सल्ट उपचुनाव ;खड़े होने की ताकत इष्टदेव ने दी ;किसने पुकारा इष्टदेव को

सल्ट उपचुनाव के लिए मतदान 17 अप्रैल को होना है।  आखिरी दिन भाजपा अपने कई महारथियों को मैदान में उतारा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक आज सल्ट उपचुनाव के प्रचार में उतरे। हरीश रावत ने राजकीय इंटर कालेज देवायल सल्ट अल्मोड़ा पहुचे, उनकी पहली जनसभा पोखरी विधानसभा क्षेत्र में हुई। दोपहर बाद हरड़ा मौलिखाल में जनसभा करेंगे और इसके बाद छयाड़ी बगड़ स्याल्दे में जनसभा की ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव प्रचार में उतरते ही माहौल बदलने का दावा किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के समर्थन में उनकी तीन जनसभाएं हुई, जिसमें भारी संख्‍या में जनसैलाब उमडा। पहली सभा पोखरी, दूसरी हरड़ा मौलिखाल और तीसरी जनसभा छयाड़ी बगड़ स्याल्दे में हुई। ज्ञात हो कि रावत अल्मोड़ा संसदीय सीट से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अल्मोड़ा उनका गृह जिला है। यही वजह है कि चुनाव प्रचार में उनकी एंट्री को कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के लिए अहम माना जा रहा है।गंगा पंचोली को उपचुनाव का टिकट दिलाने में रावत की अहम भूमिका रही है। असल में सल्ट विधानसभा का उपचुनाव इसलिए भी हरीश रावत के लिए अहम हो गया है कि ये इलाका उनके गृह क्षेत्र से बहुत करीब सटा हुआ है. साथ ही इसके नतीजों के जरिए वो अपनी राजनीतिक विरोधी रंजीत रावत को कड़ा जवाब देगे, वही भाजपा को पराजित कर 2022 के लिए कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में कामयाब होगे- चन्‍द्रशेखर जोशी सम्‍पादक की एक्‍सक्‍लूसिव रिपोर्ट

मानिला (अल्मोड़ा) मेंपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सल्ट में विकास की गंगा के लिए कोरोना से लड़कर उठ खड़े होने की ताकत इष्टदेव ने दी है। उपचुनाव जीत कर ही प्रदेश में तरक्की व रोजगार की राह निकलेगी। जनादेश व कार्यकर्ताओं की मेहनत से ऐसी गंगा लाएंगे जो पूरे उत्तराखंड में विकास की धारा बन विकास कार्यों को सींचेगी। हरदा ने ‘सच की चेली गंगा पंचोली’ का नारा देकर सल्ट वालों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। 

जब उपचुनाव में कुछ ही दिन शेष बचे हैं, रंजीत रावत द्वारा हरीश रावत की खुली खिलाफत कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

 स्याल्दे (अल्मोड़ा) : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम, मंत्री व उन्हें सल्ट चुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी है। प्रत्याशी महेश जीना को जिताना है। जनसमूह बता रहा है कि जीत भाजपा की ही होगी।

DJLÀ¹FF»QZ IZY AF¹FÊ BÔMXS IYFG»FZþ QZ§FFMX IZY ?F`QF³F ?FZÔ ?F?³FF?Fe ÀF·FF IZY QF`SF³F (QFEÔ ÀFZ) I`Yd¶F³FZMX ?FÔÂFe ¹FVF?FF»F AF¹FFÊ, IZÔYýie¹F ?FÔÂFe OF. S?FZVF ?FFZ£FdS¹FF»F d³FVFÔIY, ·FFþ?FF ?FiQZVF A²¹FÃF ?FQ³F IYF`dVFIY, ?F?£¹F?FÔÂFe °FeS±F dÀFÔWX SF?F°F, ?FiQZVF ?Fi·FFSXe Q?¿¹FÔ°F I?Y?FFS ?F ?Fi°¹FFVFe ?FWXZVF þe³FFÜ þF?FS¯F

 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उपचुनाव जीतने के बाद सल्ट विधानसभा क्षेत्र में रुके विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। पेयजल संकट सबसे बड़ी समस्या है। भाजपा प्रत्याशी को बहुमत से जीत दिलाएं, सभी समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा। लगे हाथ उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत पर तंज कसा कि उन्होंने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व तो किया, लेकिन जनसमस्याओं की ओर कभी ध्यान नहीं दिया। सल्ट में जो भी विकास हुआ है, वह स्व. विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की देन है।

10 मिनट के भाषण में सीएम तीरथ ने कहा कि 17 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी महेश जीना के पक्ष में मतदान करें। हरेक समस्या दूर की जाएगी। स्व. जीना के सपनों को साकार कर रुके कार्य पूरे कराए जाएंगे।

सीएम तीरथ गुरुवार को देघाट में उपचुनाव के अंतिम चरण में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कहा कि चुनाव जीतने के बाद सल्ट क्षेत्र को विशेष महत्व देंगे। देघाट, घटगाढ़ तौड़ी रोड व देघाट नागचुला रोड का चौड़ीकरण और डामरीकरण किया जाएगा। मोदी की हर घर को नल से जल योजना 2022 तक पूरी कर ली जाएगी। तीरथ ने कहा कि पौड़ी उनका संसदीय क्षेत्र। वह देघाट, स्याल्दे व सल्ट से होकर ही अपने क्षेत्र को आते जाते हैं। वह इस विधानसभा क्षेत्र की सभी समस्याओं को जानते हैं। समझते भी हैं।

सीएम तीरथ ने कहा कि पहाड़ के लोगों की समस्या व परेशानी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में  जिला विकास प्राधिकरण को खत्म कर दिया गया है। गैरसैंण कमिश्नरी भी निरस्त कर दी गई है।

केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने लोगों से मार्मिक अपील की। कहा कि स्व. सुरेंद्र सिंह जीना सुख-दुख में जनता के साथ खड़े रहे। वह अपने कार्यों के बूते हमेशा जिंदा रहेंगे। सबके दिलों में रहेंगे। जीना परिवार आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। उनके भाई महेश जीना को अधूरे कार्य पूरे करने के लिए मैदान में उतारा गया है। निशंक ने कहा कि वह जनसमूह को विश्वास दिलाते हैं कि सल्ट क्षेत्र की हरेक समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार के मंत्री, सांसद और वह खुद भी प्रतिबद्ध हैं।

बीजेपी ने इन नेताओ को चुनाव प्रचार में उतार कर पूरी ताकत लगाई जिसमे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धन सिंह रावत व रेखा आर्या, सांसद अजय टम्टा व नैनीताल से अजय भट्ट, विधायक खटीमा पुष्कर धामी, महेश नेगी द्वाराहाट, बलवंत भैर्याल बागेश्वर, पूरन फत्र्याल लोहाघाट, राज्यसभा सदस्य दुष्यंत गौतम, चंदनराम दास, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट व कुलदीप कुमार, कुंदन लटवाल, प्रतीक जीना, गजराज बिष्टï आदि।

जब उपचुनाव में कुछ ही दिन शेष बचे हैं, रंजीत रावत द्वारा हरीश रावत की खुली खिलाफत कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

  सल्ट विधानसभा उपचुनाव (Sult Assembly Byelection) में जीत के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) जमकर इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं. वहीं, कभी उनके करीबी कहे जाने वाले उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) के प्रदेश उपाध्यक्ष और सल्ट के पूर्व विधायक रंजीत रावत (Ranjeet Rawat) ने हरीश रावत को ही कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. रंजीत रावत का कहना है कि सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में अपने गुट की गंगा पंचोली को जिताने के लिए भले ही हरीश रावत इमोशनल कार्ड खेल रहे हों, देवी-देवताओं तक का आह्वान कर रहे हों. लेकिन हमारे देवता उसकी पुकार कैसे सुन सकते हैं, जिसने सत्ता बचाने के लिए उनकी बलि चढ़ाई हो. रंजीत रावत ने कहा कि हरीश रावत को अपने कर्मो को देखना चाहिए. उन्हें यह भी देखना चाहिए कि वो अपील क्या कर रहे हैं. रंजीत यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि हमारे यहां एक पत्ते में चावल का दाना रखने पर भी भगवान पुकार सुनते हैं. लेकिन भगवान उन्हीं की सुनते हैं, जिनका मन साफ हो.

दरअसल सल्ट के पूर्व विधायक रंजीत रावत उपचुनाव में अपने बेटे के लिए कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे. कहा जा रहा है कि हरीश रावत की आलाकमान तक पहुंच के चलते रंजीत रावत के बेटे को टिकट नहीं मिला. जिसके बाद से ही रंजीत रावत खासे नाराज चल रहे हैं, यहां तक कि वो चुनाव प्रचार में भी नहीं गए हैं.
कांग्रेस उम्मीदवार गंगा पंचोली के प्रचार में बीमार होने के कारण हरीश रावत अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं. जिस कमी को पाटने के लिए बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कई वीडियो जारी किए थे. इन वीडियो में हरीश रावत सल्ट की जनता को इमोशनल तरीके से कांग्रेस के पक्ष में लाने की अपील करते दिखाई दिए. ऐसे अब जब उपचुनाव में कुछ ही दिन शेष बचे हैं, रंजीत रावत द्वारा हरीश रावत की खुली खिलाफत कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

सल्ट विधानसभा उपचुनाव (Salt Assembly By-election) के लिए मतदान की घडी नजदीक आ गई है. इसी महीने की 17 तारीख को मतदान होना है. ऐसे में मुख्य मुकाबले वाली कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) ने सीट पर कब्जा करने के लिए पूरी जोर- आजमाइश शुरू कर दी है. बीजेपी ने सल्ट में अपना कमल खिलाये रखने के लिए जहां कैबिनेट मंत्रियों से लेकर संगठन के बड़े नेताओं को उतारा है, वहीं कांग्रेस ने अपने बड़े नेताओं को चुनावी अभियान में झोंक दिया है. इस सीट पर कांग्रेस महासिचिव हरीश रावत (Harish Rawat) की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है. वे कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वीडियो जारी कर सल्ट उपचुनाव को अपने जीवन मरण से जोड़ रहे हैं. उत्तराखंड बीजेपी के लिए जहां ये चुनाव अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत की प्रतिष्ठा से भी ये चुनाव जुड़ गया है. असल में इस उपचुनाव के लिए सल्ट से हरीश रावत के विरोधी माने जाने वाले रंजीत रावत अपने बेटे के लिए टिकट चाह रहे थे, लेकिन हरीश रावत ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल करते हुए गंगा पंचोली को टिकट दिलवाने में सफलता पा ली. मगर अब उनकी असली परीक्षा नतीजों को अपने पक्ष में लाने की है.

हरीश रावत कोरोना पॉजिटिव होने के कारण एक दिन भी चुनाव प्रचार में नहीं जा पाए. ऐसे में वो सोशल मीडिया के जरिए लगातार गंगा पंचोली को जीताने की अपील कर रहे हैं. कुछ रोज पूर्व रावत ने गंगा पंचोली की जीत को खुद के जीवन-मरण से जोड़ दिया था. रावत ने फेसबुक के जरिए जारी वीडिओ संदेश में कहा था कि उनके अपने क्षेत्र से गंगा पंचोली अगर नहीं जीतती हैं तो ये उनके लिए मरने के समान होगा.
ताजा जारी वीडियो में हरीश रावत एक बार फिर सल्ट की जनता से गंगा पंचोली को जिताने की अपील कर रहे हैं. साथ ही कहते हैं कि गंगा की जीत से क्षेत्र में विकास की गंगा भी बहेगी. रावत गंगा के कौशल पर पूरा भरोसा जताते हुए कहते हैं कि गंगा विकास के सभी आयामों को आसानी से छू सकती है. हरीश रावत की ये अपील काफी भावुकता भरी हुई है. हॉस्पिटल के बैड में बैठकर रावत ने ये अपील सोशल मीडिया में जारी की है.

सल्ट उचुनाव के अंतिम चरण में पूर्व सीएम हरीश रावत ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के पोखरी में चुनावी सभा की। कांग्रेसियों से एकजुट होकर प्रत्याशी गंगा पंचोली को बहुमत से जिताने का आह्वïान किया। वहीं लोगों से लोकतंत्र की लड़ाई में विकास की गंगा बहा पलायन रोक गांवों में खुशहाली के लिए इस बार कांग्रेस का साथ देने की अपील की। कहा कि सल्ट वालों को देखकर ही इतनी ताकत आई कि चुनावी सभा करने पहुंच गए। हरदा ने कहा कि वह मरने मरने तक जनसेवा करेंगे। सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा कि उन्होंने सरकार गिराई। कांग्रेसी विधायकों की एकजुटता व सच्चाई से बर्खास्त सरकार पुन: सत्ता में ही नहीं आई बल्कि बर्खास्त मुख्यमंत्री को दोबारा सीएम की कुर्सी दी। हरीश रावत ने कहा कि युवाओं को रोजगार, गांवों के विकास को कई योजनाएं शुरू की लेकिन भाजपा सरकार में सब कुछ ठप हो गया। उन्होंने निर्भीक होकर गंगा पंचोली को विकास के लिए वोट मांगे। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सल्ट में जब कांग्रेसी विधायक रहे तो विकास का पहिया घूमा। क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुए हैं, वह पूर्व विधायक रणजीत रावत व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही हुए। मगर भाजपाराज में विकास ठप है।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि सल्ट में विकास की मजबूत नींव कांग्रेस ने ही रखी। पहले विकास पुरुष एनडी तिवारी, फिर पूर्व विधायक रणजीत रावत और बाद में हरीश रावत ने सल्ट की तरक्की का काम किया। मगर भाजपा ने सत्ता में आते ही सल्ट को उपेक्षित कर दिया। चिकित्सालय हैं तो सुविधाएं नहीं। कई गांव प्यासे हैं। सड़कों का निर्माण कांग्रेसराज में जिस तेजी से हुआ वह भाजपा में ठप हो गया। उन्होंने क्षेत्रीय विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को जिताने की अपील की। प्रदेश सहप्रभारी राजेश धरमाणी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, ललित फस्र्वाण, राजकुमार, देवकी रावत, ब्लॉक अध्यक्ष संजय नेगी, आनंद रावत, नारायण रावत, शंभु सिंह रावत, अर्जुन सिंह रावत, अमितपाल रावत, दिनेश पवार आदि मौजूद रहे। 

उत्‍तराखण्‍ड कांग्रेस विधि प्रकोष्‍ठ के प्रदेश अध्‍यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी ने कहा कि हरीश रावत यहां विकास की लड़ाई लडऩे पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के आशीर्वाद से सल्ट की बेटी गंगा पंचोली बहुमत से विजयी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *