2 जवान शहीद & लोकडाउन में राज्‍य सरकार के त्‍वरित कदम & Top UK News 2 May 20

2 May 20# High Light (Himalayauk Bureau) # जिले के दो जवान एक साथ शहीद # राज्‍य सरकार ने लोक डाउन के दौरान जन कल्‍याण हेतु अनेक त्‍वरित कदम उठाये # केदारनाथ हेतु दी गई राशन सामग्री वाहन का फ्लैग ऑफ मुख्यमंत्री आवास से किया # कुछ प्रतिबंधों के साथ 04 मई से खुलेंगे जिले के सभी सरकारी दफ्तर # जनपद चमोली- अभी भी 744 लोग होम क्वारेन्टाइन # चमोली – गतंब्य स्थान पर भेजने की कवायद शुरू # 4 बसों के माध्यम से पौड़ी जनपद के 113 लोगों को देहरादून से भेजा गया# जनपद चमोली से उत्तराखण्ड राज्य के किसी भी जिले में जाने के लिए अब उप जिला मजिस्ट्रेट से भी अनुमति ली जा सकती है। # विधायक गणेश जोशी ने मध्याहन भोजन के तहत चावल एवं चैकों का वितरण किया # देहरादून से जनपद पौड़ी गढवाल के लिए विकासखण्डवार 29 बसों के माध्यम से 816 व्यक्ति भेजे गये #देहरादून अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया #पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु कुल ₹1,75,79,773 की धनराशि के चेक #बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा जरूरतमंदों को भोजन पहुचाने  हेतु 36 दिन से चलाया जा रहा “मिशन अन्नपूर्णा मोदी किचन ” #Himalayauk Bureau

Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR Mob 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com 

रेड जोन: हरिद्वार ऑरेंज जोन: देहरादून व नैनीताल ग्रीन जोन: उधम सिंह नगर- अल्मोड़ा- ग्रीन जोन पौड़ी गढ़वाल- ग्रीन जोन बागेश्वर- ग्रीन जोन चमोली- ग्रीन जोन चंपावत- ग्रीन जोन पिथौरागा- ग्रीन जोन रुद्रप्रयाग- ग्रीन जोन टिहरी गढ़वाल- ग्रीन जोन उत्तरकाशी- ग्रीन जोन ##

जिले के दो जवान एक साथ शहीद

2 MAY 20, Dehradun देश के जम्मू कश्मीर बॉर्डर में पाकिस्तानी गोलाबारी में उत्तराखंड के दो जवान नायक शंकर सिंह मेहरा व गोकर्ण सिंह शहीद हो गए हैं। दोनों जवान कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़  जिले के रहने वाले थे। सूत्रों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के बारामुला के उड़ी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में प्रदेश के दो सपूत शहीद हुए हैं। 

दोनों जवान कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे।  शहीद सैनिक नायक शंकर सिंह मेहरा अपने पीछे परिवार में पत्नी इंदिरा मेहरा और 6 वर्षीय पुत्र हर्षित को छोड़ गए हैं। शंकर सिंह महरा गंगोलीहाट तहसील के नाली गांव का रहने वाले है। उनके परिवार में माता पिता सहित छोटे भाई बहू और एक बच्चा भी है।  शहीद हवलदार गोकर्ण सिंह भी पिथौरागढ़ जिले ही निवासी हैं वह भी आज पाकिस्तानी की तरफ से हुई गोलाबारी में शहीद हो गए हैं। जो मुनस्यारी तहसील के नापड गांव के रहने वाले हैं। 

शनिवार को एक बार फिर पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला स्थित रामपुर सेक्टर में सीजफायर (Ceasefire) का उल्लंघन कर गोलाबारी की, जिसमें बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट पिथौरागढ़ के 2 जवान शहीद हो गये. दोनों शहीद जवान 21 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे. जवानों के पार्थिव शरीर को रविवार को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा.

शहीद जवान शंकर सिंह मेहरा (30) गंगोलीहाट तहसील के नाली गांव के रहने वाले थे. मेहरा सेना में नायक के पद पर तैनात थे. लंबी छुट्टी अपने घर में गुजारने के बाद मेहरा एक महीने पहले ही ड्यूटी पर गए थे. मेहरा अपने पीछे बूढ़े माता-पिता के अलावा पत्नी और 5 साल के छोटे बेटे को छोड़ गए हैं. जबकि शहीद शंकर सिंह के भाई भी जम्मू-कश्मीर में ही सेना में तैनात हैं.

जबकि दूसरे शहीद जवान गोकर्ण सिंह (40) मुनस्यारी तहसील के नापड़ गांव के रहने वाले थे. गोकर्ण सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे. वह अपने पीछे पत्नी, बेटी और बेटे को छोड़ गए हैं. गोकर्ण का परिवार फिलहाल यूपी के बरेली में रहता है. शहीद गोकर्ण साल 2018 में अपने भाई की शादी में पैतृक गांव नापड़ आये थे. जिले के दो जवान एक साथ शहीद होने से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं जानने वाले सांत्वना जताने शहीदों के परिजनों के पास जा रहे हैं. डीएम पिथौरागढ़ विजय जोगदंडे ने बताया कि दोनों जवानों के पार्थिव शरीर को रविवार को हेलीकॉप्टर की मदद से बरेली स्थित सेना मुख्यालय लाया जाएगा. उसके बाद अगर मौसम ठीक रहा तो हेलीकॉप्टर की ही मदद से पिथौरागढ़ ब्रिगेड हेडक्वार्टर लाया जाएगा. पिथौरागढ़ से सेना के वाहनों से शहीदों के पैतृक गांव पार्थिव शरीर को पहुंचाअया जाएगा. जबकि दोनों जवानों को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की तैयारी की जा रही है.

देहरादून 02 मई, 2020 (सू.ब्यूरो/Himalayauk)  उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य सरकार ने लोक डाउन के दौरान जन कल्‍याण हेतु अनेक त्‍वरित कदम उठाये, उसमें मुख्‍य इस प्रकार है

बिना राशन कार्ड वाले गरीबों व श्रमिकों में 1.33 लाख किट वितरित

 ऐसे गरीब परिवार एवं श्रमिक जिनके पास राशन कार्ड नहीं है तात्कालिक रूप से सभी को निशुल्क राशन का वितरण जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से निरंतर करवाया जा रहा है। जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार आतिथि तक लगभग 1.33 लाख किट वितरित किए जा चुके हैं।
तत्काल डिजिटलीकरण से 18 हजार से अधिक व्यक्तियों को किया लाभान्वित
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुसार पात्र लाभार्थियों के डाटा डिजिटाइज करते हुए तत्काल राशन उपलब्ध कराने तथा राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत भी अतिरिक्त पात्र लाभार्थियों के डाटा डिजिटाइज करते हुए तत्काल राशन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें 5073 राशन कार्डो को तत्काल ऑनलाइन करते हुए 18108 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है।

राशन की दुकानों पर 23 अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गई

सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के माध्यम से राशन के अतिरिक्त 23 अन्य आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध कराई जा रहे हैं। वर्तमान में 3969 राशन की दुकानों में अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध है। वरिष्ठ नागरिकों, असहाय व्यक्तियों एवं बीमार व्यक्तियों को दूरभाष के माध्यम से डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

आटा मिलों और खाद्य तेल मिलों का नियमित संचालन

प्रदेश की आटा मिलो एवं खाद्य तेल मिलो का प्रोडक्शन संचालन नियमित किया जा रहा है । गेहूं की खुले बाजार में कमी होने पर एफसीआई के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है। आतिथि तक 13775.31 कुंतल गेहूं एफसीआई के माध्यम से उपलब्ध कराया जा चुका है।

जन आपूर्ति एप

नगरीय क्षेत्रों में निजी क्षेत्र के व्यापारियों के साथ समुद्र में स्थापित करते हुए आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करवाई जा रही है। जिसके लिए बड़े बड़े प्रतिष्ठानों के दूरभाष नंबर एवं मोबाइल ऐप प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रतिदिन इनके द्वारा लगभग 500 से 600 होम डिलीवरी की जा रही है। जिसमें सामाजिक दूरी का अनुपालन कराया जा सके एवं नागरिकों को घर पर ही आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हो सके। होम डिलीवरी को नागरिकों हेतु सुगम बनाने हेतु जन आपूर्ति उत्तराखंड ऐप की सुविधा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराई गई है।

सब्जियों, फलों व दूध की उपलब्धता सुनिश्चित

मंडी समितियों एवं डेयरी विभाग के माध्यम से सब्जी फलों एवं दूध की उपलब्धता को नियमित रूप से मॉनिटर किया जा रहा है। साथ ही थोक दरो पर डिलीवरी वैन के माध्यम से आमजन को सब्जी एवं फलों आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। साथ ही राशन की दुकानों के माध्यम से भी निर्धारित दरों पर आलू प्याज का वितरण कराया जा रहा है।

मूल्य नियंत्रण केन्द्र

चार मूल्य नियंत्रण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। जिला अधिकारियों द्वारा खाद्यान्न की वस्तुओं के मूल्य निर्धारित किए जा रहे हैं। खुले बाजार में स्टॉक पर नजर रखी जाती है। राशन, खाद्य पदार्थ एवं किराना से संबंधित दुकानों में आवश्यक वस्तुओं की मूल्य सूची अनिवार्य रूप से चस्पा करवाई जा रही है।
जनपदों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत राशन, खाद्य पदार्थ एवं किराना से संबंधित दुकानों को अधिक समय तक खुला रखने तथा इनके निर्बाध आपूर्ति हेतु आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।

आवश्यक वस्तुओं के निर्बाध परिवहन की व्यवस्था

पेट्रोलियम प्रोडक्ट, एलपीजी एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के वाहनों की निरंतरता तथा निर्बाध परिवहन सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से समस्त जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, परिवहन विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के समन्वय से आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। आवश्यकता अनुसार अन्य राज्यों से भी समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक वस्तुओं की निरंतरता सुनिश्चित की जा रही है।
समस्त थोक विक्रेताओं/कमिशन एजेंट्स एवं फुटकर विक्रेताओं को दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं को इस संकट की घड़ी में आवश्यक रूप से उचित मूल्य एवं उचित मात्रा पर वितरण करने हेतु निरंतर निर्देशित किया जा रहा है। एमआरपी का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही ओवर रेटिंग को रोकने हेतु जनपद में आपूर्ति, बाट माप, खाद्य सुरक्षा, मंडी एवं डेयरी की संयुक्त टीम द्वारा निरंतर छापेमारी भी की जा रही है।

आवश्यक वस्तुओं से संबंधित व्यवसायों यथा फुटकर विक्रेताओं, आढ़तियों, थोक विक्रेताओं, रिटेल स्टोर्स, फ्लोर मिल, राइस मिल, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, सरकारी खाद्यान्न गोदाम, राशन की दुकानों, डेरी आदि को निरंतर खुलवाया जा रहा है। तथा इनके परिवहन कार्य में लगे लोगों मजदूरों एवं ढलान कार्य में लगे लोगों को निरंतर कार्य किए जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिससे आवश्यक वस्तुओं की सुलभता बनी रहे।

टोल फ्री नम्बर पर शिकायतों का निस्तारण

इसके अतिरिक्त राज्य के उपभोक्ताओं को खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं से संबंधित जानकारी प्रदान करने तथा खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं से संबंधित किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न होने पर अपनी समस्या को दर्ज कराने एवं उसके तात्कालिक निवारण हेतु टोल फ्री नंबर 1800-180-4188  प्रातः 7ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक संचालित किया जा रहा है। जिसमें अभी तक कुल 838 शिकायत प्राप्त हुई है और 493 का निस्तारण किया जा चुका है।

गेहूँ खरीद की प्रक्रिया शुरू – रबी खरीद सत्र 2020-21 में गेहूं खरीद 15 अप्रैल से प्रारंभ

वर्तमान परिपेक्ष में किसानों की स्थिति एवं फसलों के तैयार होने के दृष्टिगत रबी खरीद सत्र 2020-21 में गेहूं खरीद 15 अप्रैल से प्रारंभ की जा चुकी है। सरकार द्वारा इसके लिए 35 करोड़ रूपए की राशि जारी की जा चुकी है। आतिथि तक राज्य में 1.29 हजार कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जिसके सापेक्ष 20 करोड़ की धनराशि का भुगतान 48 घंटे की निश्चित अवधि के भीतर लगभग 2334 किसानों को किया जा चुका है।
खरीद की प्रक्रिया में सामाजिक दूरी के अनुपालन हेतु प्रत्येक खरीद केंद्र पर प्रतिदिन गेहूं खरीद हेतु 10 किसानों या 500 कुंतल की सीमा निर्धारित की गई है। साथ ही उक्त हेतु टोकन सिस्टम की व्यवस्था की गई है। साथ ही ई-खरीद पोर्टल पर ऑनलाइन टोकन की भी सुविधा दी जा रही है। Himalayauk Bureu : by Chandra Shekhar Joshi- Editor

केदारनाथ हेतु दी गई राशन सामग्री वाहन का फ्लैग ऑफ मुख्यमंत्री आवास से किया

देहरादून 02 मई, 2020 (सू.ब्यूरो/Himalayauk) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने शनिवार को श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति एवं श्री बाबा केदारनाथ धाम सेवा समिति द्वारा रुद्रप्रयाग (केदारनाथ) हेतु दी गई राशन सामग्री वाहन का फ्लैग ऑफ मुख्यमंत्री आवास से किया।

श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति एवं श्री केदारनाथ धाम सेवा समिति द्वारा पिछले 3 वर्षों से केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए लगातार 51 दिनों तक भंडारा दिया जाता था। इस वर्ष कोविड-19 के दृष्टिगत इन दोनों समितियों ने रुद्रप्रयाग (केदारनाथ) के लिए 1008 राशन किट दिए हैं।

  इस अवसर पर वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत, विधायक श्री खजान दास, श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति अलवर से श्री मनोज शर्मा, श्री बाबा केदारनाथ धाम सेवा समिति अलवर से श्री जय शिव गुप्ता आदि उपस्थित थे।

कुछ प्रतिबंधों के साथ 04 मई से खुलेंगे जिले के सभी सरकारी दफ्तर

चमोली 02 मई,2020 (सू0वि0) शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया ने जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों को 04 मई से खोले जाने के आदेश दिए है। शासकीय कार्यालयों को सुबह 10ः00 से सायं 4ः00 बजे तक खोले जा सकेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने समूह ‘क’ एवं ‘ख’ वर्ग के शतप्रतिशत अधिकारीगणों को अपने कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा है, जबकि समूह ‘ग’ और ‘घ’ वर्ग के 50 प्रतिशत कार्मिकों की ही उपस्थित सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी विभागध्यक्षों को अपने अपने कार्यालयों में विशेष सफाई रखने, शारीरिक दूरी के साथ कार्य करने तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी एडवाजरी का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। कार्यालयों में अनावश्यक आगंतुको का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। खांसी, जुकाम, बुखार से ग्रसित कार्मिकों को अनुमन्य अवकाश दिया जाएगा। अपरिहार्य परिस्थितियों के अलावा कार्यालयों में बैठक का आयोजन नही किया जाएगा। सभी कार्मिकों को मास्क/फेस कवर तथा आरोग्य सेतु एप का भी प्रयोग करना अनिवार्य होगा।

जनपद चमोली से उत्तराखण्ड राज्य के किसी भी जिले में जाने के लिए अब उप जिला मजिस्ट्रेट से भी अनुमति ली जा सकती है।

जनपद चमोली से उत्तराखण्ड राज्य के किसी भी जिले में जाने के लिए अब उप जिला मजिस्ट्रेट से भी अनुमति ली जा सकती है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पूर्व जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए उप जिला मजिस्ट्रेटों को भी इसके लिए अधिकृत कर दिया है। पूर्व में जिले से बाहर जाने के लिए अपर जिलाधिकारी तथा जिले में आवगमन के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट को अधिकृत किया गया था। अब उप जिला मजिस्ट्रेट को भी प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण के उपरान्त जनपद से उत्तराखण्ड राज्य के किसी भी जिले में जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए अधिकृत किया गया है। शेष शर्त एवं प्रतिबन्ध पूर्व की भांति यथावत रहेंगे।

जनपद चमोली- अभी भी 744 लोग होम क्वारेन्टाइन -लाॅकडाउन अवधि में निरन्तर मदद

कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत  जिले से दो अन्य मरीजों के ब्लड सैंपल जाॅच के लिए भेजे गए। इन दोनों मरीजों को जिला अस्पताल में बनाए गए कोविड हेल्थ सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जिले में अब तक 25 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए इसमें से 23 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।

शुक्रवार को 55 लोगों ने होम क्वारेन्टाइन अवधि पूरी की। इन लोगों को अपने परिवार के साथ रहने की छूट दी गई। जबकि अभी भी 744 लोग होम क्वारेन्टाइन में चल रहे है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने शुक्रवार को 40 गांवों में घर-घर जाकर 192 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मोबाइल चिकित्सा टीम मजदूरों का भी हेल्थ चैकअप भी कर रही है। वही जिले में बाहर से आए 69 लोग फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है।

कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए अब तक 6128 लोगों से संपर्क किया गया है। 

लाॅकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला प्रशासन हर रोज जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने में मदद कर रहा है। कोरोना संकट की इस घडी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन निरन्तर मदद कर रहा है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 5799 ड्राई राशन किट तथा 3593 लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया गया। 

जिले में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 20 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 1, सीआरपीसी के तहत 49, डीएम एक्ट के तहत 24, पुलिस एक्ट के तहत 105 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 281 चालान और 60 वाहनों को सीज किया गया है।

जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 1406.85 कुन्तल, चावल 2596.55 कुन्तल, मसूर दाल 374.61 कुन्तल, चना दाल 440.12 कुन्तल, चीनी 103.78 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण खाद्यान्न 1830.06 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 4667 सिलेण्डर शेष है। 

चमोली – गतंब्य स्थान पर भेजने की कवायद शुरू

चमोली 02 मई,2020 (सू0वि0)
जिला प्रशासन ने लाॅकडाउन के कारण जनपद में फंसे मजदूरों, पर्यटकों को उनके गतंब्य स्थान पर भेजने की कवायद शुरू कर दी है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रान्तर्गत स्वेच्छा से अपने जनपदों को जाने के इच्छुक मजदूरों एवं पर्यटकों की सूची निर्धारित प्रारूप में ईमेलः ddmachamoli1077@gmail.com  पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है, ताकि फंसे हुए व्यक्तियों को उनके गतंब्य स्थानों तक भेजने की कार्यवाही की जा सके।

4 बसों के माध्यम से पौड़ी जनपद के 113 लोगों को देहरादून से भेजा गया

देहरादून 02 मई (Himalayauk Bureau) मसूरी विधायक गणेश जोशी ने राजपुर के जीआरडी काॅलेज से पौड़ी के लिए 4 बसों को रवाना किया। इन 4 बसों के माध्यम से पौड़ी जनपद के 113 लोगों को देहरादून से भेजा गया है। विधायक गणेश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद देहरादून और पौड़ी प्रशासन के मध्य वार्ता के उपरान्त सभी लोगों की चिकित्सकीय परीक्षण के बाद अपने-अपने घरों के लिए भेज दिया गया है। विधायक जोशी ने बताया कि इसमें अधिकांश विद्यार्थी थे। उन्होंने बताया कि सभी लोगों के लिए भोजन के पैकेट एवं पानी की व्यवस्था भी की गयी।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजपुर अशोक राठौर, पूर्व पार्षद मंजीत रावत, दीपक अरोड़ा, विशाल कुल्हान आदि उपस्थित रहे।
           विधायक गणेश जोशी ने बताया कि शनिवार को मोदी किचन के माध्यम से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के डोभालवाला में 350 पैकेट, राजपुर में 1700 पैकेट, मसूरी में 800 पैकेट, गढ़ी कैंट 600 पैकेट एवं जाखन में 1600 पैकेट भोजन का वितरण किया गया। विधायक जोशी ने बताया कि मोदी किचन के माध्यम से अब तक दो लाख पचास हजार लोगों को भोजन प्रदान किया जा चुका है।

विधायक गणेश जोशी ने मध्याहन भोजन के तहत चावल एवं चैकों का वितरण किया

देहरादून 02 मई (Himalayauk Bureau): मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इण्टर काॅलेज डोभालवाला में कक्षा 6 से 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को मध्याहन भोजन के तहत चावल एवं चैकों का वितरण किया। इस दौरान सोशल डिस्टिेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखते हुए विभागीय मानकों के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी को मार्च के 14 दिन एवं अप्रैल के 21 दिन के चावल एवं कुकिंग धनराशि प्रतिदिन की दर से मार्च माह की रुपये 6.71 एवं अप्रैल माह की रुपये 7.45 के हिसाब से चैक द्वारा अभिभावकों को प्रदान किया गया।

         विधायक गणेश जोशी ने बताया कि सरकार लगातार जनता की समस्याओं के निस्तारण पर फोकस किये हुए है। मुख्यमंत्री स्वयं दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि मध्याहन भोजन योजना के तहत विद्यार्थियों को राशन एवं मसाले के बदले धनराशि दिये जाने का प्रावधान भी किया गया है।

          इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, डीडी जोशी, अनुज रोहिला, संदीप कोठारी, विनय पाटनी, वीके उपाध्याय, आनन्द सिंह खत्री, दुष्यंत कुमार, अर्चना नेगी सहित मनीषा त्रिपाठी एवं छात्र-छात्राऐं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

देहरादून से जनपद पौड़ी गढवाल के लिए विकासखण्डवार 29 बसों के माध्यम से 816 व्यक्ति भेजे गये

देहरादून दिनांक 02 मई 2020 (जि.सू.का (Himalayauk Bureau) ),  माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशों के क्रम में आज जनपद देहरादून से जनपद पौड़ी गढवाल के लिए विकासखण्डवार 29 बसों के माध्यम से 816 व्यक्त्यिों को स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु प्रशिक्षण देने के उपरान्त भेजे गये हैं, इसी प्रकार अगले दो दिवसों में राज्य के अन्य जनपदों के ऐसे व्यक्ति जो लाॅक डाउन होने के कारण जनपद देहरादून में रह गये थे को उनके सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा जायेगा। जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य के अन्य जनपदों के जिलाधिकारियों को अनुरोध किया गया है कि यदि उनके यहां उपचार हेतु किसी रोगी को रेफर किया जाता है तो ऐसे रोगियों को दून मेडिकल कालेज एवं एम्स हेतु सन्दर्भित न करते हुए हिमालय हास्पिटल जौलीग्रान्ट हेतु सन्दर्भित किया जाय। उन्होंने बताया कि निजी ओपीडी खोलने के लिए पहले से ही अनुमति है जिसे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खोला जा सकता है तथा फ्लू ओपीडी भारत सरकार की गाईड के अनुसार ही संचालित करने की अनुमति है।  

जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून,  गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, गौरव कुमार, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, वेस्ट वाॅरियर्स संस्था सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, शिल्पा प्रोडक्शन, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, महादेव एसोसिएट्स, गोयल स्वीट् शाप, कालिका मन्दिर समिति  द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 7452 व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, थाना पटेलनगर में 1200, चकशाहनगर में 1000, चन्द्रबनी में 110, चैयला में 80, गौतमकुण्ड में 60, ट्रांस्पोर्टनगर में 250, पटेलनगर चैकी में 552, कावंली बस्ती में 100, नगर निगम में 200, बाईपास चैकी में 150, कचहरी रोड में 40, अजबपुर में 84, कौलागढ में 10,बल्लीवाला में 20, पत्थरीबाग में 5, ब्रहा्रम्पुरी में 20, आईएसबीटी चैकी में 100, धारा चैकी में 720, इन्दिरानगर चैकी में 250, स्पोर्टस कालेज रायपुर में 100, थाना नेहरू कालोनी में 700, आराघर चैकी में 300, घंटाघर में 40, किशननगर में 10, मच्छीबाजार में 20, कारगी काली मन्दिर में 140, बंजारावाला में 120, नवादा में 30  व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।  

कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 104 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 87, भोजन के लिए 1, राशन हेतु 13, मेडिकल की 3 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों  हेतु 12 औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 241 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं। जनपद में मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 565 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 5003 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा स्पोर्टस कालेज रायपुर में अन्य जनपदों को भेजे जाने वाले लगभग 600 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 1676 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। आज मोबाईल एटीएम लक्खीबाग एवं आजाद कालोनी क्षेत्र में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही। ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में श्री उमेश कुमार प्रेमनगर  द्वारा 65 भोजन के पैकट उपलब्ध करवाया गया।

जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 2385 निराश्रित पशुओं जिसमें 1747 श्वान, 585 गौवंश एवं 53 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1905 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी थाना बसंत विहार में 200, थाना कैन्ट में 100, थाना प्रेमनगर में 300, थाना रायपुर में 300, थाना नेहरू कालोनी में 400, थाना पटेलनगर में 300, थाना राजपुर में 100, तहसील मसूरी में 100, तहसील सदर में 105 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।

जनपद के विकासनगर क्षेत्र में 10 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 43 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 21 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 118.63 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के नगर निगम क्षेत्र देहरादून में अवस्थित भगत सिंह कालोनी में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 42, मुस्लिम कालोनी, लक्खीबाग में 28, आजाद कालोनी में 13 तथा कारगीग्रान्ट में 22 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 678, लक्खीबाग क्षेत्र में 672, आजाद कालोनी में 953, कारगीग्रान्ट में 826, तथा बीस बीघा ऋषिकेश में 461 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त आजाद कालोनी में 4 एवं भगत सिंह कालोनी में 2 मोबाईल वैन के माध्यम से फल-सब्जिया उपलब्ध कराई गई। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आज भगत सिंह कालोनी 340 ली0, लक्खीबाग 305 ली0, कारगीग्रान्ट 330 ली0 , आजाद कालोनी 140 ली0,  20 बीघा कालोनी में 60 ली0 एवं शिवा एन्कलेव कालोनी ऋषिकेश में 65 ली कुल 1240 ली0 दूध विक्रय किया गया।

लाक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वारियर-
कोरोना वारियर (सिविल सोसायटी से)
श्रीमती अंजु बडोला, सी.डी.पी.ओ कालसी देहरादून
श्रीमती विमला कण्डारी सी.एफ.पी.ओ रायपुर, देहरादून
श्रीमती अंजु डबराल, सी.डी.पी.ओ डोईवाला, देहरादून
वीरांगना रसोई, बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में उक्त महिलाओं ने स्वयं की धनराशि एकत्रित कर निर्धन व्यक्तियों/परिवारों के लिए भोजन तैयार कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रही हैं।

देहरादून अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया

देहरादून दिनांक 02 मई 2020 (जि.सू.का (Himalayauk Bureau) ),  जिलाधिकारी डा आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया तथा उक्त व्यक्तियों में से पुनः आतिथि तक 337990 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी (  Community Surveillance    ) का कार्य किया गया। इसी क्रम में आज 43 टीमों द्वारा दूरभाष के माध्यम से 273 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 64 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 102 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 33 हो गयी है, जिनमें 20 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 13 व्यक्ति उपचाररत् हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 08 राहत शिविरों  में ठहरे 125 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 35 श्रमिकों जिन्हे मिलन वैडिंग प्वांइट हरबर्टपुर में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी। आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नियुक्त विभिन्न कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत 293 एन-95 मास्क, 8413 ट्रिपल लेयर मास्क, 406 पी.पी.ई किट, 70 वीटीएम वाईल, 100 सर्जिकल गलब्स, 3310 एग्सामिनेशन गलब्स तथा 35 सेनिटाइजर उपलब्ध कराये गये। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 65 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।

पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु कुल ₹1,75,79,773 की धनराशि के चेक

देहरादून 02 मई, 2020 (सू.ब्यूरो (Himalayauk Bureau) )  भारतीय जनता पार्टी, महानगर देहरादून द्वारा पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु कुल ₹1,75,79,773 की धनराशि के चेक दिये। जिसमें मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹1,29,71,605 की धनराशि एवं पीएम केयर्स फंड हेतु ₹ 46,08,168 की धनराशि दी गई है। जिसमें धर्मपुर विधानसभा के चारों मंडलों द्वारा पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹34,57,108 की धनराशि दी गई है। जिसमें मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹15,50,769 की धनराशि एवं पीएम केयर्स फंड हेतु ₹19,06,339 की धनराशि दी गई है।

कैंट विधानसभा के दोनों मंडलों द्वारा पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹30,25,491 की धनराशि दी गई है। जिसमें मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹ 23,13,863 की धनराशि एवं पीएम केयर्स फंड हेतु ₹ 7,11,628 की धनराशि दी गई है।

रायपुर विधानसभा के तीनों मंडलों द्वारा पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹13,74,100 की धनराशि दी गई  है। जिसमें मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹ 7,54,507 की धनराशि एवं पीएम केयर्स फंड हेतु ₹ 6,19,593 की धनराशि दी गई है।

राजपुर विधानसभा के दोनों मंडलों द्वारा पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹12,73,997 की धनराशि दी गई है। जिसमें मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹7,07,193 की धनराशि एवं पीएम केयर्स फंड हेतु ₹5,66,804 की धनराशि दी गई है।

डोईवाला विधानसभा द्वारा पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹8,63,028 की धनराशि दी गई है। जिसमें मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹8,13,028 की धनराशि एवं पीएम केयर्स फंड हेतु ₹50,000 की धनराशि दी गई है।

मसूरी विधानसभा क्षेत्र के दोनों मंडलों द्वारा पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹7,10,884 की धनराशि दी गई है। जिसमें मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹3,64,283 की धनराशि एवं पीएम केयर्स फंड हेतु ₹3,46,601 की धनराशि दी गई है।

सहसपुर विधानसभा  द्वारा पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹7,05,751 की धनराशि दी गई है। जिसमें मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹3,17,650 की धनराशि एवं पीएम केयर्स फंड हेतु ₹ 3,88,101 की धनराशि दी गई है।

मेयर देहरादून व महानगर देहरादून द्वारा पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹61,69,414 की धनराशि दी गई है। जिसमें मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹ 61,50,312 की धनराशि एवं पीएम केयर्स फंड हेतु ₹ 19,102 की धनराशि दी गई है।

इस अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली, श्री खजान दास, महानगर अध्यक्ष श्री सीताराम भट्ट, महामंत्री श्री रतन सिंह चौहान, श्री सत्येन्द्र नेगी, कोष सह प्रभारी श्री लच्छू गुप्ता, श्री राजेन्द्र कटारिया एवं श्री राजेश शर्मा उपस्थित थे।

बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा जरूरतमंदों को भोजन पहुचाने  हेतु 36 दिन से चलाया जा रहा “मिशन अन्नपूर्णा मोदी किचन ”

धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली ,मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने लोगों को भोजन वितरित किया

DEHRADUN (Himalayauk Bureau) बीजेपी युवामोर्चा  द्वारा भूखों को भोजन पहुचाने  हेतु चलाये  जा रहे  “मिशन अन्नपूर्णा- मोदी किचन ” के  36 वे दिन भी लगभग 700  भूखे असहाय लोगों को भोजन वह दूध बांटा गया।

इस दौरान “मिशन अन्नपूर्णा मोदी किचन ” के संयोजक युवा पत्रकार व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशुतोष ममगाईं ने बताया कि युवामोर्चा द्वारा  “मिशन अन्नपूर्णा मोदी किचन ”  पिछले छत्तीस दिनों से निरंतर चलाया जा रहा है । देश में आपातकाल के कारण लाखों गरीब मजदूर वर्ग भूखा सो रहा है .अतः महामारी की समाप्ति तक इन्हें भोजन दिया जायेगा . युवामोर्चा द्वारा  प्रत्येक रात छेत्र में कोई असहाय भूखा न सोये , इसलिए निरंतर यह छोटा सा प्रयास अनवरत रूप से  चलाया जा रहा है।  इस दौरान प्रतिदिन 400 से 500 खाने के पैकेट,  छोटे बच्चो व गर्भवती महिलाओं को दूध बांटा जाता है ।

क्षेत्र में अनेकों छोटे  व गर्भवती महिलाओं की दयनीय स्थति को देखते हुए दूध की विशेष व्यवस्था रहती हैं . इसी कड़ी में आज मिशन अन्नपुर्णा मोदी किचेन के द्वारा  (36वे) दिन भी  आई.एस .बी.टी के प्रांगण में 700 लोगो के लिए चावल,राजमा, पल्लर की व्यस्था की गई, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री श्री अजय कुमार जी  द्वारा मास्क व सेनेटाईजर वितरित करवाए गए साथ ही  धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली ,मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने लोगों को भोजन वितरित किया

गन्ना विभाग चेयरमैन श्री दिनेश चौहान, मंडल अध्यक्ष श्रीमति पूनम ममगई, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री आशुतोष ममगई, मंडल मीडिया प्रभारी श्री रोहित कुमार ,pnb अधिकारी सौरभ सिंह, isbt इंचार्ज श्री विवेक  भंडारी , दारोगा  श्री सुरेश सिंह  व समस्त पुलिसकर्मियों का सहयोग लगातार बना रहा  जिन्होंने खाना बाटने में व्यवस्था  बनाई . इस दोरान “मिशन अन्नपूर्णा- मोदी किचन ” के सह संयोजक रोहित कुमार ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए इस मिशन को लॉकडाउन तक निरंतर चलाने की अपील की

इस अवसर पर पी एन बी देहरादून की इंद्रा नगर शाखा के अधिकारी सौरभ सिंह, उत्तम नेगी, भवानी सिंह चौधरी,अंकित, ओ बी सी देहरादून कि प्रमुख अपर्णा सिन्हा, लक्ष्मी बालाजी गैस शेरपुर प्रबंधक अविनाश सिंह, रेखा सिंह अध्यक्ष ग्लोबल फाउंडेशन, ग्लोबल फाउंडेशन की मेंबर सुषमा दीवान, रेशमा दीवान, और अनुराधा सिंह,रविन्द्र कुमार , विपिन पाल, अमन चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा । इस दौरान सभी ने मास्क लगा रखा था और सामाजिक दूरी का भी पालन किया। पुलिस प्रशासन के सहयोग से वितरण कार्य सम्पूर्ण हुआ। (Himalayauk Bureau)

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *