इस क्रिकेटर को दिल्‍ली से लडाने का प्‍लान; युवाओं को भी आकर्षित कर पायेगे?

( HIMALAYAUK BUREAU) पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। समझा जाता है कि बीजेपी उन्हें दिल्ली में किसी जगह से टिकट दे सकती है। गौतम गंभीर बीते कुछ समय से बीजेपी के संपर्क में थे और पार्टी के अरविंद केजरीवाल जैसे विरोधियों पर लगातार हमले कर रहे थे। चुनाव के ठीक पहले उनके बीजेपी में शामिल होने से यह कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी उनका इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के किसी दिग्गज़ को रोकने में कर सकती है। गंभीर ने केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। 
 नई दिल्ली लोकसभा चुनाव सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. 
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भाजपा ज्वाइन की. इस दौरान उन्होंने कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हुए हैं. अरुण जेटली ने कहा, भाजपा का अब काफी विस्तार हुआ है. देश के अन्य हिस्सों में भी, विस्तार हुआ,  पहले जहां हम कमजोर होते थे, अब हम जीतने की स्थिति में है. पहले कहा जाता था कि हम कैडर बेस्ड पार्टी हैं. यह हमारी विशेषता है, मगर अब हम कैडर बेस्ड मास पार्टी भी बने हैं
भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रह चुके गौतम बीते दिनोें राष्ट्रवाद को लेकर काफी गंभीर रहे। हालाँकि उनकी यह गंभीरता ट्विटर पर ही सीमित रही, लेकिन उन्होंने पुलवामा आतंकवादी हमलों के बाद कई ट्वीट किए। उन्होंने आगे बढ़ कर तमाम देशों से यह अपील कर दी कि वे पाकिस्तान को हर तरह की मदद देना बंद कर दें।  इसके पहले गंभीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दो-दो हाथ कर चुके हैं। उन्होंने केजरीवाल की नीतियों और कामकाज के तरीकों पर तो सवाल उठाए ही, उन पर व्यक्तिगत तंज भी किए।  अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज देने की माँग करते हुए जब आमरण अनशन का एलान किया तो गंभीर ने उन पर हमला किया और उनके फ़ैसले को ‘शर्मनाक’ क़रार दिया। 
पुलवामा हमले के बाद जब पाकिस्तान को मिल रहे ‘मोस्ट फ़ेवर्ड नेशन’ स्टैटस वापस लेने की घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की तो गंभीर उनके समर्थन में खुल कर सामने आ गए। 

उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्रसिद्ध नाम हैं.दशकों से क्रिकेट खेलते रहे. और क्रिकेट में बहुत बड़ा स्थान हासिल किया. दिल्ली में ही जन्मे और पले-बढ़े और दिल्ली में ही मॉडल स्कूल, हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की. दिल्ली में ही हर स्तर पर क्रिकेट खेले. दिल्ली टीम के कप्तान भी रहे. हिंदुस्तान के लिए भी खेला. आईपीएल में दो टीमों के कैप्टन रहे. उसके बाद 2007 में टी-20 का वर्ल्ड कप जो भारत ने जीता, 2011 में एक दिवसीय वर्ल्ड कप जो भारत ने जीता,उसमें अहम योगदान रहा. आज ये भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. अपने क्षेत्र में काम करने के बाद बतौर खिलाड़ी  रूप आप रिटायर हुए हैं, मगर कमेंटेटेटर के रूप में जुड़े रहे हैं.आज पार्टी से जुड़े हैं. इसे हम पार्टी के लिए अहम मानता हैं. पार्टी में आने से इनका जो पूरा टैलेंट है, उसका पार्टी प्रयोग करेगी. मुझे विश्वास है कि पार्टी को इनके आने से बहुत लाभ होगा.

बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि पार्टी ने हमें कुछ स्पेशल करने का मौका दिया है, हम सभी के प्रति आभारी हैं. हमने पीएम मोदी से प्रभावित होकर पार्टी ज्वॉइन करने का फैसला लिया. 

अरुण जेटली ने कहा कि गौतम गंभीर के ट्वीट देखने और पाकिस्तान से मैच देखकर पता चलता है कि ये पाकिस्तान के सिंपैथाइजर बन जाएं, कम से कम इनका इतिहास वो नहीं लगता. 

गौतम गंभीर लगातार बीजेपी की राजनीतिक लाइन को लेकर चलते रहे। उन्होंने पार्टी की लाइन के समर्थन में बोलने और ट्वीट करने का सिलसिला जारी रखा और  पार्टी के विरोधियों को निशाने पर लेते रहे। समझा जाता है कि ठीक चुनाव के समय उनके पार्टी में आने से दिल्ली में उनकी छवि से पार्टी को फ़ायदा हो सकता है। वह युवाओं को भी आकर्षित कर  सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *