UK भाजपा कोर ग्रुप की बैठक & UK Top News 27 May 2021
27 May 2021: Himalayauk Newsportal & Print Media # High Light # नव निर्वाचित विधायक श्री महेश जीना के शपथ ग्रहण कार्यक्रम #कोर ग्रुप की बैठक में प्रतिभाग #विशिष्ट कृषि अर्गेनिक उत्पाद के आउटलेट निर्माण किया जाय – मंत्री सुबोध उनियाल # चमोली जिले में बृहस्पतिवार को 153 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव # चमोली जिले में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य सुचारू # जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून – चकराता के जनजातीय क्षेत्र में तहसीलदार एवं ग्राम प्रधान डाकरा/मोहाना/सावरा/सुजाऊ, के साथ बैठक का आयोजन #
नव निर्वाचित विधायक श्री महेश जीना के शपथ ग्रहण कार्यक्रम # मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री तीरथ सिंह रावत पहली बार विधानसभा पहुंचे।
देहरादून 27 मई, 2021 ( Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में पूजा – अर्चना कर सरकारी कार्य शुरू किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री तीरथ सिंह रावत पहली बार विधानसभा पहुंचे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, श्री बंशीधर भगत, श्री गणेश जोशी, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं विधायकगण उपस्थित थे।
सल्ट विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक श्री महेश जीना के शपथ ग्रहण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विधानसभा में सल्ट विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक श्री महेश जीना के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने श्री महेश जीना को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, श्री बंशीधर भगत, श्री गणेश जोशी, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं विधायकगण उपस्थित थे।
बीजेपी कार्यालय में आयोजित कोर ग्रुप की बैठक में प्रतिभाग
देहरादून 27 मई, 2021 ( Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने बलवीर रोड स्थित बीजेपी कार्यालय में आयोजित कोर ग्रुप की बैठक में प्रतिभाग किया।
इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत तमाम कोर ग्रुप के पदाधिकारी मौजूद रहे।
विशिष्ट कृषि अर्गेनिक उत्पाद के आउटलेट निर्माण किया जाय – मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून 27 मई, 2021 (मी0से0वि0 Himalayauk ) प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने यमुना कालोनी स्थित आवास में उत्तराखण्ड के आर्गेनिक कृषि उत्पाद के सम्बन्ध में विभागीय समीक्षा बैठक की।
बैठक में मंत्री ने निर्देश दिये कि उत्तराखण्ड के आर्गेनिक कृषि उत्पाद की मार्केटिंग की जाय। इस संबंध में जल्दी से जल्दी विशिष्ट कृषि अर्गेनिक उत्पाद के आउटलेट निर्माण किया जाय। इस योजना में कुल 1300 आउटलेट लगाये जायेेंगे। प्रथम चरण में 344 आउटलेट एवं 20 एक्सक्यूसिव आउटलेट एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन बस स्टेशन एवं प्रमुख स्थलों पर लगाये जायेगे। गुप्तकाशी, गंगोत्री, मुनिकीरेती, जोशीमठ, देवप्रयाग, जाॅलीग्राण्ट, कोटद्वार, रानीखेत, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़, चिनियाली सौड़, चितई गोलू देवता, हल्द्वानी, नैनीताल, देहरादून, मसूरी, श्रीनगर, नरेन्द्रनगर, पंतनगर 20 एक्सक्यूसिव आउटलेट के रूप में चयन किया गया है। आउटलेट हेतु व्यय होने वाले बजट की व्यवस्था पी0के0वी0आई0 एवं नमामी गंगे योजना के अन्तर्गत बजट से होगा।
इस योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के विशिष्ट आर्गेनिक उत्पाद की मार्केटिंग, पैकेजिंग, ब्राडिंग, मूल्य संबर्धन प्रदर्शनी पर विशेष ध्यान आकर्षित किया जायेगा। इस योजना का उद्देश्य कृषकों को अच्छा मूल्य दिलाना और उपभोक्ता को उचित मूल्य पर विशिष्ट आर्गेनिक उत्पाद दिलाना है, इसके साथ ही बिचैलियों को समाप्त करना भी इस योजना का प्रमुख लक्ष्य है। इस योजना को थ्री-के, कृषि-कृषक-कल्याण योजना के ब्राण्ड नाम से भी जाना जाता है। इस योजना में उत्तराखण्ड के लगभग 6400 समूह को इनपुट और ट्रेनिंग भी देना है तथा उत्तराखण्ड में आने वाले लगभग 7 करोड़ पर्यटकों तक उत्पाद की विशेषता की जानकारी देकर उन्हें ब्राण्ड अम्बेसडर के रूप में उपयोग करना है। आउटलेट के निर्माण के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में लो.नि.वि. और मैदानी क्षेत्रों में मण्डी परिषद को जिम्मेदारी दी गई है। इस सम्बन्ध में जनपद के जिलाधिकारी को आउटलेट निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। प्रमुख रूप से उत्तराखण्ड के एयरपोर्ट, देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों बस स्टेशनों पर विशेष आकर्षक आउटलेट निर्माण किया जायेगा।
इस अवसर पर निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण हरविन्दर सिंह बावेजा, निदेशक कृषि के.सी. पाठक, निदेशक रेशम आनन्द यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
चमोली जिले में बृहस्पतिवार को 153 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव
चमोली 27 मई,2021 (सू0वि0 Himalayauk ) चमोली जिले में बृहस्पतिवार को 153 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 11059 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। जिसमें से 8444 लोग स्वस्थ्य हो चुके है और 2384 केस एक्टिव हैं।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में रैपिड एंटीजन तथा ट्रू-नाॅट मशीन से भी कोविड टेस्ट किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को 1359 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 150311 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 139252 सैंपल नेगेटिव तथा 11059 सैंपल पाॅजिटिव मिले और 280 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है।
स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें गांव गांव जाकर कोरोना जांच कर रही है। अब तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 400 गांवों में जाकर 21264 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। गौचर बैरियर पर अब तक 2490, गैरसैंण बैरियर पर 1093 तथा ग्वालदम बैरियर पर 95 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया जा चुका है। कोविड संक्रमण के उपचार के लिए 45 मरीज कोविड सेंटर में भर्ती है। इसके अलावा 728 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। गांव में आशा, आंगनबाडी तथा ग्राम प्रधानों के माध्यम से होम आइसोलेट लोगों के स्वास्थ्य संबधी देखभाल की जा रही है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखी जा रही है।
नगर पंचायत पीपलकोटी के वार्ड-2 अगथला अन्तर्गत किसान नगर क्षेत्र में कोविड मरीजों की संख्या बढने पर इस क्षेत्र को आज कन्टेमेंट जोन बनाया गया है। जिले में अभी 17 विभिन्न स्थानों पर कन्टेनमेंट जोन बनाकर बैरिकेटिंग की गई है। सभी कन्टेनमेंट एरिया में फल, दूध सब्जी आदि दैनिक वस्तुओं की नियमित सप्लाई की जा रही है इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी को नोडल बनाया गया है। कन्टेनमेंट जोन में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ नियमित सेनेटाइजेशन भी किया जा रहा है और संबधित एसडीएम के माध्यम से माॅनिटरिंग की जा रही है।
जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है और कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है। बृहस्पतिवार तक मास्क न पहनने पर 3953, सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने पर 4730 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 188 सहित कुल 8876 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
चमोली जिले में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य सुचारू
चमोली 27 मई,2021 (सू0वि0 Himalayauk ) जिले में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इस आयु वर्ग में 10 मई से अब तक 13321 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
बृहस्पतिवार को 809 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिसमें आदर्श पब्लिक स्कूल जोशीमठ में 110, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल घाट में 113, पीजी काॅलेज गोपेश्वर में 94, शिशु मंदिर नारायणबगड में 103, सरस्वती शिशु मंदिर थराली 101, पीजी काॅलेज कर्णप्रयाग में 90, जीआईसी गैरसैंण में 100 तथा प्रा0वि0 पोखरी में 98 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
आयुष रक्षा किट वितरण वाहन को क्लेक्ट्रेट परिसर से रवाना
चमोली 27 मई,2021 (सू0वि0) जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आयुष रक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत बृहस्पतिवार को आयुष रक्षा किट वितरण वाहन को क्लेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए आयुष रथ के माध्यम से आयुष किट का वितरण एवं घरेलू उपचार के बारे में प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कोविड की रोकथाम में इस अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए फ्रंट लाइन वर्कस, होम आइसोलेट मरीजों, संपर्क में आए हाई रिस्क व्यक्तियों एवं जन सामान्य को आयुष किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
प्रत्येक किट में एक व्यक्ति के लिए 15 दिनों के लिए गिलोय, वासा, त्रिकूट, तुलसी व मुलेठी से निर्मित आयुष रक्षा कूका क्वाथ चूर्ण, संशमनी वटी व अश्वगंधा वटी रखी गई है। कूका क्वाथ चूर्ण का काडा खांसी, जुकाम से निजात दिलाता है। वही संशमनी वटी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने तथा अश्वगंधा वटी शारीरिक ताकत बढाने में मदद करती है।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. एसके रतूडी ने बताया कि आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय को 10 हजार आयुष किट प्राप्त हुई है। प्रत्येक किट में एक व्यक्ति के लिए 15 दिनों के लिए गिलोय, वासा, त्रिकूट, तुलसी व मुलेठी से निर्मित आयुष रक्षा कूका क्वाथ चूर्ण, संशमनी वटी व अश्वगंधा वटी रखी गई है। कूका क्वाथ चूर्ण का काडा खांसी, जुकाम से निजात दिलाता है। वही संशमनी वटी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने तथा अश्वगंधा वटी शारीरिक ताकत बढाने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लडने का सबसे अच्छा तरीका इम्यूनिटी पावर बढाना और मानसिक बल को मजबूत बनाए रखना है। आयुष रक्षा किट इम्युनिटी पावर बढाने में कारगर है। इसके लिए लोगों को आयुर्वेदिक आहार व्यवहार अपनाने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आयुष किट का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी डा0 दशमंत पाल, महिला चिकित्सा अधिकारी डा0 तरूणा नेगी, फार्मेसिस्ट नीलम वत्र्वाल आदि मौजूद थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून – चकराता के जनजातीय क्षेत्र में तहसीलदार एवं ग्राम प्रधान डाकरा/मोहाना/सावरा/सुजाऊ, के साथ बैठक का आयोजन
देहरादून दिनांक 27 मई 2021 (जि.सू.का Himalayauk ), सचिव जज (सी0डि0)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा जनपद के दुरस्थ क्षेत्र चकराता के जनजातीय क्षेत्र में तहसीलदार एवं ग्राम प्रधान डाकरा/मोहाना/सावरा/सुजाऊ, के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम प्रधानों और तहसीलदारों को कहा कि गया कि कोविड-19 महामारी के दूसरे चरण के चलते आरोग्य सेतू एप्प एवं कोविन एप्प पर वैक्सीन लगाये जाने हेतु पंजीकरण कराये जाने हेतु जनमानस को जागरूक करें ताकि वह कोविड-19 महामारी से बचाव कर सकें । इसके अतिरिक्त कोविड-19 महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन जैसे मास्क लगाना/सामाजिक दूरी का पालन करने एवं जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलना आदि के बारें जानकारी दी जाए।
बैठक में यह चर्चा की गई कि सम्पूर्ण चकराता क्षेत्र में जितने भी विकलांग है, उनकों सूचीबद्ध किया जाए एवं यह प्रयास किया जाए कि उन सभी को विकलांगता प्रमाण-पत्र प्राप्त कराया जा सकें। सचिव द्वारा ग्राम प्रधानों के साथ यह भी चर्चा की गई कि उनके क्षेत्र में जो भी व्यक्ति मजदूरी करते हैं, उनके जाॅब कार्ड बने हैं अथवा नहीं यदि नहीं तो उनको सूचीबद्ध कर कार्ड बनवाए जानें की कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। चकराता क्षेत्र में कुछ ग्राम प्रधानों द्वारा स्ट्रीट लाईटों हेतु उरेड़ा विभाग द्वारा सोलर पैनल नही लगे हैं, ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करें ताकि वहां पर सोलर पैनल लगाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। बैठक में चर्चा हुई कि तहसील चकराता में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की जाएगी, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के पराविधिक कार्यकर्तागण द्वारा चकराता क्षेत्र के ग्रामीण व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों द्वारा पेयजल की समस्या के सम्बन्ध में चर्चा की गई, जिसमें उनके द्वारा अवगत करया गया कि डाकरा गांव में पीने के पानी हेतु पाईपलाईन नहीं बिछाई गई है, इस पर सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
उक्त बैठक में में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने विभिन्न कानूनी विषयों पर व्यक्तियों को जानकारी देते हुए महिला सुरक्षा, बाल सुरक्षा को लेकर पोक्सो एक्ट 2012 के अन्तर्गत यौन अपराध, यौन छेड़छाड़ के अपराधों के प्रतिषेद कृत कानून की विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त बाल अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार, घरेलू कानून हिंसा संरक्षण, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार से भी अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 के तहत् जानकारी दी गई। साथ ही उत्तराखण्ड अधिनियम 2018 में नागरिकों के अधिकारों की जानकारी दी गई।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK