उत्तराखंड के CM एम्स दिल्ली शिफ्ट

28 DEC. 20; (Himalayauk Newsportal & Print Media Bureau) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra singh Rawat) को सोमवार को दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) अस्पताल में शिफ्ट किया गया. बीती रात फेफड़ों में संक्रमण के चलते उन्हें दिल्ली लाया गया. इससे पहले वह देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती थे.

कोरोना से संक्रमित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया गया है। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी साथ गई हैं। उन्हें जीटीसी हेलीपेड से दिल्ली एम्स के लिए भेजा गया। 

कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद से उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा था. एक हफ्ते पहले तक वह डॉक्टरों के दिशा निर्देश पर होम आइसोलेशन में थे लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सीएम के अलावा उनकी पत्नी व बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

18 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 27 दिसंबर को उन्‍हें दून अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था. सीएम रावत के डॉक्‍टर एनएस बिष्‍ट ने बताया कि जांच में मुख्‍यमंत्री के सीने में इंफेक्‍शन का पता चला है. इसके बाद उन्‍हें दिल्‍ल्‍ली स्थित एम्‍स में शिफ्ट करने का फैसला किया गया.

वह फिलहाल बुखार और फेफड़ों में संक्रमण से जूझ रहे हैं. उत्तराखंड रावत अपनी पत्‍नी और बेटी के साथ 18 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाये गये थे.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित हो जाने की जानकारी साझा की थी. जबकि उसी दिन देर शाम उनकी पत्नी और पुत्री की आरटीपीसआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. 

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *