महिला IAS अधिकारी ने लगाया यौन शोषण का आरोप

महिला IAS अधिकारी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव पर लगाया यौन शोषण का आरोप
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पशुपालन विभाग की महिला आईएएस ने हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। आईएएस ने फेसबुक पर अपनी आपबीती बयान की है। इतना ही नहीं आईएएस ने बताया कि उसने शोषण के विरूद्ध शिकायत करी एवं न्यायालय में बयान दिए हैं। महिला का आरोप है कि न्यायालय में बयान देने के बाद अधिकारी अौर उनके साथी उसे धमका रहे हैं। महिला आईएएस ने अपने ऊपर अधिकारी अौर उनके साथियों द्वारा हमला करवाने की अाशंका भी जाहिर की है। उन्होंने खुद को सुरक्षा प्रदान करवाने अौर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
महिला आईएएस ने फेसबुक में पोस्ट डालकर बताया कि उसके साथ अधिकारी अौर उनके साथियों द्वारा यौन शोषण किया जा रहा है। महिला आईएएस द्वारा विभाग की फाइलों में नोटिंग पर टिप्पणी लिखने पर उसके साथ यौन शोषण किया जा रहा है। उसे कार्यालय के कमरे में बुलाकर कई-कई घंटे बिठाकर धमकाया जाता है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव का उसके साथ व्यवहार बहुत ही अमर्यादित एवं अनैतिक है।
महिला आईएएस ने अपने साथ हुई आपबीती को राष्ट्रपति महोदय भारत गणराज्य कार्यालय की सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध ईमेल व भारत सरकार कार्यालय की सरकारी वेबसाइट ‘मेरी सरकार’ पर उपलब्ध ईमेल पर विभिन्न तिथियों पर भी भेजा है।
हालांकि इन आरोपों पर कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।
http://player.kesari.tv/share/YCE79ixKE8rs0quL

साभार- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *