मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सनसनीखेज आरोप लगाया उपपा ने

IMG_20160727_113923#दिनांक 27 जुलाई, 2016 उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) ने मुख्यमंत्री हरीश रावत का पुतला जलाकर रोष ब्यक्त किया# “पुत्रमोह” में “धृतराष्ट्र” बने “सीएम हरीश रावत”# अनुसूचित जाति/जनजाति सहित बेरोजगारी भत्ता बंद कर किया कुठाराघात# “उपपा” ने किया पुतला दहन #हरीश रावत ने समाज कल्याण मंत्री रहे सुरेन्द्र राकेश के निधन के बाद अपने पुत्र की राजनीति को चमकाने के लिए #योजना के तहत विधिवत आये प्रस्तावों को दरकिनार # अपने बेटे तथा कई सारे करीबियों के प्रस्तावों को स्वीकृति #खुद ही सारे नियम कानूनों की धज्जियाँ उड़ा # भ्रष्ट सरकार के रूप में दलित विरोधी, जनविरोधी होने का प्रमाण # www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) 

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) ने देहरादून जिलाध्यक्ष ज्ञानवीर त्यागी के नेर्तुत्व में लैंसडाउन चौक, निकट धरना स्थल, परेड ग्राउंड, देहरादून में मुख्यमंत्री हरीश रावत का पुतला जलाकर रोष ब्यक्त किया |

उपपा केंद्रीय प्रवक्ता भार्गव चन्दोला ने मीडिया के माध्यम से बताया कि एक तरफ कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री हरीश रावत दलित सांसद प्रदीप टम्टा को राज्यसभा भेजकर अनुसूचित जाति का वोट साधने के लिए दलित हितैषी होने का दावा करते हैं वहीँ दूसरी तरफ हज़ारों-लाखों अनुसूचित जाति/जनजाति के परिवारों के कल्याण हेतु “अनुसूचित जाति उपयोजना एवं जनजाति उपयोजना” के बजट की 71 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि (7138.077 लाख रूपये) उनके कल्याण के बजाय “पुत्रमोह” तथा अपने करीबियों के हितों की पूर्ति का जरिया बनाने में लगे हैं|
उपपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने समाज कल्याण मंत्री रहे सुरेन्द्र राकेश के निधन के बाद अपने पुत्र की राजनीति को चमकाने के लिए योजना के तहत विधिवत आये प्रस्तावों को दरकिनार कर अपने बेटे तथा कई सारे करीबियों के प्रस्तावों को स्वीकृति दिलाकर खुद ही सारे नियम कानूनों की धज्जियाँ उड़ा कर भ्रष्ट सरकार के रूप में दलित विरोधी, जनविरोधी होने का प्रमाण पेश किया है, उपपा इसका पुरजोर विरोध करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत को जनविरोधी फ़ैसले लेने से आगाह करती है |

उपपा प्रवक्ता ने बताया कि एक तो प्रदेश में सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते बेरोजगारों की तादात दिनप्रतिदिन बढ़ रही है ऊपर से जिन बेरोजगारों को नाकाफ़ी बेरोजगारी भत्ता दिया भी जाता था उसे भी मुख्यमंत्री हरीश रावत का बंद करने का जनविरोधी फ़ैसला है, उपपा सरकार से तवरित रूप से इस फ़ैसले को वापस लेने की मांग करते हुए सरकार को चेतावनी देती है कि प्रदेश सरकार जनविरोधी फ़ैसले लेना बंद करे और बेरोजगारों के लिए योग्यता अनुरूप रोजगार या सम्मानजनक बेरोजगारी भत्ता सुनिश्चित करे वर्ना उपपा प्रदेश ब्यापी अभियान चलाने को मजबूर होगी|

इस अवसर पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष कुलदीप मधवाल, केन्द्रीय प्रवक्ता भार्गव चन्दोला, जिला अध्यक्ष ज्ञानवीर त्यागी, ज़िला महामंत्री सीपी शर्मा, सतवीर सिंह फौजी, गिरवर शाहू, हरि शाह, पुजारी चौहान, प्रेम सिंह रावत, जसवीर सिंह, विवेक तेगवाल, सुरेन्द्र अन्थवाल आदि मौजूद रहे।

भार्गव चन्दोला
केन्द्रीय प्रवक्ता
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी
सम्पर्क: 9756089178, 9411155139
email: bhargavachandola@gmail.com
मुख्यालय: भण्डारी भवन, ऑपोजिट दूरदर्शन भवन हरिद्वार-रिछपना बाय पास रोड, देहरादून-248001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *