उत्तराखंड- पार्टी ब्राह्मण चेहरे पर दांव खेल सकती है & बागडोर किसे सौंपी जाएगी ?

रेखा आर्य ने उत्तराखंड में सीएम पद का दावा ठोंका 

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रचंड जीत  के शिल्पी पीएम मोदी हैं प्रचंड जीत  के बावजूद मुख्यमंत्री कौन होगा, ये सवाल बरकरार है. रेस में अनिल बलूनी, अजय भट्ट, धन सिंह रावत के नाम चर्चा में हैं. पिछली सरकार में पार्टी ने तीन सीएम दिए. ये तीनों राजपूत थे, ऐसे में संभावना जताई जा  रही है कि पार्टी इस बार किसी ब्राह्मण चेहरे पर दांव खेल सकती है. इसमें अनिल बलूनी और अजय भट्ट की दावेदारी मजबूत दिखती है.  ऐसे में राज्य की बागडोर किसे सौंपी जाएगी इसका फैसला भी पीएम मोदी ही करेंगे  उत्तराखंड की सियासत और आगे की रणनीति को लेकर एक अहम बैठक  15 MARCH 22 मंगलवार को उत्तराखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली बुलाया गया है.

पुष्कर सिंह धामी की हार के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, ये सवाल लगातार उठ रहा है लेकिन बीजेपी ने इसे लेकर अपने पत्ते अब तक नहीं खोले हैं.  पुष्कर सिंह धामी को  फिर से सीएम बनाए जाने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही हैं. बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हारने पर जयराम  ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया था.  उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा और उत्तराखंड से उनका खास लगाव एक बार फिर भाजपा की शानदार जीत का आधार बना पीएम मोदी ने आखिरी दिनों में जिस तरह से चुनाव प्रचार का नेतृत्व किया, उसने भाजपा की जीत की इबारत लिख दी. अल्मोड़ा, श्रीनगर में पीएम मोदी की रैली ने  इस चुनाव का परिणाम सुनिश्चित कर दिया. दोनों जिलों में भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की.  

संभवना जताई जा रही है कि होली के बाद राज्य में नई सरकार बन सकती है. उत्तराखंड में भी सरकार बनाने की कवायदों में तेजी आई है. राज्य की सियासी तस्वीर को साफ करने के लिए चल रही बैठक खत्म हो गई है. उत्तराखंड को लेकर बीजेपी में चल रही इस अहम बैठक में कार्यकारी मुख्यमंत्री धामी भी मौजूद थे. उत्तराखंड में सरकार को लेकर दिल्ली में हुए मंथन में जे पी नड्डा, बीएल संतोष, पुष्कर धामी के साथ राज्य के कई नेता शामिल रहे. रेखा आर्य ने उत्तराखंड में सीएम पद का दावा ठोंका है मुख्यमंत्री पद को लेकर कई नेताओं के नाम चल रहे हैं. उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक से लेकर धन सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, सतपाल महराज तक  नाम सीएम पद की रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं  

Written by : Chandra Shekhar Joshi Editor; www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Print Media) Mob. 9412932030 Mail; csjoshi_editor@yahoo.in & himalayauk@gmail.com : Office: Kundeshwari (Kashipur) & H.O: Banjarawala Dehradun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *