IAS डॉ0 पंकज कुमार पाण्डेय पेरिस में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित

डॉ0 पंकज कुमार पाण्डेय- परियोजना निदेशक – उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति # डॉ0 पाण्डेय ने राज्य के कौशल विकास समिति के कार्यक्रमों को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत कर सराहना प्राप्त की

देहरादून 28 जून, 2017(सू.ब्यूरो)
पेरिस (फ्रांस) में आयोजित IInd Global Skill Development Meet esa Uttarakhand राज्य को कौशल विकास के क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी के अभिनव उपयोग (Inovation in use of IT in skill development) के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति के परियोजना निदेशक डॉ0 पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा 23 जून को पेरिस में यह पुरस्कार ग्रहण किया गया । डॉ0 पंकज कुमार पाण्डेय महानिदेशक सूचना उत्‍तराखण्‍ड भी है

19 से 23 जून तक पेरिस में आयोजित इस Summit में उत्तराखण्ड सरकार की ओर से वित्त एवं पेयजल मंत्री श्री प्रकाश पंत तथा उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति के परियोजना निदेशक डॉ0 पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा प्रतिभाग किया गया।
फ्रांस में स्थित भारतीय दूतावास में यह पुरस्कार प्राप्त करते हुए श्री पंत ने दूतावास में सभी सदस्यों तथा विभिन्न एजेंसियों से आये हुए उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के समक्ष Uttarakhand में कौशल विकास के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर अपने विचार रखे।
वित्त मंत्री ने कहा कि पर्यटन, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, कृषि, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं अन्य सेक्टरों में राज्य के युवाओं को उच्च कोटी का प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ने की नई पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजना के अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण उत्तराखण्ड में चलाये जा रहे हैं। विशेष रुप से उत्तराखण्ड के सीमान्त क्षेत्रों में रोजगार सृजन हेतु कौशल विकास योजना का बहुत महत्व है। राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को औद्योगिक सेक्टर से सीधे जोड़ा जा रहा है। उद्योगों की मांग के अनुरुप प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजाइन किये जा रहे हैं।
इस Summit में परियोजना निदेशक डॉ0 पाण्डेय ने राज्य के कौशल विकास समिति के कार्यक्रमों को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत कर सराहना प्राप्त की। उन्होंने अपने प्रस्तुतिकरण में उक्त सेक्टरों से सम्बन्धित उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बिजनेस मिटिंग भी की और यह भी बताया कि उत्तराखण्ड में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिये अन्तर्राष्ट्रीय भाषाओं का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper: Mob. 9412932030: mail; csjoshi_editor@yahoo.in (CS JOSHI- EDITOR) 

Avaible in FB, Twitter, whatsup Broadcasting Groups & All social Media. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *