मोदी कैबिनेट से इस्तीफा & TOP NEWS

HIGH LIGHT; 10 DEC. 18; Himalayauk Bureau: # कांग्रेस नेता शशि थरूर और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद में टकराव लगातार#  मोदी कैबिनेट से इस्तीफा # उखाड़ फेंकेंगे BJP की सरकार #  चुनाव आयोग ने कांग्रेस की आपत्ति के बाद  निर्णय लिया #  वेबकास्टिंग के काम का ठेका गुजरात की कंपनी संघवी इन्फोटेक को क्यों दिया गया  # हिमालयायूके- 

पीएम मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज नहीं दिया: उपेंद्र कुशवाहा

रालोसपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा।  2019 के लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय है, लेकिन नेताओं और पार्टियों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया. बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आज मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार दोपहर को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि कुशवाहा महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. 

इस्तीफा देने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज नहीं दिया। वहीं उन्होंने सामाजिक न्याय पर भी पानी फेर दिया। साफ शब्दों में कहा कि बिहार से केंद्र की सरकार ने कई वादे किए थे लेकिन पूरे नहीं किए गए।  उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने बिहार की जनता से उम्मीदों पर पानी फेर दिया। विशेष राज्य के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। बिहार वहीं है जहां वो था। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था अस्तित्वहीन है। बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया।  बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने अपना एनडीए से इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को अपना इस्तीफा भेज दिया। लेकिन अभी तक पीएम की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। वहीं दिल्ली में आज होने वाली एनडीए की सर्वदलीय बैठक में जाने से मना कर दिया था।

उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि बिहार से केंद्र की सरकार ने कई वादे किए थे लेकिन पूरे नहीं किए गए.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- 2014 में पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर नरेंद्र मोदी ने पिछड़े तबकों के विकास का वादा किया था, बिहार के लिए स्पेशल पैकेज की घोषणा की थी. नरेंद्र मोदी पीएम बने और मैं भी मंत्री बना. जो उम्मीद थी उस पर नरेंद्र मोदी पीएम के तौर पर खरे नहीं उतरे. बिहार के लिए कुछ नहीं किया गया. सामाजिक न्याय के एजेंडे से हटकर RSS के एजेंडे को लागू किया जा रहा है. पिछले 15 साल के नीतीश सरकार भी फिसड्डी साबित हुई है.

मंगलवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, उससे पहले आज एनडीए की बैठक होनी है. इस बैठक में उपेंद्र कुशवाहा ने जाने से मना कर दिया था.  

उपेंद्र कुशवाहा की मांग है कि 2019 के लोकसभा में उन्हें बिहार में चार सीटें दी जाएं. लेकिन बीजेपी उन्हें दो ही सीटें देने पर अड़ी है, यही कारण है कि वह लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो बिहार की 40 में से 17 सीटों पर बीजेपी और 17 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ सकती है. जबकि बाकी सीटें LJP और RLSP में बांटी जाएंगी.

गौरतलब है कि मंगलवार को पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने हैं, एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. ऐसे में विपक्ष हमलावर है, एग्जिट पोल में बीजेपी की संभावित हार उनके साथियों को भी आवाज बुलंद करने की हिम्मत दे रही है.

(2)

कांग्रेस नेता शशि थरूर और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद में टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है. शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम कोर्ट में रविशंकर प्रसाद के बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 
थरूर ने चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके खिलाफ अपमानजनक बातें कही गई हैं. थरूर ने कहा कि रविशंकर की बातें निराधार और झूठी हैं. इसमें रविशंकर ने थरूर को हत्या का आरोपी कहा था.  

हत्या के आरोपी कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शिवलिंग को चप्पल मारने वाला एक बयान दिया है जो भर्त्सना के लायक है। राहुल गांधी जो शिव भक्त होने का दावा करते हैं बताएं की शिवलिंग और भगवान शंकर के इस अपमान का क्या वो समर्थन करते हैं? यदि नहीं तो हिन्दुओं से माफी मांगे। 
गौरतलब है कि शशि थरूर ने पीएम मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से करते हुए एक बयान दिया था, जिस पर काफी हंगामा मचा था. थरूर के इस बयान पर विरोध जताते हुए ही केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उसी में उन्होंने थरूर को हत्या का आरोपी कहते हुए उनके बयान की भर्त्सना की थी.  
रविशंकर के इस ट्वीट पर थरूर ने उन्हें कानूनी नोटिस भेज दिया था. थरूर ने 48 घंटे के भीतर उनके बिना शर्त माफी मांगने को कहा था. थरूर ने कहा था कि रविशंकर का यह बयान झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानि पहुंचाने वाला है. अगर भारत का कानून मंत्री राजनीतिक विरोध के चलते हत्या के झूठे मामले की जांच की बात करता है तो फिर न्याय और लोकतंत्र में किस तरह विश्वास रहेगा. नोटिस में चेतावनी दी गई थी कि रविशंकर प्रसाद माफी मांगने के साथ ही ट्विटर से 2 मिनट 16 सेकंड का वीडियो डिलीट करें, नहीं तो इस मामले में कोर्ट में पेश होने को तैयार रहें.

(3) उखाड़ फेंकेंगे BJP की सरकार – 

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के कुछ घंटे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी को केंद्र से उखाड़ फेंकने की हुंकार भरी है. राहुल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो अलग तरीके से काम करेगी. जनता ने भी मोदी सरकार को हटाने का मन बना लिया है.

चंडीगढ़ में एक अखबार की रिलॉन्चिंग के दौरान आयोजित कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि आज अखबारों में फ्रंट पेज में शादी की खबरों से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट तक की खबरें दिखती हैं, लेकिन किसानों से जुड़ी और भ्रष्टाचार की खबरें गायब रहती हैं.

राहुल ने आरोप लगाया कि हर राज्य में मीडिया को कैप्चर कर लिया गया है. मीडिया वही कहता है जो ताकतवर लोग सुनना चाहते हैं. देश की संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है. सेना का प्राइवेट संपत्ति की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. कांग्रेस संस्थाओं की रक्षा करने की लड़ाई लड़ रही है. 

राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस से कांग्रेस अलग है. हम आलोचना से सीखते हैं. हम चाहते हैं कि जब हम गलती करें तो हमारी गलतियों के बारे में भी बताएं. आज देश में मीडिया के लोगों को डराया-दबाया जा रहा है.

राहुल ने कहा कि देश में गुस्सा बढ़ रहा है. इस गुस्से का बीजेपी-आरएसएस गलत इस्तेमाल कर रही है. ये सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है. किसानों की भलाई नहीं कर पा रही.

आज देश में मुख्य मुद्दे रोजगार और किसानों की समस्याएं हैं, जिनका हल ढूंढना होगा. केंद्र में हमारी जब सरकार आएगी तो हम नए तरीके से काम करेंगे. हम जनता की आवाज सुनते हैं. राहुल ने कहा कि पीएम 15 अगस्त को भाषण देते हैं कि मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था. वे सोचते हैं कि उनके आने से पहले देश में कुछ भी नहीं हुआ. राहुल ने कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि अब मोदी सरकार को हटाना है. 2019 में हम मोदी सरकार को उखाड़ देंगे.

इससे पहले राहुल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने प्यार से देश को चलाया. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी दुनिया के नेताओं को काम करने का तरीका दिखाया.

(4) 
चुनाव आयोग ने कांग्रेस की आपत्ति के बाद  निर्णय लिया


 वेबकास्टिंग के काम का ठेका गुजरात की कंपनी संघवी इन्फोटेक को क्यों दिया गया 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. 11 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना होगी जिसमें कई नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है. कहा जा रहा है कि चुनाव की मतगणना में इस बार पहले की तुलना में ज्यादा वक्त लग सकता है. 
इसकी वजह है चुनाव आयोग का वह आदेश जिसमें साफ कहा गया है कि हर राउंड के बाद रिटर्निंग ऑफिसर जब तक उस राउंड का सर्टिफिकेट जारी नहीं करेंगे तब तक अगला राउंड शुरू नहीं हो सकेगा. इस वजह से नतीजे आने में देर होगी. यह फ़ॉर्मूला पांचों राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में लागू होगा. यही नहीं, आगे वाले चुनावों की मतगणना में भी ये ट्रेंड बन सकता है.  
वहीं, इस बार मतगणना के समय न वेबकास्टिंग होगी और न ही मतगणना हॉल में वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग होगा. सिर्फ सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी. चुनाव आयोग ने कांग्रेस की आपत्ति के बाद रविवार देर रात यह निर्णय लिया है 
दरअसल, कांग्रेस ने वेबकास्टिंग में जियो की जगह बीएसएनएल नेटवर्क का इस्तेमाल करने की मांग की थी. साथ ही इस बात पर भी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी कि वेबकास्टिंग के काम का ठेका गुजरात की कंपनी संघवी इन्फोटेक को क्यों दिया गया 
कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल निर्वाचन सदन पहुंचा और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) मध्यप्रदेश को आपत्ति दर्ज कराई. फिर देर रात वेबकास्टिंग न कराने का निर्णय लिया.

##############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *