गुजरात में मोर्चा संभालने नये महारथी यूपी से भेजे जा रहे हैं

गुजरात में भाजपा के नये क्षत्रपो की टीम उतारी जा रही है, जिसका काम राहुल पर निशाना साधने का है। गुजरात फतह करने के लिए बीजेपी अब नए रंगरूटों को भी मैदान में उतारने वाली है। यूपी निकाय चुनाव में 14 नगर निगमों के नवनिर्वाचित महापौर 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुलाकात में मोदी उन्हें गुजरात जीत का मंत्र देंगे। इसके बाद इन नए रंगरूटों को गुजरात के प्रमुख शहरों में भेजा जाएगा। गौर करने वाली बात यह भी है कि राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र की अमेठी व जायस नगर पंचायतों के अध्यक्ष इस टीम का हिस्सा होंगे। इन्हें खास तौर पर राहुल पर निशाना साधने के लिए गुजरात भेजा जा रहा है। सभी 14 महापौरों (मेयरों) व अमेठी और जायस नगर पंचायतों के अध्यक्षों को 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिलाया जाएगा। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय रहेंगे। विजयी उम्मीदवारों को 6 से 11 दिसंबर तक गुजरात चुनाव के प्रचार के लिए भेजा जाएगा। इनका काम राहुल पर निशाना साधने का है। वे बताएंगे कि कांग्रेस प्रदेश में तो खारिज हो ही चुकी है, अमेठी के लोग भी उससे पीछा छुड़ा रहे हैं। सोनिया व राहुल गांधी पर उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों का भी विश्वास खत्म हो चुका है। इनसे लोगों को कोई उम्मीद नहीं है। गुजरात जाकर ये सभी 14 महापौर काम योगी व बीजेपी सरकार के कामों की चर्चा करना है। सपा व कांग्रेस के शासन काल में यूपी के विकास की गति की कैसे धीमी रही इस पर भी गुजरातियों को जागरूक करने का काम इनको सौंपा गया है। यूपी में योगी सरकार बनने के बाद केंद्र के सहयोग से कैसे प्रदेश में विकास में तेजी आई है, ये मुख्य रूप से चर्चा का विषय होगा।
वही दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जनेऊधारी हिंदू होने के दावे को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तीखा कटाक्ष किया है। स्वामी ने दावा किया है कि राहुल को उनके पिता राजीव गांधी की अंत्येष्टि में जबरदस्ती जनेऊ पहनाया गया था।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक संगोष्ठी में शामिल होने के लिए पहुंचे सुब्रमण्यन स्वामी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यूह में कहा, ‘मैं राजीव जी की अंत्येष्टि में था। राहुल गांधी को जबरदस्ती जनेऊ पहनाया गया, तो उन्होंने कपड़ों के ऊपर से पहन लिया। उन्होंने कहा, अगर राहुल जनेऊ नहीं पहनते तो उन्हें अंत्येष्टि में शामिल होने नहीं दिया जाता।’

साथ ही भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ये भी कहा कि, ‘राहुल गांधी कहते हैं शिवभक्त हूं, फिर गैर-हिंदू रजिस्टर में नाम लिखा जाता है। राहुल ने खंडन क्यों नहीं किया?’बीजेपी नेता ने राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ताजपोशी पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग है, जिस पर नेशनल हेराल्ड का दफ्तर है। किसी काम का नहीं है ये ताज।’
वहीं, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर खासे उत्साह में दिख रहे सुब्रमणयम स्वामी ने दावा किया कि निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और सभी भक्त अगली दिवाली राम मंदिर में मनाएंगे। उन्होंने कहा, ‘अगस्त तक राम मंदिर का रास्ता साफ हो जाएगा।
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष का पर्चा भरने और उनके निश्चित चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा है। गुजरात के धरमपुर में चुनावी रैली के दौरान अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान का हवाला देते हुए पार्टी को औरंगजेब काल का बता दिया। दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक चैनल से बातचीत के दौरान राहुल की ताजपोशी की तुलना मुगलकाल से कर दी थी। पीएम मोदी ने धरमपुर में अय्यर के बयान पर कहा, ‘उनके नेता कहते हैं कि जहांगीर की जगह जब शाहजहां आए तब चुनाव हुआ? जब उनकी जगह औरंगजेब आए तब चुनाव हुआ? यह तो पहले ही पता था कि जो बादशाह है उसकी औलाद को ही सत्ता मिलेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुद मानते हैं कि कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि कुनबा है। औरंगजेब राज उनको मुबारक। हमारे लिए देश बड़ा है। हमारे लिए 125 करोड़ देशवासी यही भारत के भाग्य विधाता हैं।’

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org)
Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper, Publish at Dehradun & Haridwar.

Available in: FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media .

Mail; csjoshi_editor@yahoo.in & himalayauk@gmail.com  Mob. 9412932030 ;   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *