उत्तराखंड निकाय चुनाव  ; निर्दलीयों ने पछाडा बीजेपी और कांग्रेस को

HIGH LIGHT; 20 Nov. 2018 TIME 5PM  उत्तराखंड के स्थानीय निकाय चुनाव  # भाजपा और कांग्रेस के साथ ही निर्दलीयों का भी बराबरी का प्रदर्शन  # अपना ही वार्ड नहीं बचा पाए मंत्री अरविंद सिंह # रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका में भाजपा को झटका मिला है। यह बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष का क्षेत्र है #UttaraKhand Local Bodies Election -2018 Results – Mayor/Chairman   (Total:84 Seats) DECLARE;50-      निर्दलीय-  16,   बीजेपी 20, कांग्रेस 14

Ward-Members (Total: 1064 Seats) Results declared:601  – निर्दलीय- 361, बीजेपी  146 , कांग्रेस 92 ,बीएसपी 1   सपा 1

बीजेपी आलाकमान इस प्रदर्शन से खुश होगा?   बीजेपी-कांग्रेस को  नकारा, निर्दलीयों ने लहराया परचम

हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org

२१ नव0२०१८ उत्तराखंड के 84 नगर निकायों के 1148 पदों के लिए रविवार को हुए मतदान की गिनती शुरू हुुई। 92 में से कुल 84 नगर निकायों पर रविवार को वोटिंग हुई थी। 7 नगर निगम, 39 नगर पालिका और 38 नगर पंचायतों पर के लिए मतदान हुुुआ था।   पूरे प्रदेश में मतपत्रों से चुनाव हुए हैं। 2013 के चुनाव की तरह इस बार चार नगर निगमों में ईवीएम का इस्तेमाल नहीं किया गया। पूरे प्रदेश में 69.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। सात नगर निगम, 39 नगर पालिका परिषदों और 38 नगर पंचायतों में चुनाव कराए गए हैं। 1148 पदों के लिए 4978 उम्मीदवार मैदान में  है,

देहरादून में जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने माना कि भाजपा विधायक गणेश जोशी बिना अनुमति या पास लिए मतगणना केंद्र में घुसे थे। देहरादून में मतगणना स्थल पर फिर हुआ हंगामा। राजीनतिक पार्टियों के लोगों के मतगणना स्थल पर पहुंचने पर पोलिंग एजेंटों ने नारेबाजी की। पुलिस ने उल्टा मीडिया को मौके से हटाया।

त्तराखंड से पहला नतीजा निर्दलीय के पक्ष में आया है. नगर पालिका दुगड्डा के वार्ड संख्या 01 से निर्दलीय प्रत्याक्षी दीपक ध्यानी विजयी हुए उत्तराखंड के स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों की घोषणा शुरू होते ही यह समझ आने लगा कि राज्य के लोगों ने पार्टी नहीं प्रत्याशी को चुना है. 84 निकायों के 39 वार्डों के जो नतीजे घोषित हुए उनमें पहले रुझानों में निर्दलियों ने बाज़ी मारी. 39 वार्डों में से 30 में निर्दलियों का कब्ज़ा हुआ है. 8 वार्डों में भाजपा जीती है तो एक वार्ड जीतकर कांग्रेस ने खाता खोला. 

बीजेपी देहरादून, ऋषिकेश, कशीपुर और रुद्रपुर नगर निगम में कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रही है. कांग्रेस हल्द्वानी, कोटद्वार और हरिद्वार में आगे  है. बता दें कि हल्द्वानी में बीजेपी के मौजूद मेयर जोगेंद्र रौतेला के ख़िलाफ़ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश मैदान में हैं.  पहले दौर की मतगणना में बीजेपी के रौतेला आगे चल रहे थे लेकिन दूसरे दौर की मतगणना के बाद तस्वीर बदल गई और सुमित हृदयेश ने रौतेला को पीछे छोड़ आगे हो गए. श्‍‍‍‍ााम तक घोषित नगर पालिका सीटों में से भाजपा 4, कांग्रेस 4, निर्दलीय 6 सीट जीत चुके थे. अब तक घोषित नगर पंचायतों में भाजपा 10, कांग्रेस 4 और निर्दलियों ने 3 पर जीत हासिल की थी.

उत्तराखंड के स्थानीय निकाय चुनाव में बंपर मतदान हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पूरे प्रदेश में 69.79 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान का यह प्रतिशत प्रदेश में अब तक हुए स्थानीय निकाय चुनावों में सबसे अधिक है. साल 2008 के निकाय चुनाव में जहां 68.86 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, तो 2013 में 65.50 फीसदी मतदान हुआ था. प्रदेश में बंपर मतदान को लेकर चुनाव आयेाग ने खुशी जाहिर की है. मतदान प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद  4978 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया था. १८ नव0 २०१८ रविवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ था.. पूरे प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 23,53,833 है.   मतदान के मामले में ऊधमसिंह नगर जिला अव्वल रहा. यहां सर्वाधिक 73.77 फ़ीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा अल्मोड़ा में 58.82 फ़ीसदी, चम्पावत में 71.57 फ़ीसदी, नैनीताल में 67.30 फ़ीसदी, पिथौरागढ़ में 63.86 फ़ीसदी, बागेश्वर में 70.00 फ़ीसदी, उत्तरकाशी में 66.84 फ़ीसदी, चमोली में 65.79 फ़ीसदी, टिहरी में 66.01 फ़ीसदी, देहरादून में 68.78 फ़ीसदी, पौड़ी में 70.40 फ़ीसदी, रुद्रप्रयाग में 66.64 फ़ीसदी, हरिद्वार में 72.50 फ़ीसदी लोगों ने मतदान किया.

रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका में भाजपा को झटका मिला है। यह बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष का क्षेत्र है,वही  देवप्रयाग नगर पालिका परिषद् में भाजपा-कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णकांत कोटियाल ने मारी बाजी।  बागेश्वर में पहले चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रमोद मेहता पहले स्थान पर दूसरे में भाजपा के कुंदन परिहार तीसरे में कांग्रेस के महेश कांडपाल रहे। चम्पावत नगर पंचायत पर चेयरमैन पद पर कांग्रेस के विजय वर्मा ने जीत दर्ज कर कांग्रेस का खाता खोला। अल्मोड़ा में कांग्रेस के नगर पंचायत में निर्मल मठपाल और टिहरी गढवाल नगर पंचायत से ममता पंवार ने जीत दर्ज की।  उत्तरकाशी जिले के पांचों निकायों में सभासद पद के कुल 39 पदों के लिए चुनाव हुआ। इनमें से छह सभासद पूर्व में ही निर्विरोध चुने गए। जबकि शेष 33 पदों पर चुनाव से फैसला हुआ। जिले में कुल आठ सभासद कांग्रेस, छह भाजपा और शेष 25 निर्दलीय चुने गए। मसूरी नगर पालिका सभासद पदों पर भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया। यहां कांग्रेस के चार प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। वहीं नौ निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला रहा। बागेश्वर नगरपालिका अध्यक्ष पर निर्दलीय सुरेश खेतवाल का कब्जा। लगभग 350 वोटों से की जीत दर्ज। औपचारिक घोषणा शेष। नगर पालिका बड़कोट में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की अनुपमा रावत(2646 वोट) ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी कृष्णा राणा(1742 वोट) को 904 वोटों से करारी शिकस्त दी। जबकि बसपा प्रत्याशी उमारानी गुप्ता महज 78 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। टिहरी जनपद में नगर पंचायत लंबगांव अध्यक्ष पद पर निर्दल भरोसी देवी ने जीत दर्ज की। वह भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ी थीं। गूलरभोज में नगर पंचायत वार्ड 3 में कांग्रेस की सभासद निर्मला देवी ने 279 वोट से जीत दर्ज की। अपना ही वार्ड नहीं बचा पाए मंत्री अरविंद सिंह। बीजेपी को  236 वोट मिले। 10 निरस्त और 4 नोटा रहे।  नगर पालिका चंपावत में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के विजय वर्मा ने जीत दर्ज की।  नगर पंचायत लोहाघाट से निर्दल प्रत्याशी गोविंद वर्मा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।   नगर पालिका बड़कोट अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत जीतीं। नगर पालिका जोशीमठ में कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पंवार ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पर पर कांग्रेस के लालचंद ने जीत हासिल की। वहीं, चमोली की पीपलकोटी नगर पंचायत सीट से अध्यक्ष पद पर रमेश लाल बंडवाल ने जीत दर्ज की।  बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी रेनू अग्रवाल ने जीत दर्ज की। वहीं, टनकपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भी निर्दल प्रत्याशी विपिन जीते।

देहरादून में मतगणना स्थल पर भाजपा के विधायक गणेश जोशी मतदान मतगणना केंद्र के अंदर घुस गए। इसके बाद वहां पर हंगामा हो गया। हंगामा बढ़ने पर विधायक केंद्र से बाहर आ गए। गणेश जोशी बाहर निकले तो उनका कोट फटा हुआ था। उन्होंने कहा कि यह बैरिकेडिंग में फंसकर फटा है। सूत्रों का दावा है कि धक्का-मुक्की के दौरान विधायक का कोट फट गया है।

गैरसेंण नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के पुष्कर सिंह ने जीत दर्ज की। नगर पंचायत पुरोला से अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन सिंह नेगी और नगर पालिका देवप्रयाग से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णकांत कोटियाल विजयी रहे। नगर पालिका रुद्रप्रयाग से अध्‍यक्ष पद कांग्रेस प्रत्‍याशी गीता झ‍िंंकवाणा और नगर पालिका विकासनगर से अध्‍यक्ष पद पर शांति जुवांठा ने जीत दर्ज की। नगर पालिका गौचर से भाजपा प्रत्‍याशी अंजु बिष्‍ट विजयी रहीं। नगर पालिका गोपेश्‍वर अध्‍यक्ष पद कांग्रेस प्रत्‍याशी सुरेंद्र लाल विजयी रहे।

नगर पालिका महुआखेड़ागंज अध्‍यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्‍याशी नसीम बेगम और नगर पालिका नई टिहरी अध्‍यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्‍याशी सीमा कृषाली विजयी रही। नगर पालिका रामनगर अध्‍यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्‍याशी मो अकरम और अल्‍मोड़ा नगर पालिका अध्‍यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्‍याशी प्रकाश चंद्र जोशी विजयी रहे। वहीं, नगर पंचायत महुआडाबरा अध्‍यक्ष पद पर निर्दलीय नफीस बेगम विजयी रही। नगर पालिका भवाली अध्‍यक्ष पद भाजपा प्रत्‍याशी संजय वर्मा विजयी रहे। नगर पंचायत शक्तिगढ़ अध्‍यक्ष पद भाजपा प्रत्‍याशी सुकांत ब्रह्म जीते। नगर पंचायत सुल्‍तानपुर पट्टी अध्‍यक्ष पर निर्दलीय प्रत्‍याशी राजेंद्र कुमार विजयी रहे।

गोपेश्वर नगर पालिका से काँग्रेस के सुरेंद्र लाल जी, जोशीमठ नगरपालिका से शैलेंद्र पँवार जी, गैरसैण नगर पंचायत से पुष्कर सिंह रावत की शानदार जीत 

चंपावतः बनबसा नगर पंचायत में भी वार्ड सदस्यों के नतीजे घोषित हो गए. वार्ड एक से बीजेपी के पंकज भट्ट, वार्ड 2 से शकील, वार्ड 3 से मोहन सिंह ठाकुर, वार्ड 4 से प्रमोद गुप्ता, वार्ड 5 से रेखा, वार्ड 6 से देवकुमारी और वार्ड 7 से रंजना कश्यप ने जीत दर्ज की.
नैनीतालः भवाली पालिका के सभासद पद पर भी निर्दलीय ने ही खाता खोला. वार्ड 2 से किशन सिंह अधिकारी जीते.
रुद्रप्रयागः नगर पालिका रुद्रप्रयाग के वार्ड नंबर 4 से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह रावत ने जीत हासिल की है. उन्हें 326 मत मिले और कांग्रेस के पंकज बुटोला को 46 मत मिले.
अगस्तमुनि नगर पंचायत वार्ड नंबर 3 जवाहरनगर नगर से निर्दलीय मंजू देवी को 190 मत, और निर्दलीय देवेश्वरी देवी को 100 मत मिले.
पिथौरागढ़: डीडीहाट नगर पालिका के तहसील वार्ड से निर्दलीय कविंद्र शाही, शिमला वार्ड से निर्दलीय दीपक कन्याल, जीआईसी वॉर्ड से निर्दलीय नईम वक्स, अम्बेकर वॉर्ड से भाजपा के दीपेश जंगपागी ने जीत हासिल की. सुभाष वॉर्ड से बेहद रोमांचक मुकाबले में बीजेपी प्रत्याशी अनीता टम्टा एक मत से जीतीं.

उत्‍तरकाशी की नगर पंचायत नौगांव में अध्‍यक्ष पद पर भाजपा प्रत्‍याशी शशि मोहन राणा ने 1809 वोट लेकर जीत हासिल की। डीडीहा ट नगर पंचायत में भाजपा की कमला चुफाल और नगर पालिका धारचुला में अध्यक्ष पद पर भाजपा की राजेश्वर ने जीत दर्ज की।  गंगोलीहाट नगर पंचायत में भाजपा की जयश्री पाठक, बेरीनाग नगर पंचायत में निर्दल प्रत्याशी हेम पंत जीत दर्ज की। नंदप्रयाग नगर पंचायत में भाजपा की हिमानी वैष्णव ने जीत दर्ज की। वहीं नगर पंचायत सतपुली अध्यक्ष पद पर भाजपा की अंजना वर्मा जीत गईं। चमियाला नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की ममता पंवार ने जीत हासिल की। द्वाराहाट नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा के मुकुल साह ने एकतरफा जीत हासिल की। नगर पंचायत भियियासैंण से भाजपा प्रत्याशी अंबुली देवी, नगर पंचायत कीर्तिनगर से भाजपा प्रत्याशी कैलाशी देवी,  नगर पंचायत गजा टिहरी से भाजपा प्रत्याशी मीना खाती विजयी रहीं। नगरपालिका चिन्यालीसौड में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय बीना बिष्ट ने जीत हासिल की।  नगर पंचायत थराली से भाजपा प्रत्याशी दीपा देवी ने जीत दर्ज की। नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग से भाजपा की दयमंति रतूड़ी विजयी रहीं।

स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम आने के साथ ही जीत के जश्न और हार की ख़ुशी के साथ ही विवाद की भी ख़बरें आ रही हैं. हरिद्वार में नगर निगम मतगणना के दौरान जमकर हंगामा हुआ. भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियो में पहले तो जमकर बहस हुई फिर धक्कामुक्की भी हुई. दरअसल भाजपा कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की हार से भड़क गए थे और रीकाउंटिंग की मांग कर रहे थे. वार्ड संख्या 11 की टेबल पर यह सारा हंगामा हुआ. इस दौरान इस सारे हंगामे को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों से पुलिस ने बदसलूकी की
######################################
चंपावत में पोस्टल बैलेट पेपर के साथ मतगणना शुरू हुई. नौ मतदाताओं ने पोस्टल बैलट का इस्तेमाल किया था. इनमें पहले मतपत्र में नोटा पर मुहर लगी थी यानि कि मतदाता किसी को भी इस योग्य नहीं मान रहा था कि उसे वोट दिया जा सके. चंपावत के उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी एसएस बिष्ट ने बताया कि बाकी पोस्टल बैलेट में 4 वोट भाजपा के सज्जन वर्मा को, एक निर्दलीय प्रकाश तिवारी को, दो प्रकाश पांडे को पड़े जबकि एक वोट अमान्य निकला. ज़िले में मतगणना के लिए 38 टेबल लगाई गई हैं.
#############################################
पार्टी के नेता मानते हैं कि लंबे समय बाद बैलेट पेपर से चुनाव हुए हैं इसलिए यह खतरा है कि वोट अमान्य हो सकते हैं. बीजेपी के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल कहते हैं कि ईवीएम से तो वोटों के अमान्य होने के ख़तरा नहीं रहता था लेकिन बैलेट पेपर से इसकी आशंका है. इसलिए मतगणना केंद्रों पर एजेंट के रूप में तैनात होने वाले कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वह कहते हैं इसी मुद्दे पर सबसे ज़्यादा विवाद की आशंका है.
################

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137
######################################################
Dehradun 15 November, 2018
CM Rawat greet press representatives on occasion of National Press Day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *