डॉ निशंक पर मां सरस्वती की विशेष कृपा ;योगी आदित्यनाथ & TOP UK NEWS

HIGH LIGHTS निशंक की पुस्तक ” केदारनाथ की सच्ची कहानियों ” के भोजपुरी अनुवाद का विमोचन #डॉ निशंक मां भारती की सेवा में तत्पर-योगी     #मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेता श्री पवन सिंह ने शिष्टाचार भेंट की#उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावनाएं- फिल्म निर्माता/निर्देशक श्री सिप्पी #  रिस्पना नदी के पुनर्जीवन के लिए नदी किनारे किये जाने वाले वृक्षारोपण हेतु जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की बडी शुुुुरूआत # उत्तराखण्ड में बडे फिल्म निर्माताओं की फिल्में शूट – सचिव/महानिदेशक सूचना डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय
हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल #DEHRADUN (BUREAU ;HIMALAYAUK) 17 MAY 2018;   

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की पुस्तक ” केदारनाथ की सच्ची कहानियों ” के भोजपुरी अनुवाद का विमोचन  लखनऊ में किया ।

इस अवसर पर संसदीय लोकसभा समिति के सदस्य श्री प्रह्लाद पटेल, श्री राजेंद्र अग्रवाल एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मौजूद रहे । 
अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि डॉ निशंक ने केदारनाथ की घटनाओं का सजीव चित्रण भोजपुरी में लोगों तक पहुंचाया है । उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि जहां एक और उनकी जन्म भूमि उत्तराखंड में है तो दूसरी ओर उनकी कर्मभूमि की भाषा भोजपुरी है ।
डॉ निशंक को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए “साहित्य गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया । सम्मान पत्र में डॉ निशंक के विदेश में भारतीय प्रतिष्ठा को साहित्य के माध्यम से ऊंचा करने एवं भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार और उसके संवर्धन के लिए विश्वव्यापी मुहिम चलाने के लिए मुक्ति मिशन वाराणसी फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया ।
पुरस्कार प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ निशंक पर मां सरस्वती की विशेष कृपा है और वे अपने व्यस्त राजनीतिक कार्यक्रम से साहित्य के लिए समय निकालते हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यह भी कहा कि डॉ निशंक मां भारती की सेवा में तत्पर हैं ।
पुरस्कार प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ निशंक पर मां सरस्वती की विशेष कृपा है और वे अपने व्यस्त राजनीतिक कार्यक्रम से साहित्य के लिए समय निकालते हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यह भी कहा कि डॉ निशंक मां भारती की सेवा में तत्पर हैं ।
 इस अवसर पर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रभु नाथ राय अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित थे । भोजपुरी समाज की ओर से उन्होंने डॉ निशंक को महत्वपूर्ण कार्य के लिए बधाई दी ।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेता श्री पवन सिंह ने शिष्टाचार भेंट की।
देहरादून 17 मई, 2018(सू.ब्यूरो)
 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेता श्री पवन सिंह ने शिष्टाचार भेंट की। श्री पवन सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पिछले एक माह से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर उनकी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की जा रही है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड का प्राकृतिक सौन्दर्य एवं माहौल फिल्मांकन के लिये अनुकूल है। प्रदेश की फिल्मनीति की सराहना करते हुए उन्होने मुख्यमंत्री का फिल्मांकन के लिये प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के लिये भी आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने श्री पवन सिंह को टिहरी महोत्सव में प्रतिभाग करने का भी निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कैमरा इंस्ट्रूमेन्ट एवं टेक्निशियन के प्रशिक्षण के लिए वर्कशाप की भी व्यवस्था की जा रही है इससे फोटोग्राफरों का सार्टिफिकेशन भी हो सकेगा तथा फिल्मकारों को फिल्मों की शूटिंग के लिए फोटोग्राफर व कैमरामैन की उपलब्धता प्रदेश में सुनिश्चित हो सकेगी। स्थानीय लोगों को भी इससे रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्मकारों को अनेक सहुलियतें उपलब्ध कराने के साथ ही इसके लिये सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था भी की गई है। हिन्दी के अलावा तमिल फिल्मकारों द्वारा भी प्रदेश में फिल्मांकन के प्रति रूचि दिखाई है।
इस अवसर पर भोजपुरी फिल्म निर्माता श्री देवेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित थे।
#######
उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावनाएं- फिल्म निर्माता/निर्देशक श्री सिप्पी
उत्तराखण्ड में बडे फिल्म निर्माताओं की फिल्में शूट – सचिव/महानिदेशक सूचना डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय
देहरादून 17 मई, 2018(सू.ब्यूरो)
 मुम्बई में आयोजित ’’ग्लोबल एग्जीबिशन आॅन सर्विसेज’’ के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के पवेलियन में विख्यात फिल्म निर्माता/निर्देशक श्री रमेश सिप्पी को आमंत्रित किया गया। सचिव सूचना/महानिदेशक डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय तथा उप निदेशक सूचना श्री के.एस.चैहान द्वारा उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग की सम्भावनाओं के संबंध में फिल्म निर्माता/निर्देशक श्री सिप्पी के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
फिल्म निर्माता/निर्देशक श्री सिप्पी ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में फिल्मों की शूटिंग करने हेतु गत 02 वर्षों से बहुत अच्छा माहौल बना है। उसी के कारण इस बार ज्यूरी द्वारा उत्तराखण्ड राज्य को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत सर्वोत्तम फिल्म अनुकूल प्रदेश का पुरस्कार प्रदान किया गया है। उन्होंने सुझाव दिये कि उत्तराखण्ड में फिल्म निर्माताओं को समय-समय पर आमंत्रित किया जाय तथा छोटे-छोटे फिल्म फेस्टिवल आयोजित किये जाय। इसके साथ ही शूटिंग के लिये नये डेस्टीनेशन चिन्हित किये जाए। उन्होंने कहा कि फिल्मों में प्रयोग होने वाले कैमरे इंस्ट्रूमेन्ट, टैक्निशियन, लाईटमैन के साथ ही अन्य आर्टिस्ट यदि उत्तराखण्ड में ही फिल्म निर्माताओं को प्राप्त हो जाते है, तो यह बहुत ही उपयोगी होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि नये शूटिंग लोकेशन चिन्ह्ति कर वहां पर विभिन्न प्रकार की आवश्यक सुविधाओं को विकसित किया जाए। उन्होंने एक सुझाव यह भी दिया कि अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं को भी उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग के लिये आमंत्रित करने हेतु प्रयास किये जाए, जिससे कि उत्तराखण्ड राज्य की नैसर्गिक खुबसूरती को विश्व स्तर पर भी प्रचारित किया जा सकें।
फिल्म निर्माता/निर्देशक श्री सिप्पी ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में फिल्मों की शूटिंग करने हेतु गत 02 वर्षों से बहुत अच्छा माहौल बना है। उसी के कारण इस बार ज्यूरी द्वारा उत्तराखण्ड राज्य को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत सर्वोत्तम फिल्म अनुकूल प्रदेश का पुरस्कार प्रदान किया गया है। उन्होंने सुझाव दिये कि उत्तराखण्ड में फिल्म निर्माताओं को समय-समय पर आमंत्रित किया जाय तथा छोटे-छोटे फिल्म फेस्टिवल आयोजित किये जाय। इसके साथ ही शूटिंग के लिये नये डेस्टीनेशन चिन्हित किये जाए। उन्होंने कहा कि फिल्मों में प्रयोग होने वाले कैमरे इंस्ट्रूमेन्ट, टैक्निशियन, लाईटमैन के साथ ही अन्य आर्टिस्ट यदि उत्तराखण्ड में ही फिल्म निर्माताओं को प्राप्त हो जाते है, तो यह बहुत ही उपयोगी होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि नये शूटिंग लोकेशन चिन्ह्ति कर वहां पर विभिन्न प्रकार की आवश्यक सुविधाओं को विकसित किया जाए। उन्होंने एक सुझाव यह भी दिया कि अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं को भी उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग के लिये आमंत्रित करने हेतु प्रयास किये जाए, जिससे कि उत्तराखण्ड राज्य की नैसर्गिक खुबसूरती को विश्व स्तर पर भी प्रचारित किया जा सकें।
सचिव/महानिदेशक सूचना डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय ने फिल्म निर्माता/निर्देशक श्री सिप्पी को अवगत कराया कि गत एक वर्ष में उत्तराखण्ड में बडे फिल्म निर्माताओं की फिल्में शूट की गई है 
चिव/महानिदेशक सूचना डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय  ने  ’’राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’’ की चयन समिति के सदस्यों को उत्तराखण्ड में बैठक के लिये आमंत्रित किया
सचिव/महानिदेशक सूचना डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय ने फिल्म निर्माता/निर्देशक श्री सिप्पी को अवगत कराया कि गत एक वर्ष में उत्तराखण्ड में बडे फिल्म निर्माताओं की फिल्में शूट की गई है। एक वर्ष में लगभग 50 से अधिक फिल्मों/धारावाहिकों की शूटिंग उत्तराखण्ड में की गई। डाॅ.पाण्डेय ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड की फिल्म नीति में सरकार परिवर्तन कर रही है। जिसके लिये फिल्म निर्माता/निर्देशको के सुझाव महत्वपूर्ण है। डाॅ.पाण्डेय ने विस्तृत सुझाव देने के लिये ’’राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’’ की चयन समिति के सदस्यों को उत्तराखण्ड में बैठक के लिये आमंत्रित किया है। श्री रमेश सिप्पी ने जून के प्रथम सप्ताह में पूरे बोर्ड के सदस्यों की देहरादून में बैठक के लिए अपनी सहमति व्यक्त की। ज्ञातव्य है कि श्री रमेश सिप्पी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समिति के सदस्य हैं।
डाॅ. पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2015 से अब तक लगभग 100 से अधिक फिल्म निर्माताओं द्वारा फीचर फिल्म, टी.वी.सीरियल, डाक्यूमेंट्री, वीडियो एलबम आदि की शूटिंग राज्य में की गई है, जिन्हें उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद द्वारा सिंगल विडों के माध्यम से 7 दिन से भी कम समय के भीतर शूटिंग हेतु अनुमति प्रदान की गई है। इनमें कई बड़े बैनरों की भी कई फिल्मों की शूटिंग उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। जिसमें अजय देवगन प्रोडक्शन द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म ‘‘शिवाय’’, तिग्मांशु धूलिया निर्देशित राग देश, तेलगु फिल्म ‘‘ब्रहमोत्सवम’’, हिन्दी फिल्म ‘‘शुभ मंगल सावधान’’, सोनी टी.वी. पर प्रसारित सीरियल ‘‘बडे भैय्या की दुलहनिया, जी.टी.वी. पर प्रसारित धारावाहिक ‘‘पिया अलबेला’’, एम.टी.वी. पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ेचसपजेअपससं ेमेेपवद 10, टी.सी. धारावाहित बेपनाह, मराठी फिल्म ‘‘फुर्र’’’ हिन्दी फिल्म ‘‘बत्ती गुल मीटर चालू’’ तथा हिन्दी फिल्म ‘‘स्टूडेंट आॅफ द ईयर-2’’, अभिनेता जाॅन इब्राहिम द्वारा निर्मित फिल्म ‘‘परमाणु’’, टोटल धमाल, ‘‘रायफलमैन जसबंत सिंह रावत’’ के साथ ही उत्तराखण्ड क्षेत्रीय बोली की फिल्म ‘‘गोपी-भिना, भुली ए भुली, बद्री द क्लाउड, मेजर निराला आदि प्रमुख फिल्में और धारावाहिक की शूटिंग राज्य में हुई है।
बैठक में राष्ट्रीय फिल्म विकास काॅरपोरेशन की निदेशक श्री एन.जे.शेख ने सुझाव दिया कि उत्तराखण्ड राज्य द्वारा फिल्मों की शूटिंग लोकेशन की जानकारी प्रदान करने के लिए देश व विदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न फिल्म समारोह में भागीदारी कर प्रचारित/प्रसारित किया जाय।
इस अवसर पर अपर सचिव आई.टी. श्री अमित सिन्हा, निदेशक उद्योग श्री सुधीर नौटियाल, उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी श्री के.एस.चैहान, फिल्म फेसिलेटेड सेंटर भारत सरकार के श्री विक्रमजीत राय, सुश्री सुनीता रावत, सुश्री लीना एवं सुश्री कविता भी उपस्थित थी।
######
प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में समीक्षा
देहरादून  17  मई,  2018(मी0से0)                                                            
प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा सभाकक्ष में प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। 
बैठक में कृषकों की आय दोगुनी करने पर बल दिया गया। इसके लिए फसल ऋण और बीमा के विस्तार पर बल दिया गया। फसल ऋण और बीमा के विस्तार के लिए समस्त बैंकरों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया।  
इसके अतिरिक्त कृषि सिंचाई को प्रभावी ढंग से लागू करने पर बल दिया गया। कृषि  सिंचाई के लिए सिंचाई, कृषि, उद्यान, जलागम विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने पर बल दिया गया। आधुनिक सिंचाई पद्धति ड्रिप, स्प्रिंकल, के उपयोग पर बल दिया गया। कहा गया पेड़ को सीचने की जरूरत है, मिट्टी को नहीं। कम जल से अधिकतम सिंचाई पर बल दिया गया। 
कृषि सिंचाई योजना एवं फसल बीमा योजना के मूल्यांकन के लिए समस्त सम्बन्धित विभाग एक निश्चित फारमेट पर सूचना देंगे। सम्बन्धित विभाग से इस क्षेत्र में किये गये सफलता की मांग की गई। 
बैठक में सचिव कृषि डी.सेन्थिल पाण्डियन, सचिव(प्रभारी) राजस्व विनोद प्रसाद रतूड़ी, अपर सचिव उद्यान डा0 मेहरवान सिंह बिष्ट, अपर सचिव जलागम धीरेन्द्र सिंह दताल, कृषि निदेशक गौरीशंकर, एम0डी0 स्टेट को-आॅपरेटिव बैंक दीपक कुमार आदि मौजूद थे। 
#####
DEHRADUN NEWS; 
रिस्पना नदी के पुनर्जीवन के लिए नदी किनारे किये जाने वाले वृक्षारोपण 
देहरादून, 17 मई 2018 रिस्पना नदी के पुनर्जीवन के लिए नदी किनारे किये जाने वाले वृक्षारोपण हेतु 19 मई को खोदे जाने वाले गड्डो के लिए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए  जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में मंथन सभागार में नोडल अधिकारियों, सैक्टर अधिकारियों तथा ब्लाक सैक्टर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। 
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जो दायित्व एवं जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका निर्वहन करते हुए कल अपने-अपने ब्लाॅक एवं सैक्टरों का स्थलीय निरीक्षण कर लें जिससे सभी अधिकारियों को यह जानकारी हो सके कि उनको कौन सा क्षेत्र आंवटित किया गया है ताकि उनके साथ कार्य करने वाली संस्थाओं को कार्यक्रम स्थल पर ले जाने में कोई दिक्कत एवं परेशानी न हो। उन्होने यह भी कहा कि उनके साथ जो भी अधिकारी तैनात किये गये हैं उनसे समन्वय करते हुए एवं इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले संस्थाओं की सूची उपलब्ध कराते हुए उन्हे कार्यक्रम स्थल पर पंहुचायेंगे।
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने  निर्देश दिये कि सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करा लें कि जो टीम सम्बन्धित के लिए चयन की गयी है उन्हे किस स्थान से लेना है, जिससे पूर्व में समन्वय कर उन्हे  निर्धारित स्थल पर ले जाया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि सभी नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करलें कि 19 मई को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम हेतु पार्किंग व्यवस्था के लिए भी स्थान चिन्हित कर लें।
उन्होने यह भी निर्देश दिये कि सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करा लें कि जो टीम सम्बन्धित के लिए चयन की गयी है उन्हे किस स्थान से लेना है, जिससे पूर्व में समन्वय कर उन्हे  निर्धारित स्थल पर ले जाया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि सभी नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करलें कि 19 मई को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम हेतु पार्किंग व्यवस्था के लिए भी स्थान चिन्हित कर लें।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी चिकित्सा टीम मय एम्बुलेंस सहित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये, जिसमें उन्होने 6 टीम उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, जिसमें 2 टीम शिखरफाॅल क्षेत्र हेतु, ,2 टीम कैरान गांव से  राजपुर हेड तक तथा 2 टीम मोथोरावला दौड़वाला में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए इस कार्यक्रम में लगभग 4 हजार लोगों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है, जिसमें वेस्ट वेरियर संस्था, उत्तरांचल आयुर्वेदिक कालेज रायपुर, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, यूपीईएस, पेस्टलविड स्कूल, होम गार्ड, एसएसबी, आर्डिनेंस फैक्टरी, वन निगम, पुलिस, स्पोर्टस कालेज, बीएसएफ, एसडीआरएफ, सैंट जोर्ज स्कूल, आईटीबीपी, ओनएनजीसी, सिविल डिफेंस, स्कालरहोम, मैड संस्था, सहित जनपद स्थित विभिन्न स्कूल कालेज एवं स्वंय सेवी संस्थाओं सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होने इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात कों आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 7 बजे से किया जायेगा। उन्होने कार्यक्रम स्थल पर  कन्ट्रोलरूम भी स्थापित करने के निर्देश दिये।  
इस अवसर पर वन संरक्षक यमुना वृत्त पी.के पात्रो ने सभी वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने का जो लक्ष्य रखा गया है उस उद्देश्य को सफल करना हम सबकी जिम्मेदारी है, जिसके लिए दो चरणों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण में गड्डा खोदने का कार्यक्रम रखा गया है तथा द्वितीय चरण माह जुलाई वर्षा होने पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होने कहा कि जिस अधिकारी एवं कर्मचारी को जो दायित्व एवं जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका निष्ठा से करना सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक ब्लाॅक सैक्टर अधिकारी के साथ एक-एक वन विभाग के कर्मचारी को तैनात किया गया है जो स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्कूली बच्चों को गड्डा खोदना के बारे में बतायेगे। 
इस अवसर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, सेना के अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी, देहरादून परियोजना निदेशक डीआरडीए राजेन्द्र रावत, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Dehradun 17 May, 2018 by; himalayauk Web & Print Media

 DM calls for public support for ‘Mission Rispana’

District Magistrate Dehradun has appealed to the citizens of Doon to support ‘Mission Rispana’ starting from May 19. The rejuvenation mission of Rispana River will begin at the initiative of Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat

From May 19 (Saturday) the plantation and cleanliness drive will be carried from the source of river to the confluence, in a single day. District Magistrate Dehradun SA Murugeshan informed that the mission will begin with grand plantation programme from the source of the river in which around two lakh saplings of trees will be planted right from Landour Bazaar to Shikhar Fall and at the confluence near Mothorawala where the Rispana and Bindal rivers meet. The plantation drive has been divided into small blocks and each block comprises of 2500 square meter where 250 saplings will be planted in two phases.  On 19 May, holes will be dug in the first phase and saplings will be planted in month of July in second phase. The whole program will be carried out on voluntary basis.

District Magistrate, Dehradun has requested all the citizens of Doon, NGO’s, social organisations and schools to take plantation responsibility of each block.  Army through Eco-task force, Police and forest department will be providing their support to the ‘Mission Rispana’. Chief Minister is monitoring the preparations of the Rispana Mission.  He said that the ‘Mission Rispana’ should not be merely a government program, but we should turn it into a mass-based campaign.

District Magistrate said that the Uttarakhand science education research centre is preparing a 3-D Model of the Rispana river.  

Uttarakhand Environment and Pollution Control Board is also following up the work under Mission Rispana. The pollution board in association with the civic bodies is doing blocking of drains so that the dirty water does not flow into the river. The board is also talking to Soft drink companies so that the waste plastic bottles can be disposed of in proper manner. 

‘Mission Rispana’ is not a government program but every individual from Doon should contribute in it through voluntary work in this mass public campaign. 

District Magistrate,Dehradun said that Rispana river flows across the middle of Dehradun and has a close relation with the city. ‘Mission Rispana’ is one opportunity for the citizens of Dun to bring back the river in it’s original free flowing form. The citizens have neglected the river for a long time, but it is upper region is still providing life-saving water to the city. The Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat has seen a dream of ‘Mission Rispana’ and has kept his commitment of turning Rispana into Rishiparna river once again.  DM said that ‘Mission Rispana’ should be  a partnership between the government and the citizens so that everyone works to rejuvenate Rispana together. It is the need of hour that for a balanced development of the city the Rispana river is rejuvenated.

 DM Dehradun said that SCM Dehradun wanted to give the leadership and ownership of ‘Mission Rispana’ to the citizens of Dehradun whether it be joining in form of plantation, clean the River campaign or economically.  The Chief Minsters’ slogan is to ‘Save Rispana’. The people of Dehradun should join with their heart, soul and finances.  He said that this effort would be written in golden letters in the history of Dehradun.  The citizens of Doon  can only imagine what kind of benefit they will do to the city. He said that with plantation the air of the city will become purer, there will be greenery all around, and the underground water level will also increase.   Through, ‘Mission Rispana’ we can make Dehradun a responsible city and take this nature’s souvenir along with them in path of development. He appealed to all to join hands in this historic and courageous work and contribute jointly for each other and pledge to keep the River pollution free.  He said that we appeal to support the mission so that you can tell your future generation that you also played an important role in saving Rispana. 

by; himalayauk Web & Print Media

CM Rawat meets renowned Bhojpuri actor Pawan Singh

Chief Minister Mr. Trivendra Sigh Rawat held a courtesy meeting with renowned Bhojpuri film actor Mr. Pawan Singh at his residence on Thursday. Mr. Pawan apprised the Chief Minister that from past one month, shooting of his Bhojpuri film is being done in different parts of the state. He said that scenic beauty and environment is favourable for film shooting. Appreciating the Film Policy of the state, he expressed gratitude to Chief Minister for being provided facilities for film shooting by the state government.

Chief Minister gave Mr. Pawan invitation for gracing the Tehri Festival. Chief Minister said that for the training of the Camera Instrument and Technician in the state, a workshop is being organized. This would enable the certification of the photographers and would also ensure the availability of the photographers and cameraman in the state to the film makers for the shooting of the films. He said that local people would get employment as well. Chief Minister said that apart from providing facilities to the film makers, the provision of the Single Window System has also been implemented. He said that apart from Hindi, Tamil film makers have also shown interest in shooting films in the state. On this occasion, Bhojpuri film producer Devendra Tiwari and others were present.

#####

Issue of overcharging of liquor resolved following complaints on CM mobile app

From past several days, the Chief Minsters’ App is receiving complaints of overcharging by the liquor vendors in Garhwal and Kumano region. The Chief Ministers’ office taking cognizance of the matter has directed the Excise Commissioner, Uttarakhand to resolve the issue without any delay.

The Joint Excise Commissioner on the direction of the Excise Commissioner has directed the excise officers of both Garhwal and Kumaon region to investigate the matter to stop over charging and ensure that the rate list is displayed in front of the shops with the number of the excise inspectors listed in it at all the liquor vends in Garhwal and Kumaon region.

If any consumer is overcharged by the liquor vends then he should register a complaint on the mobile phone of the Excise Commissioner displayed in the rate list. If the said guidelines are not followed and short coming comes to the surface during the investigation done by any senior officers, then the matter will be taken seriously. Following the complaint in the Chief Ministers’ Mobile app, the rate list and the complaint number have been registered in the liquor vends in Haldwani and Dehradun districts.

 

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal ) Publish at Dehradun & Haridwar,  Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media   ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)

CHANDRA SHEKHAR   JOSHI- EDITOR   Mob. 9412932030      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *