UTTRAKHAND; TOP NEWS 21 JAN 2019

देहरादून। आज मा0 वित्त मंत्री श्री प्रकाश पन्त जी ने सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन में अर्थ एवं सख्यां निदेशालय, नियोजन विभाग के मार्गदर्शन में इन्स्टीटयूट फॉर हयूमन डेवलेपमेन्ट द्वारा तैयार की जा रही राज्य की प्रथम मानव विकास रिपोर्ट के विश्लेषण ्के उद््देश्य से आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रतिभाग किया।  

सम्मेलन में राज्य में प्रति व्यक्ति की आर्थिक, सामाजिक स्थिति को लेकर सर्वेक्षण किया गया।  प्रस्तुत रिपोर्ट में मानव विकास के मूलभूत तीन विषयों के अतरिक्त राज्य के प्रमुख ग्रोथ ड्राईवर्स के अनुरूप मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने एवं यह रिपोर्ट राज्य के नीति नियोजन हेतु अधिक प्रभावी हो इस पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। यह भी उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की स्ांस्था यू0एन0डी0पी0 द्वारा वर्ष 1990 से प्रति वर्ष मानव विकास सूचकांक एवं सापेक्षिक रैंक निर्धारित की जाती है। यू0एन0डी0पी0 के अनुसार यद्यपि ये चुनाव अनेक हो सकते हैं तथा समयोपरान्त इनमें परिवर्तन हो सकता है तथापि मानव विकास हेतु तीन मूल चुनाव हमेशा बने रहते हैं।

मा0 मंत्री जी ने कहा, मानव विकास सूचकांक से रोजगार के अवसर खुलेगे मानव जीवन प्रकृति के विकास की सतत चलने वाली प्रक्रिया है। जिसमें मनुष्य की के लिए प्रथम तो स्वास्थ्य एवं दीर्घकाल तक जीवित रहने की इच्छा जिसे जन्म पर जीवन प्रत्याशा के रूप में मापा जा सकता है, दूसरा ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा जिसे विद्यालय शिक्षा के औसत वर्ष तथा प्रत्याशित वर्षों के रूप में मापा जा सकता है और तीसरा एक बेहतर जीवन हेतु क्रय शक्ति तक पहुंच जिसे वास्तविक प्रति व्यक्ति आय के रूप में मापा जा सकता है। इन तीन मानबिन्दुओं के अतिरिक्त भी जीवन के अनेकों दृष्टिकोण हैं और जीवन को सर्वांग रूप से देखा जाना चाहिए।मा0 मंत्री जी ने कहा कि कुछ समय पूर्व मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा सतत विकास लक्ष्यों के दृष्टिकोण से तैयार विजन 2030 का विमोचन किया गया जिसमें 17 सत््त विकास लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु स्पष्ट दृष्टिकोण दिया गया साथ ही रिपोर्ट के संबंध में मा0 मंत्री जी ने कहा कि यद्यपि राज्य की यह रिपोर्ट 18 वर्षो के पश्चात तैयार की जा रही है तथापि विलम्ब से प्रकाशित होने से प्रकाशित होने का फायदा यह रहा है कि रिपोर्ट में मानव विकास के मूलभूत तीनों विषयों के अतरिक्त राज्य के प्रमुख ग्रोथ ड्राईवर्स के अनुरूप राज्य की मानव विकास रिपोर्ट तैयार  तैयार की गई है तथा राज्य के नीति नियोजन हेतु अधिक प्रभावी होगा। सम्मेलन में सचिव वित्त, अमित नेगी, सचिव शिक्षा श्री भूपेन्द्र कौर ओलख,सचिव पेयजल श्री अरविन्द सिंह हयाकी अध्यक्ष चतुर्थ राज्य वित्त आयोग एवं पूर्व उप कुलपति कुमांऊ विश्वविद्यालय प्रो. बी.के जोशी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहें। 

चमोली 21 जनवरी,2019(सू0वि0)  जिला स्तरीय बैकर्स समिति की बैठक 22 जनवरी को सायं 3ः00 बजे से जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई है। जिसमें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बैंकों द्वारा तृतीय तिमाही तक की प्रगति समीक्षा की जायेगी। यह जानकारी देते हुए एलडीएम जीएस रावत ने सभी बैंकर्स एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को अद्यतन सूचनाओं के साथ डीसीसी/डीएलआरसी की बैठक में स्वयं प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

चमोली 21 जनवरी,2019(सू0वि0)  जिला पंचायत चमोली की विभिन्न समितियों की बैठक 28 व 29 जनवरी को जिला पंचायत अध्यक्षा रमवती देवी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आहूत की गई है। यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत ने बताया कि 28 जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे से जिला पंचायत की शिक्षा, निर्माण कार्य, स्वास्थ्य एवं कल्याण तथा जल प्रबन्धन समितियों की बैठक होगी। जबकि 29 जनवरी को जनपद स्तरीय विभागीय कार्यो की समीक्षा की जायेगी। अपर मुख्य अधिकारी ने जिला पंचायत के सभी सम्मानित सदस्यों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है। 

चमोली 21 जनवरी,2019(सू0वि0)  राष्ट्रीय पर्व ‘‘गणतंत्र दिवस‘‘ राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना के साथ जिले में बडे धूमधाम से मानाया जायेगा। गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के उदेश्य से जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन पुलिस मैदान गोपश्वर में होगा।  जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शासकीय प्रतिष्ठानों को कम वोल्टेज वाले एलईडी बल्वों से प्रकाशमान करने को कहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 8ः00 बजे गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से मुख्य बाजार होते हुए अपने अपने विद्यालयों तक स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जायेगी। प्रभात फेरी के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखनेे हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया। गणतंत्र दिवस पर स्वास्थ्य, शिक्षा, वन, कृषि, उद्यान, उद्योग, उरेडा, खाद्य आपूर्ति, आपदा प्रबन्धन, बाल विकास आदि विभागों सहित टीएचडीसी, एनटीपीसी को भी विकासपरक योजनाओं की झांकियां निकालने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालयों में 25 जनवरी को विशेष सफाई अभियान चलाने तथा देशभक्ति व देशप्रेम के गीतों का प्रसार करने को कहा। 
गणतंत्र दिवस पर सभी कार्यालयों में 9ः30 बजे तथा पुलिस लाईन में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 11ः00 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। क्लेक्ट्रेट परिसर में सुबह 9ः00 बजे पौधरोपण कार्यक्रम होगा। अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर 10ः00 बजे माल्यपर्ण कर उन्हें श्रृद्वासुमन अर्पित किये जायेंगे। पुलिस मैदान में ध्वारोहण के उपरान्त पुलिस परेड व विभागीय झांकिया के प्रदर्शन के बाद स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। डीएम ने विभागों को विकासपरक योजनाओं की आकर्षक झांकिया प्रदर्शित करने तथा शिक्षण संस्थाओं को देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी इस मौके पर सम्मानित किया जायेगा। सूक्ष्म जलपान, मिष्ठान तथा पुरस्कार हेतु लीड बैंक अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने को कहा।  
 गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को भी सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मान सहित लाने, ले जाने एवं उनके भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा राज्य आंन्दोलनकारियों के लिए भी गणतंत्र दिवस पर पुलिस मैदान में स्थान आरक्षित रखने को कहा। सभी शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालने, सशक्त सैन्य बलों के बलिदान को नमन करते हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को नाटक, विचार गोष्ठी, निबन्ध लेखन आदि प्रतियोगिताऐं आयोजित कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपने सुझाव दिये।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल, मुरारी लाल, डीपी पुरोहित, वाईएस वत्र्तवाल सहित सीडीओ हसांदत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, एसडीएम बुसरा अंसारी, एसडीएम योगेन्द्र सिंह, एसडीएम परमानंद राम, सीओ पुलिस मिथलेस कुमार, सीएमओ डा0 तृप्ति बहुगुणा, डीडीओ एसके राॅय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।   

चमोली 21 जनवरी,2019(सू0वि0)  सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जन सुनवाई में डीएम स्वाति एस भदौरिया ने फरियादियों की समस्याऐं सुनी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जनता दरवार में पहुॅचे फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, आवास, पेंशन, आर्थिक सहायता आदि से जुड़ी 13 शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर शेष समस्याओं का शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये। कहा कि निस्तारण की कार्यवाही से संबधित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। जन सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री एप तथा समाधान पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के साथ-साथ बहुउद्देशीय शिविर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का भी तत्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। 
जन सुनवाई में सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने गोपेश्वर-मण्डल मोटर मार्ग से देवलधार तक मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू न होने की शिकायत पर अधिशांसी अभियंता लोनिवि ने बताया कि मोटर मार्ग की डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है। जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि को संबधित प्रकरण को शासन स्तर पर भी परस्यू करने के निर्देश दिये। बातोली के समस्त ग्रामवासियों ने तेफना-बांतोली मोटर मार्ग पर कौजवे तथा नालियां न होने के कारण कई जगह क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही में हो रही परेशानियों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को इंजीनियर के साथ जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्वित करने के निर्देश दिये। वही विरही लिंक रोड़ पर घटिया डामरीकरण की शिकायत पर ईई लोनिवि को तत्काल जाॅच के निर्देश दिये।  रा0प्रा0वि0 बिरही का भवन जीर्णशीर्ण होने की शिकायत पर डीएम ने शिक्षा अधिकारी को भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। वही विद्यालय प्रबन्धन समिति ने रा0प्रा0वि0 सगर में अध्यापक के रिक्त पद पर नियुक्ति न किये जाने की शिकायत दर्ज की। कुण्डबगड निवासी मकर सिंह की विगत आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त आवास का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम को जाॅच कर आख्या उपलब्ध कराने को कहा। ग्राम सिरौं निवासी रघुवीर सिंह ने अपनी दिव्यांग पुत्री को विगत 9 माह से पेंशन न मिलने की शिकायत पर समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि बजट उपलब्ध न होने के कारण पेंशन का भुगतान नही हुआ है।
जनता दरवार में मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, एसडीएम बुसरा अंसारी, एसडीएम योगेन्द्र सिंह, एसडीएम परमानंद राम, सीएमओ डा. तृप्ती बहुगुणा, डीडीओ एसके राॅय सहित सड़क, शिक्षा, पेयजल, कृषि, उद्यान, उद्योग, पशुपालन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

उदयन केयर संस्था की छात्राओं ने सीखे स्वस्थ खानपान के गुर

देहरादून 21 जनवरी, 2019 उदयन केयर संस्था की फैलोशिप से संबद्ध विभिन्न स्कूलों एवं कालेजों की छात्राओं ने बाल वनिता आश्रम में आयोजित त्रैमासिक कार्यशाला के अंतर्गत स्वस्थ खानपान के महत्व के साथ ही जीवन में आगे बढ़ने एवं सफलता प्राप्त करने के गुर प्राप्त किए। तिलक रोड स्थित बाल वनिता आश्रम में रविवार को आयोजित त्रैमासिक कार्यशाला में विभिन्न सेक्टर के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए।

कार्यशाला में उदयन केयर दक्षिण दिल्ली के संयोजक संजीव गुप्ता ने छात्राओं को जीवन में कठिन परिश्रम का महत्व बताते हुए छात्राओं से अपनी रूचि एवं योग्यता के अनुसार अपना भविष्य बनाने एवं लगातार अपने कार्यों एवं व्यवहार के समुचित संयोजन से एक सफल एवं इंसान बनने को प्रेरित किया। कार्यशाला में अपने संबोधन में उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ खाद्य विश्लेषक रमेश जोशी ने अपनी विभिन्न कविताओं के द्वारा बेटियों के सम्मान के साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान एवं उससे होने वाली बीमारियों के प्रति उपस्थित छात्राओं को जागरूक करते हुए उससे बचने के उपाय बताए।

कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता अपने विचार रखते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून जीसी कंडवाल ने कहा कि उत्तराखंड में स्वस्थ भारत यात्रा का प्रथम सोपान भले ही 19 जनवरी 2019 को पूर्ण हो चुका है लेकिन एफएससएआई द्वारा आयोजित इस भव्य यात्रा के संदेश को अब आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए जनपद देहरादून में स्वस्थ भारत योजना का द्वितीय चरण शुरू किया जाएगा। जिसमें यात्रा के उद्देश्यों एवं संदेशों को स्कूली छात्र-छात्राओं एवं समाज के प्रति जागरूक लोगों के जरिए शहर से गांव तक पहुंचा कर स्वस्थ भारत यात्रा की आंच को ठंडा नहीं होने दिया जाएगा।

जीसी कंडवाल ने कहा कि 1929 में जब श्री श्रद्धानंद महाराज जी ने बाल वनिता आश्रम को बनाया था तो इस आश्रम के उद्घाटन के लिए उन्होंने महात्मा गांधी जी को ही बुलाया था, सौभाग्य की बात यह है गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित स्वस्थ भारत यात्रा का उत्तराखंड से अग्रसर होने के बाद मुझे इसी आश्रम के छात्र-छात्राओं को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का सौभाग्य मिला है। कंडवाल ने छात्राओं को शुद्ध खानपान एवं खाद्य सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया और प्रश्नों का जवाब देकर छात्राओं की जिज्ञासा को भी शांत किया।

इस अवसर पर उदयन केयर संस्था के संयोजक विमल डबराल ने संस्था का परिचय देते हुए बताया कि उदयन शालिनी फैलोशिप कार्यक्रम को देहरादून में लगभग दस वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था जिसका वर्तमान में ग्यारहवां बैच चल रहा है। फैलोशिप के अंतर्गत समाज की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की जरूरतमंद किंतु होनहार छात्राओं को ग्यारहवीं कक्षा से आगे की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता के साथ ही कैरियर बनाने एवं  जीवन के विभिन्न विषयों में मार्गदर्शन प्रदान कर उनके पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य किया जाता है। 

इस अवसर पर बोलते हुए बाल वनिता आश्रम के सचिव ओम प्रकाश नांगिया ने उदयन केयर संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की कि आश्रम के बच्चों को भी संस्था का सहयोग मिले और वे भी जीवन में आगे बढ़ें। कार्यशाला में उदयन संस्था की मेंटर श्रीमती रोमिला यादव, केन्द्र कोआर्डिनेटर वरुणा, बाल वनिता आश्रम के सदस्यों के साथ ही उदयन शालिनी फैलोशिप से जुड़ी देहरादून एवं मसूरी के विभिन्न स्कूलों व कालेजों की डेढ़ सौ से अधिक छात्राएं, उनके अभिभावक तथा बाल वनिता आश्रम के बच्चे उपस्थित थे।

फोटो : विलासपुर काड़ली पेयजल योजना का शिलान्यास करते पेयजल मंत्री प्रकाश पंत एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी।                   

 219.63 लाख की लागत से निर्मित होगी यह पेयजल योजना : प्रकाश पंतदेहरादून 20 जनवरी : रविवार को देहरादून के विलासपुर काड़ली स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में सुबे के पेयजल मंत्री प्रकाश पंत एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 219.63 लाख की लागत से बनने वाली विलासपुर काड़ली पेयजल योजना का शिलान्यास किया। यह योजना राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अर्न्तगत स्वीकृत हुई है। विधायक जोशी ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर पेयजल मंत्री प्रकाश पंत का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। ग्राम सभा की ओर से ग्राम प्रधान एवं पूर्व सैनिकों ने भी पेयजल मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।   कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए बिष्टगांव एवं बकरालगांव में पेयजल योजना बनाने की घोषणा भी की। उन्होनें कहा कि जब आम नागरिक पानी की बचत करता है उसके बाद ही सरकार किसी पेयजल योजना की घोषणा करने के लिए सक्षम होती है। पंत ने बताया कि किस प्रकार से नदी का पानी भाप के रुप में जाता है और कैसे वह बादल बनकर बरसता है। उन्होनें कहा कि आज ऐसा दिन है जब हमें पानी बचाने की अति आवश्यकता है। पेयजल मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि अगर कोई याद करे कि 2014 में हम कहा थे और आज हम कहा हैं तो 2019 में वह अवश्य ही मोदी को चुनेगा। उन्होनें कहा कि गांव के अन्दर जितने परिवार आज से 20 वर्ष पहले रहते थे, उसमें कई गुना वृद्वि हो गयी। गांव शहरों में तबदील हो गये, जिसके बाद पेयजल की आवश्यकता पहले की अपेक्षा और अधिक बढ़ गयी। उन्होनें जनता को विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस योजना को लोकार्पित किया जाऐगा। पेयजल मंत्री ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था तीसरा विश्व युद्व पानी के लिए होगा।  मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि आज आम जनमानस समझता है कि देश की रक्षा और सुरक्षा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है। उन्होनें कहा कि मोदी जी को चुनना 2019 में हम सबकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार वर्षो में कांग्रेस के 60 वर्षो की पोल खोलकर रख दी है। योजनाओं की लम्बी संख्या का लाभ देश की जनता को मिल रहा है। उन्होनें कहा कि विलासपुर गांव में जल्द ही अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के शिविर का आयोजन किया जाऐगा ताकि लोगों को अधिकाधिक लाभ हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामान्य जाति के लिए आर्थिक स्तर पर 10 प्रतिशत आरक्षण तय कर दिया गया है। जल्द ही इसका लाभ प्रदेश के सामान्य जाति के लोगों को भी मिलेगा। विधायक जोशी ने कहा कि विलासपुर काड़ली के लिए जल्द ही कौलागढ़-मसंदावाला होते हुए विलासपुर काड़ली तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होनें कहा कि गल्जवाड़ी एवं गंगोल पड़ितवाड़ी पेयजल योजना का शिलान्यास 31 दिसम्बर को सर्वे ग्राउंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया जाऐगा।   इस अवसर पर पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता एलएल कर्नाटक, अधिशासी अभियंता मिशा सिन्हा, भाजपा नेता दीपक पुण्डीर, वंदना बिष्ट, संध्या थापा, ज्योति कोटिया, चन्दन सिंह बिष्ट, कमाण्डर केजी जोशी, ग्राम प्रधान मोना, नैन सिंह पंवार, प्रेम सिंह पंवार, गीता देवी सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

##############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *