सोशल मीडिया के दौर में हिंदी पत्रकारिता के समक्ष नई चुनौतियाँ -मुख्यमंत्री

TOP NEWS UTTRAKHAND; 29 MAY 2018 
चमोली 29 मई,2018 (सू0वि0)
मंगलवार को पोखरी-कुंजासू मोटर मार्ग पर कुंजासू गांव के निकट लगभग 11ः50 बजे एक स्वीफ्ट कार अनियन्त्रित होकर सड़क से नीचे गिर गयी। थानाध्यक्ष पोखरी, एसडीआरएफ व पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कूंजासू गावं के ही 5 व्यक्ति सवार थे, जिसमें से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा 3 व्यक्ति घायल हो गये। जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में सुभाष सिंह राणा पुत्र सुरेन्द्र सिंह राणा उम्र 28 वर्ष तथा दीपक सिंह शामिल है। वही दीपक सिंह पुत्र भजन सिंह उम्र 18 वर्ष, शिवम सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह उम्र 20 वर्ष तथा दिनेश पुत्र मंगल सिंह उम्र 32 वर्ष दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी कर्णप्रयाग भेजा गया है।

देहरादून 29 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में सिकंदराबाद(हैदराबाद) की मेधावी छात्रा कु.नीरजा निधि गुप्ता ने भेंट की। केंद्रीय विद्यालय सिकंदराबाद में कक्षा 6 में पढ़ने वाली इस बालिका को सभी प्रदेशों के विधायकों, देश के सांसदों एवं विभिन्न देशों की संसद एवं मुद्राओं के नाम याद हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने इस मेधावी छात्रा के सामान्य ज्ञान की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
अपने दादाजी श्री नारायण गुप्ता के साथ मुख्यमंत्री से मिलने आई इस छात्रा के माता-पिता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

देहरादून 29 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सभी मीडिया प्रतिनिधियों विशेषकर हिन्दी मीडिया से जुड़े लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। हिन्दी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में 19वीं सदी में अनेक प्रकार की समाजिक कुरीतियों को रोकने एवं भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में हिन्दी पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से पत्रकारों ने समाज में जन जागरूकता लाने का कार्य किया। हिन्दी पत्रकारिता सदैव मिशनरी भाव का पर्याय रही है। लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारिता देश की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है। उत्तराखण्ड में भी हिन्दी पत्रकारिता का स्वर्णिम इतिहास रहा है। उत्तराखण्ड के पत्रकारों ने देश की आजादी के आन्दोलन से लेकर उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन तक अपनी लेखनी के माध्यम से जनजागरूकता का कार्य का कार्य किया है।
आज आधुनिक तकनीकी और सोशल मीडिया के दौर में हिंदी पत्रकारिता के समक्ष जहाँ नई चुनौतियाँ हैं वहीं दूसरी ओर इसकी प्रासंगिकता भी बढ़ी है।

देहरादून 29 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) द्वारा मंगलवार को जारी हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में सफल हुए छात्र छात्राओं, उनके गुरूजनों और अभिभावकों को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे इसी लगन और मेहनत से निरन्तर आगे बढ़ते रहें तथा देश व प्रदेश का नाम गौरवान्वित करते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा के अंक कोई अंत नहीं बल्कि विद्यार्थियों के लिए एक नई शुरुआत है।
मुख्यमंत्री ने परीक्षा में जिन विद्यार्थियों का प्रदर्शन अपेक्षा से कम रहा है, उनको निराश न होने और नये सिरे से एक बार फिर मेहनत करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसे विद्यार्थी दोबारा मन लगाकर व नये संकल्प के साहस के साथ पढ़ाई करें, सफलता अवश्य मिलेगी।

देहरादून 29 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में ‘मेजर निराला’ फिल्म की निर्माता सुश्री आरूषि निशंक ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने फिल्म ‘मेजर निराला’ के पोस्टर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने फिल्म की पूरी टीम को फिल्म ‘मेजर निराला’ के सफल प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
######
देहरादून 29 मई, 2018 (मी0से0) प्रेस नोट संख्या: 01
प्रदेश के सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु-सिंचाई, वर्षा जल संग्रहण, जलागम प्रबन्धन, भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, पर्यटन, तीर्थाटन, धार्मिक मेले एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में सिंचाई विभाग के अन्तर्गत बाढ़ सुरक्षा के कार्यों एवं तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।
उन्होंने 15 जून से 15 अक्टूबर, 2018 तक मानसून अवधि होने के कारण राज्य के सभी जिलों में बाढ़ नियंत्रण से सम्बन्धित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जान-माल के खतरे की आशंका वाले स्थल को चिन्हित कर लिया जाय एवं इसका उपाय कर लिया जाय। समस्त जिलों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाय एवं कक्ष में दूरभाष एवं फैक्स की व्यवस्था की जाय। बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे संचालित रखा जाय।
बैठक में कहा गया बाढ़ सुरक्षा कार्य बांधों एवं बैराजों पर निगरानी हेतु खण्डीय स्तर पर टीमों का गठन कर लिया जाय ताकि मानसून से पूर्व एवं मानसून के समय इस संरचना का उचित संचालन हो सके। बाढ़ सुरक्षा उपायों में अभिनव प्रयोग पर बल दिया गया। 40 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट की स्वीकृत शीघ्र प्राप्त कर कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सौंग बांध पेयजल परियोजना का कार्य शीघ्र आरम्भ करने का निर्देश दिया गया। जमरानी बांध एवं त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना से सम्बन्धित व्यय के लिए धन का प्रबन्धन कर लिया जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई आनन्द बर्द्धन, अपर सचिव सिंचाई देवन्द्र पालीवाल, मुख्य अभियन्ता सिंचाई विभाग मुकेश मोहन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
###

देहरादून 29 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जून माह में योग के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिये ’’रन फाॅर योगा’’ के आयोजन किये जायेंगे।
मंगलवार को सचिवालय में बैठक करते हुए उन्होंने विभिन्न आयोजन समितियों का गठन किया। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अपैक्स कमेटी, एडीजी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था समिति, सचिव आयुष की अध्यक्षता में समन्वय समिति, कुलपति आयुर्वेद विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में योग समिति, डीएम देहरादून की अध्यक्षता में आयोजन स्थल समिति, सचिव परिवहन की अध्यक्षता में परिवहन समिति, सचिव सूचना की अध्यक्षता में मीडिया समिति, नगर आयुक्त की अध्यक्षता में स्वछता समिति का गठन किया गया। इसके साथ ही सभी संबंधित विभाग एक नोडल अधिकारी नामित करेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और पास की व्यवस्था आइटीडीए द्वारा की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रतिभागियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था दक्ष योग गुरु के माध्यम से की जाय। व्यवस्थाओं की दिन प्रतिदिन निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में सामूहिक योग का प्रदर्शन देहरादून में किया जाएगा। इसके लिए एफआरआई का प्रस्ताव किया गया है। सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(21 जून) के राष्ट्रीय आयोजन के लिए देहरादून का चयन किया गया है। 21 जून 2018 को 60000 प्रतिभागी सामूहिक योग प्रदर्शन करेंगे। सुबह 7 बजे से 7.45 बजे तक होने वाले मुख्य आयोजन से पहले 18 जून को रिहर्सल और 19 जून को फुल रिहर्सल किया जाएगा। इसमें उत्तराखण्ड पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बल, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, योग संस्थान, स्कूल, कॉलेज, महिला व सीनियर सिटिजन संगठन, युवा क्लब, नेहरू युवा केन्द्र, आशा, एएनएम कार्यकत्री सहित अन्य लोग प्रतिभाग करेंगे। योग संस्थानों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय आयोजन होने के अलावा सभी राज्यों के मुख्यालयों, जनपदों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों में भी सामूहिक योग प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में डीजीपी श्री अनिल रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आनंद बर्धन, सचिव डाॅ.भूपेन्द्र कौर औलख, श्री आर.के.सुधांशू, श्री डी.सेंथिल पांडियन, श्री नितेश झा, श्री हरबंश सिंह चुघ, डॉ पंकज कुमार पाण्डेय, श्री दिलीप जावलकर, डीएम व एसएसपी देहरादून सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
####

डोईवाला 29 मई l श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा डोईवाला की ओर से पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित विचार गोष्ठी के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने मुख्य अतिथि के रुप में दीप प्रज्वलित कर अपने संबोधन में कहा है कि पत्रकार राष्ट्र निर्माण का एक सच्चा प्रहरी है l उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में मीडिया चौथे स्तंभ के रूप में स्थापित हुआ है l
डोईवाला नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित ‘ हिंदी पत्रकारिता की चुनौतियां और सामाजिक सरोकार’ विषय पर आयोजित गोष्ठी में श्री अग्रवाल ने कहा है कि पत्रकारिता एक मिशन है और इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए पत्रकार स्वतंत्र रूप से किसी भी लाभ , प्रलोभन एवं भय के आगे नहीं डिगे और आगे बढ़ते रहे ।
श्री अग्रवाल ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आपातकाल व उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन तक पत्रकारिता के उज्जवल इतिहास का बखान करते हुए कहा है कि स्वयं की प्रताड़ना सहन करते हुए भी पत्रकारों ने अपनी लेखनी को हमेशा राष्ट्रहित में चलाने का प्रयास किया l
उन्होंने कहा है कि सूचना तकनीकी के युग में तो आज प्रत्येक व्यक्ति सोशल मीडिया मे स्वतंत्र पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं । उन्होंने कहा है सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली पत्रकारिता को भी हमें राष्ट्रहित में ही लिखना चाहिए ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, रामेश्वर लोधी, मधु थापा, दिगंबर सिंह नेगी, अश्वनी त्यागी आदि ने भी संबोधित किया
गोष्ठी में हरीश कोठारी, नवल यादव ,ईश्वर चंद अग्रवाल प्रीतम वर्मा, चमनलाल , श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डोईवाला के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, संजय अग्रवाल, पवन सिंघल, उत्तम पवार, राजेंद्र अग्रवाल संजय राठौर , मनीष धीमान आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l

देहरादून, 29 मई 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती की संयुक्त अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान रायपुर मे ंअफगानिस्तान और बांग्लोदश के बीच होने वाली टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय सीरीज की आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को सुरक्षा और यातायात प्रबन्धन, जल संस्थान को पेयजल, विद्युत विभाग को यातायात रूट और मैदान के आस-पास पार्किंग और परिसर में वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था करने, लो.नि.वि को पार्किंग निर्माण, नगर निगम को वेन्यू पर साफ-सफाई, चिकित्सा विभाग को आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था का प्रबन्ध करने के निर्देश दिये। उन्होने टिकट काउन्टर पार्किंग चयन और उसकी मार्किंग, मैदान के भीतर तथा बाहर सुरक्षा व्यवस्था तथा आपात स्थिति से निपटने हेतु तमाम विकल्पों को ध्यान में रखते हुए सम्बन्धित विभागों को कार्य करने के निर्देश दिये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समय रहते सम्पूर्ण तैयारियों को परखने और उसमें कुछ आवश्यक संशोधन होने की स्थिति में तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्य करने को कहा। उन्होने स्थानीय तथा बाहर से आने वाले आयोजकों, खेल स्टाफ आदि के बीच उचित समन्वय बनाते हुए कार्य करने पर भी बल दिया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात लोकेशवर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप राय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, संयुक्त निदेशक खेल डाॅ धमेन्द्र भट्ट, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, सहायक निदेशक खेल एस.के सार्की अफगानिस्तान टीम प्रतिनिधि एस.जे बशीर, स्टेडियम जी.एम फ्राॅन मंजेला सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

######’ हरिद्वार। सोमवार रात्रि नवशक्ति योगपीठ त्रिपुरा मंदिर हरिद्वार में मधुरिमा संगीत समिति की ओर से ग्रीष्मावकाश संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के बच्चों ने गायन, वादन एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाॅ पेश की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी अर्चना, विशिष्ट अतिथि शहर के प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. यतिंद्र नाग्यान रहे।
विभिन्न आयु वर्ग के कलाकारों ने शास्त्रीय और सुगम संगीत की प्रस्तुतियों देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। मधुरिमा संगीत समिति के संचालक श्री राजीव लोचन भट्ट, श्री सुनील मुखर्जी, श्री निखिल घोष द्वारा 1990 से लगातार हरिद्वार में शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में बच्चों को मंच उपलब्ध करा रहे हैं।
सुश्री करूणा चैहान, पण्डित नामदेव शांतिकुंज, श्री ललित भुटानी, गजेंद्र कौशिक, प्रदीप महाराज आदि के मार्गदर्शन में बच्चो शिक्षा ग्रहण कर अपनी प्रस्तुतियां दी। ये कलाकार कई बड़े मंचों और टीवी टेलेंट शो पर अपनी कला प्रदर्शन कर चुके हैं।
जिला सूचना अधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर किसी व्यक्ति को ईश्वर कुछ न कुछ कला और प्रतिभा देकर विशेष बनाया। संगीत हो, चित्रकला, नृत्य या अन्य कोइ प्रतिभा। जरूरत बच्चों में छुपी प्रतिभा को सही समय पर पहचानकर उनमें आत्मविश्वास भरने की है। यही कार्य मधुरिमा संगीत समिति पिछले लम्बे समय से कर रही है। स्थानीय स्तर पर अवसर पाकर बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। अभिभावक संगीत समिति दोनों ही बधाई के पात्र हैं, जो नन्हीं प्रतिभाओं को एक मंच और अवसर प्रदान कर रहें हैं। उन्होंने बच्चों को मेडल प्रदान कर सभी का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का संचालन राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज ज्वालापुर की अध्यापिका श्रीमती पूनम अरोड़ा ने किया।
कार्यक्रम में श्रीमती रेणुका भट्ट, सुनील पाण्डे, संगीता सिंह, श्वेता पटेल, अशीष बजाज, सोनू, वैभव त्रिवेदी, श्रीमती काकुली घौषाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
####
हरिद्वार। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 31 मई को अपराह्न 3.30 बजे से जिलाधिकारी श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए सहायक सम्भागीय परिवह्न अधिकारी(प्रवर्तन)/सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि वे यथा समय बैठक में उपस्थित होवें।

हरिद्वार। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में डीएलएड परीक्षा 31 मई, 1 जून एवं 2 जून को जनपद के 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। यह परीक्षा अपराह्न 2.30 बजे से सांय 5.30 तक आयोजित होगी। परीक्षा के सफल सम्पादन के लिए जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने अपर जिला मजिस्ट्रेट भगवत किशोर मिश्रा को परीक्षा का नोडल अधिकारी नामित करते हुए सम्पूर्ण जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। वहीं इन 14 परीक्षा केन्द्रों पर मजिस्ट्रेटांे की तैनाती करते हुए परीक्षा के सफल सम्पादन हेतु निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र शिवडेल स्कूल जगजीतपुर, केन्द्रीय विद्यालय सेक्टर 4, भेल रानीपुर हरिद्वार व म्यूनिसिपल इण्टर काॅलेज ज्वालापुर में जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार की मजिस्ट्रेट के रुप में तैनाती की है। वहीं राष्ट्रीय इण्टर काॅलेज रोहाल्की किशनुपर व आर्य इण्टर काॅलेज बहादराबाद में मुख्य कृषि अधिकारी वीके यादव, हरिओम सरस्वती पीजी काॅलेज धनोरी, आरएनआई इण्टर कालेज भगवानपुर व रहमानिया इण्टर काॅलेज भगवानपुर में तहसीलदार भगवानपुर आशीष घिल्डियाल, सैंट जेपी काॅनवैंट स्कूल सुल्तानुपर आदमपुर व होली एंजिल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल लक्सर में तहसीलदार लक्सर गोपाल सिंह, महाराणा प्रताप डाॅ0 सुषमा आर्य इण्टर काॅलेज गुरुकुल नारसन व आरएमपीपीवी इण्टर काॅलेज नारसनकलां में तहसीलदार रुड़की मनजीत सिंह गिल एव ंबीएसएम इण्टर काॅलेज रुड़की व केएलडीएवी इण्टर काॅलेज रुड़की में खण्ड विकास अधिकारी रुड़की की तैनाती मजिस्ट्रेट के रुप में की गयी है।
######
चमोली 29 मई,2018(सू0वि0)
थराली विधानसभा क्षेत्र के 178 मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के उपरान्त सभी पोलिंग पार्टियों की सुरक्षित वापसी हो चुकी है। सोमवार को मतदान समाप्ति के बाद देर रात तक पोलिंग पार्टियों की वापसी का सिलसिला जारी रहा। राइका कुलसारी में पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री जमा कराने के लिए पूरी व्यवस्थाऐं की गयी थी। निकटवर्ती मतदान केन्द्रों से 154 पोलिंग पार्टियां सोमवार देर रात्रि तक जबकि 24 पोलिंग पार्टियां मंगवार को पहुॅची।

सामान्य प्रेक्षक केएच कुलकर्णी, जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी, पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया, रिर्टनिंग आॅफिसर परमानंद राम, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हसांदत्त पांडे, तथा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के एजेन्टों की उपस्थिति में सभी ईवीएम, वीवीपैट एवं निर्वाचन संबंधी दस्तावेजों को मतगणना केन्द्र राइका कुलसारी स्थित स्ट्राॅग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिये तीन लियर में फोर्स लगायी गयी है। पहली लियर पर आई0टी0बी0पी0 दूसरे में पीएसी एवं वाहरी सूरक्षा के लिये सशस्त्र पुलिस तैनात की गयी है, साथ ही स्ट्राॅग रूम को मतगणना तक निरन्तर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। स्ट्रांग रूम सील कर कक्षों को सुरक्षा बलों के सुपुर्द किया गया। मतगणना का कार्य 31 मई को संपन्न होगा।

थराली विधानसभा उप निर्वाचन के तहत 53.43 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 23799 पुरूष एवं 29249 महिला मतदाताओं सहित कुल 53048 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस विधानसभा में 50991 पुरूष तथा 48301 महिला मतदाता सहित कुल 99292 सामान्य मतदाता पंजीकृत थे। विगत चुनावों पर नजर डाले तो इस विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत वर्ष 2012 सामान्य निर्वाचन में 59.50 प्रतिशत तथा वर्ष 2017 में 58.04 प्रतिशत मतदान हुआ था।

विदित हो कि थराली विधानसभा उप निर्वाचन में 05 प्रत्याशी मैदान में है। जिनमें कांग्रेस के प्रत्याशी प्रो0 जीतराम, भाजपा के मुन्नी देवी शाह, यूकेडी के कस्वी लाल शाह, भाकपा के कुंवर राम तथा निर्दलीय प्रत्याशी बीरी राम शामिल है।

####

चमोली 29 मई,2018(सू0वि0)  
राज्य निर्वाचन आयुक्त से जारी अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) आशीष जोशी ने नगर पंचायत नन्दप्रयाग के निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण कराए जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 मई तक निर्वाचक नामावलियों को व्यवस्थित कर वार्डवार निर्वाचक नामावली का मुद्रण कराया जायेगा। जिसके तहत पुर्न परिसीमन के बाद गठित नये वार्डो से हटाये गये या जोड़े गये क्षेत्र के मतदाताओं के नामों को यथा स्थिति सबंधित वार्डो में व्यवस्थित करते हुए क्रम संख्या व शीर्षकों में समुचित परिवर्तन किया जायेगा। 31 मई से 06 जून तक निर्वाचक नामावली के आलेख का प्रकाशन निरीक्षण करते हुए दावा/आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। 07 व 08 जून को प्राप्त दावों व आपत्तियों पर सुनवाई कर उनका निस्तारण किया जायेगा। 09 व 10 जून को निर्वाचक नामावलियों की पूरक सूचियों का मुद्रण जबकि 11 जून को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन कराया जायेगा।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) श्री जोशी ने निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/एसडीएम तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी/तहसीलदार को सार्वजनिक जानकारी के लिए नन्दप्रयाग की मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को संबधित कार्यालय के समाचार पट्टों पर चस्पा कर व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया कि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के उन सभी व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मलित किये जायेंगे, जो 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है। विशेष पुनरीक्षण के पश्चात तैयार निर्वाचक नामावलियां ही आगामी सामान्य निर्वाचन व उप निर्वाचनों में प्रयुक्त की जायेगी।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *