मतदान की पूर्व बेला पर राहुल के इंटरव्‍यूह से नाराज हुई भाजपा

ये चुनाव एकतरफा चुनाव है- राहुल का इंटरव्‍यूह Top Breaking: मेरी सबसे ज्यादा मदद मोदी जी ने की: राहुल गांधी # राहुल गांधी का इंटरव्यू जब गुजरात के कुछ चैनलों ने लिया तो बीजेपी बहुत आंदोलित हो गई.- बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि राहुल ने इंटरव्यू देकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया # बीजेपी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी शिकायत क्‍यो की? Presented by www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

राहुल गांधी ने कहा, ”ये चुनाव एकतरफा चुनाव है. इस बार चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी और बीजेपी नतीजों से चौंक जाएगी. लोगों की भावना अब बदल गई है. 92 सीट वाली बात अब नहीं है. कांग्रेस इस बार गुजरात का चुनाव जीतने वाली है.” कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया है और कहा है कि पार्टी की एकतरफा जीत होगी. उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी इस बार नतीजों से चौंक जाएगी. हुल गांधी ने कहा है, ”गुजरात की जनता में इस बार बीजेपी को लेकर काफी गुस्सा है. बीजेपी को गुजरात में जो विजन देना था वह नहीं दे पाई. बल्कि कांग्रेस ने गुजरात की जनता से पूछकर अपना विजन दिया है. सेटिंमेंट अब बदल गया है.” उन्होंने कहा कि ये चुनाव एकतरफा चुनाव है. इस बार चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी और बीजेपी नतीजों से चौंक जाएगी.
कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने जीएस टीवी को दिए इंटरव्‍यू में गुजरात चुनाव से लेकर बीजेपी द्वारा लगाए गए कई आरोपों का जवाब दिया. राहुल ने कहा कि गुजरात चुनावों में कांग्रेस जीतकर आ रही है और ये जीत एक तरफा होगी. इतना ही नहीं उन्‍होंने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उनके परिवार पर लगाए जाने वाले आरोपों पर कहा कि वह इस नफरत की राजनीति से और मजबूत होते गए. उन्‍होंने कहा कि मुझे मजबूत बनाने में सबसे ज्‍यादा मदद पीएम मोदी ने की है.
उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी हमारे बारे में कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन हम वैसी भाषा नहीं बोलेंगे.” उन्होंने कहा, ”मणिशंकर जी ने गलत बात बोली हमने तुरंत एक्शन लिया. मैंने मणिशंकर जी को साफ-साफ कह दिया कि प्रधानमंत्री के बारे में ऐसा कुछ नहीं बोला जाएगा. वो हमारे बारे में कुछ भी बोलें लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं बोलेगी.”

बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने की बोली से भी गोली चली है. शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात मंछ अगर जीते तो पीएम मोदी को श्रेय मिलेगा लेकिन हारेंगे तो जिम्मेदारी किसकी होगी. शत्रुघ्न सिन्हा ने एक कहावत का भी जिक्र किया है, ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को. शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, ”वन मैन शो और टू मैन आर्मी से मेरा नम्र निवेदन है. अगर हमने अपने सभी दांव पेंच गलत बयान और बड़े वादे खर्च कर दिए हों तो कृपया दिल्ली घर वापस लौंट आएं. अब गुजरात गए मंत्री और मंत्रालय के लौटने का भी वक्त आ गया है, जो श्रेय लेने के लिए आपस में लड़ रहे हैं.” उन्होंने लिखा, ”अगर हम जीतने वाले हैं तो हमें मालूम है कि आप ही को उसका श्रेय मिलेगा लेकिन अगर हम हार जाते हैं तो जिम्मेदारी कौन लेगा. एक पुरानी कहावत है ताली कप्तान तो गाली भी कप्तान को. उम्मीद करता हूं गुजरात चुनाव में हमें सिर्फ ताली ही मिलेगी, जय हिन्द.”

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद और गुजरात में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने कई टीवी चैनलों को इंटरव्यू दिया है लेकिन उनके इंटरव्यू को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि राहुल ने इंटरव्यू देकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है. कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कहा है कि 2014 में मोदी ने भी चुनाव से पहले इंटरव्यू दिया था. चुनाव से पहले बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी करने पर भी सवाल उठाए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां तक आरोप लगाया है कि बीजेपी संपादकों को धमकी दे रही है और जेल भेजने का डर दिखा रही है.

बीजेपी की ओर से रेल मंत्री पीयूष गोयल सामने आए. उन्होंने कहा, ”जहां तक हमें आचार सहिंता की समझ है चुनाव के 48 घंटे के भीतर इंटरव्यू नहीं दे सकते. चुनाव आयोग से भी हमें यही जानकारी मिली है कि कल शाम से इंटरव्यू देने की इजाजत नहीं थी. कांग्रेस के लोग शायद घबराए हुए हैं, उन्हें लग रहा है कि मामला बिगड़ रहा है. उन्हें डर लग रहा है कि बीजेपी 150 से ज्यादा सीट जीत जाएगी, इसी के कारण वे आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. इसका जवाब शायद राहुल गांधी ही दे पाएंगे.” 
बीजेपी के आरोप के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”अगर चुनाव में वोट पड़ने से एक दिन पहले इंटरव्यू चलाना गैरकानूनी और असंवैधानिक है तो 2014 के चुनाव से ठीक एक दिन पहले मोदी जी ने एक भक्त चैनल को इंटरव्यू क्यों दिया था?” रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”राहुल गांधी का इंटरव्यू जब गुजरात के कुछ चैनलों ने लिया तो बीजेपी बहुत आंदोलित हो गई. क्या बीजेपी राजनीति के मापदंडों को यहां तक गिरा देगी कि मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री टीवी पर जाकर प्रेस के लोगों को डराएंगे. ये कहेंगे कि चुनाव आयोग उनकी मुट्ठी में है. क्या चैनलों का कसूर सिर्फ इतना है कि उन्होंने राहुल गांधी का इंटरव्यू दिखाने का साहस किया.”
गुजरात में कल दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी. 93 सीटों पर कुल 851 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. दूसरे चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा 34 उम्मीदवार मेहसाणा सीट पर हैं. पीएम मोदी और राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश की जनता से जुड़ने की हर कोशिश की है. गुजरात में कौन बनेगा मुख्यमंत्री इसका फैसला जनता को करना है.18 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल के चुनावी नतीजे घोषित होंगे.
राहुल गांधी ने कहा, ”अगर देश में कांग्रेस मुक्त की हवा चल रही होती तो मोदी जी अपनी रैलियों में आधा वक्त कांग्रेस को नहीं देते.” वहीं, उन्होंने आगे कहा, ”लोगों की भावना अब बदल गई है. 92 सीट वाली बात अब नहीं है. कांग्रेस इस बार गुजरात का चुनाव जीतने वाली है.”

उन्होंने कहा, “मतभेद हो सकते हैं लेकिन प्यार से और तमीज से बात होनी चाहिए. मेरी कोशिश होगी कि कांग्रेस की जो विचारधार है उसे आगे बढ़ाएं. प्यार से राजनीति करें. विचारधारा को लेकर हमारे मतभेद हैं पर ज़रा तमीज से बात करनी चाहिए.” मणिशंकर के पीएम मोदी को नीच वाले बयान पर राहुल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के बारे में गलत बातें उन्हें बर्दाश्त नहीं है. पीएम मोदी हमारे बारे में कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन हम वैसी भाषा नहीं बोलेंगे.” उन्होंने कहा, ”मणिशंकर जी ने गलत बात बोली हमने तुरंत एक्शन लिया. मैंने मणिशंकर जी को साफ-साफ कह दिया कि प्रधानमंत्री के बारे में ऐसा कुछ नहीं बोला जाएगा. वो हमारे बारे में कुछ भी बोलें लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं बोलेगी.”

राहुल ने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल करना किसी को शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा,” जिस तरह की भाषा नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए इस्तेमाल की वो गलत है. हम ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करते. ” राहुल गांधी परसों ही 132 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के 60वें अध्यक्ष बने हैं. राहुल निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुने गए हैं. वह गांधी-नेहरू परिवार से छठे पार्टी अध्यक्ष हैं और आजादी के बाद से पार्टी के 17वें अध्यक्ष होंगे. 16 दिसंबर को राहुल की ताजपोशी होनी है.

www.himalayauk.org  (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) 

Available in FB, Twitter & Whatsup Groups & All Social Media. Mail; himalayauk@gmail.com   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *