गवर्नर कोश्यारी जी ने ड्रीम अचीवेरस अवार्डस से नवाज़ा

अमीषा पटेल ,उदित नारायण ,प्रेम चोपड़ा ,धीरज कुमार और अन्य को ड्रीम अचीवेरस अवार्डस से नवाज़ा गया 

#www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report

श्याम सिंघानिया जो एनार ग्रुप के चेयरमैन हैं और राजेश श्रीवास्तव जो फ़िल्म्स टुडे मैगज़ीन के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं ,दोनों ने मिलकर ड्रीम अचीवर्स अवार्ड का आयोजन मुंबई के द क्लब में रखा जहाँ फ़िल्मी सितारे ,मेहमान और समाज सेवक को आमंत्रित किया गया।

महाराष्ट्र के गवर्नर श्री भगत सिंह कोश्यारी मुख्य अतिथि थे अवार्ड फंक्शन में।  इन्होने कलाकारों और अलग अलग क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को अवार्ड देकर उनका सम्मान किया। 

जी डी बक्शी ( रिटायर्ड मेजर ), बोलके जिनगुबाई ( समाज सेवक ), पदमश्री डॉक्टर सोमा घोष , शाहिदा गांगुली (एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ), कवि दीपक गुप्ता , पाखी हेगड़े ,धीरज कुमार , वासु मंतेना ,उदित नारायण ,राम शंकर ,स्नेहा शंकर ,अमीषा पटेल , सुमित्रा पाटिल (जी एस टी डिप्टी कमिश्नर ), सुनील सैतुअल ,सैंडी कम्बोज , भावेश सिंह ,राजू कारिया ,प्रेम चोपड़ा ,डॉक्टर सामंत ,ब्रह्मानंद सिंह , संग्राम सिंह ,ज्योतिका टांगरी , हेमंत ताँतिया (जॉइंट कमिश्नर कस्टम ) और विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगों को अवार्ड से नवाज़ा गया।

लिज़ा मलिक , हर्षिता चौधरी ,डॉक्टर सोम घोष ,राम शंकर ,उदित नारायण और अन्य कलाकारों ने अवार्ड में परफॉर्म किया। नाना नानी फाउंडेशन एक पब्लिक चैरिटी ट्रस्ट है जो मुंबई में नाना नानी पार्क का देखभाल करती है और सीनियर सिटीजन का भी ख्याल रखती है। 

Himalaya Gaurav Uttrakhand: Newsportal & Daily Newspaper; Publish at Dehradun & Haridwar : Chandra Shekhar Joshi- Editor; Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 09412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *