केदारनाथजी के कपाट खुुुुुले,चार धाम यात्रा अभी तय नहीं & Top UK News 29 April 20

29 April 20# High Light# Himalayauk Bureau # Uttrakhand Newes# ब अगले 6 महीने तक बाबा केदारनाथ की धाम में पूजा अर्चना हो # प्रदेश में टेलीमेडिसिन सेवा व दून मेडिकल कॉलेज में ई-हॉस्पिटल सेवा का शुभारंभ #कृषि एवं बागवानी मंत्री ने  केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के सभी  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में प्रतिभाग   # ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत पूर्णतः लाक डाउन के आदेश दिये जिलाधिकारी देहरादून# देहरादून जनपद में बनाये गये 16 राहत शिविरों  में ठहरे 385 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग : चमोली जनपद के समाचार : चमोली जिले में अब तक लिए गए सभी 23 ब्लड सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत :कोरोना महामारी से अभी तक चमोली जिले को ग्रीन जोन में रखना अपने आप में एक बहुत बडी उपलब्धि; गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत

Himalayauk Execlusive: Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: CS JOSHI- EDITOR Mob 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com 

केदारनाथ: आज सुबह मेष लग्न में भगवान केदारनाथ (Kedarnath) धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए. अब अगले 6 महीने तक बाबा केदारनाथ की धाम में पूजा अर्चना होगी. सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर कपाट खुलने के बाद धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम से की गई.

धाम को 10 क्विंटल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है. आपको बता दें कि अभी केवल मंदिर के कपाट खोले गए हैं, ताकि पुजारी बाबा केदार की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर सकें. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते जिला प्रशासन ने आम लोगों को केदारनाथ धाम के दर्शन करने की इजाजत नहीं दी है. फिलहाल, देवस्थानम बोर्ड के 16 सदस्यों को ही पूजा करने की इजाजत दी गई है.

चार धाम यात्रा अभी तय नहीं
कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन (Lockdown) का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है. चारधाम यात्रा होगी या नहीं, इस पर सरकार की ओर से अभी तक फैसला नहीं हो सका है. यात्रा को लेकर सरकार की ओर से अभी तक किसी भी तरह की कोई एडवाइजरी भी नहीं जारी की गई है.

 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भक्तों को दी बधाई-
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भगवान केदारनाथ जी के कपाट खोले जाने पर  सभी श्रद्धालुओं को  बधाई देते हुए कहा कि बाबा केदार हम सभी पर अपनी कृपा बनाकर रखें। बाबा केदार के आशीर्वाद से हम कोरोना की इस वैश्विक महामारी को हराने में अवश्य कामयाब होंगे। कोरोना के कारण इस बार आम जन दर्शन के लिये नहींआ सके। हम सभी के मन में बाबा केदार के लिए अपार श्रद्धा है। बाबा केदार, अपने भक्तों पर स्नेह बनाये रखें, यही कामना है।

प्रदेश में टेलीमेडिसिन सेवा व दून मेडिकल कॉलेज में ई-हॉस्पिटल सेवा का शुभारंभ

देहरादून 29 अप्रैल, 2020 (सू.ब्यूरो)  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को प्रदेश में बहु प्रतीक्षित टेलीमेडिसिन सेवा व दून मेडिकल कॉलेज में ई-हॉस्पिटल सेवा का शुभारंभ किया।  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोविड-19 जैसी विश्वव्यापी महामारी में संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए अस्पतालों में भीड़ को कम करने जैसे उपायों के लिए यह सेवा एक सटीक उपकरण साबित होगी साथ ही सुदूर क्षेत्रों जहां चिकित्सा सेवाओं हेतु विशेषज्ञ राय की आवश्यकता होती है वह भी पहुंच पाएगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह ने दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में ई-हॉस्पिटल सेवा के शुभारम्भ के अवसर पर कहा कि ई-हॉस्पिटल सुविधा के प्रारंभ होने से मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं के ऑनलाइन प्रबंधन से कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायता होगी। उन्होंने कहा कि ई-हॉस्पिटल सेवा दीन दयाल चिकित्सालय (कोरोनेशन) देहरादून व जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में पहले से ही चलाई जा रही है।

          टेलीमेडिसिन के अंतर्गत एनआईसी, भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए टेलीमेडिसिन सॉफ्टवेयर को प्रदेश के जिला चिकित्सालय व अन्य चिकित्सालयों में प्रयोग में लाया जाएगा। यह सेवा https://ors.gov.in व https://ehospital.gov.in के माध्यम से उपलब्ध होगी। वहीं CDAC द्वारा उपलब्ध करवाए गए संजीवनी टेलीमेडिसिन सॉफ्टवेयर का उपयोग प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में किया जायेगा। ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा https://esanjeevaniopd.in के माध्यम से उपलब्ध होगी। इस सेवा हेतु कोई भी रोगी मोबाइल फोन से भी चिकित्सकीय राय ले पाएंगे। वर्तमान में यह सेवा जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा, दीन दयाल चिकित्सालय (कोरोनेशन) देहरादून, बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर देहरादून, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी व दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में प्रारंभ की गई है। भविष्य में सभी जिला चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेजों में विस्तारित की जाएगी।


          इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, श्री मदन कौशिक, डॉ हरक सिंह रावत, श्री यशपाल आर्य, श्री अरविन्द पाण्डेय, श्री सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, स्वास्थ्य सचिव नीतीश कुमार झा, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ अमिता उप्रेती, उप महानिदेशक एनआईसी श्री के नारायणन, स्वास्थ्य महानिदेशालय एवं एनआईसी के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कृषि एवं बागवानी मंत्री ने  केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के सभी  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में प्रतिभाग  

देहरादून 29 अप्रैल, 2020 (सू.ब्यूरो)प्रेस नोट-03(04/101)
          कृषि एवं बागवानी मंत्री उत्तराखण्ड श्री सुबोध उनियाल ने बुधवार को सचिवालय में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के विभागीय मंत्रियों एवं सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में प्रतिभाग किया।
           केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कोविड – 19 महामारी के दृष्टिगत देश में हर प्रकार की आर्थिक गतिविधियां बंद हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां शुरू हो सकें, लोगों को रोजगार प्राप्त हो इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के अनुसार आर्थिक गतिविधियां शुरू की जा सकती हैं। इससे ग्रामीण आर्थिकी को बल मिलेगा, एवं रोजगार के अवसर बनेंगे। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कामकाज को संचालित करने हेतु केन्द्र द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्य में जल संरक्षण को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाए। इसके साथ ही कोविड – 19 के संक्रमण को रोकने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं पीएम आवास योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने में सक्षम हैं।
         कृषि मंत्री उत्तराखण्ड श्री सुबोध उनियाल ने कोविड – 19 के दृष्टिगत महात्मा गांधी नरेगा के तहत प्रत्येक परिवार को 100 दिनों के अधिकतम कार्यदिवस को बढ़ाकर 150 अथवा 200 कार्यदिवस किया जाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के तहत पर्वतीय दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों, बिखरी एवं छोटी जोत तथा कोरोना -19 के वर्तमान संकट के दृष्टिगत पर्वतीय राज्यों को व्यक्तिगत कार्य के तहत सब्जी उत्पादन कृषि कार्य को अनुमन्य कार्य की श्रेणी में स्वीकृति प्रदान की जाए। ग्रामीण गरीब परिवारों तथा रिवर्स माइग्रेंट्स हेतु स्वरोजगार स्थापना के लिये रिलीफ पैकेज अथवा नई योजना लायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि 670 न्याय पंचायतों में ग्रामीण हाट/बाजार की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की जाए।
         इस अवसर पर प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास श्रीमती मनीषा पंवार एवं अपर सचिव ग्राम्य विकास एवं कृषि उद्यान श्री राम विलास यादव भी उपस्थित थे।

ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत पूर्णतः लाक डाउन के आदेश दिये जिलाधिकारी देहरादून

देहरादून दिनांक 29 अप्रैल 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत शिवा एन्कलेव वार्ड न0 24 में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उत्तराखण्ड महामारी रोग, कोविड-19 विनियम, 2020 महामारी रोग अधिनियम-1897 (Uttarakhand Epidemic Diseases, COVID-19 Regulations, 2020 Epidemic Diseases Act-1897    ) तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत शिवा एन्कलेव वार्ड नम्बर 24 का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में शिव मन्दिर वाली गली न07 , पश्चिम दिशा में भरत विहार को जाने वाला मुख्य मार्ग गली न0 4, उत्तर दिशा में आवास विकास जाने वाले मार्ग  तथा दक्षिण दिशा में गुरूरामराय स्कूल के मेनगेट व गेट न0 2 की सीमा अवस्थित है को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए पूर्णतः लाॅक डाउन के आदेश दिये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उक्त क्षेत्रान्तर्गत समुचित व्यवस्था यथा खाद्य सामग्री, आवश्यक वस्तुएं, सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।  आदेशों का उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005, भारतीय दण्ड सहित एवं अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में निर्धारित मानक संचालित गतिविधियों (एस.ओ.पी) के अनुरूप नगर निगम देहरादून (कन्टेन्मेंट जोन क्षेत्र को छोड़कर) के अन्तर्गत वह फैक्ट्रियां चालू होंगी, जिनके श्रमिक और स्टाफ उसी क्षेत्र में निवासरत् होंगे जहां सम्बन्धित फैक्ट्री अवस्थित है इस कार्य हेतु पास निर्गमन हेतु महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र देहरादून को अधिकृत किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत जहां पर  श्रमिक/मजदूर उपलब्ध हैं उन स्थानों पर एमडीडीए द्वारा स्वीकृत मानचित्र की अनिवार्यता के साथ सम्बन्धित निर्माण परियोजना की गतिविधियों को प्रारम्भ किया जा सकेगा इसके लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी पास निर्गमन अधिकारी अधिकृत किये गये हैं। इसी प्रकार शैक्षणिक पुस्तकों की दुकानें एवं बिजली पंखों की दुकानें (निर्धारित मानक) सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रातः 07 बजे से 01 बजे तक खुल सकेंगी इसके लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को पास निर्गमन अधिकारी अधिकृत किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर  उत्तराखण्ड राज्य में अवैध स्लाॅटरिंग पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है। लाॅक डाउन अवधि में अवैध स्लाॅटरिंग की शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लोहिया नगर माजरा, पल्टन बाजार एवं मच्छी बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से पशुवध की शिकायत मिलने पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए पशुकू्ररता एवं  बिना पंजीकरण कारोबार  करने पर तीन चालान किये गये तथा सम्बन्धितों के विरूद्ध पशुकू्ररता अधिनियम एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी क्रम में जिला प्रशासन की टीम द्वारा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत सुद्धोवाला में अवैध रूप से संचालित 2 मीट विक्रेताओं पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी। तहसील ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा लीसा डिपो रोड में संचालित 2 मांस की दुकानों पर निर्धारित मानकों का पालन करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 111 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 97, भोजन के लिए 1, राशन हेतु 11 एवं अन्य 2 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों  हेतु 5 औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 198 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं। जनपद में मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 419 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 3842 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। जनपद के चकराता, कालसी, विकासनगर, सहसपुर एवं डोईवाला विकासखण्ड की 14 ग्राम पंचायतों में आज कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनजागरूकता अभियान के साथ ही साफ-सफाई अभियान, सेनिटाईजर एवं मास्क वितरण,  का कार्य किया गया। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा मार्डन बैकरी पटेलनगर के 43 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2201 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। आज मोबाईल एटीएम वैन आजाद कालोनी क्षेत्र में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही। कल 30 अपै्रल 2020 को  मोबाईल एटीएम वैन लक्खीबाग एवं भगत सिंह कालोनी में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रहेगी। ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में  चर्चेस आग्सलेरी फाॅर सोशल एक्शन ( CASA    ) द्वारा 1700 सेनिट्री नेपकीन्स, दर्शन लाल बम द्वारा 65 भोजन के पैकेट, श्रीमती अंजना वालिया द्वारा 40 भोजन के पैकेट, 50 मास्क, 6 पैकेट चावल, 6 पैकेट दाल उपलब्ध कराये तथा श्री चैतन ओबराय द्वारा चावल 5 किलो, चीनी 3 किलो, 2 किलो दाल, 5 पकेट हल्दी, 5 पैकेट मिर्च पाउडर, 2 पैकेट चाय पत्ती, 3 पैकेट टाइड पाउडर, 1 ली0 रिफाईण्ड व 24 पैकेट रस्क उपलब्ध करवाये, ई-नेट सोल्यूशन्स द्वारा 240 ली0 पेयजल उपलब्ध करवाया गया। आर्डिनेंस फैक्ट्री देहरादून द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु विशेष रूप से तैयार किये गये 3 वाॅश वेशन जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाये गये।  जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 2366 निराश्रित पशुओं जिसमें 1665 श्वान, 636 गौवंश एवं 65 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 2415 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी थाना पटेलनगर में 400, तहसील मसूरी में 100, तहसील सदर में 50, थाना नेहरूकालोनी में 400, थाना राजपुर में 450, कोतवाली दून में 300, थाना कैन्ट में 100, थाना प्रेमनगर में 115, थाना रायपुर में 150, थाना डालनवाला में 200, थाना बसंत विहार में 150 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। जनपद के देहरादून शहरी क्षेत्र में  4 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 43 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 20 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 112.00 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के नगर निगम क्षेत्र देहरादून में अवस्थित भगत सिंह कालोनी एवं नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में 20 बीघा में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 36, मुस्लिम कालोनी, लक्खीबाग में 9, आजाद कालोनी में 27 तथा कारगीग्रान्ट में 9 एवं बीस बीघा ऋषिकेश में 6 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 677, लक्खीबाग क्षेत्र में 662, आजाद कालोनी में 943 तथा कारगीग्रान्ट में 812, तथा बीस बीघा ऋषिकेश में 449 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त आजाद कालोनी में 4 एवं भगत सिंह कालोनी में 1 मोबाईल वैन के माध्यम से  फल-सब्जिया उपलब्ध कराई गई। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आज भगत सिंह कालोनी, लक्खीबाग, कारगीग्रान्ट एवं आजाद कालोनी एवं 20 बीघा कालोनी ऋषिकेश में 1210 ली0 दूध विक्रय किया गया।  
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून,  गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, शिल्पा प्रोडक्शन, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 6693 व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, चकशाहनगर में 1000, थाना पटेलनगर में 1100,  इन्दिरा नगर चैकी में 200, आराघर चैकी में 250, रायपुर थाना में 50, कावली में 100, नगर निगम में 250, चन्द्रबनी में 110, चैयला में 90, गौतमकुण्ड में 50, बाईपास चैकी में 150, पटेलनगर चैकी में 550, धारा चैकी में 800, कारगी काली मन्दिर में 150, बंजारावाला में 130, नवादा में 54, घण्टाघर में 40, किशननगर में 10, अजबपुर में 100, मच्छी बाजार में 25, कौलागढ में 06, कचहरी रोड में 45, आईएसबीटी चैकी में 100, ब्रहा्रम्पुरी में 27, बल्लीवाला में 15, ट्रांस्टपोर्टनगर में 250,  व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।  
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्री अशोक अग्रवाल,
पृथ्वीनाथ महादेव मन्दिर समिति झण्डा बाजार देहरादून

देहरादून जनपद में बनाये गये 16 राहत शिविरों  में ठहरे 385 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग

देहरादून दिनांक 29  अप्रैल 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 16 राहत शिविरों  में ठहरे 385 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 21 श्रमिकों जिन्हे ब्लू हैवन स्कूल रामपुर सहसपुर में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी। आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नियुक्त विभिन्न कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत 525 एन-95 मास्क, 7706 ट्रिपल लेयर मास्क, 280 पी.पी.ई किट, 50 वीटीएम वाईल तथा 133 सेनिटाइजर उपलब्ध कराये गये।
कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया तथा उक्त व्यक्तियों में से पुनः आज 269613 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी (  Community Surveillance    ) का कार्य किया गया। इसी क्रम में आज 43 टीमों द्वारा दूरभाष के माध्यम से 251 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 30 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 47 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें 2 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाजिटिव की संख्या 31 हो गयी है, जिनमें 17 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 14 व्यक्ति उपचाररत् हैं।

लाॅकडाउन की अवधि तक मोदी किचन को लगातार चलाया जाऐगा ; मसूरी विधायक गणेश जोशी

देहरादून 29 अप्रैल: बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने डोभालवाला स्थित मोदी किचन का जायजा लिया और वहां पर सेवा में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं को शाबासी दी। विधायक जोशी ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता सम्पूर्ण सामर्थ के साथ कोरोना की इस जंग को लड़ रहे हैं। उन्होनें यहां पर सैकड़ों भोजन के पैकेट भी तैयार किये।
         दोपहर करीब 12ः30 बजे विधायक गणेश जोशी अपने आवास से निकले और डोभालवाला में बनाई गयी मोदी किचन पहुॅचे। वहां पर उन्होनें जरुरतमंद लोगों के लिए जाने वाली रसद पैकिंग की और कार्यकर्ताओं से आवश्यक एवं दैनिक की जानकारी भी ली। विधायक जोशी ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि तक मोदी किचन को लगातार चलाया जाऐगा ताकि प्रत्येक व्यक्ति को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
         विधायक जोशी ने बताया कि मोदी किचन के माध्यम से भी लगातार हजारों लोगों को भोजन के पैकेट प्रदान किये जा रहे हैं जिसमें बुधवार को गढ़ी कैंट में 600 पैकेट, जाखन में 1900 पैकेट, डोभालवाला में 400 पैकेट, सहस्त्रधारा में 300 पैकेट, मसूरी में 800 पैकेट एवं राजपुर में 1750 पैकेट भोजन का वितरण किया गया है।
          इस अवसर पर डीडी जोशी, अनुज रोहिला, कुलदीप रावत, प्रदीप रावत, हेमंत जोशी, एसके कोठारी, राकेश आदि उपस्थित रहे।

चमोली जनपद के समाचार

चमोली 29 अप्रैल,2020 (सू0वि0)
एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना (आईएलएसपी) के अन्तर्गत विकासखण्ड थराली में गठित माॅ राजराजेश्वरी, बधाण गडी एवं गौरा देवी आजीविका स्वायत्त सहकारिता समूह लाॅकडाउन में इन दिनों शुद्व आर्गेनिक सब्जियों को बाजार में उपलब्ध करा रहे है। लोकल मटर, खीरा, कद्दू आदि तरोताजा सब्जियां लोगों को खूब भा रही है और लोग इन समूहों से हाथो हाथ ताजी सब्जियां खरीद रहे है। स्वायत्त सहाकारिता समूह द्वारा मांग के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सामग्री के पैकेट भी उपलब्ध कराए जा रहे है। आजीविका संघों द्वारा वर्तमान तक खाद्य सामग्री के 700 पैकिट का वितरण किए जा चुके है। इसके अतिरिक्त आजीविका संघ मास्क तैयार कर समूह से जुड़ी महिलाओं में वितरित करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी कर रहे है।

जिले में अब तक लिए गए सभी 23 ब्लड सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत

जनपद चमोली। जिले में अब तक लिए गए सभी 23 ब्लड सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत मिली है। एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल गोपेश्वर में दो मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है। 
मंगलवार को 400 लोगों ने होम क्वारेन्टाइन अवधि पूरी की। कोबिड 19 संक्रमण के दृष्टिगत जिले में अभी भी 869 लोग होम क्वारेन्टाइन में चल रहे है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने मंगवार को 41 गांवों में घर-घर जाकर 240 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मोबाइल चिकित्सा टीम मजदूरों का भी हेल्थ चैकअप भी कर रही है। 
बाहर से आए 71 लोग फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। लाॅकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला प्रशासन हर रोज जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराकर मदद कर रहा है, ताकि इन लोगों को दवा लेने जिले से बाहर न जाना पडे।
कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए अब तक 6099 लोगों से संपर्क किया गया है। 
कोरोना संकट की इस घडी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन निरन्तर कार्य कर रहा है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 5566 ड्राई राशन किट तथा 3250 लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया गया। पाॅलिटेक्निक गौचर में बनाए गए रिलीफ सेंटर में 27 मजदूरों रह रहे है। इन मजदूरों को भी नियमित खाने, रहने, मनोरंजन आदि की समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 20 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 1, सीआरपीसी के तहत 48, डीएम एक्ट के तहत 24, पुलिस एक्ट के तहत 91 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 266 चालान और 58 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 1554.88 कुन्तल, चावल 2664.44 कुन्तल, मसूर दाल 374.61 कुन्तल, चना दाल 440.12 कुन्तल, चीनी 103.78 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण खाद्यान्न 2552.22 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 4052 सिलेण्डर शेष है। 

कोरोना महामारी से अभी तक चमोली जिले को ग्रीन जोन में रखना अपने आप में एक बहुत बडी उपलब्धि; गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत

चमोली 29 अप्रैल,2020 (सू0वि0)
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने चमोली जिले में कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाये गए हर कदम की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से अभी तक जिले को ग्रीन जोन में रखना अपने आप में एक बहुत बडी उपलब्धि है। इस दौरान गढवाल सांसद ने कोरोना वारियर्स के काम में जुटे जिला प्रशासन के अधिकारियों पर फूल भी बरसाए। 

बुधवार को गढवाल सांसद ने क्लेक्ट्रेट सभागार में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेते हुए कोविड 19 से बचाव हेतु संचालित गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त की। गढवाल सांसद ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में पूरा प्रशासनिक अमला सबसे ज्यादा काम कर रहा है और अपनी जान जोखिम में डालकर पूरे समर्पण की भावना से दिनरात सबकी जिन्दगी बचाने में जुटा है। उन्होंने कहा कि इस समय हम सबको को प्रशासन के आदेशों का पालन करना चाहिए। लाॅकडाउन में जो जहाॅ है वही सुरक्षित रहे। अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले। बैठक में गढवाल सांसद ने चिकित्सा सुविधाओं, खाद्यान्न वितरण, स्वच्छता, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कहा कि लाॅकडाउन में कोई भी गरीब, असहाय व जरूरतमंद भूखा न रहे इसका जरूर ख्याल रखा जाए। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में चाक चैबन्द व्यवस्थाओं को लेकर गढवाल सांसद ने विशेषकर चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान के कार्यो की खूब प्रशंसा की। कहा कि चमोली जनपद को ग्रीन जोन में रखने के लिए पूरा जिला प्रशासन मुस्तैद है। 

इस दौरान गढवाल सांसद ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सुविधाएं पहुॅचाने के लिए नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित जिला सहकारी बैंक गोपेश्वर की एटीएम वैन का शुभांरभ किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने 51 हजार रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष तथा 51 हजार रुपये की धनराशि का चैक प्रधानमंत्री राहत कोष को दान दिए। गढवाल सांसद ने दोनो चैक राहत कोष में जमा कराने के लिए जिलाधिकारी को समर्पित किए।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मा0 सांसद को जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यवस्थाओं से अवगत कराया। बताया कि जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस, प्रशासन और मेडिकल की टीमें तैनात करते हुए पूरी बैरिकेडिंग की गई है और बाहर से आने वाले हर नागरिक का चैकअप किया जा रहा है। जिले में आने जाने वाले आवश्यक सेवा से जुडे सभी ट्रक डाईवरों की भी पूरी माॅनिटरिंग की जा रही है। जिले में अभी तक 6088 लोगों को होम क्वारेन्टीन किया गया तथा 1269 लोग अभी भी होम क्वारेन्टाइन में चल रहे है। वर्तमान में 71 लोग फेसलिटी क्वारेन्टाइन में रखे गए है। स्वास्थ्य विभाग की नई गाइडलाईन के अनुसार जिले में कोविड केयर सेंटर के लिए 100 बैड तैयार किए गए है, जबकि जिला अस्पताल गोपेश्वर को कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है। नगर निकायों एवं गांवों को लगातार सेनेटाइज्ड किया जा रहा है। जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गांवों में तीन महीने का एडवांस राशन वितरण किया गया है। तहसील स्तर पर गरीब एवं जरूरमंद लोगों को चिन्हित कर अभी तक 5566 फूड पैकेट जरूरतमंद लोगों में बांटे गए है। फिस आउटलेट वैन से अभी तक 3250 लोगों को पका भोजन खिलाया गया।


इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत सहित पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, सीडीओ हंसादत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *