TOP NEWS UTTRAKHAND 23 MAY 2018/

देहरादून 23 मई, 2018(सू.ब्यूरो)
स्वरोजगार से लगेगा पलायन पर अंकुश: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में ’मशरूम गर्ल’ सुश्री दिव्या रावत ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सुश्री दिव्या रावत द्वारा मशरूम व कीड़ा जड़ी उत्पादन क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के अधिक से अधिक युवा स्वरोजगार को अपनाएं तथा अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वरोजगार के द्वारा ही राज्य से पलायन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र कहा कि हमें स्थानीय संसाधनों व उत्पादों पर आधारित रोजगार के मॉडल विकसित करने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि योजनाओं के निर्माण के समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि इस योजना से कितने रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुद्धवार सांय को मुख्यमंत्री आवास में नन्ही दुनियां के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने बच्चों के साथ बातचीत की व नन्हे-मुन्ने बच्चों को सफलता का आशीर्वाद दिया और नन्ही दुनिया को अनेक वर्षो से बाल कल्याण के क्षेत्र में अनंत योगदान के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
नन्ही दुनियां (बच्चों एवं उनके हितेषियों का अन्तर्राष्ट्रीय आंदोलन) के 06 बच्चे (दिव्या चैहान, पूर्णिमा कश्यप, खुशी, नेन्सी रावत, सानिया, सुमित) युवा सोशल एक्टिविस्ट आशु सात्विका गोयल के नेतृत्व में उक्रेन एवं पोलैंड (Ukraine & Poland) Brave Kids International Festival में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह महोत्सव 30 मई से 10 जुलाई 2018 तक आयोजित होगा।
भारत विकास रत्न से सम्मानित आशु सत्विका गोयल ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र को बताया कि यह महोत्सव UNESCO एवं Polish Ministry of Cultural Heritage के संरक्षण में संपन्न होगा। जिसका उद्देश्य पूरे विश्व के बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जिसमें सभी बच्चे सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से एक दूसरे की संस्कृति को समझें व् सम्मान दें।
(3)
देहरादून, 23 मई 2018, ननूरखेड़ा स्थित नवोदय विद्यालय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड के तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट कम्पीटिशन के आयोजन का समापन किया गया। नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल की उपस्थिति में बाल वैज्ञानिक प्रतिभा शोध कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तर पर नवोन्मेश (इनोवेशन) कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर कुल 108 बच्चों को पुरस्कृत किया जाना था, जिसमें से कुल 95 बच्चे उपस्थित हुए और इन बच्चों में से 10 छात्र/छत्राओं की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए राज्य की ओर से प्रतिभाग करने हेतु चयनित किया गया। कक्षा 10 स्तर तक के बच्चों वाली इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड ने गुजरात के पश्चात जनपद स्तर तक की प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा अब राष्ट्रीय की प्रतियोगिता के लिए 10 विद्यार्थी राज्य की प्रतिनिधत्व करने जा रहे हैं।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल और सीमेट निदेशक सीमा जौनसारी ने उत्कृष्ट इनोवेटिव कार्य करने वाले विभिन्न जनपदों के बच्चों को पुरस्कृत करते हुए प्रमाण-पत्र देकर अधिक मेहनत करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर अपर निदेशक एस.एसी.ई.आर.टी अजय नौडियाल, डाॅयट प्रधानाचार्य राकेश जुगरान, मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ एस.बी जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वाई.एस चैधरी, प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय संजीव सुन्द्रियाल सहित सम्बन्धित कार्मिक तथा बाल प्रतिभा विद्यार्थी उपस्थ्तिा थे।

###### ##चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा केन्द्र सरकार की प्राथमिकताओं वाली संचालित योजनाओं एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा  

देहरादून 23 मई, 2018(सू.ब्यूरो)
 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा केन्द्र सरकार की प्राथमिकताओं वाली संचालित योजनाओं एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश में लिंगानुपात को संतुलित करने की दिशा में विशेष प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में लिंगानुपात को संतुलित करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये जाए। स्वास्थ्य विभाग के अस्पतलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिंगानुपाल आंकड़ों को क्राॅस मैच करें, सही तस्वीर सामने आए। प्रभावी कार्ययोजना बनाएं। जहां भी जन्म के समय बालक-बालिक की संख्या में बड़ा अन्तर दिख रहा है। वहां जिलाधिकारी आंकड़ों वेरीफाई करें और आवश्यक कदम उठायें। स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लिंगानुपात को संतुलित करने के लिए समन्वय बनाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाए। उन्होंने कहा कि हर निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीनों में ट्रैकिंग सिस्टम लगाकर उनकी माॅनीटरिंग की जाए। उन्होंने निर्देश दिय कि तीन माह के अन्दर सभी अल्ट्रासाउंड मशीनों में ट्रैकिंग सिस्टम की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। सभी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड लगाया जाये। सक्षम डाॅक्टर की पर्चीे के बिना गर्भपात की दवाइयों की बिक्री करने पर सख्त कार्रवाई की जाए। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिये जाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की समय पर तैयारी कर ली जाए। 15 अगस्त 2018 तक इस योजना को प्रदेश में लाॅच किया जाना है।
मुख्यमंत्री ने सभी सीएमओ को निर्देश दिये कि अपने जिलों के सीएचसी एवं पीएचसी सेंटरों पर नियमित भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें। प्रतिमाह की भ्रमण रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कार्मिकों की एसीआर परर्फोमेंस के आधार पर दर्ज की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इसके दृष्टिगत चारों धामों एवं यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था रखी जाए। वर्षा जनित रोगों के प्रति अभी से जागरूकता कार्यक्रम प्रारम्भ किये जाएं। आपातकालीन सेवा के लिए शीघ्र ही आने वाली 111 नई एम्बुलेंसों के लिए स्थान चिन्ह्ति किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों की श्रेणी के अनुसार न्यूनतम आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सरकारी अस्पतालों में अनिवार्य रूप से जेनरिक दवाइयों को ही लिखा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के विजन-2020 के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर कार्य किये जाएं। 2020 तक राज्य सरकार ने मातृ-मृत्यु दर को 100 प्रति एक लाख से कम करने, शिशु-मृत्यु दर 30 प्रति एक हजार से नीचे लाने एवं 05 वर्ष से नीचे शिशु-मृत्यु दर 36 प्रति एक हजार से नीचे लाने का लक्ष्य रखा है।
प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का प्रदर्शन औसत से अच्छा है। इसमें अनुमतियों की गति और तेज की जा सकती है। गर्भवती महिलाओं का अनिवार्य रूप से पंजीकरण किया जाए। नंदा गौरा योजना में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग को और अधिक समन्वय बनाकर कार्य करना है। अतिकुपोषित बच्चों को प्रदान किया जाने वाला पौष्टिक आहार ऊर्जा अब आंगनबाड़ी केन्द्रों में सभी बच्चों को दिया जायेगा। इसके लिये आइसीडीएस, ग्राम्य विकास और महिला स्वयं सहायता समूहों के बेहतर तालमेल की जरूरत होगी। उत्तरकाशी, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा करे छोड़कर सभी जनपदों ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का एक्शन प्लान केन्द्र सरकार को भेज दिया है।
सचिव स्वास्थ श्री नितेश झा ने बताया कि राज्य में 2716 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 2266 चिकित्सक कार्य कर रहे है। 43 अस्पतालों में आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गया है। 35 अस्पतालों में टेली रेडियोलाॅजी की सुविधाएं आरम्भ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सूचना प्रोद्यौगिकी का उपयोग करके दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के साथ ही टेलीमेडिसन, ई-औषधी, ई-रक्तकोष जैसी सुविधाओं से विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जा रहा है।
बैठक में सचिव श्री अमित सिंह नेगी, श्री रंजीत सिन्हा, मिशन निदेशक एनएचएम श्री युगल किशोर पंत, महानिदेशक स्वास्थ्य श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

#######

चमोली 23 मई,2018 (सू0वि0)
थराली विधानसभा उप निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराये जाने के लिए निर्धारित समय सारणी के अनुसार प्रशासन ने अभी तक की सभी तैयारी पूरी कर ली है। थराली में 28 मई को 178 मतदेय स्थलों पर मतदान होना है। थराली विधानसभा में 50991 पुरूष तथा 48301 महिला मतदाता सहित कुल 99292 सामान्य मतदाता है। सर्विस मतदाताओं में 3264 पुरूष तथा 13 महिला मतदाता सहित कुल 3277 सर्विस मतदाता शामिल है। सामान्य एवं सर्विस मतदाताओं को मिलाकर थराली विधानसभा में कुल 102569 मतदाता है।
विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सबसे अधिक मतदाताओं वाला पोलिंग बूथ ग्वालदम स्टेट वन विश्राम गृह(पूर्वी भाग) है, जहाॅ 562 पुरूष तथा 554 महिला मतदाओं सहित कुल 1116 मतदाता है। सबसे कम मतदाता वाला मतदेय स्थल रा0प्रा0वि0 भवन केरा है, जहाॅ 77 पुरूष एवं 67 महिला मतदाता सहित कुल 144 मतदाता है। थराली विधानसभा क्षेत्र में कनोल सर्वाधिक ऊॅचाई वाला मतदेय स्थल है, जो समुद्र तल से 8456 फीट की ऊॅचाई पर स्थित है।
थराली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सर्वाधिक दूरी वाले मतदेय स्थलों में कनोल, तोरती, हरमल, खैनोली शामिल है। कनोल, तोरती एवं हरमल के लिए मोटर मार्ग से 12 किमी की दूरी तय करनी पडती है, जबकि खैनोली के लिए गढकोट तक मोटर मार्ग से चलने के बाद 7 किमी की दूरी पैदल तय करनी पडता है। थराली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 110 मतदेय स्थल 0 से 1 किमी., 32 मतदेय स्थल 1 से 3 किमी., 27 मतदेय स्थल 3 से 5 किमी., 6 मतदेय स्थल 5 से 10 किमी., 3 मतदेय स्थल 10 से अधिक किमी. दूरी पर स्थित है। जहाॅ पोलिंग पार्टियों को जाना है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि 24 पोलिंग पार्टियों को 26 मई को तथा 154 पोलिंग पार्टियों को 27 मई को राइका कुलसारी से आवश्यक निर्वाचन साामग्री, ईवीएम व वीवीपैट के साथ रवाना किया जायेगा। थराली विधानसभा चुनाव के लिए 10 मतदेय स्थलों को वनरेवल तथा 8 मतदेय स्थलों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है, जहाॅ सुरक्षा के कडे इंतेजाम किये गये है। निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 5 जोनल, 39 सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा 18 माइक्रो आब्र्जबर की तैनाती की गयी है। इसके अतिरिक्त आर्दश आचार संहित लागू होते ही चुनाव गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 05 उड़न दस्ता, 10 स्थैतिक निगरानी, 05 वीडियो निगरानी तथा 01 वीडियो अवलोकन टीमें जिले में तैनाती की गयी है। मतदान को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने 25 प्रतिशत रिजर्व सहित 223 मतदान टीमें तैयार की है। जिसमें 223 पीठासीन अधिकारी तथा 669 मतदान अधिकारियों की तैनाती की गयी है। थराली विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 50 बडे वाहन, 160 छोटे वाहन(मैक्स), 05 मध्यम ट्रक तथा 05 बडे ट्रकों की भी आवश्यकता है, जिनका अधिग्रहण कर लिया गया है।
#########
हरिद्वार। देहरादून स्थित भारत मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा जारी पूर्व चेतावनी के अनुसार अगले चार-पांच दिनों में प्रदेश के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में उष्ण एवं तीक्षण लहर चलने की सम्भावना है। मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबन्धन संगीता कनौजिया ने जनपद के वनाधिकारियों, जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय, विकास खण्ड स्तरीय व निकायों के अधिकारियों, सचिव हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल है से कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जागरुक रहने एवं विशेष सर्तकता बरतने के लिए निर्देशित करें।
##############

PM Narendra Modi reviews progress of the Char Dham Highway Development Project
Prime Minister Mr. Narendra Modi under review of PRAGATI (Pro Active Governance and Timely Implementation), appreciated the progress of the Char Dham Highway Development Project. The Prime Minister through drone camera saw the construction sites at Helang, Bhadrakali and Srinagar. Apart form this, Prime Minister also reviewed the progress under PDS system of the computerisation work of PDS Godowns to Ration shops and Amrut scheme.
PM also enquired about the Char Dham Yatra. Chief Secretary Utpal Kumar Singh informed that this time record number of pilgrims are coming for Yatra. Chief Secretary said that till now more than three lakh pilgrims have come. The pilgrims are feeling blessed seeing the open view of the Temple from far away. They are being benefitted with the platform made in front of the temple and the wide road leading to temple. Regular monitoring of electricity, water, medical etc facilities is being done. The pilgrims are also taking the benefit of Kedargatha App.
Chief Secretary informed that under the Char Dham Highway Development Project, out of 37 sanctioned works, the work of 26 has started. By the end of June, work on eight will also be started. Out of 773.4 hectare land, 487.6 hectare land possession has been given to the executive agency. Out of 285.8 hectare private land, 129.28 hectare land has been acquired. Out of Rs 802 crores for land compensation, Rs 534 crores has been given by the Ministry of Road Transport and Highways (MARTH). Competent Authority for Land Acquisition (KALA) has disbursed Rs 416 crores. Out of 841.46 Kilometers Forest Land, clearance has been received for 683.22 Kilometer. For utility shifting, MARTH has given Rs 74.07 crores out of which Rs 71 crores have been given to Power Corporation and Jal Sansthan. 170 Kilometer line and 1947 Electricity poles have been shifted. 12 Kilomerer pipeline and 68 handpumps have been shifted.
Giving the progress of the Amrut (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation), Chief Secretary said that 27 DPR of Rs 65 crores are being prepared. He said that two DPR of Rs 2.16 crore are ready. The sanction for 29 DPR amounting to Rs 217.69 crores will be received soon. Energy audit survey for four cities has been completed. Survey of three other cities is in progress. Agreement with EESL has been inked. The state government is monitoring the scheme under Mission Mode. Chief Secretary informing about Target Public Delivery System (TPDS) informed that the Aadhar seeding of 93 per cent ration cards has been done and it will be done 100 per cent by June. He said that by adopting the common integrated system, the ration shops have been nominated for automation. 5500 Laptops, Biometrics equipment, printer, Dongle have been purchased. Under the online supply chain, 196 Godowns have been computerised. Additonal Chief Secretary Om Prakash, Principle Secretary Food Anand Bhardhan, Secretary Peyjal Arvind Singh Hyanki, Secretary Planning Ranjit Sinha and others were present on the occasion.

CM Rawat meets ‘Mushroom Girl’ Divya Rawat
Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat held a courtesy meeting with ‘Mushroom Girl’ Ms Divya Rawat at his residence on Wednesday. Chief Minister appreciated the efforts being made by Divya Rawat in the field of Mushroom and Cordyceps Sinensis. He said that state government is encouraging the youth working in the area of the self-employment. He said that more and more youth from the state should opt for self-employment and should also create employment opportunities for others. He said that through self-employment, migration from the state can be effectively prevented. Chief Minister said that we have to develop employment models based on the local resources and products. He said that officers have been issued instructions that at the time of planning the schemes, it must be kept in mind that how much employment the scheme would generate.

CM Rawat lays stress on maintaining balance in the sex ratio in the state
Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat reviewed the departmental works, under the priority schemes of the union government, being undertaken by the Medical Health, Family Welfare, Women’s Empowerment & Child Welfare Department at secretariat here on Wednesday. The Chief Minister said that special efforts are required to maintain a balance in the sex ratio in the state. He directed all the District Magistrates to run a comprehensive awareness campaign to ensure balance in the sex ratio in the state. He said that sex ratio figures at the Health Department hospitals and Aanganwari Centres should be cross matched for getting a true picture. He said that effective action plan should be prepared. He said that wherever at the time of birth, a big difference is being reflected in the number of boys and girls, the respective District Magistrate should verify the figures and take necessary steps. He said that for a proper balance in the sex ratio, the Health, Education, Women and Child Development Department should run an awareness campaign with proper coordination. He said that monitoring should be done by installing the tracking system in the Ultrasound Machines of the private hospitals. He issued orders for ensuring the provision of the tracking system in all ultrasound machines within three months. He further said that boards displaying ‘Gudda Guddi’ should be put up at all the hospitals. He also said that without having prescription slip from a competent doctors, strict action should be taken on the sale of the contraceptive pills. He said that there is need to encourage institutional delivery. The Chief Minister said that for ‘Ayushman Bharat’ Scheme, preparations should be done in time. He said that on August 15, 2018, this schemes has to be launched in the state.
The Chief Minister issued instructions to all the CMOs to visit the CHC and PHC of their respective districts at regular interval to take stock of the facilities being provided and also submit a monthly report. He said that the ACR of the personnel would be registered on the basis of the performance. The Chief Minister said that in wake of the fact that the number of the pilgrims for the ‘Char Dham Yatra’ are increasing speedily, proper facilities must be ensured at all four Dhams and on the Yatra route. He said that for the rainy season related diseases, awareness programmes should be started from now only. He also said that places should be identified for the 111 new ambulances coming soon for the emergency service. The Chief Minister said that as per the category of the hospitals, availability of minimum required equipment should be ensured. He said that in the government hospitals, it should be mandatory to prescribe generic medicine only. He said that works should be done keeping in mind the targets of the Government Vision 2020. He said that by 2020, the government has fixed the target to bring the mother mortality rate down by 100 per lakh, the child mortality rate down by 30 per one thousand and child below age of 5 years mortality rate down by 36 per one thousand.
Principal Secretary Radha Raturi said that ‘Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana’ is doing well than average. She said that in the Yojna, the permissions can be further speeded up. Pregnant women must be registered. She said that in the ‘Nanda Gaura Yojana’, work has to be done by having more coordination between the Women and Child Development Department and Education Department. She said that nutritious diet energy to be given to the malnourished children would now be given at Aanganwari Centres to all the children. For this, there is need for having better coordination between ICDS, Rural Development and Women Self Help Groups. It was also informed that apart from Uttarkashi, Tehri, Udham Singh Nagar and Almora, all the districts have sent the action plan for the ‘Beti Bachao Beti Padhao’ to the union government.
Secretary, Health, Nitesh Jha said that against the sanctioned posts of 2716 doctors, as many as 2266 doctors are working. Online registration in 43 hospitals has been started. Tele Radiology facility has been started in 35 hospitals. He said that apart from providing health facilities in the remote areas using Information Technology, the functioning of the department is being improved with facilities like Telemedicine, E-Medicine and E-Blood bank. In the meeting, Amit Singh Negi, Ranjit Sinha, Mission director NHM Yugal Kishore Pant, Director General Health Archana Srivastava and other officers of the Health Department were present.

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal ) Publish at Dehradun & Haridwar,  Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media   ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)

CHANDRA SHEKHAR   JOSHI- EDITOR   Mob. 9412932030      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *