भांग से 500 प्रकार की दवा बनायी गयी; मुख्यमंत्री
HIGH LIGHT; # मुख्यमंत्री ने टेक्नालाॅजी इनेवल्ड लर्निंग, इण्टरनेट आॅफ थिंग्स, पर्वतीय जल श्रोत संरक्षण एवं पुनर्जीवन, उत्तराखण्ड की लोकपरम्पराओं में सन्निहित विज्ञान, उत्तराखण्ड नाॅलेज बैंक आदि पुस्तकों का विमोचन किया #
देहरादून 21 दिसम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/HIMALAYAUK; Web & Print Media)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र यू-सर्क द्वारा प्रकाशित पुस्तक टेक्नालाॅजी इनेवल्ड लर्निंग, इण्टरनेट आॅफ थिंग्स, पर्वतीय जल श्रोत संरक्षण एवं पुनर्जीवन, उत्तराखण्ड की लोकपरम्पराओं में सन्निहित विज्ञान, उत्तराखण्ड नाॅलेज बैंक आदि पुस्तकों का विमोचन किया। उन्होंने वैज्ञानिक शोधों के प्रसार एवं जनजागरूकता के लिये यू-सर्क द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमें डिजिटल इंडिया की सोच को साकार करने के लिये समाज के आखिरी व्यक्ति तक विज्ञान शिक्षा तथा सूचना प्रौद्योगिकी की पहुच बनानी होगी। इस दिशा में वैज्ञानिकों को विशेष पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास समृद्ध जैव विविधता है इस क्षेत्र में तमाम सम्भावनाएं है। समाज को कैसे सस्ते शोधों का लाभ प्राप्त हो सकता है इसके भी प्रयास करने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैज्ञानिक शोधों को समाज से जोडने की हमारी इच्छा शक्ति होनी चाहिए तभी समाज का भी सहयोग मिलता है।
मुख्यमंत्री ने यू-सर्क के वैज्ञानिकों से परम्परागत ग्रामीण ज्ञान को बढावा देने पर भी ध्यान देने को कहा। ग्रामीण ज्ञान पर विश्वास करते हुए हम विखरे ज्ञान को समेटने में कामयाब हो सकते है। इस दिशा में भी वैज्ञानिकों को सोचना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देकर इस प्रकार के ज्ञान की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि हमें अपनी परम्पराओं के साथ ही ऋषि मुनियों द्वारा दिये गये ज्ञान विज्ञान को भी आगे बढाने के प्रयास करने चाहिए। बुजुर्गों के अनुभवों पर आधारित ज्ञाान को भी संरक्षित करने की पहल भी वैज्ञानिकों को करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमारे यहां कोई वनस्पति ऐसी नही है जिसकी मेडिसिन वेल्यू न हो। पहले हमारे यहां भांग का प्रयोग केवल नशे के लिये होता था जबकि इस पर हमारे बजाय अमेरिका ने शोध किया तथा टाइम्स द्वारा किये गये रिसर्च के अनुसार भांग से 500 प्रकार की दवा बनायी गयी जो एंटी कैंसर्स है। भांग के रेसे के वस्त्र भी एंटी कैंसर्स है। इससे बनने वाला तेल भी औषधीय गुण के साथ काफी मंहगा बिकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विच्छु घास, लेंटाना, कालावासा, पटवा जैसे घासों की मेडिसिन वेल्यू है। यही नहीं हमारी बद्रीगाय के गोमूत्र की जांच में कोई बीमारी नही पायी गयी। राज्य में वर्डस की 1200 में से 700 प्रजातियां है। समुद्री जलवायु को छोडकर 15 में से 14 जलवायु हमारे राज्य में है। वैज्ञानिकों को इस दिशा में भी सोचना होगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कोई भी योजना तभी सफल हो सकती है जब जन सहयोग उससे जुडा हो। कोसी एवं रिस्पना में सघन वृक्षारोपण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 01 घंटे में 13 हजार लोगों ने कोसी में 1.67 लाख तथा रिस्पना में 2.50 लाख पेड लगाये गये जो जनसहभागिता का बडा उदाहरण है।
सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री आर.के.सुधांशु ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्टेट डाटा सेंटर स्थापित करने के साथ ही सूचना तकनीकि के नये माध्यमों को अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यू-सर्क के माध्यम से प्रदेश में विज्ञान शिक्षा को बढावा देने का भी प्रयास किया जा रहा है।
यू-सर्क के निदेशक प्रो.दुर्गेश पंत ने यू-सर्क द्वारा किये जा रहे कार्यों तथा प्रयोगों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यू-सर्क द्वारा विभिन्न संस्थानों व विषय विशेषज्ञों का सहयोग लेकर जल की सुद्धता, शोशल कार्ड, स्मार्ट इको क्लब परियोजना, विलेज इको क्लब की दिशा में भी पहल की गई है। यू-सर्क के वैज्ञानिक डाॅ.ओमप्रकाश नौटियाल ने कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार श्री के.एस.पंवार, उपाध्यक्ष एमडीडीए श्री आशीष श्रीवास्तव, अपर सचिव मुख्यमंत्री डाॅ.मेहरबान सिंह बिष्ट सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थाओं के साथ ही अनेक विषय विशेषज्ञ एवं संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
##############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups
& All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव
से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137