14 जुलाई से शिव जी का प्रिय महीना शुरू -इस महीने आपको किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए? यह रंग महादेव को अप्रिय- यह रंग सावन में वर्जित

 13 JULY 2022 HIGH LIGHT# यह रंग महादेव को अप्रिय- यह रंग को सावन में वर्जित   # महिलाएं को हरे रंग की साड़ियां, हरे रंग की चूड़ियां का काफी महत्व है. #सावन का महीना शुरू कुछ राशि वालों के लिए ये माह बेहद खास रहने वाला है. #सावन में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए उन्हें नियमित रूप से जल अर्पित करना चाहिए.

मान्यताओं के अनुसार, भोलेनाथ का सबसे प्रिय रंग हरा होता है. ऐसे में आपको भी सिर्फ सोमवार को ही नहीं बल्कि सावन के दौरन हर दिन हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इसके साथ ही आप सावन के दौरान पूरे महीने संतरी, पीले, सफेद और लाल रंग के कपड़े भी पहनकर पूजा कर सकते हैं.

 महिलाएं को हरे रंग की साड़ियां, हरे रंग की चूड़ियां का काफी महत्व है. हरे रंग की चूड़ियां की काफी ज्यादा मांग होती है. दरअसल, सावन के महीने में कई सारे त्योहार पड़ते हैं. जैस कजरी, तीज, हरियाली तीज आदि. ऐस में इन त्योहारों में हरे रंग के कपड़े व हरे रंग की चूड़ियां को पहनने का रिवाज है. साथ ही यह महीना प्रकृति को भी समर्पित है क्योंकि बारिश और बरसात से हर तरफ सारे पेड़-पौधे हरे रंग हो जाते हैं. इसलिए हर कोई हरे रंग को ज्यादा महत्व देता है. 

महादेव को समर्पित इस सावन के महीना में सभी सुहागिन महिलाएं मेहंदी, हरे रंग की साड़ी और हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं. माना जाता है कि हरे रंग की चूड़ियां पहनने से जीवन में खुशहाली आती है. साथ ही हर तरफ खुशनुमा माहौल बना रहता है. इसके अलावा हरे रंग के कपड़े पहनने से भी भगवान शिव और विष्णु प्रसन्न होते हैं. इससे पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंध और प्यार बढ़ता है. 

माना जाता है कि अगर कुंवारी लड़कियां सावन के महीने में शिव जी कि पूजा करती हैं, तो उन्हें मनचाहा दूल्हा मिलता है. इसलिए कुंवारी लड़कियों को भी सावन के दौरान हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. 

तीन रंगों के कपड़ों को पूरी तरह से नकारें

ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि सावन के महीने में कभी भी कुछ रंगों को नहीं पहनना चाहिए। जानिए कौन से हैं वे रंग…..

इस महीने में सारे रंगों को किनारे करके हरे और लाल रंग को अपनी प्राथमिकता में रखें। सावन के महीने में कभी भी काला, खाकी, और भूरे रंग के कपड़ो को न पहनें। ये कपड़े पहन कर अगर आप पूजा करते हैं तो भगवान शिव नाराज हो जाते है और आपको पूजा का फल नहीं मिलता है। ध्यान रखें कि जब भी पूजा के लिए जाएं तो इन तीन रंगों के कपड़ों को पूरी तरह से नकारें।

भगवान शिव की पूजा में काले रंग को इसलिए अशुभ माना जाता है क्योंकि भगवान शिव को काला रंग बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इस रंग को देखते ही महादेव क्रोधित हो जाते हैं। यदि आप शिव के प्रकोप से बचना चाहते हैं या फिर उनकी कृपा पाना चाहते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पूजा करते समय काले कपड़ों को न पहनें।

कहा जाता है कि महादेव भगवान एक योगी थे और उन्हें प्रकृति की सुंदरता के बीच ध्यान में बैठना बहुत ही पसंद था। हरा रंग पहनने से भी महादेव प्रसन्न होते हैं इसलिए महिलाएं सावन के महीने में सिर्फ एक नहीं बल्कि कई कारणों से हरा रंग पहनती हैं।

14 जुलाई से शिव जी का प्रिय महीना शुरू हो रहा है. वैसे तो हर महीने लोग महादेव की पूजा करते है, लेकिन सावन के महीने की बात ही कुछ अलग होती है. इस महीने हर तरफ बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे मंदिरों में गूंजते हैं. मान्यताओं के अनुसार, इस महीने देवों के देव महादेव की विधि-विधान से पूजा करने से भगवान भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इस महीने आपको किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए. 

इस महीने आपको शिव जी की पूजा करते वक्त किस रंग के पहनकर पूजा करनी चाहिए. जो महादेव को सबसे प्रिय हैं. जिससे महादेव जल्दी खुश होकर आपकी हर मनोकामना को पूरी कर देंगे. मान्यताओं के अनुसार, भोलेनाथ का सबसे प्रिय रंग हरा होता है. ऐसे में आपको भी सिर्फ सोमवार को ही नहीं बल्कि सावन के दौरन हर दिन हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. 

इसके साथ ही आप सावन के दौरान पूरे महीने संतरी, पीले, सफेद और लाल रंग के कपड़े भी पहनकर पूजा कर सकते हैं. ज्योतिषों के अनुसार, इन रंगों के कपड़े पहनकर पूजा-पाठ करना काफी शुभ माना जाता है. हालांकि, आपको पूजा के वक्त कभी भी काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए. क्योंकि काले रंग महादेव को अप्रिय है. इसी वजह से इस रंग को सावन में वर्जित माना जाता है. 

   14 जुलाई से सावन का सोमवार शुरू हो रहा है. हिंदू धर्म में सावन का महीना काफी पवित्र माना जाता है. अधिकांश लोग सोमवार के दिन व्रत रखते हैं. ऐसे में सबके मन में यह सवाल रहता है कि व्रत में लोगों को क्या खाना चाहिए. कुछ लोग व्रत के दौरान नमक खाते हैं, तो वहीं कुछ लोग सेंधा नमक का प्रयोग करते हैं. 

सावन के सोमवार का व्रत रखते हैं, तो नीबूं की शिकंजी और नारियल पानी पी सकते हैं. इसे आप व्रत में खुद को पानी की कमी दूर करने की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं. 

व्रत में मूंगफली या मखाने को भूनकर खा सकते हैं. इसे खाने से आपको भूख नहीं लगेगी. साथ ही आप इसके साथ ड्राईफूट्स भी खा सकते हैं. 

आलू उबालकर जरा से घी में फ्राई करके खा सकते हैं. इसके अलावा आप लौकी, कद्दू को भी उबालकर फ्राई करके खा सकते हैं. इनमें आप सेंधा नमक, जीरा और हरी मिर्च का प्रयोग कर सकते हैं. इन सब्जियों के साथ आप कुट्टू के आटे या सिंघाड़े के आटे की पूरी खा सकते हैं. 

व्रत में फल खाना जरूरी है. ये आपके शरीर में कमजोरी नहीं आने देता. आप व्रत में केला, सेब, संतरा, अनार खा सकते हैं.  जो भी प्रसाद महादेव को चढ़ाएं, वो भी रात को खां लें.  

सावन में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए उन्हें नियमित रूप से जल अर्पित करना चाहिए.

पूरे माह भगवान शिव का ही नहीं बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसने वाली है.मां लक्ष्मी की कृपा को लेकर कुछ राशि के जातक खास लकी हैं. उन्हें सावन माह में धन की देवी का आर्शीवाद मिलेगा. आइए जानते हैं आने वाला महीना किन राशि के जातकों के लिए बेहद खास होने वाला है.  सावन में इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

धनु राशि- सावन का महीना धनु राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. इस दौरान उन्हें किसी नए काम की जिम्मेदारी मिल सकती है. इस दौरान पदोन्नति की संभावना नजर आ रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार संपत्ति खरीदने और नया कारोबार शुरू करने के लिए भी यह समय बहुत अनुकूल है. 

सिंह राशि- ज्योतिष अनुसार सावन माह में इस राशि के जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी. अचनाक से धन लाभ होने की संभावना है. इससे मन प्रसन्न होगा. सेहत अच्छी रहेगी. वहीं इस दौरान परिश्रम का पूरा फल भी प्राप्त होगा. 

मीन राशि- ये राशि के जातक भी सावन माह में मां लक्ष्मी की कृपा पाएंगे. यह महीना दान-पुण्य के लिए अच्छा रहेगा. जितना संभव हो सके, इस माह में दान करें. इतना ही नहीं, इस माह में वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो समय अनुकूल है. 

मिथुन राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन का महीना मिथुन राशि वालों के लिए भी ढेर सारी खुशियां लाने वाला है. इस माह में किसी जरूरतमंद की मदद करने से लाभ होगा. कोर्ट-कचहरी का अगर कोई मामला चल रहा है, तो वह इस महीने सुलझ सकता है. 

तुला राशि- सावन माह में इस राशि के जातकों का भी समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. इस राशि के लोगों पर मां सरस्वती और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा बरसेगी. वाणी के कारण समाज में सम्मान मिलेगा. राजनीति में जाने की सोच रहे हैं,तो ये समय सबसे अनुकूल है. 

Logon www.himalayauk.org (Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar; Chadnra Shekhar Joshi Chief Editor. Mob. 9412932030

Deposit Yr Contribution: Himalaya Gaurav Uttrakhand , SBI Bank A/c No. 30023706551 ifs Code; sbin0003137 Branch Saharanpur Road Dehradun.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *