आधार कार्ड अनिवार्य नहीं ;सुप्रीम कोर्ट & TOP NATIONAL NEWS 9 JUNE

दिल्ली-जम्मू फ्लाइट का टायर फटा #किसानों का विरोध-प्रदर्शन – देशभर में फैलने लगी आग #राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ी किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभाकर खेलकर ने कहा कि मोदी सरकार किसानों से जुड़े मामलों को सुलझाने में फेल  #पगड़ीधारी सांसद के रूप में चुने गए# गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल 12 जून को मंदसौर पहुंच रहे हैं. गोलीकांड में मरने वालों में पाटीदार किसान भी थे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी का पांच सदस्यें का प्रतिनिधिमंडल आज मंदसौर का दौरा करेगा और किसानों से मिलेगा. दिल्ली में घिरी आप की कोशिश एमपी में बीजेपी को घेरने की है. #10 बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित

जम्मू एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते-होते बचा। वहां शुक्रवार (9 जून) को दिल्ली-जम्मू एयर इंडिया फ्लाइट का टायर फट गया। यह घटना जम्मू एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त घटी। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

###

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ी किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभाकर खेलकर ने कहा कि मोदी सरकार किसानों से जुड़े मामलों को सुलझाने में फेल रही है। खेलकर ने कहा कि किसानों को मजबूर होकर अपना अनाज कम दामों पर बेचना पड़ रहा है और यही कारण है कि आज किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। नेटवर्क 18 को दिए एक इंटरव्यू में खेलकर ने कहा कि नोटबंदी का सबसे बड़ा नुकसान किसानों को हुआ क्योंकि वे पूरी तरह से कैश पर ही निर्भर करते हैं। उनके पास कैश नहीं था जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी। इसके बाद खेलकर ने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय द्वारा अनुपयोगी मवेशियों को बाजार में न बेचने वाले निर्देश से भी किसानों को काफी नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि अगर किसान अनुपयोगी मवेशियों को नहीं बेचेंगे तो वे उनपर बोज बन जाएंगे। मध्य प्रदेश के मंदसौर में चल रहे किसान आंदोलन पर बात करते हुए खेलकर ने कहा कि पिछले तीन सालों में किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया गया है लेकिन मोदी सरकार लाभ कमा रही है। पिछले साल खेती के दौरान फसल की काफी कम पैदावार हुई थी। इस साल काफी अच्छी फसल हुई है लेकिन किसानों को उनकी फसल के दाम काफी कम दिए जा रहे हैं। किसान दिन-रात मेहनत करके फसल उगाते हैं लेकिन उन्हें मजबूरी में कम दाम में अनाज बेचना पड़ रहा है। सरकार किसानों को एक कौड़ी भी अतिरिक्त नहीं देना चाहती। अब समय आ गया है कि सरकार को किसानों के हित में कोई फैसला लेकर उनकी मदद करनी चाहिए। विकास के नाम पर सरकार केवल कई सार प्रतिबंध लगा रही है, जिससे कि कोई कुछ कर ही न सके।आपको बता दें कि मंदसौर में कर्ज माफी को लेकर जहां किसानों का विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं इसकी आग अब देशभर में फैलने लगी है। कांग्रेस कार्यकर्ता मंदसौर हिंसा और वहां पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत के खिलाफ आज देश भर में सड़कों पर उतरे हैं। बिहार, बंगाल, ओडिशा, असम, पंजाब, हरियाणा और नई दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रेल रोको आंदोलन चलाया। इसकी वजह से कई रूटों पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

######आयकर रिटर्न के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं  – सुप्रीम कोर्ट 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि संविधान पीठ के अंतिम फ़ैसले तक आयकर रिटर्न के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, सरकार उन्हें पैन कार्ड से जोड़ने पर जोर नहीं दे सकती है. लेकिन जिनके पास आधार कार्ड है उन्हे इसे पैन कार्ड से जोड़ना होगा. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आयकर अधिनियम के उस प्रावधान की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर व्‍यवस्‍था दी जिसमें आयकर रिटर्न दाखिल करने और पैन आवंटन के लिए आधार को अनिवार्य बनाया गया है. इस मसले पर न्यायमूर्ति एके सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने चार मई को याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

इन याचिकाओं में आयकर अधिनियम की धारा 139 एए को चुनौती दी गई थी, जिसे इस साल के बजट और वित्त अधिनियम, 2017 के जरिए लागू किया गया था. आयकर अधिनियम की धारा 139 एए या आधार आवेदन पत्र की इनरोलमेंट आईडी को बताना आयकर रिटर्न दाखिल करने और पैन के आवंटन के लिए आवेदन करने को इस साल एक जुलाई से अनिवार्य बनाती है.

सरकार के कदम का विरोध करते हुए भाकपा नेता बिनॉय विश्वम समेत याचिकाकर्ताओं ने पीठ के समक्ष दावा किया था कि केंद्र शीर्ष अदालत के 2015 के उस आदेश का ‘महत्व नहीं घटा’ सकता जिसमें आधार को स्वैच्छिक बताया गया था.
 
गौरतलब है कि स्थाई खाता संख्या (पैन कार्ड) को आधार कार्ड नंबर से जोड़ने की एक नई सुविधा केंद्र सरकार ने मई में शुरू की थी. सरकार ने इनकम रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन कार्ड नंबर के साथ-साथ आधार कार्ड नंबर भी अनिवार्य कर दिया है. यह एक जुलाई 2017 से प्रभावी होगा.

####ब्रिटेन की पीएम टेरीज़ा में को करारा झटका 

ब्रिटिश पोल के अबतक के जो नतीजे आए हैं उसमें ब्रिटेन की पीएम टेरीज़ा में को करारा झटका लगा है. उनकी पार्टी बहुमत का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाई है. मे की कंजर्वेटिव पार्टी को कुल 318 सीटें मिली हैं. 650 सीटों वाली संसद में बहुमत के लिए 326 सीटें चाहिए होती हैं. ध्यान देने वाली बात ये भी है कि अभी आखिरी नतीजे आने बाकी हैं.

स्पैन पोल्स के पहले सरकार चला रही कंजर्वेटिव पार्टी को मिली 318 सीटों के अलावा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी, जेरेमी कोर्बिन की लेबर पार्टी को 261 सीटें मिली हैं. एक तरफ जहां कंजर्वेटिव पार्टी को 13 सीटों का नुकसान हुआ है तो वहीं लेबर पार्टी को 26 सीटों का फायदा मिला है. लिबरल डेमोक्रेट्स को 13 और एसएनपी (Scottish National Party) को 35 सीटें मिली है. इन आंकड़ों के मुताबिक लिबरल डेमोक्रेट्स को 5 सीटों का फायदा हुआ है तो वहीं एसएनपी को 21 सीटों का नुकसान हुआ है.

तनमनजीत सिंह धेसी ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार पगड़ीधारी सांसद के रूप में चुने गए हैं जबकि प्रीत कौर गिल ब्रिटेन पार्लियामेंट की ऐसी पहली सिख महिला हैं जो सांसद चुनी गई हैं। ब्रिटेन में समय पूर्व हुए चुनावों के परिणाम शुक्रवार (9 जून, 2017) को घोषित किए गए हैं। भारतीय मूल के धेसी और गिल की चुनावों में ये पहली जीत नहीं है। हालांकि यूनाईटेड किंगडम में सिख नेताओं के लिए ये मील का पत्थर जरूर साबित हुआ है। बता दें ब्रिटेन में पिछली बार चुनकर आए भारतीय के संसद सदस्य की संख्या 10 थी। जिनमें से पांच-पांच लेबर और कंजर्वेटिव पार्टी से थे। जिन्होंने इन चुनावों में भी अपनी सीटें बरकरार रखी हैं। हालांकि इन चुनावों में 50 ऐसे उम्मीदवार हारे हैं जिन्होंने किसी ना किसी रूप में भारत से अपने संबंध होने की बात कही। जबकि इस बार कुल 12 भारतीय मूल के लोगों ने चुनाव जीतकर इतिहास बनाया है।
तनमनजीत सिंह धेसी और प्रीत कौर गिल दोनों विपक्षी लेबर पार्टी से चुनाव जीते हैं। धेसी स्‍लॉ जबकि गिल बर्मिंघम एजबेस्‍टन से चुनाव जीती हैं। चुनाव ऐसे समय में हुए जब प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने करीब 7 सप्ताह पहले समय से पहले चुनाव कराने का निर्णय लेना लिया था। गिल ने बर्मिंघम एजबेस्‍टन सीट से अपने विरोधी को 6,917 वोटों से हराया। चुनाव जीतने के बाद गिल ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि एजबेस्‍टन से सांसद बनने का मौका मिला क्‍योंकि मेरा यहां जन्‍म और परवरिश हुई है। जबकि तनमनजीत सिंह धेसी उर्फ टैन भी लेबर पार्टी से ही जुड़े हैं। धेसी ने अपने विरोधी तकरीबन 17 हजार मतों से हराया।
जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिटेन में समय से पूर्व हुए चुनावों में किसी को भी स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं मिला है। सत्‍तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी की नेता और प्रधानमंत्री टेरीजा मे का समय से पहले चुनाव कराने का दांव उलटा पड़ गया है। दरअसल टेरीजा मे ने समय से तीन साल पहले ही मध्‍यवाधि चुनाव कराने का फैसला लिया था। पिछले साल ब्रेक्जिट के मुद्दे पर हुए जनमत संग्रह की पृष्‍ठभूमि में यह फैसला लिया गया था। चुनाव से पहले माना जा रहा था कि कंजरवेटिव पार्टी को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलेगा लेकिन चुनाव पूर्व अनुमानों के विपरीत विपक्षी लेबर पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दोनों प्रमुख दलों से भारतीय मूल के कई भारतीय उम्‍मीदवारों ने ना सिर्फ जीत हासिल की है बल्कि इतिहास भी रचा है।

किसानों का विरोध-प्रदर्शन – देशभर में फैलने लगी आग

मध्य प्रदेश के मंदसौर में भड़की किसान आंदोलन की आग एमपी के दूसरे जिलों को भी झुलसा रही है. हालांकि आज प्रशासन ने पिछले कई दिनों से लगे कर्फ्यू में थोड़ी ढील बरतने की बात कही है. प्रशासन का कहना है कि लोग रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए बाजार जा सकते हैं. किसान आंदोलन के दौरान यहां हुई हिंसा के बाबत 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस प्रशासन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है. गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल 12 जून को मंदसौर पहुंच रहे हैं. गोलीकांड में मरने वालों में पाटीदार किसान भी थे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी का पांच सदस्यें का प्रतिनिधिमंडल आज मंदसौर का दौरा करेगा और किसानों से मिलेगा. दिल्ली में घिरी आप की कोशिश एमपी में बीजेपी को घेरने की है. मध्य प्रदेश में दो जून से किसान आंदोलन कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के किसानों की मांग है कि उन्हें उनकी फसलों की सही कीमत मिले और कर्जमाफी हो. तीन जून को शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से मिलकर मामला सुलझने का दावा किया था. जिसके बाद एक धड़े ने आंदोलन वापस भी ले लिया था. लेकिन बाकी किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े रहे. प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबल आमने-सामने आए. इसके बाद दोनों ओर से पथराव हुआ और फिर गोलियां चली, जिसमें पांच किसानों की मौत हो गई. : मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों के आंदोलन पर पुलिस की फायरिंग के बाद किसानों का विरोध प्रदर्शन अब प्रदेश के कई जिलों तक फैल गया है. जिनमें इंदौर, धार, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, खंडवा, खरगौन, देवास, ग्वालियर, हरदा, और सीहोर जिले शामिल हैं. पिछले आठ दिनों से चल रहे इस आंदोलन के चलते विपक्ष लगातार शिवराज सरकार पर निशाना साध रहा है.
मध्य प्रदेश में कर्ज माफी को लेकर जहां किसानों का विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं इसकी आग अब देशभर में फैलने लगी है। कांग्रेस कार्यकर्ता मंदसौर हिंसा और वहां पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत के खिलाफ आज देश भर में सड़कों पर उतरे हैं। बिहार, बंगाल, ओडिशा, असम, पंजाब, हरियाणा और नई दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रेल रोको आंदोलन चलाया। इसकी वजह से कई रूटों पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल मंदसौर किसानों से मिलने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें नीमच में ही हिरासत में ले लिया। हालांकि, रिहाई के बाद उन्होंने किसानों से मुलाकात की, ऐसा दावा किया गया है। 
नई दिल्ली में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर मंदसौर में किसानों पर हुई पुलिस फायरिंग के विरोध में रेल रोको आंदोलन चलाया । दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कुछ किसानों संग उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया और बाटा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के इंजन पर चढ़कर केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहले गुरुवार को वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए बैठक हुई थी।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने मंदसौर हिंसा के विरोध में गुरुवार को ही भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था। युवा कांग्रेस ने घाटकोपर रेलवे स्टेशन पर रोल रोको आंदोलन चलाया।
इस बीच मध्य प्रदेश के शाजापुर में ताजा हिंसा की खबर है। वहां भी किसानों ने हंगामा और आगजनी की है। इसके अलावा राजधानी भोपाल के फंदा टोल नाके पर भी किसानों के हंगामा करने की खबर है। किसानों ने वहां जमकर पत्थरबाजी की है। इसके बाद पुलिस उन्हें खदेड़ने में कामयाब रही है। भोपाल के पास सिहोर में भी पुलिस ने किसानों पर हवाई फायरिंग की है। इस बीच मंदसौर हिंसा में घायल एक और किसान की मौत हो गई है। पुलिस पिटाई में वो गंभीर रुप से घायल हो गया था और उसका इलाज चल रहा था। एमपी के रायसेन में एक किसान श्रीकृष्ण मीणा ने भी जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। वो 12 लाख रुपये के कर्ज से परेशान थे। इनकी दो छोटी बेटी और एक बेटा है।

#######10 बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 10 बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार परीक्षा के नतीजे 9 जून को जारी किए जाने थे और तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड सचिव शैल यादव ने बताया कि परीक्षा के रिजल्ट आज घोषित किए जाने हैं और बोर्ड निदेशक व सचिव ने नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा के नतीजे घोषित होने के साथ ही करीब 34 लाख उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म हो गया है। अब उम्मीदवार नतीजे घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ अन्य रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि दोनों परीक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं और अब करीब 60 लाख उम्मीदवार अपने नतीजे देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् अपनी हाई स्‍कूल यानि 10वीं और इंटरमीडिएड यानि 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 12वीं में 82.62 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं वहीं, 10वीं में पास होने वाले स्‍टूडेंट्स 81.6 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं.

हाईस्कूल में फतेहपुर की तेजस्वी देवी ने टॉप क‌िया है. वहीं फतेहपुर की ही प्रियंशी तिवारी इंटरमीडिएट परीक्षा में 96.20 प्रतिशत के साथ टॉप पर रही हैं. गौरतलब है कि पिछले साल यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट मध्य मई में जारी कर दिया था. लेकिन इस बार चुनावों के चलते परीक्षा कार्यक्रम में देरी हुई. इस बार 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक हुई थी जबकि हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा 16 मार्च से 1 अप्रैल तक चली थी. पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने वाली थीं. लेकिन चुनावों के चलते चुनाव आयोग ने इस परीक्षा कार्यक्रम को टाल दिया था.

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org) Web Media & Daily Newspaper. Publish at Dehradun & Haridwar. mail; csjoshi_editor@yahoo.in Mob. 941293200

Avaible : FB, Twitter, Whatsup Groups & National Newswebsites.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *