मार्ग में हुए गड्ढे दुर्घटनाओं को अन्जाम दे रहे हैं- शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक
UK TOP NEWS#बच्चों को अच्छी पुस्तकें पढ़ने की आदत विकसित करनी चाहिए- राज्यपाल # त्रासदी के कारण मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। #सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक #नारसन से देहरादून तक सडक मार्ग में हुए गड्ढे दुर्घटनाओं को अन्जाम दे रहे हैं- शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक # निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण-2017 हेतु कार्यक्रम जारी # हरिद्वार के विभिन्न पत्रकारों ने हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे के अधूरे कार्यों व उसकी सुस्त गति, जानलेवा गड्ढों व हाईवे पर हुए अतिक्रमण से आम जनमानस को हो रही समस्या से अवगत कराया।# चमोली 10 नवंबर TOP NEWS # www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar.
राजभवन देहरादून दिनांक 10 नवम्बर, 2017
राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि बच्चों को अच्छी पुस्तकें पढ़ने की आदत विकसित करनी चाहिए। पुस्तकें हमारी सच्ची दोस्त होती हैं। अच्छी पुस्तकों से अच्छे विचार आते हैं जिससे अच्छी आदतें विकसित होती है और चरित्र निर्माण होता है। शिक्षक, किताबी पढ़ाई के साथ ही बच्चों के व्यक्तित्व विकास को भी महत्व दें। शुक्रवार को राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने सेंट मेरी सेकेंडरी स्कूल देहरादून के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
राज्यपाल ने वार्षिक उत्सव के लिए बधाई देते हुए कहा कि किसी भी स्कूल का वार्षिक उत्सव वहां के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों के लिए बहुत मायने रखता है। गरीब, अनाथ व साधनहीन बच्चों को शिक्षित करना, बहुत बड़ी समाजसेवा होती है। सेंट मेरी स्कूल बखूबी इस काम को कर रहा है। राज्यपाल ने कहा कि स्कूली पढ़ाई के साथ ही मूल्यपरक शिक्षा भी जरूरी है। बच्चों के जीवन पर शिक्षकों का सर्वाधिक प्रभाव होता है। शिक्षकों को अपनी अहम जिम्मेवारी समझते हुए, बच्चों के चारित्रिक विकास व व्यक्तित्व विकास पर फोकस करना चाहिए। बच्चे अपने सांस्कृतिक मूल्यों से भली भांति अवगत हों।
राज्यपाल ने कहा कि अच्छी आदतों का निर्माण बचपन से ही सम्भव है। बच्चों के माध्यम से सामाजिक व पर्यावरण संबंधी जन-जागरूकता उत्पन्न की जा सकती है। स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व यातायात सुरक्षा आदि विषयों की भी जानकारी दी जाए। इससे बच्चे अपने परिवारजनों को भी जागरूक करेंगे और भविष्य में वे देश के आदर्श नागरिक बनेंगे।
राज्यपाल ने कहा कि बच्चों को इस काबिल बनाया जाए कि वे प्रत्येक प्रकार की परिस्थिति को अपने अनुसार करने में सक्षम हों। परंतु इसके लिए बच्चों को अच्छी पुस्तकें पढ़नी चाहिए। उनमें मानवता, विश्व बंधुत्व, क्षमाशीलता के गुण होने चाहिए। इसके बच्चों को मूल्यपरक शिक्षा देना जरूरी है।
##### त्रासदी के कारण मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की
देहरादून 10 नवम्बर,
मोदी सरकार द्वारा एक वर्ष पूर्व की गई नोटबंदी की वजह से मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री श्री दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन, 21 राजपुर रोड़ देहरादून से गांधी पार्क तक कैण्डिल मार्च निकाल कर इस त्रासदी के कारण मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार अपने इस तुगलकी फरमान के बाद आम जनता के साथ-साथ संसद के प्रति जबाबदेही से बचते रहे। नोटबन्दी के कारण पूरे देश में लम्बे समय से बैंक की पंक्ति खड़े होने के उपरान्त पैसे न मिलने के कारण 165 लोगों की मृत्यु हो गई थी। कुछ लोग पैसे के अभाव के कारण बच्चों की शादी में व्यवधान उत्पन्न होने एवं अन्य कारणों से अपनी जान गंवा बैठे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में दो शब्द संवेदना के बोलना भी उचित नहीं समझा था। कांग्रेस पार्टी नोटबंदी की इस त्रासदी में मारे गये लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, महामंत्री गोदावरी थापली, याकूब सिद्धिकी, सुरेन्द्र रांगड़, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, हिम्मत सिंह बिष्ट, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश सचिव प्रणीता बड़ोनी, दीप बोहरा, भरत शर्मा, अभिनव थापर, अश्वनी बहुगुणा, भरत चन्द रमोला, शोभाराम, आईटी के अमरजीत सिंह, राजेश शर्मा, अरूण शर्मा, विशाल मौर्य, दीवान सिह तोमर, सुलेमान अली, वसीम अहमद, अनुराधा, कमला, अर्जुन सोनकर, मोहन जोशी, यूनिस, बसन्त पन्त, मोहित नेगी, संजय डोभाल, आदित्य पंवार, शरीफ बेग, जगदीश धीमान, रमेश बुटोला आरती रतूड़ी, संजय काला, सुमित्रा ध्यानी, संजय काला, एस.पी. सिंह, गौरव चैधरी, राकेश नेगी, आनन्द बहुगुणा, सुनील जायसवाल, सुदर्शन सिंह नेगी, कै0 बलवीर सिंह, अनिल बसनेत, त्रिलोक सजवाण, महेश जोशी, मानसी, हरविन्दर ंिसह रतन, सोम बाल्मीकि, अमन बत्रा, थोमस विक्टर, वसीम अहमद, अशोक कोहली, नेमचन्द, ओम प्रकाश सती, बाला शर्मा, अनुराधा तिवारी, फारूख, मो0 फारूख, ताहिर अली, सलीम, मो0 शदन, सावित्री थापा, मो0 यूनुस, मनोज कुमार, मो. जावेद, आशीष देसाई, कालाश बाल्मीकि, आदर्श कुमार, अतीक अहमद, सुनील कमार सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
देहरादून, 10 नवम्बर 2017, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी प्रषासन अरविन्द कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित की गयी। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा इस पर काबू पाने के लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए पुलिस विभाग परिवहन विभाग एवं जिला प्रषासन को ठोस कार्य योजना बनाने की आवष्यकता है। उन्होने परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को अपने-2 क्षेत्रों में तेज रफ्तार वाहनों एवं ओवर लोडिंग वाहनों पर अंकुष लगाने के निर्देष देते हुए ऐसे वाहन चालकों का चालान करते हुए उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जानी आवष्यक है तभी हम सड़क दुर्घटनाओं को कुछ कम करने में सफल हो पायेंगे।
उन्होने परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि षराब पीकर वाहन चलाने वाले एवं तेज रफ्तार वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही सुनिष्चित करते हुए सड़क दुर्घटना अधिनियम के तहत उनका चालान करते हुए उन्हे दण्डित किया जाये। उन्होने कहा कि विकासनगर क्षेत्र से आने वाले वाहनों की गति बहुत तेज होती है तथा जिससे क्षेत्र में अब-तक कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं तथा कई लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके हैं ऐसे लोगों पर उचित कार्यवाही की जानी आवष्यक है। इन क्षेत्रो में भारी वाहनों का आवागमन अधिक है तथा कई वाहन ओवरलोडिंग एवं तेज गति के से वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। ओवर स्पीड एवं ओवर लोडिंग वाहनों की चैकिंग करते हुए सख्ती से कार्यवाही करना सुनिष्चित करें। उन्होने कहा कि जनपद में खनन कार्य प्रारम्भ हो गया है जिससे कि खनन की भी चोरी के मामले भी सामने आ रहे हैं उन्होने कहा कि यह भी एक ओवरलोडिंग व तेज स्पीड का कारण रहता है। उन्होने कहा कि जिन वाहनों का खनन के लिए रजिस्ट्रेषन नही है एवं प्लाट पर ऐसे वाहन पकड़े जाते है ऐसे वाहनों का तत्काल चालान करते हुए सीज करने की कार्यवाही सुनिष्चित की जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने यह भी निर्देष दिये कि जनपद मे संचालित हो रहे माॅल, काम्पलेक्स, होटल तथा अन्य व्यवसायिक प्रतिश्ठानों के बाहर वाहन खड़े होने के कारण यातायात को बाधित कर रहे हैं तथा दुर्घटना का भी कारण बन रहे हैं। उन्होने पुलिस प्रषासन के अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि वे षहर में लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी को सूचित करा दे कि उनके प्रतिश्ठानों के आगे सड़क पर लगने वाले वाहनों को अपनी-2 पार्किंग स्थलों पर खड़ा करे सभी को सूचित कर दें, इसके बावजूद यदि कोई इसका पालन नही करता है तो ऐसे वाहनों का चालान करते हए उन्हे क्रेन के माध्यम से वहां से हटाया जाये तथा सम्बन्धित प्रतिश्ठान के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाये। उन्होने जिला षिक्षा अधिकारी को भी निर्देष दिये हैं कि वे सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जाये तथा परिवहन अधिकारी को भी निर्देष दिये हैं कि वे लोगों को जागरूक करने हेतु फ्लैक्स तथा होर्डिंग भी षिक्षा विभाग को उपलब्ध कराये जाये। उन्होने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये रिफ्लेक्टर लगाने के भी निर्देष दिये। उन्होने लो.नि.वि के अधिकारियो ंको निर्देष दिये हैं कि जनपद के दुर्घटना प्वांईट चिन्हित किये गये हैं उन स्थानों ंपर साईन बोर्ड लगाये जायें तथा जिन क्षेत्रों में सड़कों पर गड्डे हो रखे हैं उन्हे तत्काल ठीक करना सुनिष्चित करें ताकि गड्डों के कारण कोई दुर्घटना न होने पाये तथा उन्होने जनपदके विभिन्न क्षेत्रों में गतिसीमा के बोर्ड भी लगाने के निर्देष दिये। उन्होने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि सड़कों पर जिन स्थानों पर पेड़ों की लोपिंग तथा कटान किया जाना है वह कार्य तत्काल कराने के निर्देष दिये। उन्होने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देषित किया कि स्पीड बे्रकर मानक के अनुसार बनाये जायें तथा उन पर सफेद पैन्ट भी लगाया जाये।
बैठक में सहायक परिवहन अधिकारी देहरादून अरविन्द पाण्डेय, विकासनगर सुनील वर्मा, ऋशिकेष कुलवंत सिंह चैहान, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यकि वाई.एस चैधरी, यातायात इन्सपैक्टर आर.एस रावत, सहायक अभियन्ता लो.नि.वि एवं जल निगम उपस्थित थे।
नारसन से देहरादून तक सडक मार्ग में हुए गड्ढे दुर्घटनाओं को अन्जाम दे रहे हैं- शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक
देहरादून 10 नवम्बर, 2017(मी0से0)
प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित सभागार में जिलाधिकारी देहरादून व हरिद्वार, एनएचएआई एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ नारसन से देहरादून तक निर्माणाधीन एनएच के चैडीकरण कार्याें की समीक्षा की। श्री कौशिक ने सडक चैडीकरण कार्याें में लापरवाही पर कडी नाराजगी जाहिर की। श्री कौशिक ने कहा कि नारसन से देहरादून तक सडक मार्ग में हुए गड्ढे दुर्घटनाओं को अन्जाम दे रहे हैं। उन्होंने देहरादून एवं हरिद्वार के जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि यदि सड़क दुर्घटाओं में किसी मृत्यु होती है तोे एनएचएआई लिए जिम्मेदार ठहराते हुए, एनएचएआई व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी। मंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि नारसन से देहरादून तक एनएच के गड्ढे भरान कार्य, पैचवर्क हर हाल में 20 दिन तक पूरा कर लिया जाय।
श्री कौशिक ने कहा कि देहरादून से आगे राज्य सरकार के अधीन रेलवे फाटक मोहकम पुर तक टाईल्स लगाने का कार्य 1 माह के भीतरकर लिया जाय। यह कार्य कल से प्रारम्भ किया जाय। सडक सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा गया कि डायवर्जन पर रिफलेक्टर, रेडियम पट्टी भी लगायी जाय।
देहरादून से नारसन तक सडक मार्ग कार्य में तेजी लाने के लिए केन्द्र सरकार के मंत्रालय ने सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक 16 नवम्बर, 2017 को बुलाई गयी है। इस बैठक में सडक मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी देहरादून, एस.ए. मुरूगेशन, जिलाधिकारी हरिद्वार, दीपक रावत, एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर, एस.के. वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता पी.डब्यू डी. आर.सी. पुरोहित, जनरल मैनेजर, ऐरा कम्पनी, एन.के. शर्मा एवं उपसचिव दिनेश पुनेठा इत्यादि मौजूद थे।
हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री दीपक रावत से आज पत्रकार रत्नमणि डोभाल सहित हरिद्वार के विभिन्न पत्रकारों ने हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे के अधूरे कार्यों व उसकी सुस्त गति, जानलेवा गड्ढों व हाईवे पर हुए अतिक्रमण से आम जनमानस को हो रही समस्या से अवगत कराया। पत्रकारों ने इन समस्याओं से राहत दिलाने की मांग जिलाधिकारी से की।
रत्नमणि डोभाल ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि पिछले कई सालों से नेशनल हाईवे 58 पर चल रहे कार्यों के कारण शहर में यातायात की हालात बेहद खराब हो चुकी है। जरा सी दूरी तय करने पर भी धूल और गड्ढ़ों से गुजरना पड़ रहा है। हाईवे पर बने गड्ढो के कारण अब तक कई लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की भी जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित एनएचआई के अधिकारियों से जानकारी ली कि उत्तरी हरिद्वार में भूमि अधिग्रहण के बाद किन क्षेत्रों पर अधिग्रहित भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किया गया है। साथ ही एनएचआई द्वारा किये जा रहे कार्यों के कारण हो रहे हादसों पर लिखित रूप में अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा कि क्यों न आपके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाये।
जिलाधिकारी ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में अधिग्रहित क्षेत्रों, नाला निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण एनएचआई तथा शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति में किया जायेगा। चल रहे कार्यो को डीपीआर के अनुरूप ही कराया जायेगा। यदि डीपीआर में कोई खामी रह गयी है तो उसमें भी संशोधन किया जायेगा। अधूरे कार्याे की तय समय सीमा कार्यदायी संस्थाओं को दी जायेगी। उन्होंने अधिग्रहित भूमि पर कब्जों को 15 दिन के भीतर तुड़वाने की भी बात कही। डीएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान ही खतरनाक गड्ढों पर साइनेज का स्थान भी चिन्हित कर साइनेज लगवाये जायेंगे। डीएम के आश्वासन पर सभी ने अपनी सहमति जतायी। जिलाधिकारी ने भी लोक हित के कार्यो के लिए आगे आने पर पत्रकारों का आभार जताया।
बैठक में मेयर श्री मनोज गर्ग, मुख्य नगर अधिकारी श्री नितिन भदौरिया, एडीएम वित्त श्री ललित नारायण मिश्र, विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी श्रीमती संगीता कन्नौजिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री मनोज सैनी प्रो. पी.एस चैहान, पत्रकार श्री राजेश शर्मा, श्री दीपक नौटियाल, श्री जोगेंद्र मावी, श्री विवेक शर्मा, श्री अनिरूद्ध भाटी, श्री अमित गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नागर स्थानीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण-2017 हेतु कार्यक्रम जारी
हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नागर स्थानीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण-2017 हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कार्यक्रमानुसार संगणकों द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण अवधि दिनांक 08.11.2017 से 11.12.2017 तक, प्रारूप नामावली की पाण्डुलिपि तैयार करना दिनांक 12.12.2017 से 20.12.2017 तक, प्रारूप निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण दिनांक 21.12.2017 से 21.01.2018 तक, निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन एवं निरीक्षण दिनांक 22.01.2018 से 01.02.2018 तक, दावे/आपत्ति दाखिल करने की अवधि दिनांक 02.02.2018 से 12.02.2018 तक, दावे/आपत्तियों के निस्तारण की अवधि दिनांक 13.02.2018 से 20.02.2018 तक, पूरक सूचियों की तैयारी व मुद्रण दिनांक 21.02.2018 से 08.03.2018 तक तथा निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन दिनांक 09.03.2018 को किया जाएगा।
दिनांक दिनांक 08.11.2017 से 11.12.2017 तक घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का संगणकों द्वारा आरम्भ कर दिया गया है। यदि किसी व्यक्ति के घर अभी तक संगणक नहीं पहुंचे अथवा किसी की कोई शिकायत हो तो वह जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय)/प्रभारी अधिकारी, पंचास्थानी चुनावालय/जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से दूरभाष पर अथवा व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर सकते हैं। जनपद के नगरीय क्षेत्र के अर्ह व्यक्ति गणना की अवधि में अपना नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करा लें। जनपद की नागर स्थानीय निकायों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के ंअंतर्गत मामूली तौर पर निवास कर रहे ऐसे भारतीय नागरिक जो दिनांक 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त हों, अपने संबंधित वार्ड की निर्वाचक नामावली मंे नाम सम्मिलित कराने के लिए अर्ह होंगे, बशर्ते वह अन्यथा अनर्ह न हो।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) ने कहा कि सही एवं परिपूर्णं नामावली स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन की आधारशिला है और इसका सही बनना प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर करता है इसलिए सभी अर्ह सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य दर्ज करायें एवं इस कार्य के लिए घर पहुंचने वाले कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करें।
दिनांक 20.11.2017 तक यदि कोई संगणक किसी व्यक्ति के घर नहीं पहुंचते हैं तो वह व्यक्ति तत्काल अपने क्षेत्र के उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार /सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सम्बन्धित निकाय के नगर आयुक्त/सहायक नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते हैं।
चमोली 10 नवंबर TOP NEWS
चमोली 10 नवंबर,2017(सू0वि0)
नव भारत परिकल्पना -संकल्प से सिद्वि वर्श 2022 तक किसानों की आय दोगुनी किये जाने को लेकर वृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने उद्यान, कृशि, दुग्ध विकास, मत्स्य, सहकारिता, भेशज, ग्राम्य, वन आजीविका परियोजना, रेषम उद्योग, बैंक आदि रेखीय विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभागों से किसानों की आय दोगुनी किये जाने के संबध में विभागों द्वारा चिन्हित क्लस्टरों में अभी तक किये गये कार्यो की समीक्षा की।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आगामी 15 नवंबर को षासन स्तर पर किसानों की आय दोगुनी करने के संबध में राज्य स्तरीय कार्यषाला प्रस्तावित है। जिसमें जनपद में अभी तक किये गये कार्यो पर प्रजेन्टेषन दिया जाना है। उन्होंने किसानों की जोत, पषुधन एवं अनुमानित मासिक आय का विवरण षीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देष अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही किसानों द्वारा किये जा रहे अन्य कार्य जैसे मधुमख्खी पालन, मुर्गीपालन, फूलों की खेती आदि गतिविधियों की जानकारी भी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने जनपद में विभागों द्वारा चिन्हित क्लस्टरों एवं उनमें किये गये कार्यो का विवरण भी अविलंब उपलब्ध कराने को कहा है। इस अवसर पर मुख्य कृशि अधिकारी आरएल चन्द्रवाल, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, आलू एवं साक भाजी विकास अधिकारी धाराजीत सिंह, सीवीओ डा. लोकेष कुमार सहित सभी रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
चमोली 10 नवंबर,2017(सू0वि0)
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर वृहस्पति बार को नन्दासैंण मेले में जिला उद्योग केन्द्र चमोली द्वारा विकास आयुक्त हस्तशिल्प नई दिल्ली एवं उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिसर उद्योग देहरादून द्वारा संचालित एकीकृत हस्तशिल्प विकास योजना के अन्तर्गत शिल्पियों को टूल किट वितरित किये गये। उत्तराखण्ड विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चैहान एवं क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने मेले में नौटी एवं बैनोली गांव के काष्ठ शिल्प में डिजायनर द्वारा प्रशिक्षित 60 शिल्पियों को काष्ठ शिल्प के उन्नत टूल किट बाॅक्स का वितरण किया।
इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक डा.एमएस सजवाण ने कहा कि उक्त सभी शिल्पियों को काष्ठ शिल्प में निप्ट के डिजायनरों द्वारा एक माह का प्रशिक्षिण दिया गया है। बताया कि शिल्पी परमपरागत काष्ठ शिल्प एवं बाजार मांग के अनुरूप विभिन्न डिजाइन के काष्ठ शिल्प उत्पाद बनाने में निपुण है तथा शिल्प से अपनी आजीविका में बृद्वि कर रहे है।
मोली 10 नवंबर,2017(सू0वि0)
उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की मा0 अध्यक्षा सरोजनी कैन्त्यूरा का 15 से 20 नवंबर तक जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर ‘‘महिला जागरूकता शिविर‘‘ का आयोजन कर महिलाओं को जानकारी दिये जाने विषयक कार्यक्रमों को आयोजन किया जायेगा तथा महिलाओं के विकास की योजनाओं के बारे में विभिन्न विभागों से जानकारी ली जायेगी। यह जानकारी देते हुए आयोग की सदस्य सचिव रमिन्द्री मन्द्रवाल ने बताया कि मा0 अध्यक्षा 15 नवंबर को देहरादून से बद्रीनाथ पहुॅचेगी जहाॅ वे रात्रि विश्राम करेंगी। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को प्रातः 10ः00 बजे जोशीमठ रविग्राम, 17 को तेफना कर्णप्रयाग, 18 को गैरसैंण, 19 को गौचर मेला कार्यक्रम स्थल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, शिक्षा, ग्राम्य विकास, उद्योग, जल संस्थान, राजस्व, लोनिवि, कृषि व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी तथा उपस्थित महिलाओं को योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। मा0 अध्यक्षा 20 नवंबर को गौचर से देहरादून के लिए रवाना होगी।
चमोली 10 नवंबर,2017(सू0वि0)
शरदोत्सव मेले का आयोजन 25 से 28 नवंबर तक गोपेश्वर में किया जायेगा। मेले की तैयारियों एवं कार्यक्रम को अंतिम रूप दिये जाने को लेकर 11 नवंबर को अपराह्न 2ः00 बजे से नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार कक्ष गोपेश्वर में बैठक आहूत की गयी। उन्होंने सभी संबधित को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।
चमोली 10 नवंबर,2017(सू0वि0)
अनुसूया देवी मेले की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्षा मुन्नी देवी शाह की अध्यक्षता में 13 नवंबर को प्रातः 11ः00 बजे से जिला पंचायत सभागार में बैठक आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस यादव ने सभी संबधितों से निर्धारित समय एवं तिथि पर पर बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।
मोली 10 नवंबर,2017(सू0वि0) संशोधित
ट्राईफेड जनजाति मत्रांलय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग केन्द्र चमोली की सहायता से जिला उद्योग केन्द परिसर गोपेश्वर में षुक्रवार को जनजाति शिल्पी मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्दघाटन प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा किया गया। मेले का उद्देश्य स्थानीय जनजाति के षिल्पियों द्वारा उत्पादित ऊलन सामग्री को क्रय करना है। मेले में एकीकृत हस्तशिल्प विकास परियोजना (आईडीपीएच) से प्रशिक्षण प्राप्त 47 शिल्पियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 50 हजार रुपये की बुनकरों द्वारा विभिन्न उत्पादित सैम्पल सामग्री को क्रय किया गया तथा तीन बुनकरों के अच्छी गुणवत्ता के सौ‘-सौ शाल, पंखी एवं स्वेटर की डिमाण्ड ट्राईफेड द्वारा दी गई।
मेले में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने ट्राईफेड जनजाति मत्रांलय का धन्यवाद दिया। उन्होंने बुनकरों को उत्तम किस्म की सामग्री उत्पादित करने को कहा तथा गठित स्वयं सहायता समूहों में अपने सामग्री की पहचान बनाने को कहा, जिससे ग्राहक आसानी से सामग्री क्रय कर सके। ट्राईफेड जनजाति मत्रांलय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री ए0ए0अंन्सारी के बताया कि, समस्त भारत में ट्राईफेड के ट्राईब्स इंडिया के नाम से 40 रूम संचालित किये जा रहे हैं जिसमें जनजाति द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री की जाती है। जिसके लिये हम जनजातिय क्षेत्रांे से उनके द्वारा बनाये गये उत्पादों का क्रय करते हैं, साथ ही अच्छे उत्पादकांे को अपने साथ सम्बद्व कर उनके निरंन्तर आजिविका हेतु प्रयास करते हैं क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा यह भी अवगत कराया कि इस तरह के मेलांे का आयोजन जिला प्रशासन/जिला उद्योग केन्द्रों के माध्यम से उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों में भी आयोजित किये जायेगा, जिससे कि अधिक से अधिक बुनकरों को लाभान्वित किया जा सके।
जिला उद्योग केन्द्र चमोली के महाप्रबन्धक डा0एम.एस.सजवाण नेे बुनकरों को आश्वस्त कराया कि, बुनकरों की विपणन की समस्या का हर संभव समाधान किया जायेगा। मेले में प्रतिभाग करने के लिये प्रत्येक बुनकर को आने जाने का किराया, भोजन आदि के लिये 5 सौ रुपये का चैक दिया गया है। मेले में बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम (छैज्थ्क्ब्) द्वारा ऋण की व्यवस्था भी की गई जिसमें 05 बुनकरों द्वारा आवेदन किया गया।
चमोली 10 नवंबर,2017(सू0वि0)
इन्सीट्यूट फाॅर ह्यूमन रिसोर्स डेवलमेंट, नई दिल्ली के द्वारा नियोजन विभाग के सहयोग से जिला कार्यालय सभागार में मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाल का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद में आजीविका, रोजगार सृजन, जनपद की मूल दक्षताओं एवं उपलब्ध रिसोर्स पर विचार विमर्श किया गया तथा चिकित्सा, शिक्षा, आवास तथा आर्थिकी जैसे मूलभूत विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
आईएचडी, नई दिल्ली के प्रोफेसर डा0 बलबंत मेहता ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य की पहली मानव विकास रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके लिए इन्सीटूयट आॅफ ह्यूमेन डेवलमेंन्ट, नई दिल्ली को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके लिए मूलभूत आंकडे एकत्रित करने एवं विभागीय एक्सपर्ट के महत्वपूर्ण सुझाव लिये जा रहे है। राज्य की प्रथम मानव विकास रिपोर्ट के लिए जनपद की विशेषताओं, भावी अवसरों की स्थिति, संभावनाऐं, चुनौतियां एवं सुझाव लेने के साथ आजीविका संसाधन, रोजगार की स्थिति व रोजगार सृजन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य का स्तर, महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार, ध्वज वाहक कार्यक्रम, पर्यटन, उद्योग एवं पशुपालन में रोजगार की स्थिति आदि के साथ कतिपय कार्यो के संपादन में आ रही कठिनाइयों को भी रिपोर्ट में सम्मिलित किया जायेगा। कार्यशाला में उन्होने क्षेत्र की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण कार्यो में आ रही कठिनाईयों, चुनौतियों और उनके समाधान के संबध में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा एवं महत्वपूर्ण सुझाव लिये गये है।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद में उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्था व स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को हेल्थ एजुकेशन से संबधित जानकारी देने व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एयर एम्बुलेंस रखने का सुझाव दिया। कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों ने किसानों, काश्तकारों को परिवहन में राज सहायता सुविधाऐं उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। जिससे किसानों को कैशक्राॅप का उचित दाम मिल सके। जनपद में हल्दी, अदरक, आलू जैसी नकदी फसलों के साथ तेजपात पर और अधिक कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यशाल में पहाड़ में चकबंदी, परिवहन, बाजर की अनुपलब्धता, जंगली जानवरों से जुडी समस्याओं से अवगत कराया गया। इसके साथ ही जनपद में मशरूम, चाय, इलायची, हस्तशिल्प सहित जड़ी-बूटी के क्षेत्र में आर्थिकी मजबूत करने के कई विकल्प सुझाये गये। अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई ने योजनाओं के निर्माण के उपरान्त उनके रखरखाव एवं नियमित माॅनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने व किसी भी योजना में काश्तकारों की भूमि अधिग्रहण करने पर भूमि के बदले भूमि उपलब्ध कराने आदि महत्वपूर्ण सुझाव आईएचडी के अधिकारियों को दिये।
कार्यशाल में आईएचडी के रिसर्च आॅफिसर सुबोध कुमार, डिप्टी डाॅरेक्टर चित्रा, सीएमओ डा. भागीरथी जंगपांगी, अधिशासी सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई बीएस बेंजवाल, आलू एवं साक भाजी विकास अधिकारी धाराजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बीएस दुग्ताल, समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव भट्ट, ईई आरडब्लूडी प्रमोद गंगाडी, प्रभारी डीएसटीओ पीएस भण्डारी आदि उपस्थित थे।
फेसबुक, टविटर, व्हटसअप ग्रुप में हिमालय गौरव उत्तराखण्ड– नाम से उपलब्ध
मेल- himalayauk@gmail.com , Mob. 9412932030 CS JOSHI- EDITOR .