क्या आप लोग नरेंद्र मोदी सरकार का साथ देंगे ; अमित शाह

उत्‍तराखण्‍ड में मोदी के नाम पर चुनाव वैतरणी पार करने की आशा तथा उत्‍तराखण्‍ड में भ्रष्‍टाचार पर वार तथा नोटबंदी तथा यूपी में मंदिर बनाने का वादा- हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल के लिए चन्‍द्रशेखर जोशी सम्‍पादक की रिपोर्ट- क्या आप लोग नरेंद्र मोदी सरकार का साथ देंगे ; अमित शाह द्वारा मंच से यह पूछे जाने का सीधा सा मतलब है कि चुनाव बाद अगर भाजपा को बहुमत मिला तो दिल्‍ली से नामित होगा उत्‍तराखण्‍ड का मुख्‍यमंत्री- 
बीजेपी का मानना है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का फायदा उन्हें मिल सकता हैं इस लिए रक्षामंत्री मनहोर पर्रिकर की भी रैलियां उत्तराखंड में कराई जाये. क्योंकि उत्तराखंड के 70 फीसदी परिवार में से या तो कोई सेना कार्यरत या सेना में रह चूका है.इसके अलावाा नोटबंदी तथा उत्‍तराखण्‍ड सरकार के कथित भष्‍टाचार पर वार करके सत्‍ता की सीढियों पर चढा जा सकता है-
शाह ने देहरादून में कहा- उत्तराखंड के लिए बुजुर्गों युवाओं ने दी कुर्बानी. आतंक और ड्रग के व्यापारी ध्वस्त हो गए. ओआरओपी पर राहुल गांधी और उनके पार्टी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है. मोदी सरकार ने सैनिकों के लिए 5500 करोड़ रुपए भेजवाए. जब हमारे वीर जवान सीमा पार जाकर दुश्मनों को ठोंक कर आते हैं तो सीना चौड़ा हो जाता है. काले धन पर मोदी जी ने ऐतिहासिक कदम उठाया. सारे भ्रष्ट नेताओं के पैसे चले गए. मोदी जी ने गरीब किसान पिछड़ों के लिए कई योजनाएं लाई हैं.

यूपी में मुख्‍य फोकस- भाजपा मंदिर बनाने के लिए प्रतिबद्ध -अमित शाह ने कहा- 
वही उ0प्र0 के कन्‍नौज में रविवार को तिर्वा कस्बे के डीएन इंटर कॉलेज के मैदान में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चाचा भतीजे और बुआ कैंप ने यूपी को बर्बाद कर दिया.
उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन की बीजेपी की सबसे बड़ी जंग की शुरुआत हो चुकी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने परिवर्तन रैली के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में भाजपा की अहम भूमिका रहेगी. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी मंदिर बनाने के लिए कटिबद्ध है। शाह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘भाजपा का रुख साफ है। मामला अदालत में है। या तो अदालत के फैसले या सर्वसम्मति से ही फैसला होगा।’ उन्होंने कहा कि जहां तक मंदिर निर्माण का प्रश्न है, भाजपा मंदिर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जब मंदिर निर्माण को लेकर सुब्रहमण्यम स्वामी के बयान पर सवाल हुआ तो शाह बोले कि स्वामी ने जो कहा है, वह उनका बयान है और इस पर वह कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहते।

::
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नोटबंदी के फैसले की आलोचना करने के लिए कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा और आम आदमी पार्टी जैसे तमाम विपक्षी दलों पर सीधा निशाना साधा है.
आगामी विधानसभा चुनावों के मददेनजर उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार के खिलाफ रविवार को परिवर्तन यात्रा को शुरू करने के मौके पर देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि नोटबंदी का फैसला आने के बाद से कांग्रेस, सपा, बसपा और आप में हायतौबा क्यों मची है. उन्होंने कहा, कालेधन को मोदी जी ने निरस्त कर दिया. आपको क्या दुख रहा है, क्यों रो रहे हो आप. आपका क्या जा रहा है, जनता को बता दो भाई. आपकी परेशानी क्या है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि वह चार करोड़ रूपए की गाड़ी में चलकर गरीबों की लाइन में लगे और चार हजार रूपए निकालने आये. उन्होंने कहा, देश की जनता को गुमराह मत कीजिये. जनता सब समझती है.बड़ी कीमतों के नोटों को बंद करने के प्रधानमंत्री के फैसले को एतिहासिक और साहसपूर्ण बताते हुए शाह ने कहा कि ऐसा करते ही कालाबाजारियों का लाखों करोड़ रूपए का कालाधन बर्बाद हो गया है और देश के अंदर आतंकवाद चलाने के लिये 500-1000 के नोट रखकर बैठे लोगों को भी मोदी जी ने निर्धन कर दिया.

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले का सभी राजनीतिक दलों को स्वागत करना चाहिये था लेकिन इन पार्टियों की परेशानी इसलिये बढ़ गयी क्योंकि इनका भ्रष्टाचार का पैसा चला गया.

नोटबंदी से आम आदमी की तकलीफों को स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि किसी रोग को ठीक करने के लिये उसका आपरेशन करना पड़ता है और उस पर पटि्टयां लगायी जाती हैं लेकिन जब पटि्टयां उतारने के बाद आदमी स्वस्थ निकलता है. उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह कालेधन को समाप्त करके मोदी जी ने अर्थतंत्र को नयी दिशा और गति दी है.’’

पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह सारा धन पिछले 10 सालों में इकटठा हुआ था पर जब हमने काले धन को रोकने की शुरूआत की तो कांग्रेस ने हायतौबा मचा दी.

‘वन रैंक वन पेंशन’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसे पूरी तरह लागू कर दिया है और 5500 करोड़ रुपए का प्रावधान इसके लिये कर दिया है. उन्होंने कहा कि इसमें आने से छूट गये मसलों के निस्तारण के लिये भी केंद सरकार ने एक आयोग गठित कर दिया है.

पाकिस्तान में की गयी सर्जिकल स्टाइक का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि सीमा की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग कार्यकाल के दौरान सीमाओं की सुरक्षा न जाने कौन करता था. हमारी सेना सीमा पर मुंहतोड़ जवाब दे रही है. वहां से गोली आ रही है तो यहां से गोला जा रहा है.’’
:: क्या आप लोग नरेंद्र मोदी सरकार का साथ देंगे ; अमित शाह
देहरादून में अमित शाह ने कहा कि भाजपा जनता की हर परेशानी से जुड़ी है. देवभूमि उत्तराखंड के विकास को लेकर उन्होंने लोगों से कहा कि क्या आप लोग नरेंद्र मोदी सरकार का साथ देंगे. इसी के साथ उन्होंने मंच से ‘भारत माता की जय’ और वंदे मातरम’ के नारे लगाए.
सर्जिकल स्ट्राइक पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में सीमा पार से गोली का जवाब देने के लिए इजाजत लेनी पड़ती थी पर मोदी सरकार में पहले से ही सारे अधिकार दिए जा चुके हैं. सीमाओं पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. वहां से गोली आ रही है, यहां से गोला जा रहा है.
साथ ही उन्होंने मोदी जी के योजनाएं की लिस्ट भी पढ़ी और लोगों को बताया कि ये वो योजनाएं हैं जो गरीब, पिछड़ों के लिए शुरू की गई थीं, लेकिन भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ने उसे लोगों तक पहुंचने नहीं दिया.
शाह ने कहा अगर इस राज्य का विकास करना है तो कांग्रेस सरकार उखाड़ फेकें. 2.5 साल में 90 से ज्यादा योजनाओं की मोदी सरकार सूत्रधार है.
अमित शाह ने परिवर्तन रैली के मंच से कार्यकर्ताओं को संदेश देने के साथ ही परिवर्तन यात्रा के रथों को भी हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर बीजेपी के दोनों चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा और केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा पहले ही देहरादून पहुंच चुके थे. इसके अलावा, चारों पूर्व मुख्यमंत्री भी परिवर्तन रैली में मौजूद थे.
बता दें कि देश के साथ-साथ बीजेपी के रैली स्थल पर भी बड़ा परिवर्तन दिख रहा है. मैदान के भीतर केवल मोदी-अमित शाह के बैनर लगे हुए थे. मैदान केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते बैनरों से पटा पड़ा था. बैनर में काले धन पर केंद्र की कार्यवाही का भी जिक्र किया गया है. बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी का दो तिहाई बहुमत का लक्ष्य है.

#आधा मैदान रहा खाली ;मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत के प्रवक्ता व मीडिया सलाहकार
मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत के प्रवक्ता व मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली व सभा को भाजपा का फ्लाप शो बताया है जिसमें मात्र पांच छः हजार लोग जुट पाये हैं। उन्होने कहा कि अगर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छुट्टा देने व एटीएम खोलने का वादा करते तो ज्यादा भीड आ सकती थी। जनता ने उन्हें दल बदल व विधायकों की खरीद फरोख्त का जिम्मेदार मान कर अपना आक्रोश नकार कर प्रकट किया है। उन्होने कहा कि गला फाड़ कर चिल्लाने वाले नेता ने राज्य के लिये केन्द्र सरकार की ओर से कोई रोडमैप विकास का नही रक्खा है। एैसा लगा कि सत्ता के मद में चूर होकर कोई अपना अहंकार प्ररर्शन करने राज्य में आया हो। केन्द्र में सत्ता में काबिज राष्ट्रीय पार्टी के नेता द्वारा राज्य के विकास के लिये कोई सोच न होने से निराशा हुई है। वहीं उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट की जवान फिसलने पर चुटकी लेते हुये कहा कि उन्होंने महिलाओं के प्रति अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया है। इससे पूर्व भी वे अपने पद की गरिमा के प्रतिकूल वाणी व भाषा का प्रयोग कई अवसरों पर करते रहे हैं।

हिमालयायूकेे न्‍यूज पोर्टल के लिए चन्‍द्रशेखर जोशी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *