विंडलास से करोडों की रिकवरी नही वसूली जा रही

विंडलास डवलपर्स से २.८६ करोड का जुर्माना जानबूझ कर नही वसूला जा रहा
विंडलास डवलपर्स से कब होगी करोडों रूपये की रिकवरी
खनिज विभाग लगा चुका है २.८६ करोड का जुर्माना।
कुंआवाला स्थित विंडलास डवलपर्स ने किया है बिना अनुमति ५२ हजार घन मी० मिट्टी का खुदान।
मुख्यमन्त्री का विभाग होने के बावजूद जीरो टोलरेंष हुआ हवा हवाई।

देहरादून- जनसंघर्श मोर्चा अध्यक्ष एवं जी०एम०वी०एन० के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विंडलास डवलपर्स प्रा०लि० ने कुंआवाला देहरादून में ५२,०७५ घन मिट्टी का खुदान अवैध रूप से किया है, जिस पर जिला खान अधिकारी ने (अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण का निवारण) नियमावली २००५ के प्रावधानों के तहत अवैध रूप से उत्खनित मामले में विंडलास कम्पनी पर २,८६,४१,२५० रू० का जुर्माना लगाकर रिपोर्ट जिला प्रषासन को लगभग ०४ माह पहले भेजी, लेकिन जिला प्रषासन ने आज तक उक्त कम्पनी पर वसूली की कार्यवाही करने के बजाय मामले को रफा-दफा करने की ठान ली है।

विंडलास कम्पनी पर २,८६,४१,२५० रू० का जुर्माना लगाकर रिपोर्ट जिला प्रषासन को लगभग ०४ माह पहले भेजी, लेकिन जिला प्रषासन ने आज तक उक्त कम्पनी पर वसूली की कार्यवाही करने के बजाय मामले को रफा-दफा करने की ठान ली है। मुख्यमन्त्री के विभाग (खनिज विभाग) में जीरो टोलरेंष हवा-हवाई

हैरानी की बात यह है कि विंडलास कम्पनी ने माह अगस्त २०१७ में मिट्टी खुदान हेतु आवेदन किया, लेकिन खनिज विभाग की टीम ने जब मौके पर निरीक्षण किया तो पाया कि ५२,०७५ घन मीटर मिट्टी का खुदान पहले ही अवैध रूप से हो चुका था। उक्त अवैध रूप से खुदान की गयी ५२,०७५ घन मीटर मिट्टी की स्वीकारिता खुद कम्पनी भी कर चुकी है।

नेगी ने कहा कि मुख्यमन्त्री के विभाग (खनिज विभाग) में जीरो टोलरेंष हवा-हवाई हो गया है, तथा सरकार/प्रषासन अवैध खनन मामले में रिकवरी करने के बजाय मामले को रफा-दफा करने में लगा है।

जनसंघर्श मोर्चा मुख्यमन्त्री से मांग करता है कि तत्काल कम्पनी से रिकवरी करने के आदेष जिला प्रषासन को दें।

www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *