उत्तराखण्ड पुलिस- भारी संख्या में प्रोन्नति

श्री एम0ए0गणपति, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के दिशा-निर्देशों में पुलिस विभाग में वर्ष-2016 में विभिन्न संवर्ग में भारी संख्या में प्रोन्नति प्रदान की गयी। पुलिस मुख्यालय के प्रवत्ता श्री राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्त्राखण्ड ने बताया कि वर्ष-2016 में पुलिस विभाग में राजपत्रित व अराजपत्रित कार्मिको के विभिन्न संवर्गो में 1389 कार्मिको को प्रोन्नति प्रदान की गयी। विभिन्न पदों पर प्रोन्नतियों के कारण पुलिस कार्मिको के मनोबल में भी वृद्धि हुई है। वर्ष 2016 में हुई प्रोन्नतियों का विवरण निम्नवत् हैः-

Presents by ; www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media)

1-अपर पुलिस महानिदेशक से महानिदेशक- 01
2-पुलिस उपमहानिरीक्षक से पुलिस महानिरीक्षक-02
3-पुलिस अधीक्षक से पुलिस उपमहानिरीक्षक-02
4-पुलिस अधीक्षक से सेलेक्शन ग्रेड-01
5-सीनियर स्केल-02
6-जे0ए0जी0-04
7-अपर पुलिस अधीक्षक विशेष श्रेणी-01
8-पुलिस उपाधीक्षक ज्येष्ठ वेतनमान-03
9- पुलिस उपाधीक्षक कनिष्ठ वेतनमान-18
10-निरीक्षक ना0पु0-84
11-निरीक्षक अभिसूचना-13
12-उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस/अभिसूचना-304
13-उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस/प्लाटून कमाण्डर-55
14-हेड कान्स0 पीएसी-82
15-हेड कान्स0 नागरिक पुलिस/अभिसूचना-102
16-हेड कान्स0 सशस्त्र पुलिस-75
17-उपनिरीक्षक(एम)-10
18-निरीक्षक(एम)-01
19-पुलिस उपाधीक्षक(एम)-01
20-हेड कान्स0 चालक-23
21-निरीक्षक आरमोरर-01
22-उपनिरीक्षक आरमोरर-01
23-हेड कान्स0 आरमोरर -07
24-उपनिरीक्षक घुड़सवार -01
25- उपनिरीक्षक(एम)/आशुलिपिक-11
26-उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी, नागरिक पुलिस/अभिसूचना पदनामित-201
27-उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी, सशस्त्र पुलिस पदनामित-154
28-उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी, चालक पदनामित-24
29-उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी आरमोरर पदनामित-07
30-उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी, घुड़सवा पदनामित-01
31-प्लाटून कमाण्डर विशेष श्रेणी पदनामित-197

कुल योग- 1389

उपरोक्त के अतिरिक्त पुलिस विभाग में नियुक्त 59 उर्दू अनुवादकों को कान्स0(एम)/लिपिक पद पर समयोजन कराया गया तथा 55 आरक्षियों को आरक्षी चालक के पद पर चयन किया गया जो वर्तमान में प्रशिक्षणधीन है।

by; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *