उत्तराखंड-कोरोना के मामले बढ़े, कोरोना पॉज़िटिव बाज़ार में घूमता रहा & Top UK News 22 June 20

22 June 20# High Light# Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper. Publish at Dehradun & Haridwar.# त्रिस्तरीय पंचायतों को कुल 238.38 करोड़ की धनराशि का मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल हस्तान्तरण #  मुख्यमंत्री ने कोविड- 19 के दृष्टिगत 3 जनपदो को साढे सात करोड राशि स्वीकृत की #     वर्ष 2021 तक ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य पूर्ण- डी.जी. सड़क परिवहन : # भविष्य में ई-आफिस प्रणाली ; जिलाधिकारी देहरादून# ‘जन शिकायतों का प्राथमिकता से करें समाधान’’ जिलाधिकारी देहरादून # देहरादून ;कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 607 #   चमोली जिलाधिकारी ने सोमवार को मत्स्य प्रजनन प्रक्षेत्र बैरागना का निरीक्षण किया # चमोली जिले में सोमवार को 121 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं देर शाम जिले में 3 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए # नैनीताल में हड़कंप – कोरोना पॉज़िटिव युवक आइसोलेशन में रहने के बजाय बाज़ार में घूमता रहा # प्रदेश में अब तक कोरोना के 2401 मामले आए हैं

मुख्यमंत्री ने कोविड- 19 के दृष्टिगत 3 जनपदो को साढे सात करोड राशि स्वीकृत की

देहरादून 22 जून, 2020 (सू.ब्यूरो/ Himalayauk )       मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोविड- 19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी नैनीताल को 03 करोड, ऊधम सिंह नगर को 2.50 करोड़ तथा पिथौरागढ़ को 02 करोड़ की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री द्वारा इससे पूर्व भी इस महामारी की रोकथाम एवं बचाव के साथ ही क्वारंटीन सेन्टरों की व्यवस्थाओं में सुधार तथा पीड़ितों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद नैनीताल एवं ऊधम सिंह नगर को 03-03 करोड़ तथा पिथौरागढ़ को 02 करोड़ की धनराशि प्रदान की जा चुकी है।

     मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सभी जिलाधिकारियों को उनके जनपद में बाहर से आने वाले लोगों की आवश्यक मदद करने एवं क्वारंटीन सेन्टरों की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं, ताकि यहां रह रहे लोगों को कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी जिलाधिकारियों को उनकी अपेक्षा अनुसार धनराशि की व्यवस्था की गई है। इसके लिये आगे भी धनराशि की कमी नहीं होने दी जायेगी।
     मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग को इस महामारी से निपटने के लिये आवश्यक धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। इसके लिए 25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई थी जिसमें से 10 करोड़ पूर्व में स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायी जा चुकी है, जब कि अब अवशेष 15 करोड़ की धनराशि भी स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दी गयी है।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वैश्विक आपदा के समय अपने गांव लौटे लोगों को आवश्यक सहयोग एवं सुविधा उपलब्ध कराने के लिये जिलाधिकारियों के माध्यम से पूर्व में सभी ग्राम प्रधानों को 10-10 हजार की धनराशि प्रदान की गई थी। प्रदेश में गांव हो या शहर कोविड- 19 की रोकथाम हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस महामारी के पीड़ितों की हम मानवीय संवेदनाओं के साथ ही बेहतर सेवा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपदों में बाहर से आने वाले लोगों की उचित देखरेख एवं क्वारंटीन सेन्टरों की व्यवस्थाओं व सुविधाओं में कोई कमी न रहे।
      मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आपसी सहयोग एवं समन्वय से हम इस वैश्विक आपदा का सामना कर सकते हैं। इसके लिये जन जागरूकता के साथ जन सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने शारीरिक दूरी व मास्क के उपयोग को इस बीमारी से बचाव के लिये जरूरी बताया है, इसका पालन हम सबको करना चाहिए।

त्रिस्तरीय पंचायतों को कुल 238.38 करोड़ की धनराशि का मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल हस्तान्तरण

  • 15वें वित्त आयोग की 143.50 करोड़ रूपये की अनटाईड अनुदान धनराशि का हस्तान्तरण।
  • राज्य वित्त आयोग की 94.88 करोड़ की धनराशि का हस्तान्तरण।

  Himalayauk मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में डिजिटल माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायतों (ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत) को कुल 238.38 करोड़ रूपये की धनराशि का हस्तांतरण किया। जिसमें 15वें वित्त आयोग की प्रथम किश्त एवं राज्य वित्त आयोग की धनराशि का एक साथ डिजिटल हस्तांतरण किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड की 7791 ग्राम पंचायतों, 95 क्षेत्र पंचायतों एवं 13 जिला पंचायतों के लिए 15 वें वित्त आयोग की 143.50 करोड़ रूपये की अनटाईड अनुदान धनराशि एवं राज्य वित्त आयोग की 94.88 करोड़ की धनराशि शामिल है।
डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत 15 वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग द्वारा पंचायतों हेतु संस्तुत अनुदानों को आॅनलाईन एक साथ डिजिटल हस्तान्तरण के माध्यम से संबंधित पंचायतों को हस्तान्तरित करने की शुरूआत की गई। इस महत्वाकांक्षी योजना के प्रथम चरण में 09 फरवरी 2020 को हरिद्वार में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्षों/उपाध्यक्षों एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के अभिमुखीकरण कार्यक्रम में केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा 14वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग की धनराशियों के एकमुश्त डिजिटल हस्तान्तरण की शुरूआत की गई।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लागू मा. प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया का प्रोग्राम का उद्देश्य सरकारी सेवाओं को उन्नत करना, सरकारी योजनाओं की जानकारी आॅनलाईन पंहुचाना एवं ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल 2020 को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि इससे जहां एक ओर राजकीय कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी वहीं पोर्टल के माध्यम से पंचायत को केन्द्रीय वित्त एवं राज्य वित्त व अन्य स्त्रोतों से प्राप्त धनराशि एवं पंचायत में कराये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के साथ-साथ अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पंचायतों को एक साथ धनराशि का डिजिटल हस्तान्तरण से पंचायतों को विकासपरक योजनाओं के साथ-साथ कोरोना वायरस महामारी से ग्रामवासियों केे बचाव हेतु आवश्यक उपायों और बाहर से आये नागरिकों को संस्थागत क्वारंटीन सबंधी व्यवस्था हेतु सामुदायिक भवनों की स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, सैनिटाइजेशन एवं अन्य आवश्यक कार्यों को पूर्ण करने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर जानकारी दी गई कि वित्त विभाग के शासनादेश के अनुसार केन्द्रीय वित्त के संदर्भ में प्राथमिक अनुदान अनटाईड है, जिसका उपयोग स्थानीय निकायों द्वारा स्थान-विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए किया जा सकता है। राज्य वित्त आयोग की अनुदान राशि से निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का मानदेय पंचायतीराज विभाग द्वारा भुगतान किया जायेगा। अवशेष धनराशि में से 20 प्रतिशत धनराशि कोरोना महामारी के बचाव हेतु प्रचार-प्रसार, सेनेटाईजेशन व महामारी से सबंधित अन्य कार्यों पर व्यय की जायेगी। इसके अलावा जलापूर्ति व्यवस्था, सीवरेज ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल निकासी एवं स्वच्छता, सामुदायिक परिसम्पतियों के रख-रखाव, स्ट्रीट लाईट तथा आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण/अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण आदि विकास कार्य किये जायेंगे।
इस अवसर पर सचिव पंचायतीराज श्री बृजेश कुमार संत, निदेशक पंचायतीराज श्री एच.सी. सेमवाल एवं पंचायतीराज विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।    

     वर्ष 2021 तक ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य पूर्ण- डी.जी. सड़क परिवहन

देहरादून 22 जून, 2020 (सू.ब्यूरो) Himalayauk
     मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से डी.जी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार आई. के. पाण्डे ने सचिवालय में मुलाकात की। श्री पाण्डे ने मुख्य सचिव को चार धाम महायोजना की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया। ज्ञातव्य है कि वे विगत दो दिन से परियोजना क्षेत्र पर भ्रमण पर हैं।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से अपेक्षा की कि ऑल वेदर रोड का इन्वायरमेंटल इंपेक्ट एसेसमेंट कर लिया जाए। डी.जी. द्वारा आश्वस्त किया गया कि वर्ष 2021 तक ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे।

मुख्य सचिव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना को समयबद्धता एवं गुणवत्ता से पूर्ण करने के लिए समय-समय पर समीक्षा की जाती रहती है। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा परियोजना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी मिलते रहते हैं। मुख्य सचिव द्वारा शीघ्र ही योजना से जुड़े विभागों एवं संबंधित जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक आयोजित करने की जानकारी दी गयी।

          बैठक में सचिव लो.नि.वि आर.के. सुधांशु, लो.नि.वि अनु सचिव दिनेश पुनेठा, प्रमुख अभियन्ता लो.नि.वि हरि ओम शर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग आर.ओ. सी.के. सिन्हा एवं मुख्य अभियन्ता राहुल वर्मा, आर.ओ. परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय देहरादून वीरेन्द्र सिंह खैरा उपस्थित थे।

भविष्य में ई-आफिस प्रणाली ; जिलाधिकारी देहरादून

देहरादून दिनांक 22 जून 2020 (जि.सू.का Himalayauk ), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण एवं इस प्रकार की अन्य चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुए भविष्य में ई-आफिस प्रणाली कारगर सिद्ध होगी तथा इस व्यवस्था से शासकीय कार्यालयों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व तत्परता के साथ समयबद्ध कार्य सम्पादित करने की प्रणाली स्थापित होगी। जिलाधिकारी ने कहा  जन मानस की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं शासकीय कार्यों को अविलम्ब सम्पादित करने के उद्देश्य से ई-कलेक्टेªट बनाने हेतु कार्य गतिमान है। ई-आफिस से जुड़े एच.आर.एम.एस (ह्यूमैन रिसोर्स मैनजमेंट सिस्टम), रिकार्ड मैनेजमेंट, फील्ड इन्सपेक्सन, आॅनलाईन मैनेजमेंट, ई-फाईलिंग सिस्टम के कार्यों का तेजी से 15 अगस्त तक आॅनलाईन सिस्टम डेवलपमेंट करने का प्रयास किया जा रहा है।

विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 219 प्रवासी  व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारंटाइन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 252 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 153 व्यक्ति गये।

जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 21 मोबाईल वैन के माध्यम से 156 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा दुग्ध उत्पाद का वितरण किया गया, जिनमें आई.डी.पी.एल ऋषिकेश में 10 ली0, भरत विहार लेन न0 4 में 15 ली0, भागीरथी पुरम में 10 ली0, रेलवे कालोनी मे 10 ली0, गीता नगर गली न.01 में 15 ली0, आवास विकास कालोनी में 10 ली0,  वीरपुर खुर्द्ध ऋषिकेश में 10 ली0 नगर निगम देहरादून क्षेत्रातंर्गत मोहनी रोड़ में 10 ली0, सर्कुलर रोड़ में 10 ली0, चमनविहार में 15 ली0, कंलिगा कालोनी में 10 ली0, पूर्वी पटेलनगर में 10ली0, खुड़़बुड़ा में 10 ली0, राम विहार बल्लपुर में 10 ली0, सहित कुल  155 ली0 दूध विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत 150 अन्नपूर्णा किट वितरित की गयी।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा सिडकुल आईटी पार्क के 80 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
  जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 168 निराश्रित पशुओं जिसमें, 142 गौवंश एवं 26 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।

प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 1798 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1392 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 19697 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 130 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 85.11 ल़ाख  का राजस्व प्राप्त हुआ।

कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 42काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें 42 पास हेतु तथा 2 अन्य हेतु प्राप्त हुई।  
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
चैरिटी फार ह्यूमन काॅज गु्रप, देहरादून
श्री अंकुर जैन,
संस्थापक सदस्य,

डाउन अवधि में जरूरतमंदो को भोजन पैकेट, खाद्य सामग्री, पशुओं हेतु पशुचारा वितरित कर, जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से),
श्री अजयकान्त गैरोला,
फार्मासिस्ट,
राजकीय होम्योपैथिक हाॅस्पिटल कालसी, देहरादून

लाॅक डाउन अवधि में दिये गये दायित्वों का कुशल रूप से निर्वहन कर रहे हैं।

कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 607

देहरादून दिनांक 22 जून 2020 (जि.सू.का Himalayauk )  जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 94 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 7 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 607 हो गई है, जिनमें 144 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 146 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये तथा 3 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग की गयी ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद अंतर्गत शहरीय क्षेत्र, विकासखण्ड कालसी, एवं रायपुर में 19256 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य करते हुए तथा इनमें से होम क्वारंेटीन किये गये 140 व्यक्तियों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की गयी। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की 32 टीमों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में 501 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 795 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 113 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।
आज विभिन्न चिकित्सालयों/ स्वास्थ्य कार्मिकों को 195 एन-95 मास्क, 1520 ट्रिपल लेयर मास्क, 10 पी.पी.ई किट, 384 सेनिटाइजर, 140 सर्जिकल गलब्स, 2000 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।

‘‘जन शिकायतों का प्राथमिकता से करें समाधान’’ जिलाधिकारी देहरादून

देहरादून दिनांक 22 जून 2020 (जि.सू.का/Himalayauk), ‘‘जन शिकायतों का प्राथमिकता से करें समाधान’’ यह निर्देश जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गयी जनसुनवाई में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि उनसे सम्बन्धित प्राप्त हुए भूमि विवाद व भूमि अतिक्रमण से लेकर पारिवारिक विवाद, आर्थिक सहायता, किसी नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजा से सम्बन्धित आवेदनों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए समाधान करें तथा कृत कार्यवाही से उनको भी अवगत करायें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को पटेल रोड के पास पानी की निकासी में बाधक स्थान पर पानी निकास हेतु आवश्यकतानुसार कार्यवाही करने तथा प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून को निर्देशित किया कि शिमला बाईपास में विद्युत लाइन में बाधक बने पेड़ की कटाई की जाय अथवा आवश्यकतानुसार लाॅपिंग करवाई जाय, जिससे विद्युत के तारों से किसी प्रकार की अनहोनी न हो।
जिलाधिकारी ने मिट्ठी बेड़ी प्रेमनगर निवासी की उनकी जमीन में तारबाड़ करने के सम्बन्ध में प्राप्त आवेदन पर उप जिलाधिकारी सदर को, जीवनगढ विकासनगर में भूमि कब्जों के सम्बन्ध मंे की गयी शिकायत पर क्षेत्राधिकारी विकासनगर को तथा कारगीग्रान्ट निवासी द्वारा फुटवियर की दुकान के लिए किये गये आवेदन के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। इसी तरह से उन्होंने नवोदय विद्यालय नालापानी में नियुक्ति  के सम्बन्ध में किये गये आवेदन पर सम्बन्धित प्रधानाचार्य तथा प्राईमरी स्कूल से सम्बन्धित प्रकरण पर संज्ञान लेने और जरूरी कार्यवाही करने के मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये।
इस दौरान जन सुनवाई में कुल 25 पंजीकृत शिकायतकर्ताओं में से 19 आवेदन जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुए जिसमें से अधिकतर प्रकरण उप जिलाधिकारी सदर से सम्बन्धित तथा व्यक्तिगत व सार्वजनिक भूमि के विवाद से सम्बन्धित थे।
इस अवसर पर जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल उपस्थित थे।

‘‘ई-कलेक्टेªट और ई-आफिस के कार्यों में तेजी लायें’’ ; जिलाधिकारी

दून दिनांक 22 जून 2020 (जि.सू.का), ‘‘ई-कलेक्टेªट और ई-आफिस के कार्यों में तेजी लायें’’
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने ई-कलेक्टेªट के कार्यों से जुड़े एनआईसी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित  ई-कलेक्टेªट की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।  
उन्होंने निर्देश दिये कि ई-आफिस से जुड़े एच.आर.एम.एस (ह्यूमैन रिसोर्स मैनजमेंट सिस्टम), रिकार्ड मैनेजमेंट, फील्ड इ्रन्सपेसन आॅनलाईन मैनेजमेंट, ई-फाईलिंग सिस्टम के कार्यों का तेजी से आॅनलाईन सिस्टम डेवलपमेंट करें, जिससे 15 अगस्त तक ये कार्य इम्पलिमेंट हो सके। जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट के कार्यों की पूरी प्रोसेज की समीक्षा करते हुए कहा कि कलेक्टेªट कार्यालयों के साथ ही तहसील सदर को भी ई-आफिस मोड पर संचालन करने के तेजी से प्रसास किये जायें। उन्होंने कहा कि कलेक्टेªट में ई-आफिस के कार्यों का ट्रायल शुरू हो चुका है और इसमें जो भी चीजें जोड़ी जानी है उनको भी तेजी से जोड़ा जाय। उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाले आवेदन स्कैन होने के पश्चात उन तक पंहुचे ऐसी प्रक्रिया पर कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि ई-आफिस के सभी कार्यों को तेजी से और बेहतर संचालन के लिए सभी सम्बन्धित विभाग व एजेंसी आपसी समन्वय से कार्य करें।
इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भाष्कर सिंह कुलियाल, सिस्टम एडमिनिस्टेªटर संजीव चन्द्र सूंबा, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रणजीत सिंह सहित ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक सुरेश सिंह उपस्थित थे।  

DEHRADUN NEWS;    बीस सूत्री कार्यक्रम में वर्ष 2019-20 में रैकिंग के अनुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जनपदों को दी बधाई

देहरादून दिनांक 22 जून 2020 (जि.सू.का) Himalayauk , उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति नरेश बंसल ने बीस सूत्री कार्यक्रम में वर्ष 2019-20 में रैकिंग के अनुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जनपदों को दी बधाई ।

बीस सूत्री कार्यक्रम के राज्य स्तरीय मा0 उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री स्तर) द्वारा बीस सूत्री कार्यक्रम में वर्ष 2019-20 में प्रबोधित रैकिंग कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अवगत कराया कि बीस सूत्री कार्यक्रम एक वृहद कार्यक्रम है। 25 मानक मदों के अनुसार विभाग द्वारा प्रकाशित किए गए रिपोर्ट के अनुसार जनपद चम्पावत प्रथम, जनपद हरिद्वार द्वितीय तथा जनपद पिथौरागढ़ तृतीय स्थान पर रहा है। इन जनपदों के जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी तथा कार्यक्रम से संबन्धित नोडल अधिकारियों के द्वारा किए गए अथक प्रयास के लिए मा0 उपाध्यक्ष द्वारा बधाई दी गयी है तथा इन जनपदों के जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी/जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा मण्डलायुक्तों को प्रशस्ति पत्र दिए जाने के निर्देश दिए गए। यद्यपि समग्र रूप से राज्य द्वारा 17 मदों में शत् प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त कर ‘ए’ श्रेणी प्राप्त की है तथा 8 मदों में ‘बी’ श्रेणी प्राप्त की है। बीस सूत्री कार्यक्रम में जिन जनपदों का प्रदर्शन वित्तीय वर्ष में मानक के अनुसार नहीं रहा उनको भी आगामी वर्ष में शत् प्रतिशत मदों में ‘ए’ श्रेणी में लाने का अथक प्रयास करने के निर्देश दिए गए।

         चमोली जिलाधिकारी ने मत्स्य प्रजनन प्रक्षेत्र बैरागना का निरीक्षण किया

चमोली 22 जून, 2020(सू0वि0) Himalayauk
         जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को मत्स्य प्रजनन प्रक्षेत्र बैरागना का निरीक्षण किया। मंडल घाटी में स्थित मत्स्य प्रजनन प्रक्षेत्र बैरागना में टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होगा। इसके लिए ग्रामीण निर्माण विभाग आगणन तैयार करेगा।

इस दौरान उन्होने कैफे हाउस तथा झील का जायजा लिया। कहा कि कैफे हाउस को तत्काल उपयोग में लिया जाना चाहिए। उन्होने मत्स्य प्रजनन प्रक्षेत्र में ग्रामीण निर्माण विभाग को होमस्टे बनाने, झील के आस पास एंगलिंग लगाने तथा लैंडस्केपिंग के लिए आगणन तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि होम स्टे बनने से लोग यहां रूक सकेंगे। इससे यह झील टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित होगी। कहा कि प्रक्षेत्र के आस पास के क्षेत्र को व्यवस्थित कर साफ सफाई की जानी चाहिए। उन्होने कहा कि प्रक्षेत्र को टूरिज्म डेस्टिनेशन मॉडल के रूप में तैयार किया जाना चाहिए। यहां आने वाले लोगों पर न्यूनतम शुल्क भी वसूला जाना चाहिए। सभी काम पूरे होने के बाद फेस्टेबल भी आयोजित कर दिया जाना चाहिए। कहा कि प्राकृतिक रूप से सुंदर स्थान होने के चलते लोगों का यहां आकर्षण बढ़ेगा। इससे लोगों की आवाजाही होने से यह क्षेत्र टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होगा। 

जिलाधिकारी ने इस दौरान मंडल घाटी के सिरोली गांव पहुंच कर मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होने पंचायत भवन की साफ सफाई, गोठ सुधार, सीसी मार्ग का भी जायजा लिया। ग्राम प्रधान से उन्होने क्वारंटीन में रह रहे लोगों की जानकारी भी ली। उन्होंने मनरेगा कार्यो को समय पर पूरा कर बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त पांडे, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग अल्लादिया, प्रभारी मत्स्य सहायक निदेशक जगदंबा प्रसाद, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग लक्ष्मी प्रसाद मौजूद थे।

चमोली जिले में सोमवार को 121 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं देर शाम जिले में 3 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए

जनपद चमोली। Himalayauk
चमोली जिले में सोमवार को 121 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं देर शाम जिले में 3 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गये थे , 3 लोग दिल्ली से लौटै थे। जिले में 63 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 42 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके है। सोमवार को कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण से 2 लोगों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।
            जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशो पर सभी संदिग्ध व्यक्तियो के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा रहे है। सोमवार को किसी भी व्यक्तिय के सैंपल टेस्ट के लिए नहीं भेजे गये हैं वही पूर्व में भेजे गये 121 लोगो की सैपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है।अब तक कुल 2145 सैपल टेस्ट के लिए गये जिनमे से 1906 की रिपोर्ट नेगेटिव व 63 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जबकि 101 सैंपल की रिर्पोट आनी बाकी है।
             कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 289 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। जिला प्रशासन ने इन प्रवासियों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, भराडीसैंण, पीपलकोटी इत्यादि स्थानों पर फेसलिटी क्वारंन्टाइन किया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है।
इसके अलावा 6168 प्रवासी अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने रविवार को 22 गांवों में घर-घर जाकर 155 क्वारेंटीन व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाॅच की। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वही शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 ए फआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 4, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 65, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 60, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 8, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 1038 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 1304 चालान और 89 वाहनों को सीज किया गया है।
       जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यन्न की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 5707.18 कुन्तल, चावल 13232.70 कुन्तल, मसूर दाल 528.95 कुन्तल, चना दाल 231.94 कुन्तल, चीनी 126.93 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 694.09 कुन्तल व दाल 371.39 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 3644 गैस सिलेण्डर अवशेष है।

नैनीताल में हड़कंप – कोरोना पॉज़िटिव युवक आइसोलेशन में रहने के बजाय बाज़ार में घूमता रहा

नैनीताल. Himalayauk दो दिन पहले नैनीताल में एक युवक के कोरोना पॉज़िटिव मिलने के बाद अब पूरे नैनीताल में हड़कंप मचा हुआ है. 31 साल के युवक की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद अब तक 60 से ज्यादा लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है. इसके साथ ही युवक चौरसा गांव गया था जिसके बाद चौरसा गांव के 12 लोगों को भी भवाली में क्वारंटीन किया गया है. अब भी ज़िला प्रशासन और डॉक्टरों की टीम इस युवक के सम्पर्क में आने वालों की पहचान करने में जुटी है.

दिल्ली से युवक नैनीताल आया था. स्वास्थ्य विभाग ने इंस्टीट्यूट के बजाए उसे होम क्वारंटीन कर दिया. घर पहुंचने के बाद युवक घर में आइसोलेशन में रहने के बजाय बाज़ार में घूमता रहा. यही नहीं वह नैनीताल से दूर चौरसा गांव तक पहुंच गया. वहां भी अब लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है. शहर के कुछ लोगों ने कहा कि ये युवक नैनीताल की मदिरा दुकान पर भी शराब लेने आया था साथ ही बाज़ार में भी घूमता दिखाई दिया.

अब इस युवक की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद शहर में हड़कंप सा मचा है. उसके सम्पर्क में आने वालों के सैम्पल को भी जांच के लिए भेजा जा रहा है. टीआरसी और नैनीताल क्लब के बाद जिला प्रशासन होटलों में भी कोरोना पॉज़िटिव के सम्पर्क में आने वालों को रखने की व्यस्था में जुटा है.

बीडी पांडे जिला अस्पताल के सीएमएस केएस धामी ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से युवक के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी मिल रही है, जिस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. जितने लोगों को अब तक क्वारंटीन किया गया है, उनके सैम्पल लिए जा रहे हैं और जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव द्वारा शहर में घूमने की सूचना के बाद प्रशासन ही हरकत में आया है. नैनीताल के दोनों टूरिस्ट रेस्ट हाउसों के क्वारंटीन के लिए लाए गए लोगों से पैक होने के बाद अब नैनीताल के राज्य अतिथि गृह में लोगों को क्वारंटीन किया जाएगा.

एसडीएम नैनीताल विनोद कुमार ने बताया कि तीनों में व्यस्था बनाई गई थी और यह मामला सामने आने के बाद क्वारंटीन किए जाने के मामलों में तेज़ी आई है. लिहाज़ा अब नैनीताल में जिन होटलों को अधिग्रहण किया गया है उनमें भी लोगों को क्वारंटीन किया जाएगा. एसडीएम ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग को निर्देश हैं कि कोई भी ज़रूरत पड़ने पर सम्पर्क करें.

उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं – प्रदेश में अब तक कोरोना के 2401 मामले आए हैं

देहरादून, Himalayauk  उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। सोमवार दोपहर तीन बजे तक प्रदेश में कोरोना के 57 नए मामले आए, जबकि 11 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो गए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के 2401 मामले आए हैं। जिनमें 1511 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 848 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमित 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं, सोमवार को एम्‍स ऋषिकेश के कार्डियोलॉजी विभाग में तैनात एक स्टाफ नर्स की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस नर्स का बीते शनिवार को सैंपल लिया गया था। बापू ग्राम गली नंबर तीन स्थित जिस भवन में यह नर्स किराएदार है। उस क्षेत्र को कोतवाली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज  57 केस पॉजिटिव आए हैं। इनमें सर्वाधिक 17 मामले हरिद्वार से हैं, जबकि उधमसिंह नगर में 15, अल्‍मोड़ा में 11, पौड़ी में 10 नैनीताल में दो और देहरादून-टिहरी में एक-एक मामले आए हैं।

जौनसार क्षेत्र में कोरोना का चौथा मामला सामने आने के बाद सीएमओ डॉ. बीसी रमोला व जिला सर्विलांस नोडल अधिकारी डॉ. आरके दीक्षित ने कोविड-19 टीम के साथ लखवाड़ व चकराता क्षेत्र का दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्था जांची। सीएमओ व डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस नोडल अधिकारी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग टीम ने कोरोना संक्रमित पाए गए रिटायर्ड फौजी के घर के आसपास बस्ती क्षेत्र को सैनिटाइज किया। इस दौरान टीम ने बस्ती क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य जांच की। चकराता पहुंचे सीएमओ ने कुछ दिन पहले दिल्ली से घर लौटे कोरोना संक्रमित खरोड़ा क्षेत्र के युवक के संपर्क में आए चिकित्सा अधीक्षक समेत चार स्टाफ कर्मियों के सैंपल सोमवार को जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए। 

इसके अलावा अमेरिका से घर लौटे भंगार क्षेत्र के युवक को चकराता में आइसोलेट किया है। युवक की ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए  सीएमओ ने विदेश से लौटे युवक को सोमवार देहरादून रेफर करने को कहा। साथ ही दिल्ली से घर लौटे त्यूना क्षेत्र के एक अन्य युवक के सैंपल भी जांच को लैब भेजे गए। जिला सर्विलांस नोडल अधिकारी डॉ. आरके दीक्षित ने लखवाड़ क्षेत्र में कोई संस्थागत क्‍वारंटाइन सेंटर नहीं होने पर नाराजगी जताई और इसके लिए सीधे तौर पर स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार। 

 हरिद्वार के शिवालिक नगर में तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। तीनों कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए लोग हैं। इनमें एक 7 साल का बच्चा और उसकी मां भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि जिस कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में यह लोग आए हैं, वह 13 जून को बागपत से आया था। उनकी 15 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

रुड़की क्षेत्र में दो और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक इमलीखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वार्ड बॉय है, जबकि एक व्यक्ति मेहवड नागल गांव का रहने वाला है। दोनों की ही कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वार्ड बॉय का सैंपल सिविल अस्पताल रुड़की में लिया गया था, जबकि मेहवड गांव निवासी व्यक्ति का सैंपल इमली खेड़ा में हुआ था। यह व्यक्ति टीबी से पीड़ित है।

रुड़की और भगवानपुर के पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें दो के सैंपल भगवानपुर और तीन के सैंपल नारसन बॉर्डर पर लिए गए थे। सैंपल 19 जून को लिए गए थे। संक्रमित व्यक्तियों में एक व्‍यक्ति भलस्वागज भगवानपुर निवासी है, जो दिल्ली से लौटा है। दूसरा भगवानपुर सिकंदरपुर सम्राट कॉलोनी निवासी है, वह सहारनपुर (यूपी) से आया है। तीसरा टोडा कल्याणपुर निवासी है, वह मुजफ्फरनगर (यूपी) से आया है। चौथा भी टोडा कल्याणपुर निवासी ही है, वह भी मुजफ्फरनगर (यूपी) से आया है। पांचवां व्‍यक्ति कृष्णा नगर गली नंबर 3 निवासी नोएडा से लौटा है। सभी की जांच ऋषिकेश एम्स में हुई है। स्वास्थ्य विभाग अब इन सभी 5 लोगों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करने की तैयारी कर रहा है। यह सभी 5 लोग घर में ही क्वारंटाइन थे।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 947 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 904 की रिपोर्ट नेगिटव, जबकि 43 केस पॉजिटिव हैं। इनमें सर्वाधिक 12 मामले हरिद्वार से हैं। इनमें दो लोग दिल्ली, दो मुजफ्फरनगर, दो हरियाणा, दो फरीदाबाद व एक शख्स नोएडा से लौटा है। अन्य दो की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है। चमोली में कोरोना पॉजिटिव नौ मामलों में सात दिल्ली व एक पश्चिम बंगाल से लौटा शख्स है। जबकि एक व्यक्ति ऋषिकेश से चमोली पहुंचा था। देहरादून में एक सचिवालय कर्मी की मां, निजी अस्पताल में भर्ती दो प्रसूता समेत छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टिहरी में कोरोना के छह नए मामले हैं। जिनमें चार महाराष्ट्र व एक गुरुग्राम से लौटा शख्स है। एक अन्य व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है।

पौड़ी जनपद में कोरोना के चार नए मामले हैं। जिनमें दो लोग व एक गाजियाबाद से लौटा एक शख्स है। वहीं, एक की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं चली है। रुद्रप्रयाग में भी चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें एक कर्नाटक से लौटा है। जबकि दो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए लोग हैं। अल्मोड़ा में दिल्ली-एनसीआर से लौटा एक शख्स संक्रमित मिला है। उत्तरकाशी में मुंबई से लौटे एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इधर, रविवार को दून से 43, बागेश्वर से तीन, उत्तरकाशी से दो और पौड़ी व टिहरी से एक-एक मरीज डिस्चार्ज भी किया गया है।

कोविड-19 को देखते हुए डीएम ने रुद्रप्रयाग के विभिन्न गांवों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, गंभीर बीमारियों से ग्रसित एवं गर्भवती महिलाओं की रैंडम सैंपलिंग पांच दिन के अंदर कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि बुजुर्गों का कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।

कोरोना मरीजों की संख्या में हो रहे वृद्धि को देखते हुए डीएम वंदना ने किरोडा, मणिगुह, मालखी, भौंसाल, जग्गी कांडई, आगर, बेंजी कांडई, थपलगांव, कोखंडी महड़, क्यूडी, चमेली, रूमसी, इशाला तथा बिजराकोट गांवों के 60 वर्ष से अधिक एवं गर्भवती महिलाओं की रैंडम सैंपलिंग करने के आदेश दिए। मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने बताया कि डीएम के आदेश पर उक्त गांवों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं, 60 वर्ष से अधिक आयु वाले या किसी तरह की गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों की सूची सीएमओ को उपलब्ध करा दी गई है। बताया कि कोरोना प्रभावित गांव बेंजी कांडई में 61 बुजुर्ग लोग, गंभीर बीमार एक और पांच गर्भवती महिलाएं, थपल गांव में 95 लोग बुजुर्ग, गंभीर बीमार 20 लोग बुजुर्ग व पांच गर्भवती महिलाएं हैं।

बेंजी कांडई में एक व्यक्ति गंभीर, पांच गर्भवती महिलाएं व 61 लोग बुजुर्ग, आगर में पांच गर्भवती महिलाएं, 80 लोग बुजुर्ग और नौ लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। जग्गी कांडई में आठ गर्भवती महिलाएं, 63 लोग बुजुर्ग व तीन लोग गंभीर बीमार, भौंसाल में 116 लोग बुजुर्ग, 33 लोग गंभीर बीमार व तीन गर्भवती महिलाएं हैं। मालखी में चार  गर्भवती महिलाएं व 57 लोग बुजुर्ग, किरोडा में 96 लोग बुजुर्ग व गर्भवती महिलाएं आठ हैं। मणिगुह में 30 लोग बुजुर्ग और पांच गर्भवती महिलाएं हैं।

HIMALAYAUK; SLOGN; आयुर्वेदिक काढ़ा ‘आरोग्य कसायम’

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *