हल्द्वानी के डीलर सिंगापुर में हुए सम्मानित
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में श्री यमुनोत्री मन्दिर समिति के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की# चन्द्र सिंह नपल्च्याल, जे.पी.ममगाई सूचना आयुक्त के लिए चयनित #प्रस्तुति- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड
देहरादून 28 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने लगातार हो रही बारिश और आगे भी बारिश जारी रहने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। इमीडियेट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) को भी मुस्तैद कर दिया गया है। आईआरएस में सभी अधिकारियों के दायित्व पहले से ही निर्धारित है। संवेदनशील स्थानों पर तैनात एसडीआरएफ को भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।
मुख्य सचिव खुद भी सभी जिलों के जिलाधिकारियों से फोन पर संपर्क कर पल-पल की खबर ले रहे हैं। कनेक्टिविटी, खाद्यान्न की स्थिति, राहत और बचाव कार्य की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। किसी भी आपदा की स्थिति में मिनिमम रिस्पांस टाइम के लिए अधिकारियों को सतर्क कर रहे हैं। जल भराव वाले स्थानों, सड़क मार्ग से कटे गाँव, नदी के किनारे बसी आबादी पर खास नजर बनाये रखने के निर्देश दे रहे हैं। मुख्य सचिव के लगातार निगरानी से जिलों में तैनात अधिकारी सजग हैं।
शनिवार को सूचना आयुक्तों के चयन के सम्बंध में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से चयन समिति द्वारा श्री चन्द्र सिंह नपल्च्याल, सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी तथा श्री जे.पी.ममगाई, सेवानिवृत्त आई.आर.एस. अधिकारी को सूचना आयुक्त के लिए चयनित किया गया।
चयन समिति की इस बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा ह्दयेश, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी उपस्थित थी।
अनिल कपूर ने सिंगापुर में हल्द्वानी के डीलरों को किया सम्मानित
हल्द्वानी के डीलर सिंगापुर में हुए सम्मानित
हल्द्वानी, 28 जुलाई 2018- कामघेनू पेन्ट्स की ओर से िंसगापुर में अयोजित कार्यक्रम ’टार्गेट का बादशाह’ के छठे संस्करण में हल्द्वानी के डिलरों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान अच्छा प्रदर्शन करने वाले डिलरों को दिया गया। सम्मान पाने वालों में मैसर्स एस.के. ट्रेडिंग व मैसर्स सुरेश चंद अनिल कुमार को प्रतिष्ठित ’अवार्ड फॉर ऐक्सीलेंस’ से नवाज़ा गया तो वहीं मैसर्स विपिन कुमार उदित कुमार को ’न्यू राइज़िंग स्टार’ श्रेणी के अन्तर्गत सम्माति किया गया। इनको यह सम्मान बालीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने दिया।इस कार्यक्रम में अभिनेता अनिल कपूर के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एवं सोनम कपूर ने भी सिरकत की। कामधेनू लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश कुमार अग्रवाल तथा कामधेनू लिमिटेड के डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग 600 डीलर व चैनल पार्टनरों ने हिस्सा लिया तथा उन्हें विविध श्रेणियों में सम्मानित किया गया। कामधेनू लिमिटेड के चेयरमैन सतीश कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि हम कामधेनू को घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए हम उन्हें ’टार्गेट का बादशाह’ जैसी अभिनव स्कीमों के जरिए प्रोत्साहन देते हैं।
छात्र-छात्राओं के साथ मनाया विश्व यकृत शोथ
हरिद्वार। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मा0 राजेन्द्र सिंह हरिद्धार के निर्देशानुसार आज दिनंाक 28.07.2018 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मे कृपाल कन्या हायर सेकेन्डरी स्कूल, कृपाल नगर, शिवालिक नगर, जिला हरिद्वार में ;ॅवतसक भ्मचंजपजपे क्ंलद्ध विश्व यकृत शोथ दिवस के उपलक्ष पर जागरूकता एवं विधिक जागरूकता शिविर तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिलाओ को उनके अधिकारो को दबाने बाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में बताया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से वह अपने अधिकारों को न्यायालय से प्राप्त कर सकते हंै साथ ही कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने मूल कर्तव्यों को समझेगा, तभी समाज में अपराधिक मामलो में सुधार होगा और प्रत्येक व्यक्ति का जीवन सुरक्षित रह सकेगा।
शिविर मंे मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की सचिव श्रीमती शिवानी पसबोला ने छात्र-छात्राओें को साईबर क्राईम, बाल श्रम गिरवीकरण अधिनियम, महिलाओं को शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं बाल कल्याण समिति के कार्यो आदि के बारे में बताते हुये महिलाओ को उनके अधिकारो को दबाने बाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में बताया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से वह अपने अधिकारों को न्यायालय से प्राप्त कर सकते हंै साथ ही कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने मूल कर्तव्यों को समझेगा, तभी समाज में अपराधिक मामलो में सुधार होगा और प्रत्येक व्यक्ति का जीवन सुरक्षित रह सकेगा।
कार्यक्रम में कृपाल कन्या हायर सेकेन्डरी स्कूल, कृपाल नगर, शिवालिक नगर, जिला हरिद्वार के प्रबन्धक श्री दिनेश शर्मा व प्रधानाचार्य श्रीमती रन्जना शर्मा ने शिविर में बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को किस प्रकार से अपने आस पास के शिक्षा का ज्ञान दिया जा सकता है और प्रत्येक व्यक्ति को इस संबंध में ध्यान देना होगा एवं प्रत्येक व्यक्ति अपने मूल कर्तव्यों को समझेगा और तभी समाज की शिक्षा में सुधार होगा और प्रत्येक बालक का जीवन सुरक्षित रह सकेगा।
कार्यक्रम में समस्त शिक्षकों व छात्र/छात्राओं को कानूनी ज्ञान माला पुस्तिकाओं/स्थाई लोक अदालत के फेम्पलेटस का वितरण किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग से एल0एम0औ0 डा0 श्रीमती यीशु चैधरी, डा0 श्री सुहाना सिंह ;ॅवतसक भ्मचंजपजपे क्ंलद्ध विश्व यकृत शोथ के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विद्यालय के बच्चों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाईया भी वितरित की गई।
प्रस्तुति- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137