अमित शाह के वादों की खबरों का BJP ने किया खंडन

राम मंदिर बनाने पर अमित शाह के वादों की खबरों का BJP ने किया खंडन #बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष ने राम मंदिर के संबंध में किसी तरह का बयान नहीं दिया था। यहां तक कि राम मंदिर का मुद्दा एजेंडे में भी नहीं था। हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल ब्‍यूरो

तेलंगाना के बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने 2019 से पहले राम मंदिर बनाने का वादा किया है। लेकिन बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर इस तरह की खबरों का खंडन किया है। खबर थी कि शुक्रवार को हैदराबाद में पार्टी मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण में आ रही अड़चनों को लोकसभा चुनाव से पहले दूर किया जाएगा।

नई दिल्ली, 14 जुलाईः राम मंदिर बनाने पर अमित शाह के वादों की खबरों का भारतीय जनता पार्टीबया ने शनिवार को खंडन किया है। बीजेपी ने कहा इस प्रकार का हमारा कोई भी एजेंडा फिलहाल नहीं है। बता दें कि खबर थी कि शुक्रवार को हैदराबाद में पार्टी मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण में आ रही अड़चनों को लोकसभा चुनाव से पहले दूर किया जाएगा। इस बात कि जानकारी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पेरेला सेखर्जी ने दी थी। उन्होंने मीडिया को बताया था कि मीटिंग में अमित शाह ने भरोसा जताया है ‘आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।’
अमित शाह ने पार्टी के नेताओं से कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव और तेलंगाना विधानसभा चुनावों में पर्याप्त सीटें जीतने पर ध्यान केंद्रित करें। शाह राज्य में चुनाव रणनीति पर चर्चा के लिए शहर की दिनभर की यात्रा पर पहुंचे थे। तेलंगाना विधानसभा में भाजपा की मात्र पांच सीटें हैं जबकि राज्य से उसका मात्र एक लोकसभा सांसद हैं।

वहीं, बीजेपी के तेलंगाना इकाई के नेता एनआर राव ने कहा ‘बीजेपी राम मंदिर के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन यह मामला इस वक्त न्यायालय में विचाराधीन है। अमित शाह ने व्यक्तिगत इच्छा जाहिर की है कि चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण शुरू होना चाहिए। लेकिन परिस्थितियां कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेंगी।’
अमित शाह बीजेपी की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं से मिले और साथ ही उन लोगों से भी मुलाकात की जो पार्टी के लिए पूर्णकालिक आधार पर काम कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा महासचिव जी पी रेड्डी ने संवाददताओं से कहा, ‘‘अमित शाह जी ने पार्टी को 17 संसदीय और 119 विधानसभा क्षेत्रों में (चुनाव लड़ने के लिए) तैयार करने के संबंध में दिशानिर्देश दिये।’’रेड्डी ने एक सवाल के उत्तर में कहा कि शाह ने समय से पहले चुनाव के संबंध में कोई संदेश नहीं दिया (जिसकी कुछ वर्गों द्वारा अटकलें लगायी जा रही हैं)। इससे पहले प्रदेश भाजपा इकाई ने भाजपा अध्यक्ष शाह का उनके यहां बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है। लेकिन इस मुद्दे पर अदालत के बाहर राजनीतिक हलचल तेज है। विहिप और दूसरे संगठन इस बात के प्रबल पक्षधर हैं कि अब इस मुद्दे को ज्यादा दिन तक टाला नहीं जाना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ सुन्नी बोर्ड और दूसरे संगठनों का कहना है कि बिना उनकी दलीलों पर गौर किए बिना सुप्रीम कोर्ट को फैसला देने से बचना चाहिए। इसके साथ ही वो कहते हैं कि एक तरह से बीजेपी 2019 के आम चुनाव में राजनीतिक फायदा लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट पर दबाव बना रही है। लेकिन तेलंगाना के बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन लोगों से वादा किया है कि राम मंदिर का निर्माण 2019 से पहले शुरू हो सकता है। तेलंगाना बीजेपी से जुड़े एन आर राव का कहना है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि है कि पार्टी राम मंदिर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है हालांकि ये मामला अभी अदालत में है। एन आर राव बताते हैं कि अमित शाह का कहना है कि वो व्यक्तिगत तौर पर वो चाहते हैं कि वहां मंदिर बनना चाहिए और 2019 से पहले मंदिर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल ब्‍यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND; Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *