कमेटी के अध्यक्षों के साथ मीटिंग की. वहीं अलग-अलग कोऑर्डिनेटरों के साथ भी बैठक हुई. मीटिंग में तय हुआ कि सभी कमेटियां अगले एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी और उसी रिपोर्ट के आधार पर कोर कमेटी की मीटिंग में 2022 की चुनावी रणनीति फाइनल की जाएगी. दूसरी तरफ, उत्तराखंड कांग्रेस के नए ढांचे के तहत बनाए गए चार कार्यकारी अध्यक्षों को उनके काम भी सौंपे गए.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हीं के कहने पर 10 समितियों, चार कार्यकारी अध्यक्ष सहित 180 से ज्यादा सदस्य बनाए गए हैं। चुनाव के लिए अब समय कम है, ऐसे में वे अकेले पूरे प्रदेश में भ्रमण नहीं कर सकते हैं। समितियों में शामिल पदाधिकारियों का लाभ पार्टी को जरूर मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया पूर्व पदाधिकारियों को नहीं हटाया जाएगा। जरूरत पड़ी तो नए लोगों को भी पार्टी में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया को पीसीसी ने एक और जिम्मेदारी देते हुए कुमाऊं मीडिया प्रभारी बनाया है। जबकि गढ़वाल मंडल की जिम्मेदारी प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी को दी गई है। पार्टी मुख्यालय में प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रभारी देवेंद्र यादव ने इसकी घोषणा की। प्रभारी यादव ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों को आगे पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका है। इसलिए प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महॢष के निर्देश पर दीपक व गरिमा को जोनल हेड नियुक्त किया गया। रामपुर रोड जीतपुर नेगी निवासी राज्य आंदोलनकारी व कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र सुयाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री की जिम्मेदारी मिली है। मंडल के अधीन जिलों से समन्वय स्थापित कर दोनों जिम्मेदारी को निभाएंगे। वहीं, प्रदेश चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व सीएम हरीश रावत व गणेश गोदियाल दीपक के मनोनयन पर बधाई दी।
पार्टी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा उन्होंने आज तमाम समितियों के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर वार्ता की है। इन समितियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। सभी समितियां अपनी रूपरेखा तैयार कर पीसीसी को सौंपेंगी। इन्हें तीन या चार अगस्त को होनी वाली कोर कमेटी की बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद पार्टी चुनाव की दृष्टि से अपना रोडमैप तैयार करेगी।
उत्तराखंड कांग्रेस की कोर कमेटी की मीटिंग 3 और 4 अगस्त को होनी है. इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, दोनों सह प्रभारी, चारों कार्यकारी अध्यक्ष और कोर कमेटी के अहम सदस्य शामिल होंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि पार्टी माइक्रो मैनेजमेंट के साथ बूथ लेवल तक काम करेगी और इसके लिए हर कांग्रेस नेता की ज़िम्मेदारी तय की जाएगी.
प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने चारों कार्यकारी अध्यक्षों को काम सौंप दिए. रंजीत रावत को गढ़वाल के ज़िलों में पहाड़ी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो जीतराम कुमाऊं मंडल में पार्टी की गतिविधियां देखेंगे. मैदानी ज़िलों में यह काम तिलकराज बेहड़ को सौंपा गया है और युवा कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी को संगठन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल का कहना है कि वक्त कम है और काम ज्यादा, ऐसे में कार्यकारी अध्यक्ष काम को आसान बनाएंगे और पार्टी हर क्षेत्र में मज़बूती के साथ पकड़ बनाएगी. वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नेता विपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि संगठन अच्छा काम करेगा, जिसके नतीजे 2022 में पार्टी को सत्ता दिलाएंगे.
गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता कुछ भी मुफ्त में नहीं चाहती है। कांग्रेस राज्य को एक भ्रटाचार मुक्त और पारदर्शी सरकार देगी। उन्होंने हरीश रावत का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पहले ही इस बात उल्लेख कर चुके हैं कि अगर हमारी इकॉनामी और कमाई दिल्ली के जितनी हो जाए तो हम सौ यूनिट नहीं चार सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली दे सकते हैं।
गणेश गोदियाल ने हा कि सत्ता में बैठी भाजपा सरकार ने राज्य में लागू भू-कानून में ऐसे छेद कर दिए कि आने वालीं नस्लों के लिए एक इंच जमीन नहीं बचेगी। कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि राज्य में लागू भू-कानून में पहले भी सुधार के नाम पर ऊंच-नीच हुई है, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने जो संशोधन किए हैं, वह राज्य हित में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो कांग्रेस सत्ता में बैठी सरकार से इसमें सुधार की मांग करेगी, अगर वह ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस सत्ता में आने पर राज्य में बेहतर और सशक्त भू-कानून लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि भू-कानून में राज्य में इनवेस्ट के नाम पर किए गए बदलाव के बाद उतना इनवेस्ट भी नहीं आया, जितना इनवेस्टर समिट पर खर्च किया गया था। यह सीधे-सीधे जनता के पैसों की लूट है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में उद्योग लगने चाहिए, लेकिन उसके मानक तय होने चाहिए। सरकार ने खुद जमीन खरीदकर दी। उसमें व्यवस्था हो कि जिस उद्योग के लिए जमीन ली गई है, यदि वह उद्योग नहीं लगता है तो जमीन सशर्त वापस ले ली जाए। प्रेस वार्ता में पार्टी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी राजेश धर्माणि, दीपिका पांडे, प्रकाश जोशी, मनोज रावत, ममता राकेश, किशोर उपाध्याय, करण मेहरा, प्रदीप टम्टा, अरेंद्र शर्मा, भुवन कापड़ी, राजीव महर्षि, सूर्यकांत धस्माना, तिलक राज आदि मौजूद थे।
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने प्रदेश में सुशासन के दृष्टिगत जनसंवाद एवं जन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए
देहरादून 29 जुलाई, 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने प्रदेश में सुशासन के दृष्टिगत जनसंवाद एवं जन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए हैं। आयुक्त गढ़वाल एवं कुमायूँ, समस्त जिलाधिकारियों एवं तहसील एवं विकास खण्ड अधिकारियों को जारी अपने आदेश में मुख्य सचिव ने जन समस्याओं के समाधान की व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने सभी मण्डल, तहसील, विकास खण्ड स्तरीय कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों द्वारा प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक जन सम्पर्क एवं जन समस्याओं के समाधान हेतु अपने कार्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पूर्वाह्न 10 से 12 बजे कोई अन्य बैठक नियत न किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि अपरिहार्य कारणों से व्यक्तिगत उपलब्धता सम्भव ने होने की दशा में अन्य सक्षम प्राधिकारी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जन सम्पर्क के दौरान भेंट करने वाले व्यक्तियों के प्रति यथोचित शिष्टाचार के साथ प्राप्त समस्याओं एवं विषयों को गम्भीरता से लेते हुए समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव डॉ. संधु ने तहसील स्तर पर भी प्रत्येक माह प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को ‘तहसील दिवस‘ आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पूर्व में प्रचलित व्यवस्था, जो कि कोविड के कारण स्थगित हो गयी थी, को पुनः प्रारम्भ किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील दिवस के दौरान, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य रेखीय विभागों के तहसील स्तरीय सक्षम अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। तहसील दिवस के अवसर पर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य सचिव ने निर्देशों को तत्काल अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के साथ ही मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा भेजी जाने वाली मासिक आख्या के साथ ही निर्देशित बिन्दुओं पर कार्यवाही एवं परिणाम भेजे जाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निराकरण में यदि समय लगना सम्भावित हो तो इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग अथवा प्राधिकारी को औचित्यपूर्ण न्यूनतम तिथि निर्दिष्ट करते हुए ऐसे विषय को निर्दिष्ट तिथि के उपरान्त पड़ने वाले तहसील दिवस में पुनर्विचार एवं समीक्षा हेतु प्रस्तुत किया जाए। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को भी रेंडम आधार पर तहसील दिवसों पर प्रतिभाग करते हुए कार्यकलापों को पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया जाए। स्थानीय स्तर पर नीतिगत बिन्दुओं में मार्गदर्शन अपेक्षित होने पर सम्बन्धित अधिकारी को शीघ्र अतिशीघ्र प्रेषित किया जाए।
सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैंप का निरीक्षण
देहरादून 29 जुलाई, 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैंप का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अभियान में जुटे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का उत्साहवर्धन किया एवं टीका लगवाने आए सचिवालय कर्मियों एवं उनके परिजनों से भी मुख्यमंत्री ने बात की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान में और तेजी लायी जायेगी। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में टीकाकरण के कैम्प लगाये गये हैं।
कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनता दरबार
हल्द्वानी 29 जुलाई 2021- Himalayauk गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनता दरबार में निवासी खेडा गौलापार ममता आर्या ने जनता दरबार मे अपने दुख प्रकट करते हुये बताया कि उनके पति का माह मई में कोरोना से निधन हो गया, जिससे प्रार्थीनी असहाय व बेसहारा हो गई तथा उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है व तबियत भी खराब रहती है। जिस कारण वह अपने दो बच्चों को पढाने मे भी असमर्थ है। ममता आर्या की समस्या को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने डॉन बॉस्को स्कूल दोगांव में स्कूल प्रबन्धन से वार्ता कर ओम कुमार व आरोही आर्या का दाखिला कराया साथ ही वात्सल्य योजना में भी लाभ दिलाने के निर्देश प्रोवेशन अधिकारी को दिये।
जनता दरबार में फरियादियों द्वारा प्रमुख समस्याओं में सडक, पानी, शिक्षा, बीमारी ईलाज, मुआवजा, फीस माफी, शस्त्र लाइसेंस, रोजगार आदि से सम्बन्धित 29 समस्यायेें एवं शिकायतें दर्ज करायी। अधिकांश समस्याओ का मौेके पर निस्तारण करते हुये अवशेष समस्याओं को उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई मे प्रस्तुत समस्याओं का निस्तारित करना सुनिश्चित करें, तथा कृत कार्यवाही से आवेदन कर्ता को भी अवगत करायें।
फरियादियों में जिला पंचायत सदस्य कमलेश सिह सूपी रामगढ ने बताया कि रामगढ ब्लाक के सूपी ग्राम मे प्राचीन थकूडा मन्दिर है यहां पर पर्यटक काफी संख्या मे आते है। उन्होने प्राचीन मंदिर को पर्यटन के क्षेत्र मे विकसित करने का अनुरोध किया । जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर जांच करने के उपरान्त अपनी संस्तुति देने के निर्देश दिये। आशा दताल निवासी ऊंचापुल ने अपने प्रार्थना पत्र मे रोजगार दिलाने की मांग रखी। जिलाधिकारी ने सेवायोजन अधिकारी को जांच कर कृत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
अध्यक्ष कालाढूगी रोड ऑटो स्टेण्ड सचिदानन्द ने अपने प्रार्थना पत्र मे अवगत कराया कि हल्द्वानी शहर में सभी ऑटो संचालको को रूट चिन्हित किये गये है। जबकि कुछ आटो चालक बिना रूट चिन्हिकरण के ऑटो चलाते है, इन ऑटो चालको को तुरन्त रोक लगानी चाहिए। जिस पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्टेट को जांच कर बिना चिन्हिकरण रूटों पर आटो चालको का चालान कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। लोहरियासाल तल्ला गली नम्बर 2 इन्द्रा कालोनी सेक्टर 4 कठघरिया निवासी पुष्पा भटट ने गली से 11 केवी की लाईन शिफ्ट करने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्त विद्युत को निरीक्षण करने के निर्देश दिये। जिला पंचायत सदस्य सूपी रामगढ कमलेश सिह ने सूपी के किशन सिह मेहता इन्टर कालेज मे खण्डहर भवन को क्षतिग्रस्त कर फिल्ड निर्माण का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को शीघ्र कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये। अशोक कुमार जायसवाल निवासी महाबीर गंज हल्द्वानी मेे कुछ असामाजिक व्यक्तियों द्वारा महाबीरगंज में पेडों को काटकर नजूल भूमि पर अवैध निर्माण किये जाने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्टेट, उपजिलाधिकारी व वन क्षेत्राधिकारी को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी कुन्दन कुमार, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह,उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियन्ता सिचाई तरूण बंसल, लोनिवि अशोक कुमार, विद्युत बीएस बिष्ट,जल निगम एके कटारिया, जलसंस्थान एसके श्रीवास्तव, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन,एसडीओ डीएस मर्तोेलिया, रेंज आफीसर वन आरपी जोशी आदि मौजूद थे।
जो वनाधिकार लायेगा, वही सरकार बनायेगा। – किशोर उपाध्याय
देहरादून 29 जुलाई, 2021 ( Himalayauk ) वनाधिकार आन्दोलन के संस्थापक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने आज हरिद्वार में वनाधिकार आन्दोलन के साथियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अब विधान सभा चुनाव उत्तराखंड की देहरी पर खड़े हैं। राजनैतिक दल अपने-अपने एजेण्डे लेकर आ रहे हैं, “मुफ़्त” की बात कर रहे हैं।
उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंडी स्वाभिमानी, मेहनती, ईमानदार और मानवतावादी हैं।मुफ़्तखोरी उनके जींस में नहीं है, जो लोग मुफ़्त बिजली-पानी की बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं, वे उत्तराखंडियों का अपमान कर रहे हैं।
उपाध्याय ने कहा कि वनाधिकार आन्दोलन वनों पर उत्तराखंडियों के पुश्तैनी हक़-हक़ूक़ों और अधिकारों के लिये संघर्ष कर रहा है। हमारी 91% भूमि पर हमारा अधिकार नहीं है, हमारे पानी पर हमारा अधिकार नहीं है।वनाधिकार आन्दोलन जल, जंगल, जमीं पर हक़ों की लड़ाई लड़ रहा है।उपाध्याय ने कहा कि वनाधिकार आन्दोलन सभी राजनैतिक दलों से निवेदन कर रहा है और करेगा कि हमारे जल, जंगल और जमीं पर किये गये क़ब्ज़े की क्षतिपूर्ति दी जाय।
क्षतिपूर्ति के रूप में *परिवार के एक सदस्य को योग्यतानुसार पक्की सरकारी नौकरी दी जाय*
बिजली और पानी निशुल्क दिया जाय।* हर महीने एक रसोई गैस सिलेंडर निशुल्क दिया
*शिक्षा पूरी तरह से निशुल्क हो*। और चिकित्सा भी पूरी तरह से निशुल्क हो*। *जंगली जानवरों से जन हानि पर ₹25लाख क्षतिपूर्ति और परिवार के एक सदस्य को पक्की सरकारी नौकरी दी जाय*। *फसल के नुक़सान पर ₹5000/- प्रति नाली मुआवज़ा दिया जाय*।*अविलम्ब सम्पूर्ण जमीं का भू-क़ानून बनाया जाय*।*अविलम्ब चकबंदी की जाय*। *जड़ी-बूटियों पर स्थानीय समुदायों का अधिकार हो*। उपाध्याय ने कहा कि आज Climate Change जीवन-मरण का मसला बन गया है। उत्तराखंड जलवायु परिवर्तन को रोकने में Catalyst की भूमिका निभा रहा है, लेकिन उसके योगदान की उपेक्षा की जा रही है। अगला चुनाव वनाधिकार के मुद्दों पर होगा और जो वनाधिकार लायेगा, वही सरकार बनायेगा।
जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार द्वारा भारतीय खाद्यान निगम (एफसीआई) गोदाम का औचक निरीक्षण
देहरादून दिनांक 29 जुलाई 2021, Himalayauk जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार द्वारा आज जनपद के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित भारतीय खाद्यान निगम (एफसीआई) गोदाम का औचक निरीक्षण कर खाद्यान के स्टाॅक एवं सप्लाई का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी, खाद्यान निंयत्रक अधिकारी व सहायकों को खाद्यान भण्डारण एवं वितरण का कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के तहत् वितरण किये जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को देखा तथा इस दौरान उन्होने स्टाॅक रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि खाद्यान का भण्डारण एवं स्टाॅक का विवरण अद्यतन रखा जाय। उन्होंने कहा कि यदि खाद्यान भण्डारण एवं वितरण के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायतें प्राप्त होंती हैं तो सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अनुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोदाम में एक जगह पर खराब अनाज के पड़े बोरों के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर कार्मिकों ने बताया कि यह राशन अवैध रूप सप्लाई के दौरान जब्त किया गया तथा यत्रतत्र फैले संग्रहित खाद्य सामग्री है, जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त राशन को निदेशालय स्तर के माध्यम से समिति बनाकर नष्ट करने के निर्देश दिये ताकि इस खराब अनाज से गोदाम में सप्लाई हेतु रखी गई अन्य खाद्य सामग्री खराब ना हों। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोदाम में रखे गये चावल, गेंहू एवं चीनी के बोरों का वजन कराया गया जिनका वजन ठीक पाया गया।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि गोदाम में राशन के भण्डारण एवं वितरण प्रतिदिन रजिस्टर अद्यतन रखा जाय साथ ही उन्होंने जनपद के सभी खाद्यान गोदामों एवं विक्रेताओं को खाद्यान सामग्री जमाखोरी एवं कालाबाजारी ना हों, इस पर पैनी नजर रखी जाय। उन्होंनें जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि विक्रेताओं एवं जनपद के अन्य क्षेत्रों में मानसून सीजन के दृष्टिगत खाद्यान के भण्डारण एवं वितरण का कार्य समय से किया जाय ताकि खाद्यान सामग्री उपलब्धता जनमानस तक सरलता एवं समय पर पंहुच जाय। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत जिन लोगों एवं श्रमिक परिवारों के पास अपना घर/व्यवसाय नहीं हैं उन लोगों को अन्नपूर्णा राशन किट बनाकर वितरण करना सुनिश्चित किया जाय।
पुस्तक “वेतन भोगियों के लिये आयकर – आयकर रिटर्न फाइल करने में सहायक
आयकर की कम दरों वाली वैकल्पिक टैक्स व्यवस्था सहित आयकर की नयी जानकारियों के साथ नदीम उद्दीन द्वारा लिखित पुस्तक “वेतनभोगियों केे लिये आयकर“ का जुलाई 2021 संस्करण प्रकाशित हो गया हैै। यह पुस्तक अमेजॉन पर भी उपलब्ध है। यह पुस्तक नये प्रावधानों की जानकारी के साथ वेतनभोगी कर्मचारी अधिकारियों के स्वयं आयकर रिटर्न फाइल करने में सहायक होगी।
44 कानूनी व जागरूकता पुस्तकों के लेखक नदीम उद्दीन ने “वेतनभोगियों के लिए आयकर“ पुस्तक का जुलाई 2021 संशोधित संस्करण जारी करते हुये बताया कि इस पुस्तक में 2021 के नये बजट से हुये संशोधन को शामिल करते हुये आयकर कानून की सरल हिन्दी में जानकारी देने के साथ-साथ, जुलाई 2021 से आयकर के नये पोर्टल पर रिटर्न फाइल करने की भी जानकारी दी गयी है।
श्री नदीम ने बताया कि वेतनभोगी कर्मचारी अधिकारी नयी कम दरों वाली वैैकल्पिक आयकर व्यवस्था का विकल्प भी इस वर्ष रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक रिटर्न भरने के साथ ले सकते है जबकि व्यापारी आदि यह विकल्प एक बार ही रिटर्न फाइल करने की तिथि तक ही ले सकते है। पुस्तक में वैैकल्पिक व्यवस्था किसके लिये लाभदायक होगी इसकी भी जानकारी दी गयी। साथ ही सामान्य कर व्यवस्था में कानूनी तरीके से कैसे 11,35,000 की आय तक पर टैक्स दायित्व शून्य किया जा सकता है, इसकी जानकारी भी दी गयी है।
श्री नदीम ने बताया कि इस वर्ष एक लाख से अधिक बिजली के भुगतान या दो लाख से अधिक के विदेश यात्रा पर खर्च या सालभर में एक करोड़ करेन्ट एकाउन्ट में जमा करने वालों को भी रिटर्न भरना होगा, चाहे उनकी सारी आय कर मुक्त हो या आयकर की मौलिक छूट सीमा से भी कम हो। इसकी जानकारी भी पुस्तक में दी गयी।
श्री नदीम द्वारा लिखित, युगनिर्माता पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में 16 अध्याय हैै जिसमें आयकर की दरें, आयकर देना क्यांे आवश्यक हैै, आयकर के सम्बन्ध में प्रारम्भिक जानकारी, आय में दी जाने वाली छूट, आय में से घटने वाली कटौैतियां, आयकर में राहत, आयकर की वैैकल्पिक व्यवस्था, स्त्रोत पर कर कटौती व अग्रिम आयकर, आयकर रिटर्न फाइलिंग व करनिर्धारण , आयकर सम्मन, सर्वे व जब्ती, आयकर के अन्तर्गत पैैनल्टी व सजायें, अपील व पुनरीक्षण, टैक्स प्लानिंग व कर की बचत, भ्रष्टाचार नियंत्रण व आयकर, आयकर में सूचना अधिकार प्रयोग, वेतनभोगी रिटर्न कैसे फाइल करें अध्याय शामिल हैं।
श्री नदीम की अब तक विभिन्न विषयों पर 44 कानूनी व जागरूकता पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैै जिसमें आयकर, जी.एस.टी., सूचना अधिकार, मानवाधिकार, फौजदारी कानून, उपभोक्ता, नगर निगम व नगर पालिका चुनाव, भ्रष्टाचार तथा एन.आर.सी. व नागरिकता कानून तथा जनसंख्या विषयों पर पुस्तकंें शामिल है। इनकी 20 से अधिक लोेकप्रिय पुस्तकें अमेजॉन के माध्यम से भी देश भर के लोगों के लिये उपलब्ध हैं।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK