विकास धरातल पर दिखना जरूरी; किस मंत्री को याद आया ?

मंत्री जी की प्रमुख उपलब्‍धियां-  भूमि पूजन एवं लोकार्पण  के ढेर सारे बोर्ड-    कैबिनेट मंत्री/स्थानीय विधायक ने चुनावी आचार संहिता से पूर्व कहा- भूमि पूजन एवं लोकार्पण  वे निरन्तर विकास का कार्य कर रहें क्षेत्र में ऐसी कोई सड़क एवं गली नही है जो पक्की न हों, यदि कोई सड़क एवं गली पक्की होने से रह गयी है तो उसका प्रस्ताव दें उसे भी जल्द पक्का कर लिया जायेगा www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) 

देहरादून 20 नवम्बर 2016 धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत कैबिनेट मंत्री/स्थानीय विधायक दिनेश अग्रवाल द्वारा विभिन्न सड़कों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया, जिसमें मधुर विहार फेस 2 वार्ड न0 35 में क्षेत्र 9 सड़कों का भूमि पूजन किया गया तथा निरंजनपुर ब्राहा्रमण वाला महबूब कालोनी में क्षेत्र के 63 लाख लागत से निर्मित होने वाली 13 सड़कों का भूमि पूजन किया गया, जिसमें बहा्रमपुरी, निरंजनपुर, चक्की टोला, महबूब कालोनी लूहिया नगर, चमन विहार इन्दिरा गांधी मार्ग आदि सड़कों का भूमि पूजन किया तथा दुर्गा एन्कलेव कारगी बद्रीश विहार कालोनी के 40 लाख से निर्मित सड़कों का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विकास एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसे धरातल पर दिखना जरूरी है उन्होने कहा कि उनके द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत दीप नगर क्षेत्र में 31 सड़कों के लिए 13 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं तथा बंजारावाला क्षेत्र के लिए 6 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं, जिसमें 15 किमी की सड़के लो.नि.वि द्वारा स्वीकृत कराई गयी हैं तथा 5 किमी की सड़कें एम.डी.डी.ए द्वारा स्वीकृत हैं तथा क्षेत्र के 10 किमी नाली निर्माण कार्य हेतु प्रस्ताव रखा गया है। उन्होने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में की मूलभूत सुविधा यथा सड़क, बिजली, पानी को प्राथमिकता से क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराने की है उन्होने कहा कि क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को सुदृीढ करने हेतु ए.पी.डी.आर के तहत 162 किमी लेन डाल दी गयी है तथा 163 किमी लाईन का कार्य प्रगति पर है, जो शीघ्रताशीघ्र पूर्ण कर दिया जायेगा। उन्होने दूरभाष पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये हैं कि क्षेत्र की जो विद्युत लाईनों का कार्य किया जाना है उन्हे त्वरित गति से पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्रवासियों को विद्युत की समस्या का सामना न करना पड़े।

उन्होने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि वे निरन्तर विकास का कार्य कर रहें क्षेत्र में ऐसी कोई सड़क एवं गली नही है जो पक्की न हों, यदि कोई सड़क एवं गली पक्की होने से रह गयी है तो उसका प्रस्ताव दें उसे भी जल्द पक्का कर लिया जायेगा। उन्होने लो.नि.वि के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि क्षेत्र में जिन सड़कों का निर्माण किया जाना है उसकों समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्य करें, उन्होने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि क्षेत्र की जिन सड़कों पर गड्डे हो गये है तथा जिनका डामरीकरण कार्य हाल में करना सम्भव न हो ऐसी सड़कों के गड्डे भरने की कार्यवाही की जाये ताकि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। दुर्गा एन्कलेव कारगी में क्षेत्रवासियों द्वारा मा0 मंत्री को अवगत कराया कि क्षेत्र में 80 के दशक की विद्युत लाईनें डली हुई हैं तथा क्षेत्र के विद्युत पोल जीर्ण-शीर्ण तथा विद्युत लाईने क्षतिग्रस्त हो गयी है क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित हो जाती है जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इस पर मा मंत्री द्वारा क्षेत्रवासियों को अवगत कराया कि क्षेत्र में विद्युत लाईन ठीक करने कार्य किया जा रहा है, जो विद्युत लाईने क्षतिग्रस्त है उन्हे ठीक करते हुए विद्युत पोल बदल दिये जायेंगे। उन्होने क्षेत्रवासियों से अपेक्षा की हे कि क्षेत्र के विकास को आगे भी निरन्तर जारी रखने के लिए क्षेत्रवासी उनका विकास के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान उन्हे दे, ताकि वह क्षेत्र में आगे भी निरन्तर विकास कार्य कर सकें।
इस अवसर पर पार्षद ललित भद्री, गुरमीत बग्गा एवं सीताराम नौटियाल, प्रधान वीरेन्द्र कुमार, भगवान सिंह, बृजमोहन गोयल, शेर बहादुर थापा, विनोद, पंकज भट्ट, राजू प्रसाद राणा, राजपाल सिंह पयाल, सुल्तान पठान, खली भाई, मुस्तकीन, युसुफ, सहायक अभियन्ता एस.एस नेगी सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।

Himalaya Gaurav Uttrakhand (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal; Our All News Available in FB, Twitter, Whatsup Group & Mojor News Websites. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *