UK;लाॅक डाउन;50 देशों में सहज योग आन लाइन ध्यान अपनाया & Top News 14 April 20

High Light # मुख्यमंत्री ने  बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए #देहरादून जनपद में कुल 5480  भोजन पैकेट वितरित किये #देहरादून जनपद-  शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 230255 व्यक्तियों की  सामुदायिक निगरानी Community Surveillance # डाॅ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर  जी की 129 वें जन्म दिवस के अवसर पर पुष्प अर्पित # मसूरी विधायक गणेश जोशी और बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की # राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को मिली बङी राहत # 30 जून तक बिजली कनेक्शन काटने पर रोक # एमडीडीए देहरादून ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 2 करोड़ 51 लाख रुपए का चेक दिया # चमोली जनपद -15 ब्लड सैंपल में से 14 की रिपोर्ट आई नेगेटिव : लाॅक डाउन के दौरान लोगों ने अपने चिन्ता से उबरने के लिये सहजयोग ध्यान पद्धति को अपनाया ;50 देशों के 2 लाख लोगों ने लाॅक डाउन के दौरान सहज योग आन  लाइन ध्यान अपनाया # Cont Mdm Kavita Joshi- Ddun 9719833000

26 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम (Gangotri-Yamunotri Dham) के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की शुरुआत हो जाएगी. फिर 29 अप्रैल को बाबा केदारनाथ और 30 अप्रैल को भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे.

लाॅक डाउन के दौरान लोगों ने अपने चिन्ता से उबरने के लिये सहजयोग ध्यान पद्धति को अपनाया 50 देशों के 2 लाख लोगों ने लाॅक डाउन के दौरान सहज योग आॅन  लाइन ध्यान अपनाया

देहरादून-14 अप्रैल, 2020- काविड-19  के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण चल रहे लाॅक डाउन के दौरान पिछले 20 दिनों में 50 देशों के 2 लाख से अधिक लोगों ने सहज योग मेडिटेशन के आॅन लाइन सत्र में सामूहिक ध्यान किया। आॅन लाइन मेडिटेशन का संचालन परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी ट्रस्ट नेशनल ट्रस्ट के यू ट्यूब चैनल ‘‘प्रतिष्ठान पुणे’’ के माध्यम से किया गया जिसे अब तक 12 लाख लोगों द्वारा 6.75 लाख घण्टों तक 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। यू ट्यूब पर सहज योग मेडिटेषन के सत्रों को 12 लाख से अधिक इंप्रेशन प्राप्त हुए हैं जिसमें प्रत्येक दर्शक ने औसतन 8.64 सत्र में औसतन 23 मिनट अवलोकन किया। यह इंगित करता है कि लाॅक डाउन के दौरान लोगों को चिन्ता से उबरने के लिये सहजयोग ध्यान पद्धति को बड़ी संख्या में अपनाया।’’

– यह जानकारी परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी ट्रस्ट ; नेशनल ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन श्री दिनेश राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

वाइस चेयरमैन श्री दिनेश राय के अनुसार -‘‘ सोशल मीडिया एवं प्रौद्योगिकी का सकारात्मक उपयोग करते हुए विष्व के लोगों का एक साथ सामूहिकता में ध्यान करना उनके शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य को सुनिष्चित करने के साथ साथ अपने भीतर ईश्वरीय शक्ति अनुभव कर उन्हे तनाव एवं चिन्ता से मुक्त रखने में भी सहायक होगा। एक दिलचस्प बात यह भी है कि यू ट्यूब पर सहज योग के ध्यान सत्र में दुनिया के 50 देशों के लोग लाभ उठा रहे हैं और यह दायरा बढ़ता ही जा रहा है। फ़ेसबुक पेज इंडिया सहतयोगा पर 61000 लोगों ने 16 हजार घण्टे से अधिक समय तक ध्यान के वीडियो देखे। जबकि सहजयोगी स्वयं सेवकों द्वारा नये लोगों के लिये अलग से चलाए जा रहे सत्र  में अब तक 1200 नये जिज्ञासु शामिल हुए है।

                अलग अलग भाषाओं के लोगों तक सहज योग का लाभ पहुॅचाने के लिये स्वयं सेवकों द्वारा विभिन्न स्थनीय भाषाओं में भी कुण्डलिनी जागृति एवं आत्मसाक्षात्कार के सत्र का निःशुल्क संचालन यू ट्यूब लाइव के साथ फ़ेसबुक लाइव, मिक्सलर रेडियो आदि सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म के माध्यम से दिन में दो बार  किया जा रहा है जिसने देश की भौगोलिक सीमाओं को पार कर विदेशों में भी अपनी पहुॅच बना ली है। हम यह सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे।

 श्री दिनेश राय ने आगे कहा-‘‘ दुनिया जिस तरह आज पूरा विश्व भौतिक रूप से कोविड 19 के संक्रमण को रोकने एवं इसे खत्म करने के लिये एकजुट है वैसे ही  सहजयोग के अनुयायी वैश्विक सामूहिक चेतना जागृत कर सम्पूर्ण मानवजाति के आध्यात्मिक उत्थान के लिये प्रयासरत हैं। सहज योग के अनुयायियों हेतु भारतीय समयानुसार नित्य प्रातः 5ः30 बजे एवं सायं 7ः00 बजे आॅन लाइन मेडिटेशन यू ट्यूब फ़ेसबुक और मिक्सलर के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।  सहजयोग ध्यान सीखने  वालों के लिये नित्य सायं 5ः30 बजे विशेष सत्र  आयोजित किया जाता है। भारत में टोल फ्री हेल्प लाइन  1800 30 700 800 सहजयोग सम्बन्धी जानकारी मार्गदर्शन 24 ग 7 उपलब्ध है जिन पर प्रति दिन औसतन 500 लोगों का मार्गदर्शन किया जाता है।

जन मुद्दों पर निष्पक्ष तरीके से समाचार लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से वर्ष 2005 में ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट ‘Himalayauk’ की शुरुआत की गई थी। आपके आर्थिक सहयोग की अपेेेेेेक्षा–

मुख्यमंत्री ने  बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर जी की जयंती पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
     मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने हमेशा समानता के लिए संघर्ष किया। मानवाधिकार आंदोलन एवं संविधान निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही। बाबा साहेब ने अपना जीवन समाज से छूआछूत व अस्पृश्यता को दूर करने के लिए समर्पित किया था। उन्होंने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समानता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बाबा साहेब ने देश को वह संविधान दिया जिसने हमें एकसूत्र में बांधा। बाबा साहेब ने दलित व पिछड़े वर्गों में आत्मसम्मान की भावना का संचार कर उन्हें देश की मुख्यधारा से जोड़ा।

देहरादून जनपद में कुल 5480  भोजन पैकेट वितरित किये

 देहरादून दिनांक 14 अप्रैल 2020 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव  ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर, गोयल स्वीटशाॅप, वेलनेस, महादेव एसासिएट्स, दून फ्री फूड, एल्थम बेकरी, केतन आनन्द, गीता राम जयसवाल, डी.एल रोड चैक देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, शिल्पा प्रोडक्शन सुभाषनगर द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद में कुल 5480  भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 26 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, चकशाह नगर में 1100, इन्दिरा नगर चैकी में 300, थाना पटेलनगर में 700, पटेलनगर चैकी में 400, नवादा में 55, परेडग्राउण्ड में 60, बाईपास चैकी में 150, बंजारावाला में 100, नगर निगम में 300, कारगी काली माता मन्दिर में 135, कांवली बस्ती में 100, चन्द्रबनी में 120, चैयला में 80, गौतम कुण्ड में 100, किद्दुवाला में 20, बालावाला में 70, इंजीनियर एन्कलेव में 30, ब्रहा्रमपुरी में 45, थाना रायपुर में 200, जाखन में 8, धारा चैकी में 50 भोजन के पैकट एवं 100 बन, नत्थनपुर में 30, छ नम्बर पुलिस में 10, घण्टाघर में 40, सीमाद्वार में 50, ट्रांस्पोर्टनगर में 200  व्यक्तियों को भोजन के पैकैट वितरित किये गये।
जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए श्री डेविड जाॅन द्वारा 10 अन्नपूर्णा किट, श्री हेमन्त राणा सहस्त्रधारा रोड द्वारा 100 भोजन के पैकेट, इनेट सोल्यूशन द्वारा 100 भोजन के पैकेट,  ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में कुल 10 अन्नपूर्णा किट एवं 200 भोजन पैकेट एवं 180 पानी की बोतल प्राप्त हुई। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1798 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, थाना नेहरू कालोनी में 200, थाना डालनवाला में 150, थाना कोतवाली में 150, थाना रायपुर में 200, थाना बसन्त विहार में 170, थाना कैन्ट में 55, थाना पटेलनगर में 580, तहसील सदर में 293 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक  संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आज भोजन बनाने वाली संस्था लोकायुक्त कार्यालय पटेलनगर, सिद्धार्थ गु्रप आॅफ इंस्टिट्यूशन्स एण्ड महादेव एसोसिएट्स, दून फ्री फूड, नगर निगम दे.दून के किचन के  निरीक्षण के दौरान उपरोक्त संस्थाओं से सम्बन्धित व्यवस्थापकों को साफ-सफाई बनाये रखने, भोजन को बनाने व भण्डारण एवं पैकिंग के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने सम्बन्धित जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 1445 निराश्रित पशुओं जिसमें 908 श्वान, 491 गौवंश एवं 46 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 44 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 11, भोजन हेतु 1,  राशन हेतु 27 एवं मेडिकल सहायता हेतु 05 काॅल प्राप्त हुई।  
पूर्ति विभाग द्वारा मूल्य नियंत्रण एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने हेतु तैयार किये गये आलू एवं प्याज के पैकट को आज जनपद के देहरादून सदर, ऋषिकेश एवं विकासनगर  में 30 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 1300 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 56.73 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा भगत सिहं कालोनी, कारगी ग्रान्ट एवं लक्खीबाग में कुल 905  ली0 दूध तधा जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 21, लक्खीबाग में 65, एवं कारगीग्रान्ट में 36 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 147 तथा लक्खीबाग क्षेत्र में 80 उपभोक्ताओं को खाद्यान  उपलब्ध कराया गया। आज केशव बस्ती डोईवाला में पंजाब नेशनल की मोबाईल एटीएम वैन जनमानस हेतु उपलब्ध रही।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के  आज कुल 71 कार्मिकों को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें परिवहन विभाग के 46 एवं पैरामेडिकल स्टाफ क्वारेंन्टाइन सेन्अर कण्डोली के 25 कार्मिक शामिल है।  
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर चुगे गये हैं जिनमें आज 14 अपै्रल 2020 के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर, श्री रामलाल, वरिष्ठ अधिकारी टीएचडीसी ऋषिकेश देहरादून तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर, श्री गोविन्द सिंह नेगी,  अनुसेवक कार्यालय तहसील मसूरी  देहरादून को चुना गया है। जनपद देहरादून से माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में आज सहायता राशि प्रदान करने पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, देहरादून को कोरोना वारियर चुना गया है।  
आज के कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्री रामलाल,
वरिष्ठ अधिकारी, टीएचडीसी ऋषिकेश देहरादून।
जिला प्रशासन को टीएचडीसी संस्थान द्वारा निर्धन परिवारों के लिए भोजन एवं राशन पैकेट, मास्क, सेनिटाइजर उपलब्ध करवाकर वितरण में सहयोग प्रदान किया गया।

आज के कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)  
श्री गोविन्द सिंह नेगी,
अनुसेवक, कार्यालय तहसील मसूरी, देहरादून।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण देहरादून
माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि रू0 2.51 करोड़ सहायता राशि प्रदान की गयी।

#देहरादून जनपद-  शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 230255 व्यक्तियों की  सामुदायिक निगरानी Community Surveillance 

देहरादून दिनांक 14 अप्रैल 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 230255 व्यक्तियों की  सामुदायिक निगरानी (Community Surveillance  ) का कार्य किया गया। आज विकासखण्ड सहसपुर अन्तर्गत 2 व्यक्तियों को इंस्टीट्यूशन क्वारेंटाइन किया गया।
आज सामुदायिकत निगरानी टीम द्वारा सम्पर्क किये जाने पर जनपद में कुल 19 व्यक्तियों को खांसी,जुकाम आदि के लक्षण पाये जाने पर मेडिकल टीम को सन्दर्भित कर दिया गया है। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 56 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 21 सैम्पल प्राप्त हुए जिनकी समस्त की रिपोर्ट नेगिटिव है। जनपद में कुल  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 18 है, जिसमें 08 व्यक्ति ठीक हो गये हैं तथा वर्तमान में शेष 10 व्यक्ति उपचाररत् हैं, जिनमें सभी 10 जमाती हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने तथा  समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों एवं जनपद के निजी चिकित्सकों के क्लीनिक पर उपरोक्त लक्षणों के ईलाज के लिए आने वाले मरीजों का विवरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून को उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में कुल 144 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी, जिनके नाम एवं पते सम्बन्धित मेडिकल स्टोर द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराये गये हैं।
द हंस फाउण्डेशन देहरादून द्वारा जिला प्रशासन को 20,000 मास्क तथा जागरूकता पैम्पलेट उपलब्ध कराये गये, जिसका वितरण  आंगबाड़ी कार्यकर्तियों के माध्यम से भगत सिंह कालोनी में वितरण किया जा रहा है। आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नियुक्त विभिन्न कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत 226 एन-95 मास्क, 3145 ट्रिपल लेयर मास्क, 26 पी.पी.ई किट, 421 सेनिटाइजर उपलब्ध कराये गये।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 25 राहत शिविरों (Relief Camps    ) में ठहरे 582 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं (  Counsellors     ) द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। इसी क्रम में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 26 श्रमिकों जिन्हे साहिल होस्टल (डाॅल्फिन) नन्दा की चैकी प्रेमनगर में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा कांउसिलिंग की गयी।

डाॅ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर  जी की 129 वें जन्म दिवस के अवसर पर पुष्प अर्पित  

 देहरादून दिनांक 14 अप्रैल 2020 (जि.सू.का),  भारतरत्न, संविधान निर्माता, गरीब, पिछड़ों शोषितों, अल्पसंख्यकों के मसीहा, समता मूलक समाज के रचियता, नारी समाज के मुक्तिदाता कानून के ज्ञाता, लेखक पत्रकार, शिक्षाविद, धर्मशास्त्री  डाॅ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर  जी की 129 वें जन्म दिवस के अवसर पर आज यहां जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित  करते हुए उन्हें याद किया। इस अवसर पर सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टिेंसिंग ) का पूरा ख्याल रखा गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी के मुख्य वैयक्तिक अधिकारी वीरेन्द्र सिंह सहित शिविर कार्यालय के कार्मिक उपस्थित थे। 

मसूरी विधायक गणेश जोशी और बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

देहरादून 14 अप्रैल: भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी और बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कई कोरोना वारियर्स को सुरक्षा किट देकर सम्मानित भी किया गया।
        मंगलवार को देहरादून के राजपुर रोड़ के आर्यनगर में भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि अम्बेडकर हम सबके मार्गदर्शक रहे हैं और भारत का संविधान उनकी ही देन है। कोरोना वायरस के साथ अग्रिम पंक्ति पर लड़ने वाले वारियर्स को सम्मानित करना हमारी जिम्मेदारी है और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता ऐसा कर रहा है। मेरी बस्ती-कोरोना मुक्त बस्ती के तहत विधायक गणेश जोशी ने बद्रीनाथ कालोनी में कई गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराया। उन्होनें कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आहवान अम्बेडकर जयंती के अपसर पर भाजपा द्वारा बस्तियों में यह अभियान चलाया गया है।
        राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर पूरा देश कोरोना के खिलाफ एकजुट है। इस लड़ाई में कोरोना वारियर्स अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर इस वायरस से दो-दो हाथ कर रहे हैं।  उन्होनें कहा कि हम लोग वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लाॅकडाउन में अपने घर में सुरक्षित है तो इन्हीं सभी योद्धाओं की देन है, जो अपना परिवार की चिंता किये बिना घर के बाहर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं।
       इस अवसर पर पार्षद योगेश घाघट, डा0 बबीता सहौत्रा, राकेश चड्डा, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, मंसूर खान, धर्मपाल घाघट आदि उपस्थित रहे। 

राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को मिली बङी राहत

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिए निर्देश-      किसानों, उद्योगों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की मांग और लॉकडाऊन की कठिनाईयों को देखते हुए बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर कई अहम निर्णय लिए गए हैं।

निजी नलकूप श्रेणी में विलम्ब भुगतान अधिभार में छूट, 20 हजार किसानों को लाभ

     30 जून तक बिल का भुगतान करने वाले निजी नलकूप श्रेणी के उपभोक्ताओं को विलम्ब भुगतान अधिभार में छूट दी जा रही है। इससे 20 हजार किसानों को लाभ होगा। इसमें आने वाले 3 करोङ 64 लाख रूपये के वित्तीय भार का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

2 लाख 70 हजार औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को लाभ

     औद्योगिक और वाणिज्यिक श्रेणी के उपभोक्ताओं से मार्च 2020 से मई 2020 तक, की गई बिजली खपत के सापेक्ष फिक्सड / डिमान्ड चार्ज की वसूली स्थगित की जा रही है। इसमें विलम्ब भुगतान अधिभार से छूट दी जाएगी। इससे 2 लाख 70 हजार उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इस पर आने वाले लगभग 8 करोड़ रूपए के वित्तीय भार का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

25 लाख बिजली उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान पर एक प्रतिशत की छूट

     सभी श्रेणियों के जो बिजली उपभोक्ता देय तिथि तक बिल का ऑनलाइन भुगतान करते हैं, उन्हें वर्तमान बिल की राशि में 1 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जिसमें एचटी उपभोक्ताओं को अधिकतम एक लाख तथा एलटी उपभोक्ताओं को अधिकतम 10 हजार रूपए की छूट प्रदान की जाएगी। इस पर आने वाले प्रतिमाह लगभग दो करोड़ के व्यय का वहन यूपीसीएल द्वारा किया जाएगा। इससे 25 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा।

भुगतान न कर पाने पर 30 जून तक बिजली कनेक्शन काटने पर रोक

     विद्युत उपभोक्ताओं के व्यापक हित में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 30.6.2020 तक किसी भी श्रेणी के उपभोक्ता का विद्युत संयोजन विद्युत देयों के भुगतान नहीं किए जाने की दशा में काटे नहीं जाने के भी निर्देश दिए हैं।

राज्य खाद्य योजना में अप्रैल से जून 2020 तक 3 माह के लिए प्रति माह प्रति कार्ड 7.5 किग्रा अतिरिक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए 33.84 लाख रूपये की राशि जारी

  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर राज्य खाद्य योजना में अप्रैल से जून 2020 तक 3 माह के लिए प्रति माह प्रति कार्ड 7.5 किग्रा अतिरिक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए 33.84 लाख रूपये की राशि जारी की गई है।
     वर्तमान में राज्य खाद्य योजना के प्रचलित राशन कार्ड धारकों को 2.5 किग्रा चावल 11 रुपये प्रति किलो की दर से और 5 किग्रा गेहूँ 8.60 रूपये प्रति किग्रा की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। अब अप्रैल, मई व जून 2020 इन तीन महीनों के लिए 7.5 किग्रा खाद्यान्न प्रति माह प्रति कार्ड के स्थान पर 15 किग्रा खाद्यान्न प्रति माह प्रति कार्ड (7.5 किग्रा चावल व 7.5 किग्रा गेहूँ) पूर्व निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा।

एमडीडीए देहरादून ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 2 करोड़ 51 लाख रुपए का चेक दिया

देहरादून 14 अप्रैल, 2020 (सू.ब्यूरो)

     कोविड-19 के दृष्टिगत एमडीडीए देहरादून ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 2 करोड़ 51 लाख रुपए का चेक दिया है। पंचायती अखाड़ा के महंत श्री निरंजन गिरी ने 26 लाख रुपए का चेक दिया है। मनसा देवी ट्रस्ट ने भी 25 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है।
     नगर आयुक्त रुड़की सुश्री नूपुर वर्मा ने नगर निगम रुड़की की ओर से 21 लाख रुपए तथा नगर निगम रुड़की के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 2 लाख रुपए का चेक दिया है। मोहकमपुर निवासी श्री मनमोहन रावत ने भी कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 2 लाख 51 हजार रुपए का चेक दिया है।
झबरेड़ा विधायक श्री देशराज कर्णवाल ने भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर 1 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है।
     कैप्टन (रिटा.) श्री जंग बहादुर कार्की ने 51 हजार, ड्रग कंट्रोलर श्री ताजवर सिंह ने 25 हजार एवं सत्या स्वीट शॉप भानियावाला ने 11 हजार रुपए कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिए हैं। श्री जंग बहादुर कार्की ने 51 हजार रूपए का चेक पीएम केयर्स फंड के लिए भी दिए हैं।
     इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक, उपाध्यक्ष भी एमडीडीए श्री आशीष श्रीवास्तव, सचिव एमडीडीए श्री गिरीश गुणवंत, श्री सुंदरलाल सेमवाल, एमडीडीए कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सूर्य प्रकाश राणाकोटी आदि उपस्थित थे।

चमोली जनपद -15 ब्लड सैंपल में से 14 की रिपोर्ट आई नेगेटिव।

कोरोना वायरस (कोबिड-19) संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर विगत सोमवार को 24 लोगों को होम क्वारेन्टाइन में भेजा गया। होम क्वारेन्टाइन में अब 1684 लोग चल रहे है। अभी तक 3738 लोगों में से 2054 लोग होम क्वारेन्टाइन अवधि पूरा कर चुके है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने 13 अप्रैल को 37 गांवों में घर-घर जाकर 190 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
विगत सोमवार को बाहर से आए 6 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन में रखा गया। अब तक 131 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया गया, जिसमें से 22 लोग क्वारेन्टाइन अवधि पूर कर डिस्चार्ज किए गए है, जबकि 109 लोग अभी भी क्वारेन्टाइन में रखे गए है।  
कोरोना मरीजों के इलाज हेतु जिला अस्पताल गोपेश्वर में बनाए गए आइसोलेशन बैड में एहतियात के तौर पर 6 मरीजों को भर्ती किया गया है। जिले में अब तक 15 लोगों के ब्लड सैंपल कोरोना जाॅच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 14 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि एक सैपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में कोरोना का अभी तक कोई भी पाॅजेटिव केस सामने नही आया है।
जिले में कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए अब तक 5254 लोगों से संपर्क किया है। 
कोरोना संकट की इस घटी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन सजग है। जिला प्रशासन द्वारा गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में 13 अप्रैल तक निःशुल्क 3370 ड्राई राशन किट तथा 1718 लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया गया। पाॅलिटेक्निक गौचर में बनाए गए रिलीफ सेंटर में 29 मजदूरों को रखा गया है। इन मजदूरों को भी नियमित खाने, रहने, मनोरंजन आदि की समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 17 एफआईआर, 151-सीआरपीसी के तहत 36, डीएम एक्ट के तहत 21, पुलिस एक्ट के तहत 56 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 172 चालान और 50 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 1826.34 कुन्तल, चावल 2552.90 कुन्तल, मसूर दाल 14.78 कुन्तल, चना दाल 33.88 कुन्तल, चीनी 107.07 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण खाद्यान्न 4679.6 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 1981 सिलेण्डर शेष है।   

लाॅक डाउन के दौरान – हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाक़े में फ़्लैग मार्च किया. Himalayauk

 हल्द्वानी.  पुलिस ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाक़े में फ़्लैग मार्च किया. मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री के आदेश तामील हुए और एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने वनभूलपुरा इलाक़े में फ़्लैग मार्च किया. एसएसपी के साथ इस फ़्लैग मार्च में सिटी मैजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीईओ भी शामिल हुए. हल्द्वानी का वनभूलपुरा इलाक़ा पहले ही रेड ज़ोन घोषित हो चुका था क्योंकि यहां के 15 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.  रविवार को मौलाना समेत कुछ और लोगों के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने की ख़बर पर पुलिस स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ उनकी मेडिकल जांच करने और उन्हें क्वैरेंटाइन करने गई थी जब सोशल डिस्टेंसिंग को तार-तार कर लोग सड़क पर उतर गए थे.रविवार को वनभूलपुरा की बंजारन मस्जिद में पुलिस स्वास्थ्य दल के साथ कोरोना संदिग्ध मौलाना और उससे जुड़े 32 लोगों को क्वैरेंटाइन करने गई थी. इस दौरान लोगों ने पुलिस को घेरकर विरोध शुरु कर दिया और पुलिस, प्रशासन के विरोध में नारे लगाए. देखते ही देखते दो से ढाई हजार लोगों की भीड़ सड़कों पर आ गई थी. पांच घंटे तक चले इस ड्रामे के बावजूद रविवार को पुलिस कोरोना संदिग्धों को क्वैरैंटाइन नहीं कर पाई थी. इसके बाद सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री ने वनभूलपुरा इलाक़े में कर्फ़्यू लगाने का आदेश दिया था.

26 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम (Gangotri-Yamunotri Dham) के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की शुरुआत हो जाएगी. फिर 29 अप्रैल को बाबा केदारनाथ और 30 अप्रैल को भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे.

उत्तराखंड (Uttarakhand) की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की शुरुआत 26 अप्रैल को होगी. 26 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. फिर 29 अप्रैल को बाबा केदारनाथ और 30 अप्रैल को भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे. इन चारधामों के कपाट खुलने के साथ साल 2020 में अगले 6 महीने तक यात्रा चलती रहेगी. हालांकि यह बात दीगर है कि इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत में वो रौनक नज़र नहीं आएगी, क्योंकि हर बार की तरह इस बार हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं उमड़ेगी. जिसकी वजह है दुनिया में हजारों लोगों की जान ले चुका कोरोना वायरस (Coronavirus).

उत्तराखंड में लॉकडाउन (Lockdown) का दूसरा फेज 30 अप्रैल तक हो सकता है. ऐसे में साफ है कि किसी भी बड़े आयोजन में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं उमड़ सकती. इसलिए साफ है कि चारधाम यात्रा की इस बार नियत तिथि पर शुरुआत तो होगी, लेकिन श्रद्धालु इस बार शुरुआत में चारधाम नहीं पहुंच पाएंगे. दरअसल लॉकडाउन की वजह से ट्रांसपोर्ट पर कड़ी पाबंदी है, ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि राज्यों की सीमाएं जल्द खुलें. वहीं, राज्य के अंदर जिलों में भी ट्रांसपोर्ट सीमित रहने की उम्मीद है.

2019 में 32 लाख श्रद्धालुओं ने की थी यात्राउत्तराखंड में साल 2019 की बात करें तो करीब 32 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए. इस बार इस संख्या में बड़ी गिरावट आ सकती है. श्रद्धालुओं की संख्या में कमी का सीधा नुकसान तीर्थ-पुरोहितों और स्थानीय लोगों को होगा, जिनकी आजीविका का साधन की चारधाम यात्रा है. उत्तराखंड में 2013 में आई केदारनाथ आपदा के 6 साल बाद अब हालात सामान्य होने लगे थे, लेकिन कोरोना वायरस में फिर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. यात्रा के शुरुआती दो महीने मई और जून बेहद अहम होते हैं, क्योंकि जुलाई से सितंबर तक बारिश की वजह से यात्रियों की संख्या वैसे ही कम हो जाती है. तीर्थ पुरोहित हरीश डिमरी कहते हैं कि इस तरह की स्थिति सभी के लिए नुकसानदायक है. लेकिन, कोरोना जैसी महामारी की मार सब पर पड़ी है,  इसलिए परेशान होकर काम भी नहीं चल सकता. हालांकि, 60 साल की उम्र में इस तरह की स्थिति चारधाम में वो भी पहली बार देख रहे हैं.

देहरादून. प्रशासन और पुलिस खाना मुहैया नहीं करवा पा रही.

देहरादून. क़ाग़ज़ों में कोरोना वायरस रोकने के लिए सरकार का अभियान सफल दिख रहा है. ख़ुशकिस्मती से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला पिछले चार दिन से सामने नहीं आया है लेकिन यह विशुद्ध किस्मत का खेल भी लग रहा है. दरअसल अस्थाई देहरादून जहां से खुद मुख्यमंत्री पूरी स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं, वहां संक्रमण फैलने के लिए ज़मीन बहुत उपजाऊ है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से नहीं कर रहे हैं तो तमाम दावों के विपरीत प्रशासन ज़रूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है. इसकी वजह से लोग खुद ही उनके लिए खाने-पीने का इंतज़ाम कर रहे हैं और इससे वायरस फैलने का खतरा बढ़ रहा है. देहरादून में सरकारी और गैर-सरकारी स्तर से ज़रूरतमंदों तक खाना पहुंचाने की ज़िम्मेदारी सीडीओ नितिका खंडेलवाल की है. उनकी टीम सभी एनजीओ, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के बीच समन्वय कर सभी ज़रूरतमंदों को मदद पहुंचाने का दावा कर रही है खंडेलवाल ने दावा किया था कि हैप्पी मील वेबपेज के ज़रिए वह यह काम बेहतर ढंग से कर रही हैं और दो-एक दिन में पूरी तरह स्थितियां कंट्रोल में आ जाएंगीं. लेकिन प्रशासन केे इस दावे के 14 दिन बाद उत्तराखंड सचिवालय से चंद किलोमीटर दूर वॉर्ड नंबर 65 के पार्षद नरेश रावत ने सोमवार से स्थानीय व्यवसायी हरीश बहुगुणा की मदद से एक जनता किचन शुरु करवाया है. इसमें खाना बनाकर उन लोगों को दिया जा रहा है जिन्हें प्रशासन और पुलिस खाना मुहैया नहीं करवा रही. पार्षद नरेश रावत का कहना है कि वार्ड-65 में शासन-प्रशासन पुलिस विभाग और भाजपा नेता भी बहुत कम मात्रा में मजबूर, मजदूर लोगों को राशन या खाने के पैकेट दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वॉर्ड में लगभग 100 मजदूरों के अलावा कई परिवारों को राशन या खाने की ज़रूरत है. उन्होंने वार्ड के सभी सक्षम लोगों से मदद करने का आह्वान भी किया है. दरअसल मजबूरी में ही सही वॉर्ड 65 में राज्य मंत्रिमंडल के आदेश की अवहेलना होती दिख रही है तो बीजेपी और कांग्रेस भी राजनीतिक कारणों से अपने-अपने मोदी-किचन सोनिया-किचन बनाकर लोगों को खाना बांट रहे हैं. सोमवार को बीजेपी के संगठन महामंत्री अजेय ने शाहनगर में गरीबों को खाना बांटा. ज़ाहिर तौर पर ज़िला प्रशासन ही नहीं, मंत्रिमंडल तक के आदेश ज़मीन पर लागू नहीं हो रहे हैं और यह कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के समय में बेहद ख़तरनाक हो सकता है

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *