चमोली जनपद मुख्‍य समाचार

ऋषिकेश-जोशीमठ-माणा राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के 367.20 से कि0मी0 388.42 गौचर तक के चैडीकरण कार्य हेतु वन भूमि बीआरओ प्रत्यावर्तित (www.himalayauk.org) Leading Newsportal & Daily Newsportal;  मोहन सिंह बिष्‍ट- चमोली जनपद प्रतिनिधि- 

चमोली  (सू.वि.)
वन भूमि हस्तांतरण प्रकरणों में विधिवत स्वीकृति के बाद माॅनिटरिंग हेतु चयनित प्रस्तावों को लेकर अपर जिलाधिकारी जगदीश लाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने संबधित प्रकरणों पर विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए निर्माण कार्यो की जानकारी ली तथा प्रस्तावों पर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।

बैठक में बताया गया कि जिले से माॅनिटरिंग हेतु चयनित 7 प्रस्तावों में से अधिकतर परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो चुका है। ऋषिकेश-जोशीमठ-माणा राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के 367.20 से कि0मी0 388.42 गौचर तक के चैडीकरण कार्य हेतु वन भूमि बीआरओ प्रत्यावर्तित कर ली गयी है जिसमें निरीक्षण हो चुका है। आई0टी0आई0 गोपेश्वर से नैल-कुडाव मोटर मार्ग के निर्माण में म्यूटेशन की कार्यवाही की जानी है जिसके लिए लोनिवि को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। ग्रामीणों के विवाद के फलस्वरूप घिघंराण-डुंगरी हल्का वाहन मार्ग के किमी0 1 से बिजरा कोट(स्वींग) तक मोटर मार्ग के निर्माण हेतु पुरानी सर्वे को निरस्त करते हुए राज्य योजना से स्वीकृत दूसरी ओर से सड़क निर्माण हेतु स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

अधिशासी अभियंता लोनिवि ने बताया कि कुहेड-मैठाणा हल्का वाहन मार्ग से मथरपाल-नैथोली मोटर मार्ग के निर्माण हेतु वनभूमि हस्तांतरण की स्वीकृति के फलस्वरूप सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है वही एनएच-58 के किमी0 413 से ग्राम देवलीबगड तक 400 मीटर सड़क का डामरीकरण कार्य होना है तथा उमटटा-मौणा मोटर मार्ग के निर्माण हेतु वन भूमि हस्तांतरण की सैद्वान्तिक स्वीकति के फलस्वरूप सड़क निमार्ण कार्य शुरू कर लिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्वाड-देवलधार के भवन निर्माण हेतु वन भूमि का शिक्षा विभाग को प्रत्यावर्तन की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। इसके लिये धनराशि प्राप्त होने पर भवन निर्माण कार्य शुरू की जायेगी।

इस अवसर पर अधि0अभि0 डीएस रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, ईई लोनिवि कर्णप्रयाग जेपी रतूडी, प्रधानाचार्य राइका ग्वाड डीएल टम्टा, सहायक अभियंता लोनिवि गौचर अमित कुमार पटेल, कनिष्ठ अभियंता लोनिवि कर्णप्रयाग अभिषेक सिंह रावत, भूमि अध्यापित सहायक गांगीलाल आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *