35 साल में पहली बार; मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन खुलकर सामने आई- क्‍या हुआ ऐसा

35 साल  में पहली बार;  मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन इस तरह से खुलकर सामने आ जाये –
ए पिट्ठू कलेक्टर, सुन ले रे, हमारे दिन भी जल्दी आएंगे। तब तेरा क्या होगा’ — शिवराज सिंह चौहान # कलेक्टर को ‘पिट्ठू’ कहने पर राज्य की नौकरशाही ने शिवराज सिंह के ख़िलाफ़ ‘मोर्चा’

  भारतीय प्रशासनिक सेवा के अ​फसरों का संगठन, आईएएस एसोसिएशन (MADHYA PRADESH IAS OFFICERS ASSOCIATION) ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (SHIVRAJ SINGH CHOUHAN) की चुनाव आयोग से शिकायत की है एवं उचित व कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि लोगों के बीच स्पष्ट संदेश जाए। मामला ‘पिट्ठू कलेक्टर’ वाले बयान का है। 

मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह के बयान को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि पूर्व सीएम का बयान उन अधिकारियों का मनोबल गिराने वाला है जो निष्पक्ष रुप से चुनाव कराने में लगे हैं।  मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन ने की शिवराज के बयान की निंदा, चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

मध्यप्रदेश आईएएस आफीसर्स एसोसिएशन ने चीफ इलेक्शन आफीसर के नाम ज्ञापन में लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में आयोजित आमसभा के दौरान ‘कलेक्टर’ के प्रति​ जिन शब्दों का उपयोग किया है वो निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में जुटी पूरी नौकरशाही को हतोत्साहित करने वाला है। एसोसिएशन ने कहा है कि चुनाव आयोग इस मामले को संज्ञान में लेकर प्रभावी कार्रवाई करे ताकि चुनाव कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रोत्साहित हों। 

वक़्त सचमुच ‘बलवान’ होता है। कल तक (मुख्यमंत्री रहते) मध्य प्रदेश की जो आईएएस बिरादरी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने ‘नतमस्तक’ हुआ करती थी, उसने आज (सरकार बदलते ही) ‘पलटी’ मारने में गुरेज नहीं किया। एक कलेक्टर को ‘पिट्ठू’ कहने पर राज्य की नौकरशाही ने शिवराज सिंह के ख़िलाफ़ ‘मोर्चा’ खोल दिया है। मध्य प्रदेश में शायद यह पहला अवसर है जब राज्य का आईएएस एसोसिएशन नेताओं की चुनावी बयानबाज़ी में ‘पार्टी’ बनकर सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के ‘गढ़’ छिंदवाड़ा में थे। छिंदवाड़ा संसदीय सीट में आने वाले चौरई विधानसभा क्षेत्र में उनकी चुनावी सभा हुई। यहाँ के बाद शिवराज सिंह को उमरेठ जाना था। शाम पाँच बजे के बाद छिंदवाड़ा ज़िला प्रशासन ने हेलिकॉप्टर उड़ाने की अनुमति नहीं दी। वक़्त की पाबंदी के मद्देनजर हेलिकॉप्टर शिवराज को लिये बगैर ही भोपाल के लिए उड़ गया। उधर, ज़िला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देशों का हवाला देकर हेलिकॉप्टर के उड़ान की अनुमति नहीं देने के अपने निर्णय को सही बताया।

शिवराज के बयान पर गुरुवार को मध्य प्रदेश में राजनीति पूरे दिन गर्म रही। बुधवार को ‘छिंदवाड़ा एपीसोड’ (कलेक्टर को पिट्ठू बताने वाले शिवराज के बयान) पर मध्य प्रदेश कांग्रेस चुनाव आयोग पहुँची। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को ज्ञापन सौंपते हुए शिवराज सिंह चौहान पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनके चुनाव प्रचार पर पाबंदी लगाने की माँग की।

शिवराज सिंह फिल्म शोले के गब्बर के लोकप्रिय डायलॉग ‘तेरा क्या होगा कालिया’ की तर्ज पर बोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा ‘अरे भाई, सत्ता के मद में ऐसे चूर मत हो, ए पिट्ठू कलेक्टर, सुन ले रे, हमारे दिन भी जल्दी आएंगे। तब तेरा क्या होगा’

मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन के पत्र को लेकर अधिकारिक तौर पर कुछ भी बोलने से अधिकारी बचते रहे।  मध्य प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (इस तरह की शिकायतों को देखने के लिए तैनात) अरुण कुमार तोमर ने  कहा, ‘एसोसिएशन पत्र सौंपने नहीं आया – हो सकता है, एसोसिएशन ने लेटर मेल किया हो। फ़िलहाल मेल देखा नहीं है- लिहाज़ा इससे ज़्यादा कुछ नहीं बता पायेंगे।’ 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बुधवार को अफ़सर को चेताने संबंधी बयान के पूर्व 23 अप्रैल को सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने भिंड में ट्रैफिक पुलिस कर्मी को मंच पर बुलाकर ‘धमकाया’ था। जबकि 22 अप्रैल को मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने शिवपुरी की एक चुनावी सभा में कहा था, ‘कांग्रेस के एजेंट की तरह पेश आने वाले अधिकारियों को चुन-चुनकर निपटाया जायेगा।’

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और चुनाव विश्लेषक दिनेश गुप्ता ने  कहा कि उन्हें पत्रकारिता में 35 सालों से ज़्यादा का समय हो चुका है। मध्य प्रदेश की नौकरशाही को वे सतत रिपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन इस तरह से खुलकर सामने आ जाये, उन्होंने अपने पत्रकारिता के कैरियर में नहीं देखा है। मध्य प्रदेश के चुनावी और प्रशासनिक इतिहास में इस तरह के पुराने उदाहरणों का स्मरण भी उन्हें नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलने पहुँचे। बीजेपी की सभाओं में नियमों की आड़ लेकर बेवजह रोड़े अटकाने का आरोप सीईओ मध्य प्रदेश को सौंपे गए ज्ञापन में लगाया। शिवराज ने कहा, ‘छिंदवाड़ा में उनके हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने से रोका जाना अनुचित था। ज़िला प्रशासन के क़दम की वजह से उनके तय कार्यक्रम डिस्टर्ब हुए।’ शिवराज और उनकी पार्टी बीजेपी ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को बिना देर किए हटाने की माँग भी चुनाव आयोग से की।

यह राजनीति गुरुवार देर शाम तब ज़्यादा गरमा हो गई जब मध्य प्रदेश का आईएएस असोसिएशन, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ख़िलाफ़ सक्रिय हुआ। असोसिएशन ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान की न केवल निंदा की, बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ख़त लिखकर अपना विरोध दर्ज़ कराया। पत्र में कहा गया कि – ‘पूर्व मुख्यमंत्री का बयान अधिकारियों का मनोबल गिराने वाला है।’  मामले को संज्ञान में लेने और पूर्व मुख्यमंत्री को नैतिकता का ‘पाठ’ पढ़ाये जाने की ‘गुज़ारिश’ भी एसोसिएशन ने अपने पत्र में की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *