UK: 16 जनवरी से कोविड वैक्सीन & ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ & Top UK News 11 Jan 2021

11 JAN. 2021: Himalayauk Bureau # High Light # नैनीताल जनपद में 16 जनवरी को चार चिकित्सालयों में कोविड वैक्सीन # कोविड वैक्सीनेशन को लेकर चमोली जिले में 12 जनवरी को 22 अलग -अलग स्थानों पर दूसरे चरण का ड्राई रन(पूर्वाभ्यास) # ’आपका बजट आपके सुझाव’ के तहत अपने अमूल्य सुझाव देने की अपील # प्रदेश में इस वर्ष स्वामी विवेकानन्द की जयंती ‘‘युवा चेतना दिवस’’ के रूप में मनाई जायेगी # फरवरी माह तक ऋण वितरण का कार्य पूर्ण मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश # प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आदर्श ग्राम योजना के तहत जनधन खातों को खोले जाने पर फोकस – मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश # प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन में श्रद्धंाजलि कार्यक्रम का आयोजन #भाजपा की नीतियों से खिन्न होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहें हैं # हरिद्वार NEWS; 11 JAN 2021 मुख्य मन्त्री उत्तराखण्ड द्वारा घोषित कोविड वाॅरियर से कोविड विनर हेतु वाकाथान प्रतियोगिता के अन्तर्गत 2 वर्गो में लम्बी कूद एवं 2 वर्गो में म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन # चमोली   जिले में संक्रमितों की संख्या बढकर 3368 # मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चमोली जनपद में नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के  के लिए मांग कर रहे ग्रामीणों की खबर का संज्ञान लिया # Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

नैनीताल जनपद में 16 जनवरी को चार चिकित्सालयों में कोविड वैक्सीन

कोविड वैक्सीनेशन को लेकर चमोली जिले में 12 जनवरी को 22 अलग -अलग स्थानों पर दूसरे चरण का ड्राई रन(पूर्वाभ्यास)

हल्द्वानी 11 जनवरी 2021 (सूचना) – बेस चिकित्सालय में कोविड वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में  आयोजित प्रेस वार्ता में  मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भागीरथी जोशी व अपर जिलाधिकारी एस.एस.जंगपांगी ने कहा कि आगामी 16 जनवरी को कोविड वैक्सीन लाॅन्च हो रही है। जनपद में 16 जनवरी (शनिवार) को चार चिकित्सालयों महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय नैनीताल, मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी व संयुक्त चिकित्सालय गरमपानी में कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी बताया कि वैक्सीनेशन हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। प्रथम चरण में 9850 स्वास्थ्य कार्मिको का टीकाकरण किया जायेगा। सभी वैक्सीनेटरो को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 12 जनवरी मंगलवार को द्वितीय पूर्वाभ्यास हेतु जनपद के 35 चयनित स्थानों पर   होगा। डाॅ. जोशी ने बताया कि कोल्ड चैन व्यवस्था के साथ ही वैक्सीन को केन्द्रो तक पहुॅचाने हेतु वाहन व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ली गई है। कोविड वैक्सीनेशन हेतु जनता को जागरूक किया जा रहा है साथ काउसिंलिग भी की जायेगी। उन्होने जनता से अपील की कि वे कोविड वैक्सीन लगाने हेतु  आगे आये घबराने व शंका की कोई बात नही है।

उन्होने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए फिलहाल कोई सर्वे नही किया जा रहा है जैसे-जैसे गाइडलाईन आयेगी उसी अनुसार कार्य किया जायेगा।

हल्द्वानी – 11 जनवरी  2021 (सूचना)-  पर्यटन एवं सिचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज 12 जनवरी को सायं 5 बजे पर्यटक आवास गृह रामनगर पहुचेंगे। श्री महाराज 13 जनवरी बुधवार को रामनगर मे पार्टी कार्यकताओं को भेंट वार्ता तथा 11 बजे पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित कन्वेंशन सेन्टर व रामनगर कोसी बैराज के अपर एवं डाउन स्ट्रीम में निर्मित मनोरंजन पार्क एवं सौन्दर्यीकरण कार्यो का लोकार्पण करेंगे। पर्यटन मंत्री 12 बजे रामनगर से काशीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अपर जिलाधिकारी श्री जंगपांगी ने बताया कि गाईडलाईन का अनुपालन करते हुए वैक्सीनेशन हेतु तैयारी पूर्ण कर ली गई है। आईआरटी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है कि समय-समय पर शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्गत कोविड गाइडलाईन-निर्देशो का कडाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेगे साथ ही वैक्सीनेशन केन्द्रों में सैनिटाइजेशन के साथ ही दूरूस्त लैपटाॅप इन्टरनेट व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखेगे।

वैक्सीनेशन सम्बन्धित सभी सूचनाये कोविड कन्ट्रोल रूम हल्द्वानी नम्बर 05946-281234,250074,250044 में अनिर्वाय रूप से देना सुनिश्चित करेगे। जनता कन्ट्रोल रूम से वैक्सीनेशन सम्बन्धी जानकारियां प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि वैक्सीनेशन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भागरथी जोशी व प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ. सीपी भैसोडा को बनाया गया है।  

कोविड वैक्सीनेशन को लेकर चमोली जिले में 12 जनवरी को 22 अलग -अलग स्थानों पर दूसरे चरण का ड्राई रन(पूर्वाभ्यास)

चमोली 11 जनवरी,2021(सू0वि0)  कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जिले में 12 जनवरी को 22 अलग -अलग स्थानों पर दूसरे चरण का ड्राई रन(पूर्वाभ्यास) किया जाएगा। इससे पूर्व 8 जनवरी को जिला अस्पताल सहित जिले के सभी 10 स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहला ड्राई रन पूरी तरह सफल रहा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि दूसरे चरण का अभ्यास मंगलवार को 12 अन्य केन्द्रों सहित 22 केन्द्रों में किया जाएगा जिसमें कोल्डचेन की व्यवस्थाओं, कोल्डचेन प्वाइंट से बूथ तक वैक्सीन पहुॅचाने, टीकाकरण, निगरानी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष की व्यवस्थाओं को परखा जायेगा। कोविड वैक्सीनेशन पूर्वाभ्यास के लिए शासन की गाइड लाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्टेªट, पर्यवेक्षक तथा हेल्थ वर्कस की पर्याप्त संख्या में तैनाती करते हुए वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था की गई है।
जिला चिकित्सालय गोपेश्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चमोली तथा उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में आनलाईन विडियो कान्फ्रैंस के द्वारा निगरानी  से टीकाकरण सत्र को परखा जायेगा। इस के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की पूरी तैयारी कर दी है। टीकाकरण के पहले चरण मे कुल 3699 हेल्थ वर्करांे के टीकाकरण का लक्ष्य है।
जनपद के इन 22 केन्द्रों में 3579 सरकारी तथा 120 निजी अस्पतालों के हेल्थ वर्करो का डाटा तैयार कर लिया गया है। प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र मे निम्न चरण के अनुसार टीकाकरण किया जायेगा, जिसमें निम्न तैनात आॅफिसरो की जिम्मेदारी हेागीः-
वैक्सीनेशन आॅफिसर का कार्य प्रतीक्षा कक्ष मे आने वाले लाभार्थियो का फोटो युक्त पहचान पत्र की जँाच कर के पंजीकरण करने का कार्य किया जायेगा।
वैक्सीनेशन आॅफिसर का कार्य कोविन सिस्टम के लिए फोटो युक्त दस्तावेजो तथा लाभार्थियों की पहचान कर उनका का सत्यापन करना।
वैक्सीनेशन आॅफिसर  का कार्य निरीक्षण कक्ष मे टीकाकरण के बाद लाभार्थी को 30 मिनट मे निगरानी के दौरान होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के लक्षण दिखायी देने, भीड प्रबंधन हेतु जिम्मेदार होगे, तथा अपंजीकृत लाभार्थियों का सामाधान कराना।
वैक्सीनेटर आॅफिसर  वैक्सीनेटर आॅफिसर की जिम्मेदारी है कि लाभार्थियो का टीकाकरण कर के उनके दस्तावेजो का रिकाॅड रखते हुए आगे रिर्पाेट करना और लाभार्थी को कोविड -19 टीकाकरण का मुख्य संदेश बताना।
पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी होगी कि वो 3 से 5 सीजन साइट का पर्यवेक्षण करना। वेक्सीन तथा सभी सामाग्री की उपलब्धता को सुनिश्चित करना। समय पर डाटा को तैयार करके रिर्पाेटिग करना।
टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु टीकाकरण से सम्बन्धित भ्रातिंया तथा अफवाओं से निपटने के लिए समाज के सम्भ्राॅन्त व्यक्तियो धर्मगुरूओं शिक्षको, ग्राम प्रधान, आॅगनवाडी, एवं आशाओं के द्वारा अफवाओं को फैलने से रोकने हेतु जनजागरूकता की जायेगी। इसके अतिरिक्त टीकाकरण की भ्रातियों को दूर करने के लिए समाचार पत्र, लोकल केबल नेटवर्क बुद्विजीवियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के संदेश एवं बैठको का आयोजन किया जायेगा।
टीकाकरण से प्रजनन क्षमता पर असर पड़ने की अफवाह इन्टरनेट की उपज है किसी भी टीके के परीक्षण में ऐसा साक्ष्य नही मिलता है की यह टीका प्रजनन क्षमता पर असर पडे़।
कोविड-19 टीकारण अभियान-
कोविड-19 टीके के 02 डोज प्रदान किये जायेंगे पहली डोज के उपरान्त 04 सप्ताह (28 दिन) के बाद दूसरी डोज दी जायेगी। जिसकी जानकारी लाभार्थियो को मोबाईल फोन पर एस0एम0एस0 द्वारा प्रदान की जायेगी।
यह टीका सुरक्षा के सभी मानको को पूर्ण करने के बाद ही लगाया जा रहा है।
प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा। इसके बाद फ्रन्टलाईन वर्कर एंव उसके उपरान्त 60 साल के ऊपर के आयु के व्यक्तियों को प्रदान किया जायेगा।
टीकारण से 24 घण्टे से पूर्व किसी भी प्रकार का नशा ना किया जाये।

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का विधिवत संचालन प्रारम्भ

फोकस- हिमालयायूके न्‍यूजपोर्टल- योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट का प्रथम स्टेशन है योगनगरी ऋषिकेश मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया।

     देहरादून 11 जनवरी, 2021 (सू.ब्यूरो) सोमवार से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट के पहले स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का विधिवत संचालन प्रारम्भ हो गया है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। चारधाम सड़क परियोजना और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। प्रदेशवासियो का पहाड़ में रेल का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना और चारधाम सड़क परियोजना़, उत्तराखण्ड़ के लिए लाईफ लाईन साबित होगी। इनके बनने पर राज्य में आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और बड़े पैमाने पर आजीविका के संसाधन विकसित होंगे। वो दिन दूर नहीं जब पर्यटक और श्रद्धालु रेल से आएंगे और उत्तराखण्ड के स्थानीय लोग भी अपने उत्पाद शहरों और बाजारों तक रेल से पहुंचा रहे होंगे।

      उत्तराखण्ड में 16,216 करोड़ रूपए की 125 किमी लम्बी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। इस परियोजना का पहला स्टेशन न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन बन कर तैयार हो चुका है। परियोजना को 2024-25 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री भी इस परियोजना पर लगातार नजर रखे हुए हैं। उनके द्वारा समय-समय पर इसकी प्रगति की समीक्षा की जाती रही है।

     ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह प्रोजेक्ट रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल की प्राथमिकताओं में भी है। रेल मंत्रालय द्वारा इस पर तेजी से काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल निगम अधिकारियों के साथ स्टेशन निर्माण के दौरान कई बार निरीक्षण किए थे।

योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निर्माण पूरा होने के बाद यहां से सोमवार से विधिवत रूप से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। सुबह साढ़े दस बजे जम्मू-तवी एक्सप्रेस यहां पहुंची, जिसका तीर्थनगरी के लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। हरिद्वार में होने जा रहे महाकुंभ के दौरान भी योगनगरी ऋषिकेश से रेलगाड़ियां चलेंगी। ऐसे में इस स्टेशन की अहमियत और भी बढ़ जाती है।

’आपका बजट आपके सुझाव’ के तहत अपने अमूल्य सुझाव देने की अपील

देहरादून 11 जनवरी, 2021 (सू.ब्यूरो)    मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समाज के प्रबुद्ध लोगों एवं युवाओं, महिलाओं से ’आपका बजट आपके सुझाव’ के तहत अपने अमूल्य सुझाव देने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा जायेगा। इसके लिए जितने महत्वपूर्ण सुझाव आयेंगे, उन सुझावों को ध्यान में रखकर बजट बनाया जायेगा।        बजट 2021-22 के लिए 20 जनवरी 2021 तक जनता से सुझाव मांगे गये हैं। कोई भी व्यक्ति राजकोषीय नियोजन एवं संसाधन निदेशालय की वेबसाइट https://budget.uk.gov.in/feedback एवं मोबाईल एप्प  Uttarakhand Budget गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना सुझाव दे सकते हैं।

प्रदेश में इस वर्ष स्वामी विवेकानन्द की जयंती ‘‘युवा चेतना दिवस’’ के रूप में मनाई जायेगी

देहरादून 11 जनवरी, 2021 (सू.ब्यूरो)
       मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। प्रदेश में इस वर्ष स्वामी विवेकानन्द की जयंती ‘‘युवा चेतना दिवस’’ के रूप में मनाई जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द, महान आध्यात्मिक विचारक एवं वक्ता थे। स्वामी विवेकानन्द ने भारतीय दर्शन तथा हमारी महान संस्कृति के महत्व को दुनिया से अवगत कराया। वह युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं सहित सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर देश एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।
       स्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयंती पर प्रदेश की राजधानी देहरादून में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में सांयकाल राष्ट्रभक्ति कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इस कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रहेंगे। डॉ. कुमार विश्वास, सुश्री कविता तिवारी, श्री तेज नारायण शर्मा बेचैन, श्री रमेश मुस्कान एवं श्री राजीव राज द्वारा काव्य प्रस्तुति दी जायेगी। जिला मुख्यालयों पर भी युवाओं से रोजगार, स्वरोजगार एवं राष्ट्रीय चेतना के संबंध में परिचर्चा आयोजित की जाएगी। परिचर्चा के उपरांत स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित उत्पाद मुख्यमंत्री जी की ओर से युवाओं को प्रतीक चिन्ह के रूप में वितरित किये जायेंगे।

फरवरी माह तक ऋण वितरण का कार्य पूर्ण मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश

देहरादून 11 जनवरी, 2021 (सू.ब्यूरो)  मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने सोमवार को सचिवालय में आवास विकास विभाग से सम्बन्धित केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। आवास विभाग के तहत केन्द्र पोषित विभिन्न योजनाओं पर मुख्य सचिव ने विस्तार से चर्चा की। पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्वीकृत आवेदन पत्रों के सापेक्ष स्वीकृत एप्लिकेशन का ऋण वितरण शीघ्र से शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए।

बताया गया कि वर्तमान में उपस्थित 13004 वेंडर्स के सापेक्ष 12680 वेंडर्स के एप्लीकेशन अपलोड कर दिए गए हैं। बैंकों द्वारा 7859 के ऋण स्वीकृत कर लिए गए हैं, जिनमें से 5868 को ऋण वितरित कर दिया गया है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि फरवरी माह तक ऋण वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने वेंडिंग जोन चिन्हीकरण का कार्य भी तेजी से किए जाने के निर्देश दिए। फ्लाई ओवर आदि के नीचे वेंडिंग जोन स्थापित किए जाने की सम्भावनाएं भी देखी जानी चाहिए।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण में बेस्ट परफोर्मिंग स्टेट में उत्तराखण्ड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बेस्ट सिटी इन मैक्सिमम सिटीजन पार्टीसिपेशन में नन्दप्रयाग को प्रथम रैंक एवं बेस्ट कंटोनमेंट बोर्ड इन मैक्सिमम सिटीजन पार्टीसिपेशन में अल्मोड़ा को प्रथम रैंक प्राप्त हुयी है। मुख्य सचिव ने सभी वार्ड में 100 प्रतिशत सोर्स सेग्रिगेशन पर फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों में लीगेसी वेस्ट निस्तारण पर भी तेजी से कार्यवाही की जाए।

बताया गया कि स्वयं सहायता समूहों को दिए जाने वाले रिवॉल्विंग फंड में टार्गेट 140 के सापेक्ष अचीवमेंट 356 है, जिसमें 249 को रिवॉल्विंग फंड ट्रांसफर कर दिया गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि फरवरी माह तक 100 प्रतिशत रिवॉल्विंग फंड का भुगतान कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने हेतु जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-मार्केट को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बताया गया कि फ्लिपकार्ट में स्वयं सहायता समूहों के 50 उत्पाद उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर सचिव श्री शैलेष बगोली, प्रभारी सचिव श्री विनोद कुमार सुमन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आदर्श ग्राम योजना के तहत जनधन खातों को खोले जाने पर फोकस – मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश

देहरादून 11 जनवरी, 2021 (सू.ब्यूरो)  मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय स्टेट लेवल बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आदर्श ग्राम योजना के तहत जनधन खातों को खोले जाने पर फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर डाटा एकत्र कर लिया जाए। जिन जनपदों में यह कार्य धीमी गति से चल रहा है, उसमें तेजी लायी जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि अटल पेंशन योजना के तहत अपने श्रमिको को इस योजना से जोड़ने हेतु आगे आना चाहिए इसके लिए इंडस्ट्री से भी लगातार बात की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा को भी इसमें जोड़ा जाना चाहिए। अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें इसके लिए वृहत स्तर पर इनका प्रचार प्रसार किया जाए। 

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को दिए जाने वाले ऋण योजना में बैंक स्तर पर लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद अल्मोड़ा को 100 प्रतिशत डिजिटाइज्ड किया जाना है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद को ससमय डिजिटाइज्ड किए जाने हेतु मिशन मोड में कार्य करना होगा। जनपद अल्मोड़ा के 100 प्रतिशत डिजिटाईजेशन के लिए सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करना होगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रत्येक राज्य से एक जनपद को 31 मार्च, 2021 तक 100 प्रतिशत डिजिटाइज्ड किया जाना है। इसी दिशा में जनपद अल्मोड़ा को 100 प्रतिशत डिजिटाइज्ड किया जाना है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद को ससमय डिजिटाइज्ड किए जाने हेतु मिशन मोड में कार्य करना होगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि डिजिटाईजेशन प्रक्रिया में बैंकों की अहम भूमिका है। डिजिटल ट्रांसेक्शन को बढ़ावा देने के लिए बैंकों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि ब्रांचवाइज डिजिटल ट्रांसेक्शन पर एक विश्लेषण किया जाए कि कुल ट्रांसेक्शन में से कितनी डिजिटल ट्रांसेक्शन की गईं। बैंकों द्वारा डिजिटल फाईनेंशियल लिटरेसी बढ़ाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन कर, जनसाधारण के बैंक खाता खोलते हुए डेबिट कार्ड, भीम ऐप, क्यू.आर. कोड, मोबाईल बैंकिंग की जानकारियां प्रदान की जाएं। उन्होंने सोशल सिक्योरिटी स्कीम तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाने हेतु लगातार प्रयास किए जाने की बात भी कही। डिजिटलाईजेशन अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु समस्त सरकारी विभागों से सभी प्रकार के लेनदेन को डिजिटल मोड में किया जाना सुनिश्चित किया जाए। 

मुख्य सचिव ने कहा कि डिजिटाईजेशन प्रक्रिया में बैंकों की अहम भूमिका है। डिजिटल ट्रांसेक्शन को बढ़ावा देने के लिए बैंकों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि ब्रांचवाइज डिजिटल ट्रांसेक्शन पर एक विश्लेषण किया जाए कि कुल ट्रांसेक्शन में से कितनी डिजिटल ट्रांसेक्शन की गईं। बैंकों द्वारा डिजिटल फाईनेंशियल लिटरेसी बढ़ाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन कर, जनसाधारण के बैंक खाता खोलते हुए डेबिट कार्ड, भीम ऐप, क्यू.आर. कोड, मोबाईल बैंकिंग की जानकारियां प्रदान की जाएं। उन्होंने सोशल सिक्योरिटी स्कीम तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाने हेतु लगातार प्रयास किए जाने की बात भी कही। डिजिटलाईजेशन अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु समस्त सरकारी विभागों से सभी प्रकार के लेनदेन को डिजिटल मोड में किया जाना सुनिश्चित किया जाए। 

बैठक में अपर मुख्य सचिव एम.एस.एम.ई श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम, श्रीमती सौजन्या, श्री दिलीप जावलकर, अपर सचिव सोनिका, इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता, उप महाप्रबंधक एस.बी.आई बी.एल सैनी तथा सहायक महाप्रबंधक श्री एन.एस रावत सहित विभागों के सचिव एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन में श्रद्धंाजलि कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून 11 जनवरी: कांग्रेसजनों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लालबहादुर षास्त्री जी की पुण्य तिथि के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन में श्रद्धंाजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेसजनों ने लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हेें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी अपनी सादगी, कर्तव्य निष्ठा और राष्ट्र सेवा के लिए सदैव याद किये जाते रहेंगे। कंाग्रेसजनों ने उनके बलिदान का स्मरण करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा उनका दिया हुआ ’जय जवान जय किसान’ लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे के नारे लगाये।
इसके उपरान्त कांग्रेसजनों ने महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में भण्डारी बाग स्थित शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, याकूब सिद्धिकी, पी.के. अग्रवाल, पूर्व मंत्री अजय सिंह, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, गरिमा दसौनी, नवीन पयाल, राजेश चमोली, दीप बोहरा, एतात खान, आयुष गुप्ता, संदीप चमोली, जगदीश धीमान, राजेश शर्मा, नागेश रतूड़ी, महेश जोशी, देवेन्द्र सती, विजय रतूड़ी, राॅबिन पंवार, लाखीराम बिजलवाण, अजय रावत, नीरज नेगी, पुरूषोत्तम रावत, सुभाष धीमान, राजेश यादव, जगदीश जुगरान, मनीष राणा, निरंजन, पुनीत कुमार, सार्थक, आदर्श धीमान, सेवा सिंह मथारू, राजा दास, आशीष डोबश्रियाल, हरपाल सिंह, सतनाम ंिसह, अरूण कुमार, बासु शर्मा, आदित्य बिष्ट, अंकित बिष्ट, संजू, उदित थपलिया, सावित्री थापा, मंजू, अनुराधा तिवारी, फैजल आदि शामिल थे।  

भाजपा की नीतियों से खिन्न होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहें हैं —  

 देहरादून – Himalayauk Bureau महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती कमलेश रमन की उपस्थिति में वार्ड 62 में महानगर कांग्रेस सचिव श्री राहुल पंवार रौबीन द्वारा आयोजित बैठक में महानगर महिला कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी जिसमें वार्ड का गठन कर वार्ड 62 का अध्यक्ष श्रीमती ममता चैहान एवं महानगर महिला कांग्रेस की सचिव श्रीमती सुदेश कुमारी को बनाया गया । साथ ही अन्य कई संगठनों से आये कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले अन्य कार्यकर्ताओं का महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलेश रमन, जी द्वारा माला अर्पण कर स्वागत किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमती कमलेश रमन ने कहा कि  आज जिस तरह भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड में लोकतंत्र विरोधी काम कर प्रदेष की राजनीतिक वातावरण को खराब करने का काम कर रही है, निष्चित रूप से उससे प्रदेष का जनमानस भाजपा के प्रति उदेलित है तथा भाजपा की नीतियों से खिन्न है।

प्रदेश प्रवक्ता डाॅ आर पी रतूड़ी नें कहा 2014 के लोकसभा चुनाव में लोक लुभावनें नारे देकर तथा जनता को छल कर भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र की सत्ता में कब्जा करने का काम किया है। आज देष का जनमानस भारतीय जनता पार्टी की असलियत को जान चुका है। भाजपा की कथनी और करनी में कितना अन्तर है, इस बात को भी देष का आम आदमी जान चुका है। हमें भारतीय जनता पार्टी के लोकतंत्र विरोधी चेहरे को उत्तराखण्ड के जनमानस के बीच में ले जाकर बेनकाब करने का काम करना है। भाजपा हिटलर वादी एंव फासीवादी तरीके से देष को चलाना चाहती है और लोकतंत्र को कुचलकर देष में सत्तासीन होना चाहती है। भाजपा भी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा है उसका पार्टी पूरा सम्मान किया जाएगा तथा उन्हें उनकी योग्यता अनुसार पार्टी स्थान दिया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा की नीतियों से खिन्न होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहें हैं, कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसने हर हमेषा लोकतंत्र को मजबूत करते हुए देष एंव प्रदेष के सर्वागीण विकास की बात की है, तथा समाज के अन्तिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। उन्होने कहा कि वह सोनिया जी एंव राहुल जी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं, और अपनी पूरी शक्ति से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।

सदस्यता ग्रहण करनें वालों में श्रीमती हिमानी राणा, श्रीमती ज्योति गौतम, श्रीमती हेमलता, श्रीमती हरदेही देवी, श्रीमती पूजा प्रधान, श्रीमती प्रतीमा चैहान, श्रीमती कुसुम चैहान, श्रीमती शालू ठाकुर, श्रीमती प्रेम प्रभा ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम में महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती कमलेश रमन, निवर्तमान प्रवक्ता डाॅ आरपी रतूड़ी, पीसीसी सदस्य सूरत ंिसह नेगी, महानगर महासचिव श्री राहुल राॅबिन पंवार, महानगर महासचिव प्रियांश छाबड़ा, श्री अरविन्द, श्री पंकज, श्री विकास, श्री विष्णु चैहान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हरिद्वार NEWS; 11 JAN 2021 मुख्य मन्त्री उत्तराखण्ड द्वारा घोषित कोविड वाॅरियर से कोविड विनर हेतु वाकाथान प्रतियोगिता के अन्तर्गत 2 वर्गो में लम्बी कूद एवं 2 वर्गो में म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार। जिला खेल कार्यालय स्पोटर््स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार द्वारा आज दिनांक 11 जनवरी 2021 को माननीय मुख्य मन्त्री उत्तराखण्ड द्वारा घोषित कोविड वाॅरियर से कोविड विनर हेतु वाकाथान प्रतियोगिता के अन्तर्गत 2 वर्गो में लम्बी कूद एवं 2 वर्गो में म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक उम्र की पुरूष आयु वर्ग में 10 कोविड विनरों ने प्रतिभाग किया एवं महिला वर्ग में 03 कोविड विनर तथा 35 वर्ष से कम उम्र की पुरूषों वर्ग मे लम्बी कूद प्रतियोगिता में 07 एवं महिला वर्ग में 04 कोविड विनर ने प्रतिभाग किया आज की प्रतियोगिता में कुल 34 कोविड विनरों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार हैं-

म्यूजिकल चेयर रेस पुरूष (35 वर्ष से अधिक) –
प्रथम – श्री गौरव रस्तौगी ,    द्वितीय- श्री मधुसूदन गैरोला   तृतीय- श्री संजय अरोड़ा

म्यूजिकल चेयर रेस महिला (35 वर्ष से अधिक) –

प्रथम – श्रीमती ऋतु कुकरेती,   द्वितीय- श्रीमती मीरा      तृतीय- श्रीमती मीरा कैन्तूरा

लम्बी कूद पुरूष (35 वर्ष से कम आयु) –

प्रथम – श्री प्रेम सिंह,       द्वितीय- श्री कपिल कुमार       तृतीय- श्री विवेक चैहान

लम्बी कूद महिला (35 वर्ष से कम आयु) –

प्रथम – सुश्री अनुराधा,        द्वितीय- सुश्री आरती      तृतीय- सुश्री नेहा

इस अवसर पर श्री वरूण बेलवाल उपक्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार, श्री प्रदीप कुमार उपक्रीड़ा अधिकारी भगवानपुर, श्रीमती मीरा कैन्तूरा जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, श्रीमती रितु कुकरेती जिला भूमि संरक्षण अधिकारी हरिद्वार, श्री सनउवर सिंह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हरिद्वार, श्री मुकेश भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक जिला युवा कल्याण विभाग हरिद्वार, श्रीमती शिखा बिष्ट, सहा0प्रशि0 हाॅकी हरिद्वार, श्री विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्री संजय अरोड़ा, श्री गौरव रस्तौगी, श्रीमती सुनीता देवी, श्री मधूसूदन गैरोला, श्रीमती कविता देवी आदि द्वारा निभायी गयी।

चमोली   जिले में संक्रमितों की संख्या बढकर 3368

चमोली  11 जनवरी,2021 (सू0वि0) । जिले में सोमवार को कोरोना का 1 मामला सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर 3368 हो गई है। हालांकि इसमें से 3231 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हंै और 137 केस एक्टिव हैं। सोमवार को देवाल से 1 व्यक्ति कोविड पाॅजिटिव मिला। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। जिले से अभी तक 61883 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 56150 सैंपल नेगेटिव तथा 3368 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 224 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 05 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारटीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 31 प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया गया है। होम क्वारंटीन लोगों के मेडिकल जांच के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गांवों में घर-घर जाकर जांच कर रही है। इसके अलावा आशा के माध्यम से भी होम क्वारंटीन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी प्रवासियों को क्वारंटीन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है।

जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 45 एफआईआर, सोशियल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 3309 तथा मास्क न पहनने पर 8842 लोगों को दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। महामारी अधिनियम के तहत क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 01 तथा पुलिस एक्ट के तहत 2885 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस प्रशासन के माध्यम से अब तक 21212 मास्क भी वितरित किए गए है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चमोली जनपद में नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के  के लिए मांग कर रहे ग्रामीणों की खबर का संज्ञान लिया

देहरादून 11 जनवरी, 2021 (सू.ब्यूरो)
       मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चमोली जनपद में नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के  के लिए मांग कर रहे ग्रामीणों की खबर का संज्ञान लेते हुए सचिव लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए आवश्यक परीक्षण करते हुए शीघ्र कार्यवाही की जाय, ताकि क्षेत्र की हजारों की आबादी वाले ग्राम सभाओं के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *