उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव महासंग्राम 2022: सोशल मीडिया में बीजेपी पिछडी

Logon www.himalayauk.org (उत्तराखंड का प्रथम लीडिंग न्यूस्पोर्टल एवम दैनिक समाचार पत्र) मुख्यालय नन्दा देवी एन्क्लेव बंजारावाला देहरादून चंद्रशेखर जोशी ग्रुप सम्पादक मो0 9412932030

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव महासंग्राम 2022: 7 फरवरी 2022 को लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिन्दूखत्ता स्थित हल्दूधार निवासी भाजपा महिला नेत्री एंव बूथ अध्यक्ष रेखा आर्य ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा से इस्तीफा दे दिया, भाजपा महिला नेत्री एंव बुथ अध्यक्ष रेखा आर्य ने कहा कि भाजपा क्षेत्र के विकास को गति देने में असमर्थ रही है

वही दूसरी ओर उत्तराखण्ड विधानसभा महासंग्राम में भाजपा नेताओं की जुबान पर डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों का बखान नहीं है, क्या डबल इंजन सरकार का संदेश दे, यह कही भी किसी भी नेता की जुबां में नही है, 5 साल सत्ता में रहने के बाद उत्तराखण्ड देवभूमि में अपने कार्यो, उपलब्धियों का बखान करना छोड़ कर निम्न दर्ज़े की भाषा इस्तेमाल करने पर आम जन में चर्चा का विषय है

वही शालीन और मृदुभाषी कांग्रेस नेता हरीश रावत का व्यापक व्यक्तित्व दिख रहा है, बीजेपी के हर नेता के निशाने पर हरीश रावत ही दिख रहे है, जबकि संगठन में बड़े बड़े पद लिए महारथी अपनी विधानसभा से बाहर नही निकल पा रहे है, जबकि हरीश ने लालकुआं में न केवल अपनी स्थिति मजबूत की, विपक्ष के महारथियों को भी कांग्रेस में शामिल करने में सफल हो रहे है, तथा हर विधानसभा में पहुच कर दमदार उपस्थिति दिखा रहे है,कांग्रेस की सबसे बड़ी सफलता बागियों को मैनेज तथा अन्य दलों के दमदार नेताओ को आकर्षित करने की रही, जिसमे वह कामयाब होकर मजबूती से चुनाव लड़ रही है, जबकि बीजेपी प्रबंधन में नाकाम रही

इसी से क्षुबध होकर धामी को कड़ा बयान देना पड़ा जिसकी चारो ओर चर्चा हैवेब मीडिया में वायरल खबरों के अनुसार

उत्तराखण्ड में भाजपा को अब डर सताने लगा है। कोरोना के चलती बड़ी रैलियों पर पाबंदी से जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैलियां नहीं हो पा रही, वहीं बिना मेगा रैलियों के मोदी मैजिक बनता नहीं दिख रहा जिससे कहीं चुनाव में हार न हो जाए यह डर अब उत्तराखंड भाजपा तो सता रहा है। अंदरूनी तौर पर अपनी राजनीतिक संभावनाओं का आकलन करने के बाद अब भाजपा रणनीतिकार नए सिरे से चुनावी कैंपेन प्लान करने में जुट गए हैं।

बीजेपी नेताओ की प्रचार की भाषा से उत्तराखण्ड का आमजन हैरत में है, मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर भाजपा ने सोशल मीडिया में अपने आधिकारिक पेज पर हरीश रावत की एडिटेड फोटो पोस्ट की जिस पर चुनाव आयोग नोटिस थमाया तो आनन फानन में फोटो हटाई गई। भाजपा नेताओं की जुबान फिसलने का मामला सिर्फ प्रदेश नेताओं तक ही सीमित नहीं है बल्कि केन्द्र की तरफ से भेजे जा रहे स्टार प्रचारकों की जुबान भी खूब फिसल रही। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर हमला बोलते कहा है कि उनकी मानसिक उम्र अभी भी 6 साल के बच्चे की है,

पहले पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने हरदा को रामनगर से लालकुआं भेजने पर कहा कि लालकुआं हरीश रावत के लिए राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी इसी अंदाज में कहा कि कांग्रेस ने हरीश रावत को मौत के कुएं में धकेल दिया है। किच्छा में 2017 में हरीश रावत को चुनावी शिकस्त देने वाले विधायक राजेश शुक्ला ने तो एक कदम और आगे बढ़कर हरीश रावत का राजनीतिक इंतक़ाल करा दिया है। भाजपा विधायक ने कहा कि 2017 में हरीश रावत का किच्छा में इंतक़ाल हो गया था अब उनकी आत्मा भटक कर लालकुआं पहुंच गई है, जहां अब उनकी आत्मा का तर्पण होने वाला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक टीवी इंटरव्यू में हरीश रावत के राजनीतिक वध करने को लेकर बयान दिया है।

श्री पुष्कर सिंह धामी का एक टीवी चैनल में साय विस्फोटक बयान – जो उनके लिये सिरदर्द साबित होगा”#हरीश रावत का राजनीतिक वध होगा, #देवभूमि में लैंड जेहाद और मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पैरोकारों को औकात दिखाएंगे# अभी भी हु, आगे भी कप्तान रहूंगा, हर गेंदबाज को कायदे से ठोकुगा”

प्रदेश भाजपा रणनीतिकारों को लगता है कि देवप्रयाग संगम पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के बाद देवप्रयाग विधानसभा सीट से लेकर श्रीनगर और गढ़वाल की कई कमजोर सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को संजीवनी मिल जाएगी। 5 फरवरी 22 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती की है लिहाजा अब भाजपा प्रधानमंत्री मोदी की हरकी पैड़ी की बजाय देवप्रयाग संगम पर आरती से जवाब देना चाह रही है।

वही दूसरी ओर उत्तराखण्ड में सोशल मीडिया में बीजेपी पिछड़ गई है,

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरपर्सन शिल्पी अरोरा नें एक बयान जारी कर कहा की उत्तराखण्ड के लोेगों की पंसद का ट्रेंड फेसबुक पर भी दिख रहा है।

उन्होंनें कहा कांग्रेेस के अधिकारिक फेसबुक पेज पर 3 लाख 1 हजार लाईक, फॉलोवर 3 लाख 17 हजार के साथ लोगों नें कांग्रेस को चुना वहीं भाजपा के सोषल मीडिया हैंडल फेसबुक पर 2 लाख 94 हजार अड़तीस तथा आम आदमी पार्टी के सोषल मीडिया हैडल फेसबुक पर 2 लाख 33 हजार फॉलोवर हैं। भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के सोषल मीडिया से ज्यादा जनता नें कांग्रेस को पसंद किया है।

उन्होनें कहा की उत्तराखण्ड कांग्रेस सोषल मीडिया द्वारा विभिन्न तरह के कैपेन समय समय पर लांच किये जा रहे हैं जिसमें ”तीन तिगाड़ा का बिगाड़ उत्तराखण्ड में नहीं आयेगी भाजपा दोबारा” को लोगों नें काफी पसंद किया वर्तमान में कांग्रेस का प्रतिज्ञा पत्र ”चार धाम चार काम” के नाम से सुर्खिया बटोर रही है। लोग सरकार को बदलनें के लिए तत्पर हैं और खुले दिल से कांग्रेस के आगमन का इंतजार कर रहे हैं।

उत्तराखण्ड में सोषल मिडिया के विभिन्न माध्यमोें में फेसबुक का प्रचलन सबसे ज्यादा है उसके बाद ईस्टाग्राम और टवीटर को पंसद किया जा रहा है।

वही किच्छा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने बढ़त बनाई है, किच्छा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ को चुनाव में मिल रहे अपार समर्थन को देखते हुए भाजपा को ठुकरा कर कांग्रेस में होने का युवाओं का सिलसिला लगातार जा रही है। बड़ी तादाद में भाजपा युवा कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने भाजपा को अलविदा कहते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया।

कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारीयों के समक्ष राहुल राठौड़, मनीष बजाज , दिनेश राज कोली की अगुवाई में सैकड़ों युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा को ठुकरा कर कांग्रेस में आस्था जताते हुए कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण क़ी। वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारीयों ने कांग्रेस का दामन थामने वाले युवा मतदाताओं का फूल माला बना कर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ को भारी मतों से विजयश्री दिलाने का संकल्प लेते उनके चुनाव प्रचार में जुट गए। इस मौके पर और किंन्नू शुक्ला,ब्लॉक प्रमुख मेजर सिंह, गौरव बेहड़,जितेंद्र संधू, सभासद हसीब अंसारी, गौरव अरोरा,किंन्नू शुक्ला, साहिब संधू,विक्रम कोरंगा आदि थे।

यह है राजधानी देहरादून की स्वास्थ्य सुविधा ;;

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगभग दो साल बाद आखिरकार एमआरआई मशीन इंस्टॉल कर दी गई है। ट्रायल के बाद अगले हफ्ते से एमआरआई जांच शुरू कर दी जाएगी। कई बार के टेंडर और प्रस्ताव अधर में लटकने के बाद पिछले लगभग दो महीने पहले अमेरिका के बोस्टन शहर से एमआरआई मशीन मंगाई गई।गत आठ जनवरी को चुनाव आचार संहिता से ऐन पहले स्वास्थ्य मंत्री, राजपुर विधायक खजानदास, मेयर सुनील उनियाल गामा ने आधी अधूरी तैयारियों के साथ अस्पताल में लगी मशीन का लोकार्पण भी कर दिया था। इसके बावजूद अब तक मशीन से जांच का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने मीडिया को बताया कि एमआरआई मशीन में नाइट्रोजन और हीलियम गैस भरने का कार्य पूरा कर दिया गया है। अब एमआरआई मशीन पूरी तरह से इंस्टॉल भी कर दी गई है।

वही उत्तराखण्ड बीजेपी को आरएलडी से सबक सीखना चाहिए, उत्तर प्रदेश में आरएलडी के पास 1500 लोगों की डिज‌िटल टीम है। ये जनता के मुद्दे, पार्टी के अभियान, दूसरी पार्टी के फैसले गए झूठ और फेक न्यूज को रोकने पर काम करती है। पश्चिमी यूपी की हर विधानसभा सीट पर 100 कार्यकर्ताओं की टीम है।हिमालयायूके न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *