रामनाथ का नाम वोटों की दौड़ से आगे निकल चुका

TOP NEWS;#अंकगणित पूरी तरह बीजेपी के उम्मीदवार के हक़ में #रामनाथ कोविंद का नाम वोटों की दौड़ से आगे निकल चुका है# शिवसेना ने बीजेपी उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने का ऐलान किया #दलित होने के नाते बसपा कोविंद को समर्थन देगी- मायावती   #मायावती ने कहा है, ‘’अगर विपक्ष की तरफ से कोई और दलित चेहरा नहीं आया तो दलित होने के नाते बसपा कोविंद को समर्थन देगी.’’ #रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनना लगभग तय हो गया है# एनडीए ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाने के लिए जरूरी वोट जुटा लिए हैं# जेडीयू और बीजेडी के बाद टीआरएस ने भी एनडीए को समर्थन का देने का एलान कर दिया है #रामनाथ देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे#कोविंद को समर्थन देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को कांग्रेस ने ठुकरा दिया #अब विपक्ष कोविंद के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारेगा#विपक्ष की तरफ से फिलहाल दलित नेता मीरा कुमार का नाम उछल रहा है#

एनडीए के पास अभी 5 लाख 32 हजार वोट हैं. कोविंद को राष्ट्रपति बनाने के लिए एनडीए को 17 हजार 422 वोट और चाहिए.  समर्थन का एलान कर चुकी वाईएसआर कांग्रेस के पास 17 हजार 666 वोट और टीआरएस के पास भी 22 हजार 48 वोट हैं. इसके अलावा उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक ने भी कोविंद को समर्थन दे दिया है. पटनायक के पास 37 हजार 257 वोट हैं.  बिहार में नीतीश के पास 20 हजार 935 वोट हैं. मायावती के पास 8 हजार 200 वोट हैं.  टीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के वोट को जोड़ दें तो एनडीए उम्मीदवार के पास वोट का आंकड़ा 5 लाख 67 हजार से ज्यादा हो जाता है जो कि जीत के लिए काफी है. ऐसे में रामनाथ कोविंद की जीत पक्की  है  

वोटों के मामले में विपक्ष बेशक पिछड़ जाए लेकिन राजनीति में टक्कर देने के लिए  विपक्ष साझा उम्मीदवार पर विचार कर रहे हैं. विपक्षी दलों की बैठक 22 जून को होने वाली है. विपक्ष अभी बीजेपी को खुला रास्ता देने के पक्ष में नहीं है. एनडीए की तरफ से रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अब खबर है कि कांग्रेस हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को राष्ट्रपति चुनाव में उतार सकती है. सूत्रों के मुताबकि स्वामीनाथन कांग्रेस की पहली पसंद हैं. सूत्रों के मुताबिक, एमएस स्वामीनाथन के नाम के जरिए कांग्रेस को शिवसेना का साथ भी मिलने की आस है, अगर ऐसा हुआ तो एनडीए को इससे करारा झटका लगेगा और इससे एनडीए में फ़ूट का सन्देश भी जाएगा 

एमएस स्वामीनाथन को देश में हरित क्रांति का जनक माना जाता है. यह देश के मशहूर कृषि वैज्ञानिक हैं. स्वामीनाथन ने खाघान में देश को आत्मनिर्भर बनाया है. स्वामीनाथन को पद्मश्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.

कांग्रेस एनडीए के दलित कार्ड के सामने किसान कार्ड खेलना चाहती है. बता दें कि रामनाथ कोविंद दलित समाज से आते हैं वहीं, एमएस स्वामीनाथन को हरित क्रांति का जनक माना जाता है. कांग्रेस बाकी विपक्षी दलों से चर्चा के बाद जल्दी ही स्वामीनाथन से संपर्क कर सकती है. कांग्रेस किसी राजनेता के मुकाबले पीपुल्स प्रेसिडेंट पर ज़ोर दे रही है. कहा ये भी जा रहा है कि विपक्षी दल नहीं अड़े तो कांग्रेस अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारने की इच्छुक नहीं है. लेकिन अगर विपक्षी दल अड़े तो दलित नेता मीरा कुमार को विपक्ष उम्मीदवार बनाएगी. मीरा कुमार लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं.  कांग्रेस का मानना है कि जैसे प्रतिभा पाटिल के खिलाफ बीजेपी भैंरो सिंह को लड़ाकर महिला विरोधी नहीं हुई थी. वैसे ही दलित कोविंद के खिलाफ किसी अन्य को लड़ाने से वो भी दलित विरोधी नहीं हो जाएगी. कांग्रेस मानती है कि इस वक्त अंकगणित पूरी तरह बीजेपी के उम्मीदवार के हक़ में है, इसलिए विपक्ष का उम्मीदवार विचारधारा का प्रतीक मात्र होगा और विपक्षी एकता 2019 के लिए काम आएगी. हालांकि अंतिम फैसला सभी विपक्षी दलों का का ही होगा. 

नियति का खेल- साभार- 

रामनाथ कोविंद जिन्‍हें तीन हफ्ते पहले ही शिमला के राष्ट्रपति निवास ‘द रिट्रीट बिल्डिंग’ में जाने की इजाजत नहीं दी गई थी.   राजभवन के सूत्रों के अनुसार 29 मई को कोविंद जंगल के बीच में स्थित शिमला के प्रसिद्ध झील सियोग को देखने के लिए गए थे. वापसी में लौटते हुए कोविंद ‘द रिट्रीट’ को देखना चाहते थे लेकिन इस भवन से करीब 5 किमी की दूरी पर तैनात कर्मचारी ने उन्हें घुसने की इजाजत नहीं दी. इस जगह को देखने के लिए या आने-जाने के लिए राष्ट्रपति भवन से इजाजत लेनी होती है. कोविंद ने ऐसी कोई भी इजाजत राष्ट्रपति भवन से नहीं ली थी. इस घटना पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के सलाहकार शशिकांत शर्मा ने कहा कि कोविंद ने इस बात का बुरा नहीं माना कि उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं मिली. शर्मा ने यह भी कहा कि कोविंद उनसे दुबारा वहां जाने के लिए जरूरी इंतजाम करने को कहा.

Presents by;

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND ; www.himalayauk.org

(Leading Newsportal & Daily Newspaper)

Publish at Dehradun & Haridwar. Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com
Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR

Availble in: FB, Twitter, whatsup Groups (Lic. by TRAI), & all News Websites.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *