सीएम त्रिवेन्द्र के ओम उच्चारण के साथ सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में योगासनों का भव्य आरंभ

UTTRAKHAND TOP NEWS; चमोली  हरिद्वार में बडे उत्साह के साथ मनाया गया   # तृतीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर राजभवन में प्रातः साढे़ छः बजे से योग क्रियाओं/आसनों का अभ्यास शुरू हुआ #हरिद्वार – अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ सतपाल महाराज एवं मदन कौशिक ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया ##HIMALAYA GAURAV UTTRAKHABND ; CHANDRA SHKEHAR JOSHI- EDITOR IN CHIEF; 

देहरादून 21 जून, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 21 जून ’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय योग कार्यशाला में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर योग कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। योग कार्यशाला में देहरादून तथा राज्य के अन्य जनपदों से भारी संख्या में सामान्य जन, विभिन्न योग संस्थाओं के प्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठनों के सदस्य, विद्यालयी छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, शासन के उच्चाधिकारी, सचिवालय कार्मिक, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी/कार्मिक, महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सहित मंच पर उपस्थित अन्य मंत्रीगण तथा सभी प्रतिभागियों ने ओम के उच्चारण के साथ विभिन्न योगासनों का अभ्यास आरंभ किया। योग कार्यशाला में उपस्थित जनसमूह में योग अभ्यास को लेकर अति उत्साह था। विभिन्न योग आसनों के अभ्यास के उपरांत मुख्यमंत्री श्री रावत ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों तथा राज्य वासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी तथा राज्य स्तरीय योग कार्यशाला में भारी संख्या में उत्साह पूर्ण भाग लेते हुए योग कार्यशाला के सफल संचालन के लिए धन्यवाद भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में योग की परिकल्पना पतंजलि ने की, आज वह पूरे विश्व में लोकप्रिय हो चुका है। प्राचीन काल से ही हमारे ऋषि-मुनियों ने योग को पूरे विश्व में फैलाने के प्रयास किए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की। योग युवा वर्ग के लिए अधिक लाभकारी है, यह युवाओं के सर्वांगीण विकास में सहायक है। योग विधा शारीरिक स्वास्थ्य सुधार व विकास के अतिरिक्त ईश्वर तक पहुंचने का भी मार्ग है। योग द्वारा ईश्वर तक भी पहुंचा जा सकता है।
कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि योग भारत की परंपरा है। अच्छे स्वास्थ्य का राज ’योग’ है। योग चित शांति का साधन है। भारतीय परंपरा में विश्वास किया जाता है, कि संसार की परम सत्ता तक पहुंचने का मार्ग योग द्वारा संभव है। योग हमारे शारीरिक विकास के अतिरिक्त आध्यात्मिक विकास भी सुनिश्चित करता है। प्रधानमंत्री द्वारा जिस प्रकार से अंतर्राष्ट्रीय पटल पर योग को लोकप्रिय बनाने के प्रयास किए गए, विश्व ने उत्साह के साथ योग को अपनाया है। योग करें निरोग रहें।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डाॅ.हरक सिंह रावत, श्री अरविंद पाण्डेय, विधायक श्री गणेश जोशी, श्री हरबंस कपूर, श्री खजान दास, श्री विनोद चमोली तथा श्री उमेश अग्रवाल, श्री सुनील उनियाल आदि उपस्थित थे

राजभवन देहरादून 21 जून, 2017
           तृतीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर राजभवन में प्रातः साढे़ छः बजे से योग क्रियाओं/आसनों का अभ्यास शुरू हुआ। राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल तथा सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन सहित राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षकों के सानिध्य में विभिन्न यौगिक क्रियायें और आसन किये। 
         योगाभ्यास के बाद राज्यपाल ने राज्य के सभी नागरिकों को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि ‘देवभूमि उत्तराखण्ड’ से शुरू हुई योग की मुहिम आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गयी जिसका श्रेय हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है। सदियों से भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग और स्वस्थ जीवन जीने की  कला योग आज प्रधानमंत्री के प्रयासों से फिर से विश्व में पुर्नस्थापित हो रही है। ‘योग’ पूरे विश्व को भारत द्वारा दिया गया ‘अमूल्य उपहार है। हमें संकल्प लेना है कि अपनी इस विशिष्टता को अक्षुण्ण रखने के लिए योग को स्वयं अपनाकर योग में निहित विश्व शान्ति, स्वास्थ्य और प्रेम की भावना का संचार योग का प्रसार कर करेंगे।  
        उन्होंने कहा कि योग आसन व्यक्ति की दिनचर्या को संतुलित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिसे व्यक्ति मानसिक और शाररिक रूप् से स्वस्थ और एकाग्र बनाता है। 
        उल्लेखनीय है कि राजभवन में विगत 12 जून से ही सभी कर्मियों को देव संस्कृति विश्वविद्यालय, ऋषिकेश-हरिद्वार के प्रशिक्षकों द्वारा योग की विभिन्न क्रियाओं/आसनों का अभ्यास कराया जा रहा था। आज योग दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राजभवन कर्मियों को योग क्रिया कराने के बाद योग विद्या में निपुण इन प्रशिक्षार्थियों द्वारा योग के विभिन्न आसनों का अद्भुत प्रदर्शन भी किया गया। प्रस्तुतियों से अभिभूत होकर राज्यपाल ने इन सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
#######
हरिद्वार – अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ सतपाल महाराज एवं मदन कौशिक ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया
बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रेमनगर आश्रम में योग कार्यक्रम का शुभारम्भ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि योग एवं अध्यात्म के प्रचार-प्रसार से भारत विश्व गुरू बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 21 जून को सम्पूर्ण विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से योग के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रचार- प्रसार से भारत को वैश्विक स्तर पर सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से रोग को हटायेंगे और देश को निरोग बनायेंगे।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आज दुनिया के 175 से अधिक देशों में सामुहिक योग का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से आने वाले समय में भारत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नये आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा। इस अवसर पर योग विशेषज्ञ विशाल महेन्द्र एवं डाॅ उर्मिला पाण्डेय द्वारा विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। योग कार्यक्रम में सभी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी/ शिक्षक/ छात्र-छात्राओं एवं जन संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के हरिद्वार जिलाध्यक्ष जयपाल चैहान, कामिनी सड़ाना, अनिरूद्ध भाटी, कमलेश सिन्हा, सविता, सूनील प्रजापति सुशांतपाल ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ अभिषेक त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह, डी.डी.ओ. पुष्पेन्द्र चैहान, पी.डी. बालकृष्ण टमटा, मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी.तिवारी, एआरटीओ मनीष कुमार आदि ने भी योगाभ्यास किया। 
########
#######चमोली में बडे उत्साह के साथ मनाया गया
चमोली 21 जून,2017 (सू0वि0)  
जिले में विश्व योग दिवस बडे उत्साह के साथ मनाया गया। तहसील, ब्लाक स्तर सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग शिविरों में हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रातः 6ः00 बजे से आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्, जिला पंचायत अध्यक्षा मुन्नी देवी शाह, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी अशीष जोशी, पुलिस अधीक्षक तृप्ती भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी एवं जिलास्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोगों ने योगाभ्यास किया। 
बारिश के कारण गोपेश्वर में जिला पंचायत हाॅल, पीजी काॅलेज के बैटमिंटन हाॅल तथा राजकीय इण्टर काॅलेज गोपेश्वर में योग शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 850 से अधिक लोगों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ योगाभ्यास किया।  जिलाधिकारी ने कहा कि बदलती जीवनशौली में योग निश्चित रूप से एक औषधि है, जो दिमाग एवं शरीर को स्वस्थ एवं चुस्त-दुरूस्त बनाये रखता है। उन्होंने लोगों से नियमित योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की तथा योग से होने वाले लाभों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने को कहा।  योग शिविर में कृष्णमाचार्य योग मंदिर, चेन्नई के योग आचार्य जानकी रमन, आॅर्ट आॅफ लिंविग संस्थान के योग प्रशिक्षक योगेश मनोट, योग प्रशिक्षक प्रदीप थपलियाल, योग प्रशिक्षिक कृपा एवं संगीता नेगी द्वारा योग के बारे में मार्ग निर्देशन किया गया। पीजी काॅलेज गोपेश्वर की बीएड की छात्र-छत्राओं ने भी योगाभ्यास किया। शिविर में नटराज, ताडासन, भुजंग, सूर्यासन, सूर्य नमस्कार, उत्थान, त्रिकोण व बीरभद्र आसन के साथ-साथ शीतली, कपाल भारती एवं अनुलोम विलोम आदि प्राणायाम का योगाभ्यास कराया गया तथा विभिन्न आसन एवं प्रणायाम से शरीर को होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी।  HIMALAYA GAURAV UTTRAKHABND BUREAU 

##उत्तराखण्ड विधान सभा में  योग
देहरादून 21 जून, उत्तराखण्ड विधान सभा।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड विधान सभा में विधान सभा के अधिकारियों/कर्मचारियों सहित विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने भी एक घण्टे तक योग किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि योग से जहॉ तन-मन स्वस्थ रहता है वहीं हम एक निरोग व स्वस्थ राष्ट्र निर्माण का सन्देश भी दे रहे हैं।
उत्तराखण्ड विधान सभा के सम्मेलन हॉल में हुए योग के कार्यक्रम के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि जब तन स्वस्थ होता है तभी हमारे मन में स्वच्छ विचार भी जन्म लेते हैं। उन्होंने कहा है कि विधान सभा एक परिवार है और इस परिवार के मुखिया होने के नाते मेरा कतर्व्य है कि यहां का प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी स्वस्थ रहकर सकारात्मक सोच के साथ राज्य के विकास के लिए कार्य करे।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि स्वस्थ भारत निर्माण के लिए योग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एक दिन योग करने से कुछ नहीं होगा परन्तु आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन संकल्प लें कि हम नियमित रूप से स्वस्थ समाज निर्माण के लिए हम स्वयं भी स्वस्थ रहेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड वैसे भी संस्कृत एवं आध्यात्म की धरती रही है इसलिए योग की गंगा सम्पूर्ण भारत वर्ष में उत्तराखण्ड से होकर ही गुजर रही है।
इस अवसर पर सचिव विधान सभा जगदीश चन्द्र, एल0एम0एस0 पी0जी0 कॉलेज, ऋषिकेश के योग विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षक श्री सुरेन्द्र रयाल आदि सहित विधान सभा के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
########
देहरादून 21 जून, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में एकीकृत हस्तशिल्प विकास एवं प्रोत्साहन योजना का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के शिल्पियों को प्रोत्साहन हेतु इस योजनांतर्गत राज्य के 15 विकासखंडो के 15000 शिल्पियों को विभिन्न शिल्पों को तैयार किए जाने हेतु टूल किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, रुद्रप्रयाग एवं टिहरी गढ़वाल के 70 शिल्पियों को प्रतीक स्वरुप के विभिन्न शिल्पों के टूल किट उपलब्ध कराकर योजना का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज का युवा स्वरोजगार की ओर बढ़ रहा है। स्वरोजगार के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ना है । स्वरोजगार से हमें स्वयं को संपन्न बनाना है। आज लोग खादी को बहुत पहनते हैं। खादी को अब नया लुक दिया जा रहा है। यह अच्छा पहनावा है, साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम पहनावा है। उन्होंने कहा कि हमें डिमांड के अनुरूप उत्पादन करना चाहिए तभी मार्केट में जगह मिलेगी। हमारी कला समाप्त होने का मुख्य कारण पढ़े लिखे लोगों का इसमें ना जुड़ना है। हमारी खोजी प्रवृत्ति ही हमें सीखने को प्रेरित करती है। उत्पादन में नई तकनीक को जोड़ने की जरूरत है। आज दिशा देने वाले बहुत हैं। हमें रेशा उत्पादन के क्षेत्र में भी काम करना है। विभाग द्वारा विकासखंडों को शिल्पों को प्रोत्साहित किए जाने हेतु दी जाने वाली 1 लाख रुपये की राशि और बढ़ायी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शिल्पियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के स्टाल्स का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर विधायक श्री गणेश जोशी, श्री मदन लाल शाह, श्री सुरेंद्र सिंह नेगी एवं प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार भी उपस्थित थी।

###कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का क्षेत्रीय कार्यालय उत्तराखण्ड में  

देहरादून 21 जून, 2017(सू.ब्यूरो)
भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का क्षेत्रीय कार्यालय उत्तराखण्ड में खोला जायेगा। यह पहला अवसर होगा जब मंत्रालय का क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली से बाहर देश के किसी राज्य में खोला जायेगा। यह जानकारी भारत सरकार के सचिव डाॅ.के.पी.कृष्णन ने बुधवार को सचिवालय मंे भारत सरकार, राज्य सरकार एवं टाटा ट्रस्ट के अधिकारियों की कौशल विकास पर आयोजित एक बैठक में दी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने भारत सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार कौशल विकास मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए स्थान उपलब्ध करायेगी। इस क्षेत्रीय कार्यालय से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की सभी संबंधित योजनाओं को मजबूती से लागू करने में आसानी होगी। इस बैठक में भारत सरकार के अधिकारियों के साथ ही टाटा ट्रस्ट के श्री एस.रामदुरई और स्वामी संतात्मा नंद जी, मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में टाटा ट्रस्ट, भारत सरकार और उत्तराखण्ड के अधिकारियों के बीच में युवाओं को रोजागार पर प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार प्रदान करने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के विषय पर व्यापक विचार विमर्श हुआ।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में टाटा ट्रस्ट और उत्तराखण्ड सरकार के अधिकारियों का एक ज्वाइंट वर्किंग गु्रप बनाने के निर्देश दिए, जो कौशल विकास, रोजगार सृजन, बायोइकाॅनोमी, ई-गर्वनेंस, पर्यटन आदि क्षेत्रों में राज्य के लिए एक रोड मैप तैयार करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास और प्रशिक्षण के लिए राज्य स्तर और जिले स्तर पर स्किल डेवलपमेंट प्लान बनाये जाए। रोजगार परक प्रशिक्षण देने के लिए टाटा गु्रप की सहयोगी संस्था टाटा स्ट्राईव द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से कुमाऊ और गढ़वाल में दो आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र खोले जायेंगे। गन्ने से कई उन्नत किस्म के बाॅयो उत्पाद बनाने के लिये डोईवाला चीनी मिल को पाॅयलेट प्रोजेक्ट के रूप में लिया जायेगा। इस प्रोजेक्ट को टाटा ट्रस्ट के द्वारा दिये जाने वाले तकनीकि सहयोग से संचालित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एप्रेन्टिस प्रमोशन योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभ देने के लिए जिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाते हुए उनका लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। इस योजना में एप्रेंटिस(प्रशिक्षु) को एप्रेंटिसशिप के रूप में प्राप्त होने वाली स्टाईपेंड का 25 प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
बैठक में बताया गया कि उत्तराखण्ड में 146 आई.टी.आई. में 1352 इंस्ट्रक्टर्स/फोरमैन के पद है, जिनमें कुल तैनात 581 में 261 अप्रशिक्षित है। भारत सरकार द्वारा इन अप्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर्स की क्षमता को बढाने के लिए तीन अथवा छः महीने का क्रैश कोर्स चलाया जा सकता है। प्रदेश की सभी आई.टी.आई. में 50 प्रतिशत से अधिक छात्र सिर्फ इलैक्ट्रिशियन या फिटर के कोर्सेस में रूचि लेते है। जबकि आॅटोमोबाइल और हाॅस्पिटेलिटी सेक्टर में स्कोप बढ़ रहा है। डाॅ.कृष्णन द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड के प्रत्येक आई.टी.आई. का अध्ययन कर उसकी क्षमता वृद्धि, लैब, उपकरण और भवन जैसी अवस्थापना सुविधाओं में विकास हेतु केन्द्र सरकार 100 करोड़ खर्च करेगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराया जायेगा। आईटीआई के लिए आई.आई.टी.रूडकी और पंतनगर विश्वविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों से क्षमता वृद्धि कार्यक्रम चलाया जायेगा। टाटा, आईटीसी, इण्डिया ग्लाईकोल जैसी कई बड़ी कम्पनिया उत्तराखण्ड के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ काम करने को इच्छुक है। 10 हजार लोगों के प्रशिक्षण के लिए भारत सरकार शत प्रतिशत खर्च उठा सकती है। उत्तराखण्ड के योग प्रशिक्षितों को विदेशों में रोजगार मिले इसके लिए उन्हें विदेशी भाषाओं में प्रशिक्षित करने के लिए भी भारत सरकार के सहयोग से कार्यक्रम चलाए जायेंगे।
टाटा ट्रस्ट द्वारा राज्य की कृषि, पर्यटन, ई-गर्वनेंस आदि पर एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि राज्य में गन्ने से कई ’’हाई वैल्यू माॅलिक्यूल’’ तैयार किये जा सकते है, जिनसे गन्ना कृषकों की आमदनी में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि आने वाला समय बाॅयो-इकोनामी का है। इसी प्रकार उन्होंने 2022 तक उत्तराखण्ड में आने वाले पर्यटकों की संख्या दोगुनी करने, विद्यालयों और काॅलेजों साईबर सिक्यूरिटी की शिक्षा देने आदि पर भी प्रस्तुतीकरण दिया।
अपर मुख्य सचिव श्री रणवीर सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों को निर्धारित करते समय मांग का आंकलन भी किया जाना चाहिए, जिससे सभी प्रशिक्षित लोगों को रोजगार मिले। अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने स्वास्थ्य क्षेत्र में आवश्यक कौशल(स्किल) हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। टाटा ट्रस्ट द्वारा राज्य में टेलीमेडिसिन और कैंसर संस्थानों को स्थापित करने के विषय में रूचि दिखाई गई। प्रमुख सचिव श्री आनन्द वर्धन ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के सर्टिफिकेट अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्य होने चाहिए, जिससे प्रशिक्षित व्यक्ति की मांग बढ़ें।
बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने टाटा गु्रप द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में विकसित आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन करने वाले सिमुलेटर्स का अवलोकन भी किया।

##########: चमोली  NEWS 

: चमोली 21 जून,2017 (सू0वि0)
मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने जिला कार्यालय सभागार में मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा कार्यालय के दैनिक कार्यो को पूरा किया।

उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग केएन गोस्वामी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ब्राडगेज रेलवे लाइन से प्रभावित होने वाले भू-स्वामियों/भवन स्वामियों की स्पष्ट रिपोर्ट जिसे आर एण्ड आर प्लान में सम्मिलित किया जाना है, के ड्राफ्ट संम्बन्धी कार्यो को पूर्ण किया। उन्होंने नगर की पेयजल व्यवस्था के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया तथा कार्यालय के दैनिक कार्यो को पूरा किया।

उप जिलाधिकारी जोशीमठ योगेन्द्र सिंह ने कल गोविन्दधाट के निकट हुए ट्रक दुर्घटना वाले स्थल पर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराये जाने की कार्यवाही के साथ-साथ कोर्ट के दैनिक कार्यो को पूरा किया।

उप जिलाधिकारी गैरसैंण स्मृता परमार ने जिलाधिकारी के निर्देशो पर परगना क्षेत्रान्तर्गत पर्याप्त खाद्यान्न की व्यवस्था बनाये रखने हेतु व्यापार मण्डल गैरसैंण, महलचैरी, माईथान, आदिबद्री एवं खाद्य पूर्ति निरीक्षक के साथ बैठक की तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं राजकीय गोदामों में खाद्यान्न की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने प्रतिष्ठानों एवं गोदामों में एक माह या स्थानीय मांग के अनुसार अतिरिक्त खाद्यान्न एवं खाद्य पदार्थो का भण्डारण रखने के निर्देश दिये।
उप जिलाधिकारी थराली सीएम डोभाल ने अपने न्यायालय कार्यो को पूरा किया। उन्होंने ब्लाक सभागार थराली में आहूत राष्ट्रीय मिजिल्स रूबेला टीकाकारण कार्यक्रम की बैठक में प्रतिभाग किया तथा इसके पश्चात कार्यालय के दैनिक कार्यो का निस्तारण किया।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, नन्द किशोर जोशी ने बताया कि जिले के अन्तर्गत सभी मोटर मार्ग खुले है तथा बद्रीनाथ एवं हेमकुण्ड साहिब यात्रा निर्बाद्ध रूप से चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि 20 जून को 7,919 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 2,089 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब दर्शनार्थ पहुॅचे। इस प्रकार 20 जून तक 5,79,039 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 62,794 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब के दर्शन कर चुके है। बद्रीनाथ धाम से 5,72,013 तथा हेमकुण्ड साहिब से 60,463 तीर्थयात्री दर्शनोपरान्त अपने गन्तव्य को वापस जा चुके है।
चमोली 21 जून,2017 (सू0वि0)
मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल एवं दुग्ध विकास, उत्तराखण्ड सरकार डाॅ0 धन सिंह रावत का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। भ्रमण कार्यक्रम के तहत राज्य मंत्री 23 जून को 11ः00 बजे गोपेश्वर पहुॅचकर 14ः00 बजे तक जिला कार्यालय सभागार में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक लेंगे। लोनिवि विश्राम गृह गोपेश्वर में दोहपर भोज एवं अल्प विश्राम के बाद कौशानी के लिए रवाना होगें। भ्रमण के दौरान राज्य मंत्री के जन संपर्क अधिकारी भी उनके साथ रहेंगे। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने सभी संबधितों को राज्य मंत्री के भ्रमण कार्यक्रमानुसार आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने तथा निर्धारित तिथि एवं समय पर जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।

चमोली 21 जून,2017 (सू0वि0)
विधायक, बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र महेन्द्र भट्ट 22 जून को बद्रीनाथ में नव मनोनीत नगर पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद अपराह्न 1.00 बजे बद्रीनाथ से प्रस्थान कर मजोठी, सेमडुंग्रा का भ्रमण कर रात्रि विश्राम सेमडुंग्रा में करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने बताया कि विधायक श्री भट्ट 23 जून को लासी, लस्यारी, हरमनी, रांगतोली क्षेत्र का भ्रमण कर अपराह्न 12 बजे गोपेश्वर में आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक में प्रतिभाग करने के बाद कठूड, बछेर, सोनला, रोपा, टेडाखनसाल, नारायण किलौडी का भ्रमण कर रात्रि विश्राम पोखरी में करेंगे। 24 जून को सरणा, रसोडा, वीणा, नागधार, सौडामंगरा, आली, काण्डई, गुगली का भ्रमण कर रात्रि विश्राम पोखरी में करेंगे। 29 जून को सरमोला, गडूना, कुमेडा, करछुना, सूगी, बमोथ, रानौं क्षेत्र का भ्रमण करेंगे।

##देहरादून NEWS; 
देहरादून 21 जून 2017 जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला टास्क फोर्स एस.ए. मुरूगेशन अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में आगामी 2 जुलाई 2017 से जनपद में चलाये जाने वाले पल्स पोलियो अभियान तथा सितम्बर माह से जनपद में खसरा-रूबेला वैक्सीनेशन अभियान की तैयारियों तथा विभिन्न विभागों में अभियान को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय व निभाये जाने वाले दायित्वों को लेकर बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा, पंचायतराज, परिवहन, सूचना, आई.सी.डी.एस, मनोरंजनकर अधिकारी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को अपने-2 तरीके से पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार तथा दिये गये दायित्वों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने पूर्व के अभियान के दौरान महसूस की गयी कठिनाईयों को साझा करते हुए उनका समय रहते हुए निराकरण करने तथा विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी, मदरसा तथा अन्य प्रकार की सभी शिक्षण तथा अन्य संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करते हुए कार्यक्रम को व्यापक रूप से सफल बनाने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान खसरा-रूबेला वैक्सीनेशन कार्यक्रम को आगामी सितम्बर माह से जनपद में शुरू करने को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, जिला स्तरीय विभिन्न विभागों, मदरसा बोर्ड, अल्प संख्यक समाज के प्रतिनिधियों तथा सम्बन्धित सरकारी/गैर सरकारी संस्थाओं के साथ अभियान का पब्लिक डोमेन में व्यापक प्रचार-प्रसार तथा सभी प्रकार के मानवीय तथा तकनीकि संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग से कम से कम 95 प्रतिशत् वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गयी। इस दौरान डब्लू. एच.ओ, यूनिसेफ तथा जिला टीकाकरण कार्यालय के अधिकारियों ने प्रजैंटेशन के माध्यम से खसरा रूबेला वैक्सीनेशन के विभिन्न विबन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में अल्पसंख्यक वर्ग, मदरसा बोर्ड के सदस्यों ने पल्स पोलियो अभियान तथ खसरा-रूबेला वैक्सीनेशन अभियान में हर प्रकार की भागीदारी तथा पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने कुछ महत्वपूर्ण विभागों के अनुपस्थिति के चलते पल्स पोलियो अभियान तथा खसरा-रूबेला वैक्सीनेशन अभियान को सुचारू रूप से चलाने तथा सभी विभागों का समन्वय प्राप्त करने के लिए 27 अथवा 28 जून को पुनः जिला टास्कफोर्स की बैठक जिला टीकाकरण डाॅ उत्तम सिंह चैहान को आयोजित करने के निर्देश दिये, साथ ही उन्होने अनुपस्थित रहे विभागों को चेतावनी जारी करते हुए आगामी बैठक में अनिवार्य रूप से पूरी तैयारी से प्रतिभाग करने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डाॅ विकास शर्मा, यूनिसेफ के डाॅ फरदीन खान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
#######
राहत व बचाव कार्यों हेतु विशेष सर्तकता — मोबाइल नं0 7055258800 अथवा ईमेल ddmoharidwar@gmail.com के माध्यम
हरिद्वार – अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, ललित नारायण मिश्र ने बताया कि सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, उत्तराखण्ड के पत्र के क्रम में मानसून अवधि में होने वाली भारी वर्षा, भूस्खलन, बाढ़, त्वरित बाढ़, बादल फटना, अतिवृष्टि एवं नदियों के जलस्तर बढ़ने के कारण अत्यधिक जन-धन की हानि एवं सार्वजनिक क्षेत्र की परिसम्पत्तियों की क्षति की सम्भावना के दृष्टिगत सम्भावित आपदाओं हेतु पूर्व तैयारी एवं राहत व बचाव कार्यों हेतु विशेष सर्तकता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है।
दिनांक 15 जून 2017 को मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग में दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में घटित आपदा घटना, दुर्घटनाएं, आसन्न संकट, वर्षा, वनाग्नि, अतिवृष्टि/ओलावृष्टि, सूखा, बाढ़, भूस्खलन, भूकम्प आदि प्राकृतिक आपदाओं से हुई क्षति एवं विभागीय परिसम्पत्तियों (सड़क, पुल, दूरसंचार, पेयजल) आदि की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र/आपदा कंट्रोल रूम में दर्ज कराया जाना अनिवार्य है। विभागीय परिसम्पत्तियों की क्षति की प्रतिपूर्ति हेतु प्रस्तुत आगणन के साथ जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र/आपदा कंट्रोल में दर्ज सूचना क्रमांक को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किये जाने के उपरान्त ही आगणन पर विचार किया जाएगा।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र/आपदा कंट्रोलल रूम, जिला कार्यालय, रोशनाबाद हरिद्वार के कार्यालय दूरभाष नं0 01334-223999, 1077 (टोल फ्री), मोबाइल नं0 7055258800 अथवा ईमेल ddmoharidwar@gmail.com के माध्यम से समस्त सूचनओं का आदान-प्रदान तथा परस्पर समन्वयन स्थापित करने के निर्देश दिये गये हैं।
##########
देहारादून मे मुख्यमंत्री आवास के बाहर नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज किए जाने की भाकपा(माले) तीव्र निंदा करती है. भाजपा सरकार की यह कार्यवाही,बर्बर एवं निरंकुश कार्यवाही है. चुनाव से पहले यही भाजपा जनता और बेरोजगार युवाओं से डबल इंजन मांग रही थी. अब डबल इंजन की सारी शक्ति बेरोजगारों पर लाठी चलाने मे लगाई जा रही है.
त्रिवेन्द्र रावत के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार प्रचंड बहुमत से सत्ता मे आई है. उम्मीद तो यह थी कि बेरोजगारों को रोजगार देने के चुनावी वायदे को त्रिवेन्द्र रावत की सरकार पूरा करे. परंतु स्थायी एवं नियमित रोजगार देने के बजाय त्रिवेन्द्र रावत सरकार रोजगार मांगने वालों के दमन पर उतर आई है. यह शर्मनाक है. विधानसभा चुनावों से पूरी जब मोदी जी देहारादून मे रैली करने आए थे तो उन्होने कहा था कि वे पहाड़ के पानी और पहाड़ के पानी को पहाड़ के काम मे लाने का इंतजाम करेंगे. कल मुख्यमंत्री आवास के बाहर जिस तरह अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज के साथ ही पानी की बौछारों छोड़ी गयी,उससे लगता है कि भाजपा के पहाड़ के पानी को रोजगार मांग रहे पहाड़ के युवाओं के उत्पीड़न के लिए इस्तेमाल कर रही है.
भाकपा(माले) यह मांग करती है कि राज्य सरकार अतिथि शिक्षकों की न्यायोचित मांगों पर तत्काल कार्यवाही करे. साथ ही निर्दोष अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज के लिए उत्तरदाई अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये.
इंद्रेश मैखुरी
राज्य कमेटी सदस्य
भाकपा(माले)

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org)

Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar.

Mob. 9412932030; Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com

Avaible in; FB, Twitter, whatsup Groups & All Major Web Sites & All Social Media. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *