उत्तराखण्ड की खास खबरे- 9 JULY 18
देहरादून SAMACHAR # हरिद्वार SAMACHAR # चमोली SAMACHAR #देश का अति आधुनिक संस्थान सीपेट (सेंट्रल इंस्टीटूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) उत्तराखंड में खुलेगा # कौशलं विकास और तकनीकी सहायता केंद्र का उद्घाटन #ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र का सर्वांगिक विकास मेरा संकल्प – उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष — क्या विधानसभा अध्यक्ष एक विधानसभा तक सीमित है बडा सवाल# 15वां वित्त आयोग करेगा अक्टूबर में प्रदेश का भ्रमण # :मुख्यमंत्री ने हरिद्वार जनपद के विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा की # फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच हेतु गठित विशेष अन्वेषण दल(
देहरादून 09 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)
मा.उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत सोमवार को 270 अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण, 250 अतिक्रमणों के चिन्हिकरण व 11 भवनों के सीलिंग का कार्य किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 1085 अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण, 2817 अतिक्रमणों के चिन्हिकरण व 87 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है।
अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने सोमवार को महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सर्वे चौक स्थित आई.आर.डी.टी. सभागार में अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स के अधिकारियों के साथ अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण, अतिक्रमणों के चिन्हीकरण व अवैध भवनों में किये जा रहे सीलिंग व इस संबंध में आगामी कार्ययोजना की समीक्षा की।
श्री ओमप्रकाश ने इस अभियान से जुडे हुए जल निगम, बीएसएनएल, लो.नि.वि., ऊर्जा व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर ध्वस्तीकरण का कार्य किया गया है, उन स्थानों पर संबंधित विभाग अपने से संबंधित कार्य को समयबद्धता के साथ पूरा करें। जिससे आम जनमानस को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
श्री ओमप्रकाश ने कहा कि ध्वस्तीकरण किये गये स्थानों पर लगाये गये पीलरों पर जीयो-टैगिंग का कार्य तीव्रता के साथ किया जाए। श्री ओमप्रकाश ने कहा कि अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण के बाद सड़कों के पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण के कार्य में विद्युत व लोक निर्माण विभाग का कार्य सबसे महत्वपूर्ण होता है।
उन्होंने निर्देश दिये कि रिस्पना से प्रिंस चौक व सर्वे चौक से रायपुर रोड स्थित डील फैक्ट्री तक जो भी सड़कों के चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाना है, इसका एस्टीमेट एम.डी.डी.ए., लोक निर्माण विभाग व ऊर्जा विभाग आपसी समन्वय के साथ तैयार करें, ताकि अग्रीम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें।
श्री ओमप्रकाश ने नगर निगम को निर्देश दिये कि वेंडिंग जोन बनाने की कार्यवाही जल्द से जल्द की जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की दुकानें अतिक्रमण के दौरान हटाया गया है, उनका एक रिकार्ड बनाया जाए, ताकि वेंडिंग जोन बनने के बाद उन्हें दुकानें पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ आवंटित की जा सकें। श्री ओमप्रकाश ने निर्देश दिये कि अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण के कार्य में लगे हुए कार्मिकों के लिये जिस स्थान पर खाना बनाया जा रहा है। उस स्थान पर फूड इंस्पेक्टर की तैनाती भी की जाए, जो कि बन रह खाने की टेस्टिंग का कार्य सुनिश्चित करें।
अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एमडीडीए श्री आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य मुख्य सड़कों पर 25 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है। जिस पर अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि मुख्य सड़कों पर 27 जुलाई, 2018 तक अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग की कार्यवाही पूरी की जाए।
बैठक में जिलाधिकारी श्री एस.ए.मुरूगेशन, एसएसपी सुश्री निवेदिता कुकरेती, सचिव एम.डी.डी.ए. श्री पी.सी.दुमका, अनु सचिव श्री दिनेश कुमार पुनेठा सहित अतिक्रमण हटाओ अभियान से जुडे संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
देश का अति आधुनिक संस्थान सीपेट (सेंट्रल इंस्टीटूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) उत्तराखंड में खुलेगा # कौशलं विकास और तकनीकी सहायता केंद्र का उद्घाटन
देहरादून 09 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो) डोईवाला के आईटीआई भवन में कौशलं विकास और तकनीकी सहायता केंद्र शुरू हो जाएगा। देश का अति आधुनिक संस्थान सीपेट (सेंट्रल इंस्टीटूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) उत्तराखंड में खुलेगा। इसकी आधारशिला मंगलवार को डोईवाला में केंद्रीय मंत्री रसायन एवं उर्वरक श्री अनंत कुमार और मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रसायन एवं उर्वरक राव इंद्रजीत सिंह, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि होंगे।
मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह से सोमवार को सचिवालय में मिलने आये केंद्रीय सचिव, रसायन एवं पेट्रो रसायन श्री पी राघवेंद्र राव ने सीपेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 40 करोड़ रुपये की लागत से डोईवाला में 10 एकड़ भूमि पर बनने वाला यह संस्थान देश का अति आधुनिक संस्थान होगा। इससे उत्तराखंड में पूंजी निवेश की संभावना बढ़ेगी। रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। मंगलवार को ही कौशलं विकास और तकनीकी सहायता केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। आईटीआई में इस केंद्र का सत्र सितंबर माह से शुरू कर दिया जाएगा। इस केंद्र से प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को शत प्रतिशत प्लेसमेंट मिलेगा।
इस दौरान डीजी सीपेट प्रोफेसर (डॉ) एसके नाइक, केंद्रीय संयुक्त सचिव रसायन एवं पेट्रो रसायन अपर्णा एस शर्मा, प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार, एमडी सिडकुल श्रीमती सौजन्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र का सर्वांगिक विकास मेरा संकल्प – उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष
देहरादून 09 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कुछ फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच हेतु गठित विशेष अन्वेषण दल(एस.आई.टी.) तथा शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक सचिवालय सभागार में शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
शिक्षा मंत्री ने एस.आई.टी. द्वारा प्रचलित जांचों की प्रगति की समीक्षा की। चर्चा के दौरान उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद के 02 लिपिक संवर्ग कर्मियों पवन कुमार एवं मनोज चौहान द्वारा जांच में सहयोग न देने की शिकायत पर उनका स्थानातंरण तत्काल दूरस्थ जनपदों में करने निर्देश शिक्षा मंत्री द्वारा दिये गये। उन्होंने एस.आई.टी. द्वारा संस्तुत 20 प्रकरणों पर शीघ्र दोषी शिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये तथा ऐसे प्रकरणों में नियुक्ति में दोषी नियोक्ता अधिकारी पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ज्ञातव्य है कि गत् 05 वर्षों में प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों की शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त जांच किये जाने साथ-साथ इण्टर कॉलेज में कार्यरत कुछ शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने/सूचना प्राप्त होने की जांच एस.आई.टी. से करायी जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके क्रम में वर्ष 2012 से 2016 तक नियुक्त किये गये 7047 शिक्षकों की सेवा सम्बन्धित अभिलेख शिक्षा विभाग द्वारा एस.आई.टी. को उपलब्ध कराये गये, जिनमें से 10485 अभिलेख बाद सत्यापन प्राप्त हो चुके है तथा उक्त के अतिरिक्त विभिन्न माध्यम से प्राप्त 365 शिक्षकों से सम्बन्धित शिकायतों में से 161 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। वर्ष 2012 से वर्ष 2016 तक जिन शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान की गई है वर्तमान समय में शिक्षा विभाग से प्राप्त नियुक्ति सम्बन्धी अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही प्रचलित है।
प्रभारी एस.आई.टी. सुश्री श्वेता चौबे ने शिक्षा मंत्री को अवगत कराया की कि 42 अध्यापकों के नियुक्ति सम्बन्धित अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही में से अब तक 20 प्रकरणों पर प्राथमिकी दर्ज करने की संस्तुति शिक्षा निदेशालय को प्रेषित कर चुकी है तथा 22 प्रकरणों पर विवेचना गतिमान है। प्रभारी एस.आई.टी. द्वारा बताया गया कि प्रमाण पत्र अभिलेखों के जांच के लिये कतिपय विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों द्वारा जांच शुल्क की मांग की जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा प्रमाण पत्रों की जांच के लिये शुल्क माफ होनी चाहिए इस पर शिक्षा मंत्री द्वारा भी प्रभावी पैरवी करने का आश्वासन दिया गया तथा इस हेतु यदि धन की आवश्यकता हो तो वह शिक्षा विभाग से दिलाने के निर्देश दिये।
बैठक में सचिव शिक्षा डॉ.भूपिन्दर कौर औलख, महानिदेशक कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री आर.के. कुंवर, अपर निदेशक शिक्षा श्री रामकृष्ण उनियाल, वीरेन्द्र रावत सहित शिक्षा विभाग तथा एस.आई.टी. के अधिकारी उपस्थित थे।
##########
हरिद्वार। जनपद में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक, ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण अभियान मिशन इन्द्रधनुष 16 जुलाई से 26 जुलाई तक एवं सघन डायरिया नियन्त्रण पखवाड़ा 28 जुलाई से 08 अगस्त तक मनाया जायेगा। इन कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर जिला टास्क फोर्स कमेटी व जिला मिडिया कमेटी की बैठक 12 जुलाई को जिलाधिकारी श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित कलक्ट्रेट सभागार में अपराह्न 04 बजे से आयोजित की जायेगी। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से यथा समय बैठक में प्रतिभाग करने के लिए कहा है।
हरिद्वार। जन शिकायतों के निस्तारण के लिए सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी(एडीएम) श्री ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 85 जन शिकायतें पंजीकृत हई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का एडीएम द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी श्री दीपक रावत के माननीय मुख्यमंत्री के वीडियो कांफे्रस कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण एडीएम श्री मिश्र ने जनता मिलन कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय प्रबन्धन समिति श्यामपुर के सदस्यों ने विजय सिंह के नेतृत्व में एडीएम के समक्ष शिकायत की कि किसी अन्य स्कूल में कार्यरत शिक्षक महेन्द्र कुमार द्वारा श्यामपुर के प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण कर पौधरोपण किया जा रहा है तथा विद्यालय की चार दीवारी का निर्माण नहीं होने दिया जा रहा है। जिस पर एडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक को समस्या निराकरण के निर्देश दिये। हरिद्वार स्थित न्यू विष्णुगार्डन से सुरेन्द्र सिंह द्वारा शिकायत की गयी कि मौहल्ले में स्थापित डेरी स्वामि द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने के साथ ही गोबर को नालियों में बहाया जा रहा है। जिस पर एडीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को मौहल्ले का स्थलीय निरीक्षण कर गोबर नालियों में बहाने पर डेरी स्वामी का चालान काटने व अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। ग्राम सुभाषगढ़ से शिकायताकर्ता प्रवीन सूदन के नेतृत्व में गांव की महिलाओं ने नालियों की सफाई के बाद एकत्रित कूड़े को अन्यत्र डम्प किये जाने व गांव में डस्टबिन रखे जाने की मांग सहित गांव में गत 14 वर्षाें से पानी की टंकी बने होने पर भी ग्रामीणों को पानी की सप्लाई न होने की शिकायत की गयी। जिस पर एडीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को समस्या निराकरण हेतु निर्देशित किया। ज्वालापुर के पीठ बाजार लोधामण्डी निवासी संजय कुमार गर्ग द्वारा सीवर लाईन फटे होने की शिकायत की गयी। जिस पर एडीएम ने पेयजल निगम(अमृत योजना) के अधिकारियों को तत्काल ही निरीक्षण कर सीवर लाईन ठीक किये जाने के निर्देश दिये। हरिद्वार में भीमगोडा से सरोज ममगाई द्वारा बरसात का पानी घरों व दुकानों में घसुने की शिकायत की गयी। जिस पर एडीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। ग्राम पथरी से ओमकारी देवी के नेतृत्व में गांव की महिलाओं ने आवासीय परिसर के समीप बने शराब के अड्डे पर आने वाले शराबियों द्वारा उत्पात मचाये जाने की शिकायत की। जिस पर एडीएम ने पुलिस गस्त लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम करने का आश्वासन महिलाओं को दिया। ग्राम आन्नेकी हेतमपुर से चन्द्रपाल यादव द्वारा एनएच उखड़ जाने पर सड़क निमार्ण किये जाने की मांग की गयी। जिस पर एडीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर समस्या समाधान के निर्देश दिये। ग्राम धारीवाल से रोहिताश सिंह द्वारा गांव में हो रहे अवैध खनन से तालाब को बचाये जाने की सिफारिश की गयी। एडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं चाव मण्डी रुड़की से महीपाल व ग्राम जमालपुर कलां से हुकुमसिंह द्वारा आधारकार्ड बनवाये जाने, शीशराम द्वारा भैंस मरने पर बीमा कलेम दिलवाये जाने, ग्रांम बंगला ख्ुार्द से श्री रियासत द्वारा रास्ते से अतिक्रमण हटवाये जाने, शास्त्री नगर ज्वालापुर से अजीत सिंह द्वारा विद्युत संयोजन दिलवाये जाने, भारुवाला से पूनम देवी द्वारा हैण्डपम्प लगवाये जाने, भगवानपुर से मांगेराम द्वारा तालाब से कब्जा हटाये जाने, ग्राम भारुवाला से पूनम देवी द्वारा हैण्डपम्प लगवाये जाने, रोशनाबाद से शकील व जयतून द्वारा राशनकार्ड बनाये जाने आदि सम्बन्धी समस्याएं रखी गयी। इसके अवाला कार्यक्रम में चकबन्दी, आर्थिक सहायता दिलवाये जाने, मुआवजा दिलवाये जाने सम्बन्धी शिकायतेें भी छायी रही। एडीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान तेजी से करने के निर्देश दिये।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सैनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकल चैधरी, सीओ वीरेन्द्र डबराल ,एई आरडब्लयूडी मीनल गुलाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
##############
चमोली SAMACHAR
चमोली 09 जुलाई,2018(सू0वि0)
रविवार रात्रि को तेज बारिश के चलते जिले में 6 मोटर मार्ग अवरूद्व हो गये थे, जिनको खोलने की कार्यवाही गतिमान है। जो मोटर मार्ग अवरूद्व हुए है उनमें थराली-देवाल-मुन्दोली-वाण मोटर मार्ग, घाट-थराली मोटर मार्ग, घाट-सुतोल-कनेाल मोटर मार्ग, लौहाजंग-वांक मोटर मार्ग, डुंग्री-रतगांव मोटर मार्ग तथा थराली-कुराड मोटर मार्ग शामिल है। लौहाजंग-वांक मोटर मार्ग को छोडकर बाकी सभी मोटर मार्गो की आज ही खुलने की सम्भावना बताई गई है। जबकि लौहाजंग-वांक मोटर मार्ग अत्यघिक क्षतिग्रस्त होने से 12 जुलाई तक खुलने की सम्भावना जताई गई है।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अलकनंदा, नन्दाकिनी तथा पिण्डर नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है। बीती रात को तहसील चमोली में 9.00 मिमी, जोशीमठ में 2.00 मिमी, कर्णप्रयाग 5.8 मिमी, पोखरी में 5.00 मिमी, गैरसैंण में 8.00 मिमी, थराली में 30.00 मिमी तथा घाट में 60.00 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी है। बीती रात को घाट ब्लाक के भेंटी गांव में तेज बारिश के कारण घटगाड तथा कुहेड गदेरे में पुलिया बह गई। विद्यालय व ग्राम पंचायत का मुख्य मार्ग व पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हुई है तथा कुछ कास्तकारों के खेतों में मलवा आने से फसलों को नुकसान हुआ है। तेज बारिश के चलते चुफ्लागाढ में पानी का जल स्तर बड गया था। भेंटी गांव में क्षेत्रीय पटवारी द्वारा क्षतिग्रस्त परिसम्मपत्तियों का आंकलन किया जा रहा है। इसके साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मुख्य मोटर मार्ग कर्णप्रयाग-ग्वालदम, कर्णप्रयाग-गैरसैंण तथा कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ मोटर मार्ग यातायात के लिए खुले हुए है। इसके साथ ही जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति भी सुचारू है।
मौसम विभाग द्वारा जिले में 10 व 11 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशीष जोशी ने 10 जुलाई, मंगलवार को जिले में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक एवं आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। उन्होंने समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को नियमित रूप से अपने विद्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देश भी जारी किये है।
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND; Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137