दमहेश्वर घाटी में फंसे लोगों को रेस्क्यू , लगातार हादसे- पहाड़ों पर संकट- नदियों ने विकराल रुप लिया & निर्माण सामग्री ऑनलाइन बुकिंग-CM, UK Top News 16 Aug. 23

DT 16 AUGUST 2023; HIGH LIGHT# मुकदमें वापस लिए जाएंगे- – भवन निर्माण सामग्री ऑनलाइन बुकिंग मुख्यमंत्री # चिकित्सालय में पार्किंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं/व्यवस्थाएं बनाने के भी निर्देश # समस्त क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया#22 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस- बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल सेवन अवश्य # हेलंग बाजार में विष्णुगाड़ क्रेशर के समीप बना दो मंजिला भवन ढह गया- रेस्क्यू #अनधिकृत संरचनाओं को हटाने, पुनर्स्थापित करने तथा विनियमितीकरण नीति के सम्बन्ध में एक बैठक # ई-रिक्शाओं की संख्या सीमित करने के सम्बन्ध में एक कम्प्रीहेंशिव प्लान- जिलाधिकारी # साबिर पाक पिरान कलियर के 755वें सालाना उर्स/मेला-2023 की तैयारियों/व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में एक बैठक # बाजपुर अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्थाई समाधान हेतु बैठक # दिव्यांगजनों हेतु हल्द्वानी में शिविर का आयोजन # ####

By Chandra Shekhar Joshi Chief Editor www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Haridwar. Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 — कलयुग तारक मन्त्र- राधे राधे

भारी बारिश का कहर

दमहेश्वर घाटी में फंसे लोगों को रेस्क्यू , लगातार हादसे- नदियों ने विकराल रुप लिया #देहरादून में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। कुछ पुल तेज बहाव और कटाव के चलते क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। सुसवा नदी पर बना बुल्लावाला पुल दो दिन पूर्व पानी के तेज बहाव के चलते भारी कटाव के बाद अब हवा में दिखाई दे रहा है। तो वहीं पुल की एप्रोच रोड व पुल के बीच में दरारें भी आ गई हैं।

मुकदमें वापस लिए जाएंगे- – भवन निर्माण सामग्री ऑनलाइन बुकिंग मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री जच्चा-बच्चा सुरक्षा योजना प्रारंभ की जाएगी # वर्षभर भवन निर्माण सामग्री ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से पहुंचाने के दृष्टिगत खनिज प्रसंस्करण पोर्टल बनाने की घोषणा # विद्यार्थियों को पुस्तकें हिंदी तथा अंग्रेजी, दोनों माध्यम में निशुल्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि जो युवा अग्निवीर योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में शामिल था उनके खिलाफ हुए मुकदमें वापस लिए जाएंगे। खास बात ये है कि इन युवाओं में वो ही शामिल किए जाएंगे जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं अथवा स्कूल-कॉलेजों में अध्ययनरत हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस पर इन युवाओं और विद्यार्थियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की घोषणा की।  धामी ने आमजन को वर्षभर भवन निर्माण सामग्री ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से पहुंचाने के दृष्टिगत खनिज प्रसंस्करण पोर्टल बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इससे जहां उपखनिज की कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा, वहीं आमजन को सस्ती दर पर यह आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री जच्चा-बच्चा सुरक्षा योजना प्रारंभ की जाएगी। राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों को पुस्तकें हिंदी तथा अंग्रेजी, दोनों माध्यम में निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। राज्य के प्रमुख चौराहों और सड़कों का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, बलिदानियों, साहित्यकारों और महान विभूतियों के नाम पर किया जाएगा।  राज्य में एकल, निराश्रित, परित्यक्ता एवं विधवा महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना शुरू की जाएगी। गढ़वाल व कुमाऊं में एक-एक शहर को मॉडल सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। श्रमिक वर्ग के बच्चों के लिए उचित शिक्षा एवं संतुलित पोषण सुनिश्चित करने को मोबाइल स्कूल और मोबाइल आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में यमुना किनारे स्थित प्राचीन नगर हरिपुर को उसका ऐतिहासिक और पौराणिक स्वरूप दिलाने को विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी। सीमांत गांवों के जनजातीय इलाकों में एकलव्य स्कूलों की संख्या में वृद्धि करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए प्रतिभागियों के कारण रिक्त हुए पदों पर प्रतीक्षा सूची के आधार पर नियुक्ति प्रदान की जाएंगी। प्रदेश में कुटीर उद्योगों तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने और इनके उत्पादों की बिक्री को यूनिटी माल की स्थापना की जाएगी।

स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि

देहरादून 16 अगस्त, 2023 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

चिकित्सालय में पार्किंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं/व्यवस्थाएं बनाने के भी निर्देश

देहरादून दिनांक 16 अगस्त 2023, (जि.सू.का), जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रबन्धन समिति, राजकीय सेन्ट मैरीज चिकित्सालय मसूरी की बैठक जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में  मरीजों एवं उनके तिमारदारों के लिए उचित व्यवस्थाएं के साथ ही चिकित्सालय में पार्किंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं/व्यवस्थाएं बनाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में समिति द्वारा चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था हेतु दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारी रखने तथा चिकित्सालय में धुलाई व्यवस्था हेतु रखे गए कार्मिक/धोबी के पारिश्रमिक में धनराशि बढ़ाने तथा चिकित्सालय में शल्य कक्ष, लेबर रूम एवं आईसीयू में 3 एयर काटेन तथा 3 एयर प्यूरी फायर लगाने की अनुमति प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में बढ़ाई जा रही व्यवस्था एवं उपकरण आदि के संबंध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक राजकीय सेन्ट मैरीज चिकित्सालय मसूरी डॉ0 यतिन्द्र सिंह, उपकोषाधिकारी सुरेन्द्र दत्त थपलियाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुदीप ढौड़ियाल सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

समस्त क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

देहरादून दिनांक 15 अगस्त 2023, (जि.सू.का), 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कलेक्टेªट परिसर में ध्वजारोहण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी ने रेंजर्स ग्राउण्ड में वृक्षारोपण किया। वहीं  जनपद के समस्त क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिस के अवसर पर प्रातः 07 से ही शहर, गली, गांव आदि रास्तों पर स्कूली बच्चों के भारत माता की जयकार के नारे की ध्वनि के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। साथ ही समस्त सरकारी गैर सरकारी कार्यालय शिक्षण संस्थान आदि अन्य अधिष्ठान में नियत समय प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया गया। साथ ही निर्धारित कार्यक्रम के तहत् वृक्षारोपण भी किया गया।

जिला कलेक्टेªट कार्यालय में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए सभी देशवाशियों, राज्य एवं जनपदवासियों सहित समस्त अधिकारियों/कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश की उन्नति के लिए प्रत्येक व्यक्ति के कार्यों का अहम योगदान है चाहे वह किसी भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हों।  कहा कि आजादी का सच्चा अर्थ यही है कि हम अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए राज्य एवं देश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि हम जहां कहीं भी कार्यरत हो हमारी मंशा सभी के कल्याण एवं जन उत्थान की होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि पद छोटे या बड़े हो सकते हैं किन्तु सभी की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होती है। कहा कि कार्यालय में कोई भी पत्रावली निचले स्तर से आगे बढती है तथा उच्च स्तर तक जाती है, इसलिए सभी को अपने कार्यों एवं दायित्वों के प्रति अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास होना चाहिए।  

इस अवससर पर उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, विशेष भूअध्यापति अधिकारी के.एस नेगी, मुख्य वैयक्तिक सहायक वीरेन्द्र सिंह, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, टीकाराम डबराल, राजेन्द्र रावत, सुशील बडोनी, रामेश भट्ट, जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी, कार्मिकों सहित कलेक्टेªट परिसर स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कार्मिकों सहित जिला सूचना कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलिप सिंह कुंवर द्वारा अपने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान से विकासभवन तथा  कार्यालयाध्यक्षों ने अपने-अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। जनपद में जनवासियों द्वारा अपने घरों में तिरंगा लगाकर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के साथ जुड़कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

घटतोली की शिकायतों का संज्ञान

पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों से आ रही घटतोली की शिकायतों का संज्ञान में लेते हुए डीएसओ और बांट माप विभाग की टीमें निरीक्षण करेंगी। इस दौरान पेट्रोल पंप पर स्टॉक की चेकिंग और मशीनों की टीमें जांच करेंगी। इस माह लगभग 15 शिकायतें घटतोली से सम्बंधित आ चुकी हैं।

22 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस- बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल सेवन अवश्य

चमोली 16 अगस्त 2023,(सू0 वि0 )जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक लेते हुए जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने समस्त पाल्यो व जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि 22 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर अपने समीप के आंगनबाड़ी केंद्रो, स्कूलों में 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल सेवन अवश्य कराएं।
      बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमा रावत ने बताया कि जिले में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वास्थ्य विभाग चमोली द्वारा 22 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन  किया जाएगा । जिसके अंतर्गत जनपद चमोली के 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को जनपद के आंगनवाड़ी केंद्रों ,शासकीय, निजी स्कूलों, शासकीय अनुदान,प्राप्त स्कूलों एवं महाविद्यालयों में कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल खिलायी जाएगी। तथा छूटे हुए बच्चों को 29 अगस्त 2023 को दवा खिलायी जाएगी। इसके तहत जिले में कुल 1354 सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों,196 निजी प्राइवेट स्कूलों, 5 केंद्रीय विद्यालयों तथा 1078 आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले 1 से 19 वर्ष के कुल 1लाख,3हजार,650 बच्चों को शामिल किया जाएगा।

जिला स्तरीय टास्क फोर्स मीटिंग में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमा रावत बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, निजी विद्यालय के शिक्षक समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।

हेलंग बाजार में विष्णुगाड़ क्रेशर के समीप बना दो मंजिला भवन ढह गया- रेस्क्यू

चमोली 16 अगस्त,2023(सू0वि0) मंगलवार, दिनांक 15.08.2023 को समय सायं करीब 8.00 बजे चौकी हेलंग में सूचना दी कि हेलंग बाजार में विष्णुगाड़ क्रेशर के समीप बना दो मंजिला भवन ढह गया है। उक्त भवन में कुछ स्थानीय व कुछ नेपाली मूल के व्यक्ति रह रहें थे। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ मय एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व पुलिस फोर्स के साथ रेस्क्यू शुरू किया गया। 

जोशीमठ ब्लाक के हेलंग कस्बे में 15 अगस्त की देर शाम को एक आवासीय भवन टूटने से 07 लोग मलबे में दब गए थे। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी 07 लोगों को मलबे से निकाला गया। जिसमें से 05 लोगों को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती किया गया है जबकि 02 लोग मृत घोषित किए गए है। अस्पताल में भर्ती 02 गंभीर घायलों को बुधवार को सुबह हेली एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि तीन अन्य घायलों का सीएचसी जोशीमठ में उपचार चल रहा है। वही बद्रीनाथ में बीमार एक मजदूर को भी इसी हेली एंबुलेंस हायर सेंटर भेजा गया है।     

पुलिस द्वारा स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से 04 घायलों को बाहर निकालकर कर 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ भेजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद रात्रि 2ः30 बजे 02 गम्भीर रुप से घायल व्यक्तियों व 01 मृतक व्यक्ति को क्षतिग्रस्त भवन से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वा0 केन्द्र जोशीमठ लाया गया। भवन में कुल 07 व्यक्ति थे। जिनमें 02 महिलाएं व 05 पुरुष शामिल है।

नाम पता मृतक-
1- अनमोल पुत्र टीकाराम भंडारी उम्र 19 वर्ष निवासी नेपाल
2- प्रिन्स पुत्र टीका राम भंडारी निवासी उम्र 21 वर्ष निवासी नेपाल
(आज प्रात उपचार के दौरान मृत्यु हुयी है)

गम्भीर घायल- जिनको एयर लिफ्ट किया गया
1- भरत सिंह नेगी पुत्र श्री किशन सिंह नेगी ग्राम पिलखी भेंटा थाना जोशीमठ उम्र 46 वर्ष (रेफर)
2- मनीष पंवार पुत्र राजेन्द्र सिंह पंवार निवासी पल्ला जखोली थाना जोशीमठ उम्र 27 वर्ष (रेफर)

घायल व्यक्तियों के नाम/पता-
1- हुकुम बहादुर पुत्र गौरी बहादुर निवासी पीयू नेपाल उम्र-55 वर्ष।
2- अमीता देवी पत्नी हुकुम बहादुर निवासी पीयू नेपाल उम्र-50 वर्ष।
3- सुमित्रा देवी पत्नी खड़का बहादुर निवासी धनगढ़ी नेपाल उम्र-45 वर्ष।      

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान चट्टी के पास मलबा व पत्थर आने के कारण बाधित हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू करने के लिए एनएच बड़कोट की टीम मौके पर पहुंची।

पिछले एक सप्ताह में दो बार अतिवृष्टि के चलते भारी नुकसान झेलने वाले कोटद्वार क्षेत्र में धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। एक सप्ताह बाद आज से क्षेत्र में विद्यालय भी खुल गए हैं। बताना जरूरी है कि 8 अगस्त व 13 अगस्त की रात कोटद्वार क्षेत्र में हुई मूसलधार बारिश के दौरान करीब 40 भवन अलग-अलग स्थान पर नदियों व बरसात की गढ़ेरों की भेंट चढ़ गए थे।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने विभिन्न गांवों का पैदल भ्रमण करते हुए स्थलीय निरीक्षण किया

चमोली 15 अगस्त,2023(सू0वि0)
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को पीपलकोटी क्षेत्र में आपदा प्रभावित गांव मायापुर, गडोरा, ल्वाह, मेहरगांव, अगथला, वटुला, बंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का पैदल भ्रमण करते हुए स्थलीय निरीक्षण किया। प्रभावित गांवों में गाढ गदेरों और क्षतिग्रस्त रास्तों से कई किलोमीटर दूरी पैदल तय करते हुए जिलाधिकारी लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों का निर्देशित किया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़क, संपर्क मार्ग, बिजली, पानी की व्यवस्थाओं को शीर्ष प्राथमिकता पर सुचारू किया जाए। पर्याप्त संख्या में मजदूर और मशीनें लगाते हुए संपर्क मार्गो और आवासीय भवनों में घुसे मलवे को साफ कराया जाए। प्रत्येक प्रभावित परिवारों को राशन किट दी जाए। जिन लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है उनके भोजन हेतु कैंटीन शुरू करें। प्रभावित लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुॅचायी जाए। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को मायापुर में आवसीय भवनों में आ रहे पानी का डायर्वजन करने और तहसील प्रशासन को क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का पूरा आंकलन करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को पीपलकोटी से गडोरा-किरोली-ल्वाह दिगोल, पीपलकोटी से सल्ला रैतोली, पीपलकोटी से मठ बेमरू मोटर मार्ग पर पर्याप्त संख्या में जेसीबी मशीनें लगाते हुए शीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेसीबी मशीनों की आवश्यकता है तो तत्काल हायर की जाए। जल संस्थान को गांव क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त पेयजल और विद्युत विभाग को क्षतिग्रस्त विद्युत लाईन को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

इस दौरान एसडीएम संतोष पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत कंडारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी, एई एनएच गजेंद्र गौड, तहसीलदार धीरज राणा, जल संस्थान, विद्युत के अधिकारियों सहित नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल, सामाजिक कार्यकर्ता अयोध्या हटवाल, अतुल शाह, विजय सकलानी, देवेन्द्र सिंह नेगी, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

सांसद गढवाल व पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत का जनपद भ्रमण कार्यक्रम

चमोली 16 अगस्त 2023 (सू0वि0) मा0 सांसद गढवाल व पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी सीएस बनकोटी ने बताया कि मा0 सांसद 17 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ’दिशा’ की बैठक लेंगे। उसके बाद अपराहन 2ः30 बजे ग्राम डुंग्री विकासखण्ड दशोली में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 3 बजे श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।     

शहीदों के आश्रितों को चेक प्रदान   

चमोली 15 अगस्त,2023(सू0वि0)
चमोली में नमामि गंगे साइट पर विगत 19 जुलाई,2023 को हुए हादसे में शहीद होमगार्ड गोपाल सिंह, सोबत लाल और मुकुंदी लाल के आश्रितों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीदों के बीमा देयकों की धनराशि 30-30 लाख के चेक प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों के देयकों को त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में शहीदों के सैलरी खाते में प्रदत्त निशुल्क दुर्घटना बीमा की धनराशि एचडीएफसी व एक्सिस बैंक द्वारा प्रत्येक आश्रित को 30-30 लाख का चेक प्रदान करने के लिए कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना के कुशल मार्गदर्शन में जिला कमांडेंट चमोली एस.के.साहू के अथक प्रयासों से मात्र 26 दिनों के भीतर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीदों के आश्रितों को चेक प्रदान किए गए। जो उत्तराखंड होमगार्ड विभाग के इतिहास में पहली बार हुआ है।

जनपद में 77वॉ स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

चमोली 15 अगस्त,2023(सू0वि0) जनपद में 77वॉ स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय में छात्र-छात्राओं, अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने प्रातः गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से पूरे शहर में प्रभात फेरी निकाली तथा आजादी के नारे लगाते हुए अमर शहीदों के बलिदान को याद किया। सभी विभागों, शिक्षण संस्थाओ, गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया।
जिला कार्यालय में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने ध्वजारोहण करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महापुरुषों को नमन करते हुए।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमें उनके संघर्षों से मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु आपसी तालमेल, सौहार्द, ईमानदारी व कर्मठता से पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निवर्हन करना चाहिए। कहा कि सभी लोग दूसरे का दर्द अपना दर्द समझ कर उसका निराकरण करें, यही सच्ची देशभक्ति है। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहॉ एवं अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

स्वतंत्रता दिवस पर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी सहित समस्त अधिकारियों ने कुण्ड स्थित शहीद स्मारक पार्क में अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर गैस गोदाम के निकट वृहद स्तर पर पौधारोपण भी किया गया। सभी स्कूलों, ब्लाक एवं तहसीलों में भी विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। शिक्षण संस्थाओं में निबंध, खेल कूद आदि प्रतियोतिगताओं का आयोजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

तिलोथ –6 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध

 तिलोथ में निर्माणाधीन 42 मीटर स्पान का मोटर पुल निर्माण के चलते 16 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध रहेगी। 5 सितंबर के बाद पुल को पैदल आवाजाही के लिए खोला जाएगा‌। वाहनों की आवाजाही अक्टूबर माह से शुरू हो पाएगी। इस पुल का एक हिस्सा वर्ष 2013 में बह गया था। तब उस हिस्से में बेली ब्रिज बनाया। बेली ब्रिज से आवाजाही हुई‌। अब यहां नया पुल बनाया जा रहा है और इसके बनने के बाद बेली ब्रिज को हटाया जाना है।

विधानसभा भराडीसैंण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण

 जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विधानसभा भराडीसैंण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया और सभी को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री के आवहान से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम सभा में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है एक अमृत वाटिका बनाई जा रही है जिसमें 75 फलदार पेड लगाए जा रहे हें। पूरी ग्राम सभा उसकी देखरेख करेगी।  शहीदों की याद में प्रत्येक ग्राम सभा में शिला फलकम का निर्माण किया जा रहा है। शहीदों के आंगन की मिटी को अमृत वाटिका दिल्ली में ले जा जाया जाएगा।

          उन्होंने कहा कि जो हमारी नयी पीढी हैं जो सैनिक हैं, जो महिला शक्ति हैं हम सब मिलकर एक उतकृष्ट उतराखण्ड का निर्माण करेंगे और 2025 में जब हमारा प्रदेश 25 साल का होगा उसके लिए हमें तीन संकल्प लेने हैं उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो, हमारा राज्य पूर्ण शाक्षर बने और नशा मुक्त व टीवी मुक्त हो।        विधानसभा इन्चार्ज हेम पन्त ने मा. मंत्री का शॉल औढाकर स्वागत किया एवं पौधे का गमला भेंट किया। मा0 मंत्री ने कार्यक्रम में सभी को पंचप्रण की शपथ दिलाई। प्रभारी मंत्री ने विधानसभा परिसर में बृक्षारोपण किया।  स्कूली छात्र -छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुतियां दी।
        इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता,  ब्लॉक प्रमुख शशि सौंरियाल, विधानसभा के इन्चार्ज हेम पंत, वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव राजेन्द्र चौधरी,विकास स्वामी सहित समस्त विभागीय अधिकारी,स्कूली बच्चे एवं स्थानीय जनता मौजूद रही।

अनधिकृत संरचनाओं को हटाने, पुनर्स्थापित करने तथा विनियमितीकरण नीति के सम्बन्ध में एक बैठक

हरिद्वार: 16 अगस्त 2023 जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट में लोक मार्गों, लोक पार्कों तथा अन्य लोक स्थानों में अनधिकृत संरचनाओं को हटाने, पुनर्स्थापित करने तथा विनियमितीकरण नीति के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में सार्वजनिक सम्पत्तियों से अतिक्रमण हटाने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ तथा दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, एसडीएम सदर श्री अजय वीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, ईई लोक निर्माण रूड़की, एनएचएआई से श्री राजकुमार पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।  

ई-रिक्शाओं की संख्या सीमित करने के सम्बन्ध में एक कम्प्रीहेंशिव प्लान- जिलाधिकारी

हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सड़क सुरक्षा से सम्बन्घित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में सर्वप्रथम अधिकारियों से ई-रिक्शाओं की संख्या सीमित करने के सम्बन्ध में एक कम्प्रीहेंशिव प्लान बनाने हेतु पूर्व में दिये गये निर्देश के क्रम में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि ई-रिक्शओं का रूट निर्धारण, उनकी संख्या को सीमित रखने तथा मेला आदि पर्वों में क्या व्यवस्था रहेगी आदि के सम्बन्ध में एक कम्प्रीहेंशिव प्लान तैयार कर सम्भागीय परिवहन अधिकारी देहरादून के माध्यम से परिवहन आयुक्त उत्तराखण्ड को प्रेषित किया गया है तथा जैसे ही इस सम्बन्ध में जो भी दिशा-निदेश प्राप्त होते हैं, उसी अनुसार कार्रवाई की जायेगी। ं

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा हिट एण्ड रन के प्रकरणों में क्या प्रगति है, के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि हिट एण्ड रन के 47 प्रकरण लम्बित हैं, जिनमें से दो प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुये कहा कि इसकी प्रगति काफी धीमी है तथा निर्देश दिये कि इसमें तेजी लायी जाये।

बैठक में जिलाधिकारी ने कतिपय विभागों के सक्षम अधिकारियों के बैठक में उपस्थित न होने पर भी नाराजगी प्रकट की तथा निर्देश दिये कि भविष्य की बैठकों में सक्षम अधिकारी ही भाग लें, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा बैठक में नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर चण्डीघाट से चण्डी मन्दिर तक दुर्घटनाबहुल क्षेत्र होने का संज्ञान लेते हुये एनएचएआई के अधिकारियों से पूर्व में जाल लगाने तथा क्रेश बैरियर लगाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि सेफ्टी वॉल लगा दी गयी है तथा पहाड़ी से जो पत्थर गिरते हैं, ऐसे क्षेत्रों में जाल लगाने के लिये वन विभाग की अनुमति की आवश्यकता होगी। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबन्धन ऐक्ट के तहत सम्बन्धित क्षेत्र के लिये अनुमति प्रदान कर दी जायेगी तथा तद्नुसार कार्रवाई करें।

श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में एनएचएआई, एनएच तथा लोक निर्माण विभाग आदि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां पर भी गड्ढे हैं या रोड टूटी है, उसको तुरन्त ठीक करना सुनिश्चित करें।

बैठक में जनपद के किस क्षेत्र में कहां-कहां पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं, के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई। इस पर अधिकारियों ने बताया कि कुल 40 ब्लैक स्पॉट चिह्नित हैं, जिनमें से 24 ब्लैक स्पॉट का पूर्ण रेक्टिफिकेशन कर दिया गया है, 11 ब्लैक स्पॉट में शार्ट टर्म मेजर पूर्ण कर दिये गये हैं तथा एनएच-74 में पांच ब्लैक स्पॉट में कार्य प्रगति पर है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ब्लैक स्पॉट से सम्बन्धित जो भी कार्य शेष हैं, उनको यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी का ध्यान बैठक में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने बिड़ला पुल की ओर से वाल्मीकि चौक तक सड़क के चौड़ीकरण के सम्बन्ध में आकृष्ट किया तो जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों से पूछे जाने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसका टेण्डर हो चुका है, जिस पर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, एसडीएम लक्सर श्री जी0एस0 चौहान, एसडीएम भगवानपुर श्री जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, ईई लोक निर्माण रूड़की श्री एम0ए0 खान, एनएचएआई से श्री आलोक शर्मा, श्री अमित शर्मा, एसीएमओ श्री ए0के0 तोमर, एसएनए रूड़की श्री एस0पी0 गुप्ता, जिला अध्यक्ष व्यापार मण्डल श्री सुरेश गुलाटी,श्री विजय शर्मा सहित सम्बन्धित पदाधिकारी व अधिकारीगण उपस्थित थे।

साबिर पाक पिरान कलियर के 755वें सालाना उर्स/मेला-2023 की तैयारियों/व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में एक बैठक

हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में  कलक्ट्रेट सभागार में साबिर पाक पिरान कलियर के 755वें सालाना उर्स/मेला-2023 की तैयारियों/व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह ने दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/मेला-2023 के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन द्वारा पूछे जाने पर कि उर्स/मेला किस तिथि से प्रारम्भ होने जा रहा है, के सम्बन्ध में वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों ने बताया कि दिनांक 16 या 17 सितम्बर, 2023 को (माह रबिउलअव्वल 1445 हि0 का) चांद दिखाई देने पर मेहन्दी डोरी की रस्म के साथ उर्स आरम्भ हो जायेगा तथा उर्स की अवधि 16-17 सितम्बर, 2023 से 05-06 अक्टूबर,2023 तक होगी। इस अवधि में मुख्य पर्व दिनांक 27-28 सितम्बर,2023 से प्रारम्भ होकर 30 सितम्बर या 01 अक्टूबर, 2023 तक मनाये जायेंगे।

बैठक में उर्स/मेला-2023 की क्या-क्या तैयारियां जैसे-उर्स/मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाना, मेला वाली भूमि का अधिग्रहण किया जाना, अस्थाई कार्यालय/जर्मन हैंगर की स्थापना, पुलिस व्यवस्था, मोटर बोट, पार्किंग व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, नहर की सफाई व पुल की मरम्मत, चिकित्सा व्यवस्था, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, रेलवे व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, पाकिस्तान से आने वाले जायरीनों के ठहरने की व्यवस्था, मेला क्षेत्र में अस्थाई दुकानों, पण्डालों, कार्यालयों, टैण्टों आदि की विद्युत सप्लाई के ठेके, घोड़ा तांगा, घोड़ा बग्घी स्टैण्ड का ठेका, टिन शेड का ठेका, टेण्ट का ठेका आदि कंे सम्बन्ध में विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को प्रत्येक के सम्बन्ध में सम्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि उर्स/मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में जो भी टेण्डर आदि आमन्त्रित करने हैं, उनमें पूरी पारदर्शित एवं सभी नियमों का ध्यान रखते हुये, आगामी 25 सितम्बर,2023 तक आमन्त्रित करना सुनिश्चित करें तथा उर्स/मेले की तैयारियों में कहीं पर भी कोई कोर-कसर नहीं रहनी चाहिये तथा उर्स/मेले की तैयारियों में कहीं पर भी कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।  

इस अवसर पर पिरान कलियर विधायक श्री फुरकान अहमद, मंगलौर विधायक श्री सरवत करीम अंसारी, लक्सर विधायक श्री शहजाद, चेयरमैन वक्फ बोर्ड श्री सादाब शम्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, एसपी देहात श्री एस0के0 सिंह, सीओ सुश्री पल्लवी त्यागी, प्रबन्धक दरगाह पिरान कलियर सुश्री रजिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, एएमएनए रूड़की श्री एस.पी गुप्ता, जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्री सुरेश सिंह यादव, एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त, कोषाधिकारी श्री प्रशान्त कुमार, श्री एस.एस उस्मान, श्री अब्दुल गफ्फार खान, श्री एम कामिल, श्री एम.ए.खान, श्री एस.के.त्यागी, श्री एम.के भट्ट, श्री राजेश कुमार चौहान, श्री डी.के कपिल, श्री सुरेश सिंह चौहान, श्री कुलवंत सिंह चौहान, श्री जहॉगीर अली सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

रानीपुर विधायक ने फीता काटकर किया आन्नेकी वैली ब्रिज का शुभारम्भ

रिकार्ड समय में लोक निर्माण विभाग द्वारा वैली ब्रिज तैयार करने हेतु विधायक एवं जिलाधिकारी ने की प्रशंसा

हरिद्वार: दिनांक  16 अगस्त, 2023 रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान ने बुधवार को, रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग(स्टेट हाईवे-27 पर स्थित आन्नेकी नामक स्थान पर विगत 10 जुलाई,2023 को अतिवृष्टि के कारण धंसे बाक्स सेतु के वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा रिकार्ड समय में निर्मित 45 मीटर वैली ब्रिज का हल्के वाहनों के लिये फीता काटकर शुभारम्भ किया।
रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान तथा जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोक निर्माण विभाग द्वारा त्वरित गति से दिन-रात एक करके इस वैली ब्रिज को रिकार्ड समय में तैयार करने के लिये प्रशंसा की तथा कहा कि इससे इस क्षेत्र में निवास करने वाली जनता को आवागमन में काफी सुविधा होगी, क्योंकि विगत 10 जुलाई से यह मार्ग यातायात के लिये पूर्ण तरह से बन्द था।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता श्री सुरेश तोमर सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

बाजपुर अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्थाई समाधान हेतु बैठक

हल्द्वानी (सूचना) 16 अगस्त 2023 –   मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में 17 अगस्त (गुरूवार) को मध्यान्ह 12ः00 बजे से शिविर कार्यालय,खाम बंगला परिसर हल्द्वानी में विधानसभा गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत आंशिक ब्लॉक बाजपुर अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्थाई समाधान हेतु बैठक आयोजित की जायेगी।

जानकारी देते हुए मुख्य वैयक्तिक अधिकारी हरेन्द्र सिंह गैड़ा ने सम्बन्धित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उक्त बैठक में निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

दिव्यांगजनों हेतु हल्द्वानी में शिविर का आयोजन

हल्द्वानी (सूचना) 16 अगस्त 2023 –   दिव्यांगजनों हेतु भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत सहायक उपकरण परिक्षण /मानप शिविर नगर निगम हल्द्वानी के क्षेत्रान्तर्गत 18 अगस्त (शुक्रवार) को लक्ष्मी बैंकेट हॉल विकासखण्ड कार्यालय कालाढूंगी रोड़, हल्द्वानी एवं 19 अगस्त (शनिवार) को प्रातः 11ः00 बजे से 05 बजे तक महात्मा गॉधी इण्टर कॉलेज बरेली रोड हल्द्वानी में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

 जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप (दिव्यांगजनों हेतु) योजनान्तर्गत एलिम्को कानपुर के पुनर्वास विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार उपयुक्त सहायक उपकरणों हेतु परीक्षण शिविर/चिन्हांकन किये जाने हेतु नगर निगम हल्द्वानी के क्षेत्रान्तर्गत 18 अगस्त (शुक्रवार) को लक्ष्मी बैंकेट हॉल विकासखण्ड कार्यालय कालाढूंगी रोड हल्द्वानी एवं 19 अगस्त (शनिवार) को महात्मा गॉधी इण्टर कॉलेज,बरेली रोड हल्द्वानी में प्रातः 11ः00 बजे से 05ः00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा।

 उन्होंने कहा शिविरों से सम्बिन्धित जानकारी जिला पुनर्वास केन्द्र, बेस चिकित्सालय हल्द्वानी के दूरभाष न0 05946-250220 एवं 8439391331 से प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *