16 जून को दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर के सभी राजमार्ग बंद

किसानों के आंदोलन की आग #15 जून को   जंतर-मंतर पर  आंदोलन #कांग्रेस की लम्बी लडाई की तैयारी # मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है. किसानों के आंदोलन की आग देशभर में धधकने लगी है. दिल्ली में 62 किसान संगठनों ने बैठक के बाद किसानों ने शिवराज सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. रविवार से किसान पूरे देश में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. इसी क्रम में 16 जून को देशभर के किसान तीन घंटे के लिए सभी हाईवे भी जाम करेंगे. भोपाल की सड़कों पर कांग्रेसियों ने हल्लाबोल किया. नरसिंहपुर में हाइवे पर हवन किया गया तो वहीं विदिशा में सीएम की अर्थी निकाली गई. चेन्नई में अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया और जम्मू में विरोध के प्ले कार्ट दिखाए गए.

सरकार किसानों के दमन पर उतारू; किसान नेता शिवकुमार

किसान नेता शिवकुमार ने शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मप्र सरकार को हत्यारी सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के दमन पर उतारू है। हम तो शांतिपूर्ण आंदोलन करना चाहते थे, लेकिन सरकार ने मंदसौर में किसानों पर गोलियां चलवाकर ठीक नहीं किया।  शर्मा ने कहा कि अपनी बात रखने के लिए हम 15 जून को दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगे। इस आंदोलन में मप्र, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से भी हजारों की संख्या में किसान शामिल होंगे। आंदोलन के मद्देनजर 16 जून को दोपहर 12 से 3 बजे तक सभी राजमार्ग बंद रहेंगे। शर्मा ने मोदी सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताते हुए कहा कि आंदोलन को भड़काने में सरकार का ही हाथ है। आंदोलन की शुरुआत से लेकर अब तक 12 किसान शहीद हो चुके हैं, लेकिन मप्र सरकार के मंत्री सिर्फ बयानबाजी ही कर रहे हैं। मंदसौर गोलीकांड पर नाराजगी जाहिर करते हुए शिवकुमार शर्मा ने कहा कि, पुलिस ने किसानों के हाथ-पैर नहीं बल्कि किसानों के सीने पर गोली मारी है। एमपी के सीएम पर हत्या का केस दर्ज किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं शर्मा ने कहा कि मप्र की सरकार को बरखास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाना चाहिए। खबरों के अनुसार मंदसौर, नीमच, धार, देवास, शाजापुर, आगरमालवा और पश्चिमी हिस्से के अन्य जिलों में पुलिस प्रशासन सतर्क है। इसके अलावा भोपाल और राज्य के सभी जिलों की पुलिस से विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। कुल मिलाकर सभी स्थानों पर स्थिति शांत है। मंदसौर में शनिवार को कफ्र्यू में राहत दी गई और वहां भी दिनचर्या सामान्य हो रही है। इंदौर, उज्जैन में भी अब स्थितियां बिल्कुल सामान्य हैं। बीते दस दिनों के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्से के इन जिलों में किसान आंदोलन के दौरान हिंसा, आगजनी, पथराव और तोडफ़ोड़ की दर्जनों घटनाएं दर्ज हुई हैं।

सीएम शिवराज का साथ कैलाश विजयवर्गीय भी उपवास में शामिल
मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन की आग ठंडी करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपवास कर रहे हैं. इस मौके पर शिवराज सरकार ने किसानों के लिए कई एलान किए लेकिन किसानों को कर्जमाफी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. सोशल मीडिया में मामला गर्माने पर ऊपरी निर्देश पर विजय वर्गीय उपवास स्थैल में आये, सीएम शिवराज का साथ कैलाश विजयवर्गीय भी उपवास में शामिल हो गए हैं. तो वहीं मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतार दिया है. शिवराज सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ सिंधिया तीन दिन तक अलग-अलग शहरों में सत्याग्रह करेंगे.

लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ तीन दिन तक अलग-अलग शहरों में सत्याग्रह करेंगे. मध्य प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीति के विरोध में ज्योतिरादित्य सिंधिया 14 जून से यहां 72 घंटे के सत्याग्रह पर बैठेंगे. अपना सत्याग्रह शुरू करने के एक दिन पहले सिंधिया 13 जून को मंदसौर जाएंगे और छह जून को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में मंदसौर जिले में मारे गये पांच किसानों के परिजनों से मुलाकात भी करेंगे. मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बताया, ‘‘किसानों के समर्थन में सिंधिया 14 जून को दोपहर तीन बजे भोपाल शहर के टी टी नगर दशहरा मैदान में 72 घंटे के लिए सत्याग्रह पर बैठेंगे.’’ उन्होंने कहा कि सिंधिया 13 जून को मंदसौर भी जाएंगे और पुलिस फायरिंग में मारे गये पांच किसानों के परिजनों से वहां मुलाकात भी करेंगे. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अपने संवैधानिक कर्तव्यों को निर्वहन न करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज मांग की है कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाये.

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में किसानों के आंदोलन के बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपवास को ‘छलावा’ करार देते हुए उनसे ‘राजनीतिक निर्वासन’ के लिए तैयार रहने को कहा है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘शिवराज सिंह चौहान का उपवास एक नाटक है.यह एक दिखावा है. उन्हें यह जवाब देना चाहिए कि मध्य प्रदेश में पांच किसानों की मौत पर हत्या का कोई मामला क्यों नहीं दर्ज किया जाना चाहिए.’’ उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार की निष्क्रियता के कारण किसानों को अपनी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे के दामों पर बिचौलियों को बेचनी पड़ रही है. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि किसान राज्य में अपने आलू और प्याज औने-पौने दामों पर बेच रहे हैं. गेहूं के मामले में भी यही स्थिति है. उन्होंने कहा, ‘‘यह उपवास कुछ और नहीं बल्कि एक दिखावा है..कांग्रेस अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे किसानों के साथ है.’’ बीजेपी पर किसानों को उनके उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए गलत वादा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं दे पा रही है.

मध्य प्रदेश में किसानों के बीच अशांति दसवें दिन प्रवेश करने के बीच, चौहान ने आज उपवास शुरू कर दिया ताकि राज्य में शांति कायम हो सके. उन्होंने किसानों को उनके उत्पादों के लाभदायक मूल्य दिलाने का वादा किया.

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बताया, ‘‘चौहान को अपने पद पर बने रहने को कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपनी संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया है.’’ उन्होंने कहा कि मंदसौर जिले में छह जून को पुलिस की गोलीबारी में मारे गये किसानों के परिजन को सांत्वना देने की बजाय मुख्यमंत्री भोपाल में उपवास पर बैठ गये हैं.अजय सिंह ने बताया, ‘‘इस फायरिंग में 40 दिन के शिशु के पिता भी मारा गया. चौहान को उसकी पत्नी और बच्चे को मिलने जाना चाहिए था. इसके अलावा, पुलिस फायरिंग में मारे गये अन्य किसानों के परिजनों को भी मिलना चाहिए था. मुख्यमंत्री संवैधानिक जिम्मेदारी से बच रहे है. इसलिए हम राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं.’’

छह जून को मंदसौर जिले में किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गई थी और छह अन्य किसान घायल हो गये थे, जिसके बाद किसान भड़क गये थे और किसान आंदोलन समूचे मध्यप्रदेश में फैल गया और पहले से अधिक हिंसक हो गया.

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org) Leading Web & Print Media; publish at Dehradudn & Haridwar;  Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Avaible : FB, Twitter, National Whatsup Groups,  Mobile App.  & All Social Media;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *