उत्तराखण्ड़ के 3 हजार ग्राम पंचायतों में ब्राड़बैड़ सेवा नही

DEHRADUN TOP NEWS; 13 DEC. #मार्ग का नामकरण विनोद बड़थ्वाल मार्ग -देहरादून से रायपुर # उत्तराखण्ड़ में तीन हजार ग्राम पंचायतों में ब्राड़बैड़ सेवा तथा टेलिकॉम कनेक्टिविटी नही# 14 दिसम्बर 2016 को ऊर्जा सरंक्षण दिवस का आयोजन # विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन #बिजली उत्पन्न करने वाली मशीन का शुभारम्भ #फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमामालिनी, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेशचन्द्र पोखरियाल (निशंक) ने गंगा और यमुना को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिये हाथों में हाथ डाल कर लिया संकल्प तथा रूद्राक्ष के पौधे का रोपण कर की इस अभियान की शुरूआत।

#www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) CS JOSHI-EDITOR

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चीला कैनाल में यू. जी.वी.एन.एल. एवं आई सी. लि. द्वारा आयोजित बिजली उत्पन्न करने वाली मशीन का शुभारम्भ करते हुए कहा कि यदि यह प्रयोग सफल होता है, तो उत्तराखण्ड के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रोजक्ट के सफल होने पर उत्तर प्रदेश के साथ टाईअप कर दूसरी नहरों का भी इस तरह से बिजली उत्पादन करने के लिए उपयोग किया जायेगा। कहा कि इस प्रोजक्ट से वाटर रिसोर्स का सही उपयोग किया जा सकता है। इस प्रोजक्ट से 100 से 150 मेगावाट तक की बिजली का उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजक्ट का सबसे अधिक फायदा है कि बिना भू-कटाव, पर्यावरण सम्बन्धी कोई समस्या एवं सामाजिक, आर्थिक प्रभाव के बिना बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। श्री रावत ने कहा कि यदि यह प्रयोग पूर्ण रूप से सफल होगा तो नई एक्टिविटी के साथ बिजली उत्पादन का राज्य में एक नया स्रोत होगा। हरियाणा में यह प्रोजक्ट सफल हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेशवासियों को 23 घण्टे से अधिक बिजली उपलब्ध कराने वाले देश के प्रथम तीन राज्यों में शामिल है। कहा कि सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने वाला तथा इंडस्ट्री को सबसे सस्ती बिजली देने वाला राज्य उत्तराखण्ड है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बीन नदी पर पुल बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सरोजनी कैन्त्युरा, डायरेक्टर बिजनेस डेवलपमेन्ट मनिन्दर सिंह नैयर, आई सी. एल. के बोर्ड मैम्बर कुलदीप पारलेकर, सुनील, जिलाधिकारी पौड़ी चन्द्रशेखर भट्ट आदि उपस्थित थे।

देहरादून से रायपुर (6 किमी) मार्ग का नामकरण विनोद बड़थ्वाल मार्ग किया गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को इसका विधिवत लोकार्पण करते हुए कहा कि स्व० विनोद बड़थ्वाल जैसे व्यक्तित्व कम ही होते हैं। उनकी असमय मृत्यु का दुख और पीड़ा है। उनके नाम पर रायपुर मार्ग का नामकरण, उन्हें एक विनम्र श्रद्धांजलि है। स्व० बड़थ्वाल ने उत्तराखण्ड के लिए सपने देखे। उनकी पार्टी के लिए जो भी कहा गया हो लेकिन उत्तराखण्ड के निर्माण के लिए चले मंथन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। वे एक सिद्धांतवादी, स्पष्टवादी व साधारण जीवन व्यतीत करने वाले व्यक्ति थे।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र में 807.96 लाख रूपए की लागत से देहरादून-रायपुर मोटर मार्ग के पक्कीकरण तथा रपटों पर बॉक्स कल्वर्ट निर्माण भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि एक बड़ी संस्था का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व० नित्यानंद स्वामी के नाम पर किया जाएगा।
इस अवसर पर स्व० विनोद बड़थ्वाल की धर्मपत्नी श्रीमती आभा बड़थ्वाल, प्रभुलाल बहुगुणा, जिलाधिकारी रविनाथ रमन, मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी आदि उपस्थित थे।

###उत्तराखण्ड़ में तीन हजार ग्राम पंचायतों में ब्राड़बैड़ सेवा तथा टेलिकॉम कनेक्टिविटी की समस्या
देहरादून- 13 दिसम्बर, 2016
प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फांउडेशन की अध्यक्षा आशा मनोरमा डोबरियाल ने आज राजपुर रोड़ स्थित बी0एस0एन0एल0 के निदेशक के कार्यालय को फूलों से सजाकर केन्द्रीय दूर सचांर मंत्री को सम्मबोधित ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया कि उन्होने 10 जुलाई को भी एक ज्ञापन दिया था जिसमें उत्तराखण्ड़ में तीन हजार ग्राम पंचायतों में ब्राड़बैड़ सेवा तथा टेलिकॉम कनेक्टिविटी की समस्या बताई गई थी, परन्तु अभी तक भी उपरोक्त गावों में 47 बेस ट्रांस रिसिवर स्टेशन (बी0टी0एस0) के काम अटके हुए है उसमें और कहा कि देश के प्रधानमंत्री कैश-लैस की बात कर रहे है जब राज्य के तीन हजार गांव में कनैक्टिविटी ही नही होगी तो राज्य कैश-लैस कैसे हो पाएगा। यह भी कहा कि एक दर्जन से ऊपर केन्द्रीय मंत्री जिसमें संचार मंत्री स्वयं भी रहे है तो भी बड़े-बड़े दावों के बावजूद राज्य कनैक्टिविटी की समस्या से गुजर रहा है। आशा मनोरमा ड़ोबरियाल शर्मा ने प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया परियोजना में उत्तराखण्ड़ की उपेक्षा पर उनका घ्यान आकर्षित किया गया, जिसमें राज्य की पचास प्रतिशत से अधिक ग्राम पंचायतों में ब्राड़बैड़ व 3जी नेटवर्क न होने के लिए उनसे हस्तक्षेप की मांग की गई है। राज्य के बार्डर एरिया में स्थापित होने वासले 47 बेस ट्रांस रिसिवर स्टेशन (बी0टी0एस0) के काम अटके होने की बात की गई है यह भी कहा गया कि राज्य सरकार डिजिटल इण्डिया प्रौग्राम के तहत ग्राम पंचायतों में कामन सर्विस सैन्टर (सी0एस0सी0) बनाने के लिए काफी काम कर चुकी है, किन्तु ब्राड़बैड़ सेवा न होने की वजह से उपरोक्त ग्राम पचांयतों में ऑनलाईन नागरिक सेवाओं का लाभ नही मिल पा रहा है, सीमान्त क्षेत्रों में मोबाईल फोन नेटवर्क कनैक्टीवटी, चारधाम यात्रा रुट व प्राकृतिक विशम परिस्थितियों के कारण आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है, पर्वतीय क्षेंत्रों में विभिन्न क्षेत्र लगातार प्रकृति की नाराजगी से भी लगातार जूझते रहते है ऐसे में जनजीवन की सुरक्षा के लिए चारधाम यात्रा रुट के साथ-साथ राज्य के तमाम क्षेत्रों में 47 बेस ट्रांस रिसिवर स्टेशन (बी0टी0एस0) व ब्राड़बेड़ 3जी नेटवर्क देने के लिए तथा टेलिकॉम कम्पनियों को भी अपनी सेवाओं को मजबूत करने की मांग की गई है।

इस अवसर पर हरीश नागपाल, कपिल नागपाल, हरजीत सिंह मिन्टू, सरदार ड़ी0पी0 सिंह, कमलकान्त शर्मा, राधिका शर्मा, विनित नागपाल, कुलदीप डोबरियाल, विवेक शर्मा, अंकित, सौरभ सचदेवा, अनुरंजन बक्शी, कमल कान्त शर्मा, हिमान्शु लोधी, सौरभ सचदेवा, प्रियाशु शर्मा आदि मौजूद रहें।

:::
14 दिसम्बर 2016 को ऊर्जा सरंक्षण दिवस का आयोजन
देहरादून 13 दिसम्बर 2016, निदेशक उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) ज्योति नीरज खैरवाल ने अवगत कराया है कि ऊर्जा की अत्यधिक मांग एवं पूर्ति के मध्य अन्तर के कारण पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव एवं जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत ऊर्जा संरक्षण का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता हेतु ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक 14 दिसम्बर 2016 को ऊर्जा सरंक्षण दिवस का आयोजन कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। उन्होने बताया कि ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर 14 दिसम्बर 2016 को के.डी.एम.आई.पी.ई ओ.एन.जी.सी परिसर कौलागढ, देहरादून में प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक ऊर्जा संरक्षण दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस गोष्ठी में विभिन्न शासकीय विभागों, औद्योगिक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों एवं छात्रों तथा अन्य बुद्धिजीवियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
उन्होेन बताया कि इस अवसर पर प्रदेश के कई शहरों के विद्यालयों में ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर ‘‘द टाइम्स ग्रुप’’, ‘‘ओ.एन.जी.सी’’, एवं उरेडा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित करायी गयी प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा, साथ ही ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित पुस्तिका का विमोचन, ऊर्जा दक्ष/अक्षय ऊर्जा उपकरणों, विजेता विद्यार्थियों की चित्रकलाओं की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
—0—-

देहरादून 13 दिसम्बर 2016, जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली पूर्वदशम एवं दशमोत्तर कक्षाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति एवं विकलांग छात्रवृत्ति हेतु आवेदन एवं भुगतान प्रक्रिया शासन द्वारा आनलाईन की जा चुकी है। समस्त विद्यालयों एवं संस्थानों में अध्ययनरत् उक्त वर्गो के पात्र छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाईन किये जाने की अन्तिम तिथि 30 दिसम्बर 2016 तक बढा दी गयी है।
उन्होने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाईन किया जाना सम्भव नही होगा। उन्होने सम्बन्धित कालेज/संस्थान आनलाइन भेजने के पश्चात पात्र छात्र/छात्राओं की सूची की हार्ड कापी जिला समाज कल्याण कार्यालय को प्राप्त कराने को कहा। चल वित्तीय वर्ष से प्रत्येक छात्र/छात्राओं का अधार कार्ड अनिवार्य किया जा चुका है। बिना आधार नम्बर के छात्रवृत्ति आनलाईन आवेदन नही किया जा सकेगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी विभागीय छात्रवृत्ति वेबसाईट //http:scholarship.uk.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
—0—
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
देहरादून 13 दिसम्बर 2016, सिविल जज सी0डि0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून कुलदीप शर्मा ने अवगत कराया है कि जिला कारागर देहरादून में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में उपस्थित बन्दियों को उनके कानूनी अधिकार तथा अभिवाक सौदेबाजी विषय पर जानकारी दी गयी। शिविर में सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तिकाओ का निशुल्क वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *