पूर्व आईपीएस का सनसनीखेज बयान ;लेफ्टिनेंट फयाज को किसने मारा?

अजीत डोवाल इस वक्त देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। और वे पाकिस्तान, कश्मीर और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में एक्सपर्ट माने जाते हैं।

(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND: mail himalayauk@gmail.com
जम्मू कश्मीर में लेफ्टिनेंट उमर फयाज की आतंकियों द्वारा बर्बरतापूर्ण हत्या पर पूर्व आईपीएस ऑफिसर संजीव भट्ट ने बड़ा सनसनीखेज बयान दिया है। संजीव भट्ट ने पूरी उमर फयाज की हत्या से जुड़ी पूरी थ्योरी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि क्या हमें सचमुच पता है कि लेफ्टिनेंट फयाज को किसने मारा है? क्या ये डोवाल एंड कंपनी के पेरोल पर काम करने वालों की करतूत नहीं हो सकती है ताकि कश्मीर में तनाव और भी बढ़ सके।

10 मई को लेफ़्टिनेंट उमर फयाज की हत्या के बाद 11 मई को आईपीएस संजीव भट्ट ने ट्वीट किया, ‘ क्या हम सचमुच जानते हैं कि लेफ्टिनेंट फयाज की हत्या किसने की है, क्या ये कश्मीर में तनाव बढ़ाने के लिए डोवाल एंड कंपनी के पेरोल पर काम कर रहे लोगों की करततू नहीं हो सकती है।’ बता दें कि 2 राजपुताना राइफ्लस के ऑफिसर लेफ्टिनेंट उमर फयाज छुट्टी लेकर एक शादी में शरीक होने दक्षिण कश्मीर स्थित अपने घर शोरियां गये थे, वहां से आतंकियों ने उन्हें अगवा कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। संजीव भट्ट 1988 बैच के आईपीएस हैं। सरकार ने अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें बर्खास्त कर दिया है। संजीव भट्ट ने 2002 गुजरात दंगों के मामले में तत्कालीन गुजरात सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया था। संजीव भट्ट ने यह ट्वीट कर एक विवाद को जन्म दे दिया है। लोगों ने उनके इस ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *